Police Files, Panchkula – 23 February 2022
डिटैक्टिव स्टाफ नें गोली चलाकर मर्डर की कोशिश के मामलें में आरोपी को लिया पुलिस रिमांड पर
पचंकूला 23 फरवरी :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार डिटेक्टिव स्टाफ इन्चार्ज निरिक्षक मोहिन्द्र सिह व उसकी टीम द्वारा मर्डर करनें की कोशिश करनें के मामलें में आरोपी को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान कोशिन्द्र हरसाना पुत्र समय सिह वासी गौतम बुध नगर उतर प्रदेश के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक दिनांक 12 अगस्त 2021 को शिकायतकर्ता उजागर सिंह पुत्र अमर नाथ वासी गांव माजरा महताब कालका जिला पंचकुला नें थाना कालका में शिकायत दर्ज करवाई थी कि दिनांक 12 अगस्त 2021 जो समय करीब 9.30 पी.एम पर शिकायतकर्ता के घर के गेट के बाहर सतीश @ टीटी व काकू के साथ मोटरसाईकिल पर सवार होकर आयें जो कि मोटरसाईकिल पर था सतीश गेट नें गेट के आगे हाथ में पिस्टल से शिकायतकर्ता को गोली मारी जो गोली पीडित के बाए कन्धें पर लगी जिससे घायल पर होनें पर पीडित को इलाज के लिए पी.जी.आई. चण्डीगढ में भर्ती करवाया गया जिस प्राप्त शिकायत पर धारा 307,34 भा.द.स. व आर्मस एक्ट 1959 के तहत थाना कालका में मामला दर्ज किया गया और मामलें में आगामी तफतीश डिटेक्टिव स्टाफ पचंकूला के द्वारा अमल में लाई जा रही है जो मामलें में तफतीश कार्यवाही करते हुए उपरोक्त मामलें गोली चलानें की वारदात को अन्जाम देनें वालें आरोपी को पिस्टल उपलब्ध करवाई थी । जिस आरोपी उपरोक्त को 23 फरवरी को गिरफ्तार किया जिस आरोपी को पेश अदालत 3 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया । जो आरोपी अपनें साथियो के साथ मिलकर स्नैचिंग की काफी वारदातो को अन्जाम दे चुके है ।
एसीपी नें चलाया नशे के खिलाफ चलाया जागरुक अभियान
पचंकूला 23 फरवरी :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार जिला पचंकूला में नशे के खिलाफ एक जागरुक अभियान चलाया गया है जिस अभियान के तहत नशा तस्करी और बिक्री पर लगाम लगाने के लिए एक ड्रग्स इन्फो लाईन नम्बर :- 708-708-1100 की भी शुरूआत की गई है । जिस नम्बर पर कोई भी व्यक्ति (टैक्सट मैसेज, वायस मैसेज, फोटो, विडियो, तथा लोकेशन), के माध्यम से नशा तस्करी और बिक्री के बारे में पुलिस को सूचना दे सकता है ताकि पचंकूला शहर में नशे पर प्रतिबंध लगाकर शहर को नशा मुक्त बनाया जा सके ।
इसके साथ पुलिस उपायुक्त के निर्देशानुसार एंटी नारकोटिक्स के नोडल अधिकारी सहायक पुलिस आयुक्त श्री राजकुमार कौशिक ह.पु.से. के द्वारा नशे को रोकने के अलग अलग स्थानों पर जाकर लोगो को नशें के खिलाफ जागरुक किया जायेगा ताकि समाज के सबसे बडे दुश्मन नशे को समाज से जड से खत्म किया जा सकें और इसके साथ ही कहा कि पुलिस की अलग टीमों को तैयार किया गया है जिन टीम के द्वारा मुखबर की सूचना व अन्य खुफिया सूचनाओं के आधार पर नशा तस्करो पर निगरानी करके नशा तस्करो को काबू किया जायेगा औऱ नशे में सलिप्त युवाओ को इसके बारें जागरुक किया जायेगा औऱ सम्बधित विभाग में नशें को छुडवानें बारें भी जागरुक किया जायेगा कि नशा समाज के सबसे बडा दुश्मन है जिसनें लाखो लोगो की जिन्दगी व परिवार को बर्बाद कर दिया है इसके साथ ही कहा कि अवैध नशीले पदार्थो की तस्करी करनें के मामलों में पकडनें जानें वालें आरोपियो की सम्पति को भी जब्त किया जायेगा ।
क्राईम ब्रांच नें अवैध हुक्काबार के मामलें में रेस्टोरेंट बार मालिक किया गिरफ्तार
पचंकूला 23 फरवरी :-
