एसीपी कालका नें शान्ति व भाईचारा बनाए रखनें हेतु मीटिंग का किया आयोजन
पचंकूला 24 फरवरी :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज दिनांक 24 फरवरी 2022 को सहायक पुलिस आयुक्त कालका मुकेश कुमार ह.पु.से. द्वारा कार्यालय सहायक पुलिस आयुक्त कालका में दिनांक 01 फऱवरी 2022 को गाँव खुहवाला नानकपुर में हुए धार्मिक विवाद को लेकर आपसी शान्ति व आपसी भाईचारा बनाएं रखनें के लिए पीस कमेटी मीटींग का आयोजन किया गया । इस मीटिग के दौरान सहायक पुलिस आयुक्त नें दोनो पक्षो को आपसी भाईचारा बनाए रखनें का संदेश दिया और कहा कि विवाद को आपसी सहमति से कानून के अनुसार निपटारा करनें बारें समझाया गया औऱ इसके साथ लोगो को किसी असमाजिक तत्व के बहकावें में आकर कोई अवैध कार्य न करनें की अपील भी की गई । इस मीटिंग के दौरान पीस कमेटी के सदस्य श्री उजागर सिह प्रधान गुरुद्वारा शाहपुर मढावाला, श्री जगजीत सिह हेड ग्रन्थी गुरुद्वारा नाडा साहिब पचंकूला व सिक्ख समाज तथा गाँव नानकपुर खुहवाला के अन्य मोजिज व्यक्ति मौजूद रहें ।
इन्सपेक्टर ट्रैफिक सुरजपुर नें स्कूल की बसो को निरिक्षण करते हुए दिये निर्देश
पचंकूला 24 फरवरी :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार ट्रैफिक इन्सपेक्टर सुरजपुर निरिक्षक अजीत सिंह नें कालका पिन्जौर क्षेत्र में चलनें वालीं स्कूल बसो का निरिक्षण किया गया और निरिक्षण करते हुए बसो के चालक,परिचालक को ट्रैफिक नियमों की पालना करनें बारें हिदायत देते हुए कहा कि अब कोविड -19 धीरे -2 कम होता जा रहा है जो तकरीबन सभी स्कूल खुल चुके है जो स्कूल की बसो के द्वारा स्कूली बच्चो को पिक एंड ड्राप के लिए आती जाती है जिस सम्बन्ध में आज इन्सपेक्टर ट्रैफिक सुरजपुर नें काफी स्कूल बसो का निरिक्षण करते हुए ट्रैफिक नियमों की पालना करनें बारें जागरुक किया गया इसके साथ ट्रैफिक इन्सपेक्टर नें कहा स्कूल में चालक, परिचालक के द्वारा किसी भी प्रकार की कोई लापरवाई पाई गई तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जायेगी ।
इसके साथ ट्रैफिक इन्सपेक्टर नें स्कूल बस का निरिक्षण करते हुए कहा कि स्कूल बस चालक, परिचालक बस में अपनें पास अपना पहचान पत्र रखेगा और बस में के अंदर क्षमता से ज्यादा बच्चों को नही बिठायेगा औऱ अपनें साथ गाडी के पुरे कागजात साथ रखेगा औऱ स्कूल बस में बच्चो की सहायत के एक महिला भी मोजूद रहेगी और ट्रैफिक में चलतें समय ट्रैफिक नियमों की पालना के साथ गाडी चलायेगा और किसी हडबडी में गाडी नही चलायेगा ना ही बच्चो को हडबडी उतारेगा ।
वकील नें महिला थाना पहुँचकर पुलिस कार्यप्रणाली से हुये रु – ब – रु
- एसीपी पचंकूला नें महिलाओं की सुरक्षा व सहयोग बारें 1091 एंव 181 तथा दुर्गा शक्ति एप बारें भी करवाया अवगत
पचंकूला 24 फरवरी :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज दिनांक 24 फरवरी 2022 को जिला अदालत पचंकूला से वकीलो (पुरुष एंव महिलाओ) नें महिला थाना पचंकूला में दौरा करते हुए जाना पुलिस की कार्यप्रणाली को । इस दौरान सहायक पुलिस आयुक्त पचंकूला श्रीमति ममता सौदा नें भी वकीलों को महिला हेल्पलाईन नम्बर 1091 एंव 181 बारे भी जागरुक किया, किस प्रकार से महिला के द्वारा प्राप्त काल पर ततपर्ता से कार्य करते है औऱ किसी प्रकार से उनकी सुरक्षा व सहायता प्रदान की जाती है किस प्रकार से ततपर्ता से कानूनी कार्यवाही की जाती है इस दौरान मौजूद प्रबंधक महिला थाना निरिक्षक नेहा चौहान नें मालखाना, लॉकअप, पुलिस सुरक्षा कवच, एफआईआर लिखने सहित अन्य जानकारी जानकारी दी गई ।
