- आजादी की लड़ाई लडऩे वाले परिवारों का सम्मान करेगी भाजपा
- पंचकुला वीरों व क्रांतिकारियों की भूमि, कांग्रेस ने छिपाया बलिदानियों का शौर्य
पंचकुला 24 फ़रवरी:
कांग्रेस ने देश के शहीदों को गुमनामी के अंधेरे में धकेलने का घोर पाप किया है। यही नहीं, देश की आजादी के लिए अपना बलिदान देने वाले बलिदानियों के शौर्य को छिपाने का काम भी कांग्रेस ने किया।
यह बात भाजपा किसान मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष सुखविंदर श्योराण ने पंचकुला स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कही। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अजय शर्मा महामंत्री वीरेंद्र राणा जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा स्वर्ण सिंह, (सोनू) प्रभारी सचिन गुर्जर महामंत्री किसान मोर्चा अशोक शर्मा व प्रेम राणा जीतेन्द्र सैनी राजबीर राणा बहादुर सैनी कुलदीप सैनी बलजीत राणा जसबीर सिंह सहित अनेक नेता, पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए। प्रदेशाध्यक्ष सुखविंदर श्योराण ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने जिन शहीदों को भुलाने का काम किया, भाजपा कार्यकर्ता संकल्प लेकर उनकी कथाओं को हरियाणा के जन-जन तक पहुंचाएगा। उन्होंने कहा कि आने वाले 27 फरवरी को शहीद चंद्र शेखर आज़ाद के बलिदान दिवस प्रदेशभर में 90 विधानसभाओं पर प्रत्येक पंचायत व शहर के हर वार्ड से हरियाणा वासी शामिल होकर चंद्र शेखर आज़ाद को भावानजली देंगे व आज़ाद को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। इसी दिन प्रदेश में लगभग लाखों कार्यकर्ता एक साथ आज़ाद जी को याद करते हुए वंदे मातरम का उद्घोष करेंगे। उन सभी परिवारों का सम्मान किया जाएगा, जिन परिवारों के लाल स्वतंत्रता आंदोलन में भर्ती होकर देश की आजादी के लिए लड़े।
सुखविंदर श्योराण ने कहा कि पंचकुला की धरती बलिदानियों व क्रांतिकारियों की धरती रही है। हमारे पूर्वज इस बात के गवाह है कि अंग्रेजों ने यहां की जनता पर बड़े-बड़े अत्याचार किये लेकिन पंचकुला की बहादुर जनता ने अपने सम्मान से समझौता नहीं किया। उन्होंने कहा कि ऐसे वीरों व क्रांतिकारियों को कांग्रेस ने गुमनाम कर दिया और ऐसे वीरों का जिक्र तक नहीं किया गया। उन्होंने भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 27 फरवरी को होने वाले कार्यक्रम में ऐसे गुमनाम शहीदों, वीरों व क्रांतिकारियों को याद करके जनता को अवगत करवाएं व नमन करें।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष स्वर्ण सिंह सोनू ने भी अपने विचार रखे और महामंत्री अशोक शर्मा व प्रेम राणा कार्यक्रम पर प्रकाश डाला। भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष स्वर्ण सिंह , ने प्रदेशाध्यक्ष सुखविंदर श्योराण व अन्य नेताओं का स्वागत किया और इस कार्यक्रम को पंचकुला में सफल बनाने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ,जिला पदाधिकारी. पंचकुला व कालका विधानसभाओं के मंडल अध्यक्ष व कार्यकर्ता विशेष रूप से उपस्थित थे।