अपनी मराठी फिल्म में नाबालिक बच्चों के साथ अश्लील दृश्य दिखाने के आरोप में अभिनेता और निर्देशक महेश मांजरेकर के खिलाफ आईपीसी की धारा 292, 34, पोक्सो धारा 14 और आईटी धारा 67, 67बी के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके साथ ही मामले में अदालत ने जांच के आदेश भी दिए हैं। इस बारे में महाराष्ट्र पुलिस ने न्यूज एजेंसी को जानकारी दी।
डेमोक्रेटिक फ्रंट, मुंबई(ब्यूरो) :
अभिनेता-निर्देशक महेश मांजरेकर के खिलाफ मुंबई में एक मामला दर्ज किया गया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, माहिम पुलिस ने बताया है कि एक मराठी फिल्म में नाबालिग बच्चों के साथ अश्लील दृश्य दिखाने के आरोप में अभिनेता महेश मांजरेकर के खिलाफ आईपीसी की धारा 292, 34, पॉक्सो धारा 14 और आईटी धारा 67, 67 बी के तहत मामला दर्ज किया गया है. वहीं, इस मामले में कोर्ट ने जांच के आदेश दिए हैं।
बता दें, महेश मांजरेकर बॉलीवुड के सेलेब्स से किसी मायने में कम भी नहीं है। महेश मांजरेकर केवल एक्टर ही नहीं बल्कि निर्देशक, लेखक और निर्माता भी हैं। बॉलीवुड में सक्रिय महेश मांजरेकर ने संजय दत्त के साथ फिल्म ‘वास्तव’ से बॉलीवुड में कदम रखा था. इस फिल्म में एक्टिंग के साथ उन्होंने फिल्म का निर्देशन भी किया था. लेकिन इन फिल्म में एक्टिंग से उन्हें पहचान नहीं मिली।
बीते महीने रिलीज हुई मराठी फिल्म के बाद से ही फिल्म निर्देशक महेश मांजरेकर की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। फिल्म रिलीज होने के बाद से ही महेश मांजरेकर के खिलाफ 2 शिकायतें दर्ज की जा चुकी है। इसके तहत पहली शिकायत मुंबई के बांद्रा मजिस्ट्रेट अदालत में और दूसरी मुंबई सत्र अदालत में दर्ज की गई है।
इसके अलावा फिल्म निर्माता के खिलाफ मुंबई हाईकोर्ट की नागपुर बेंच में एक जनहित याचिका भी दायर की गई थी। गौरतलब है कि महेश मांजरेकर की यह मराठी फिल्म इसी साल 14 जनवरी को रिलीज की गई थी।