इसके साथ ही सहायक पुलिस आयुक्त नें महिला सेल, काउंसलिंग कार्यप्रणाली बारें भी जागरुक किया गया इसके साथ ही महिलाओ की सुरक्षा व सहायता हेतु आज की मोबाईल दुनिया में एंड्रायड एप (दुर्गा शक्ति ) बारे भी जागरुक करते हुए कहा कि किसी भी महिला को किसी भी प्रकार से पुलिस की सहायता लेनी हो तो वह अपनें मोबाईल में दुर्गा शक्ति एप को इन्सटाल करके एक बटन प्रैस करनें से ही पल भर में दुर्गा शक्ति की टीम आपकी सहायता के लिए हाजिर होगी ।
एसआईटी नें पुलिस भर्ती फर्जीवाडा में आरोपी को किया काबू
पचंकूला 24 फरवरी :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार पुलिस व अन्य विभागों भर्ती हेतु धोखाधडी करनें वालों पर कडी कार्यवाही व मामलों में गहनता से छानबीन हेतु एसआईटी गठित की गई । एसआईटी इन्चार्ज एसीपी पंचकूला श्री विजय कुमार के अधिन मामलों में गहनता से छानबीन की जा रही है इसी सन्दर्भ में एसआईटी की टीम नें भर्ती फर्जीवाडा के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान अमित कुमार पुत्र राजपाल वासी आव अलीवा जीन्द के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक हरियाणा स्टाफ सैलेक्शन कमीशन पचंकूला ने पुलिस को सूचना दी गई कि हरियाणा पुलिस में सिपाही के पद पर पुरुष व महिला सिपाही के पद पर दुर्गा शक्ति की भर्ती प्रक्रिया चल रही है जो लिखित परिक्षा होनें के बाद कुछ उम्मीदवारो को फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए प्रक्रिया चल रही है जो इस दौरान कुछ उम्मीदवारो नें धोखाधडी करके अपनी जगह दुसरे उम्मीदवारो से परिक्षा दिलवाई है जिस बारें थाना सैक्टर 05 में प्राप्त सूचना पर अभियोग सख्या 60 दिनांक 03.02.2022 धारा 419,420,467,468,471,120-B IPC वा 3 हरियाणा पब्लिक एक्जामिनेशन एक्ट 2021 के तहत मामला दर्ज किया गया । जो मामले का आगामी अनुसंधान एसआईटी के द्वारा अमल में लाया गया जो दौरान जांच उपरोक्त मामलें में पुलिस भर्ती फर्जीवाडा में दो असली उम्मीदवारो को गिरफ्तार किया गया । जिनमें से एक उम्मीदवार नें अपनी लिखित परिक्षा फर्जी उम्मीदवार से औऱ एक नें फिजिकल टेस्ट फर्जी उम्मीदवार से करवाया था जिस मामलें में दो उपरोक्त असल उम्मीदवार को कल दिनांक 17 फरवरी को गिरफ्तार करकें पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
एसीपी पचंकूला नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस व अन्य विभागो में भर्ती हेतु फर्जीवाडा में अब तक 57 आरोपियो को गिरफ्तार किया जा चुका है ।
रायपुररानी क्षेत्र में चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें दो आरोपी काबू
पचंकूला 24 फरवरी :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार प्रबंधक थाना रायपुररानी निरिक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व में कल दिनांक 23 फरवरी की रात को खेत में बनें कमरें से चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान मुन्ना कुमार पुत्र रामजीवर साहनी वासी गाँव रुपांचप बरौली जिला गौपालगंज हाल गाँव मौली पचंकूला तथा रणजीत पुत्र रामदेव वासी गाँव गुत्थी जिला दरभागंज हाल गाँव मौली रायपुररानी पचंकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक कलैक्टर सिह पुत्र विध चंद वासी गांव मौली नें पुलिस चौकी मौली में शिकायत दर्ज करवाई कि गाँव मौली के पास जमीन में लगे टयूबैल के कमरे से कोई अन्जान व्यकित लोहे के हथौडे, 20 मीटर तांबा तार, 8 किलो लोहे की तार व अन्य लोहे का समान चोरी करके ले गये जिस थाना में प्राप्त सूचना पर धारा 457/380 भा.द.स. के तहत थाना रायपुररानी में मामला दर्ज किया गया । मामलें में आगामी तफतीश ततपर्ता से कार्यवाही करते हुए पुलिस नें उपरोक्त चोरी की वारदात पहुँचानें वालें दो आरोपियो को गिऱफ्तार किया गया ।