जिला पचंकूला में नशे के खिलाफ पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार जिला पचंकूला में अवैध नशें की रोकथाम तथा अवैध हुक्काबारो पर नकेल कसी जा रही है क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला की टीम नें अवैध हुक्का बारें के मामलें में सलिप्त आऱोपी को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान करणबीर पुत्र बलदेव सिह वासी गाँव बस्ती जीनमर फिरोजपुर पजांब के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला की टीम नें दिनांक 28 नवम्बर 2021 सैक्टर 11 पचंकूला से मुखबर खास की सूचना पर अवैध हुक्का बारे के मामलें में केपे टाऊन लाँज बार में छापामारी की गई औऱ बार से अवैध एक पेटी गता (10 डिब्बियां) , एक पेटी छोटी डिब्बी कोकोनेट व चारकोल बरामद करकें मौजुद अनुप परमार पुत्र राजेन्द्र परमार वासी हिमाचल प्रदेश को गिरफ्तार किया गया था जो बार के मालिक व अन्य के खिलाफ धारा 188/269/270 भा.द.स. तथा कोटपा अधिनियम 2003 के तहत थाना सैक्टर 05 पचंकूला में मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया जिस मामलें में आगामी तफतीश करते हुए उपरोक्त मामलें में उपरोक्त रेस्ट्रोरेंट के मालिक को कल दिनांक 22 फरवरी को गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस नें अवैध शराब के मामलें में सलिप्त आरोपी को किया काबू
पचंकूला 23 फरवरी :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार अवैध शराब का कारोबार व बिक्री करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत प्रबंधक थाना कालका निरिक्षक कर्मबीर सिह व उसकी टीम द्वारा अवैध शराब के मामलें में सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान लक्की उर्फ रोहित वासी पुराना कसौली रोड, कालका के रुप में हुई और आरोपी के खिलाफ दर्ज हरियाणा आबकारी अधिनियम 2020 के तहत थाना कालका में मामला दर्ज किया गया ।
फर्जीवाडा:- पुलिस तथा अन्य विभागो में फर्ती फर्जीवाडा के मामलों में एस.आई.टी द्वारा महिला सहित 8 आरोपियो को किया गिरफ्तार
पचंकूला 23 फरवरी :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा के नेतृत्व में पुलिस व अन्य विभाग में भर्ती की परिक्षा व फिजिकल टेस्ट देनें के फर्जीवाडा करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु एसआईटी गठित की गई है एसआईटी इन्चार्ज एसीपी पचंकूला श्री विजय कुमार द्वारा पुलिस व अन्य विभाग में भर्ती फर्जीवाडा में भर्ती हेतु अन्य से परिक्षा देनें व फिजिकल टेस्ट देनें के मामलों में गहनता से छानबीन हेतु कल दिनांक 22 फरवरी को फर्जीवाडा में 1 महिला सहित 8 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान सुमित कुमार पुत्र मनोज कुमार वासी गाँव मकराना जिला चरखीदादरी, योगेश कुमार पुत्र जय भगवान वासी गांव मकराना जिला चरखी दादरी तथा अमित कुमार पुत्र अर्जुन कुमार वासी गाँव मकराना जिला चरखी दादरी, सुनील कुमार पुत्र मंगत राम पुत्र गाँव बीठमढा जिला फतेहाबाद, सीमा पुत्री पजांब सिह वासी बीरबल नगर नरवाना जीन्द, दीपक पुत्र रामबिलास वासी गाँव मुण्डाल कलां जिला भिवानी, बलवीन्द्र पुत्र गोविन्द सिह वासी गाँव भूवन फतेहाबाद तथा रिन्कु पुत्र रमेश कुमार वासी गाँव चौसला जिला कैथल के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक हरियाणा स्टाफ सैलेक्शन कमीशन के द्वारा सूचना प्राप्त की गई थी कि कुछ असल उम्मीदवारो द्वारा फर्ती होनें के लिए लिखित व फिजिकल टेस्ट देनें के लिए अपनी जगहो दुसरे अन्य उम्मीदवारो के द्वारा भर्ती होनें के लिए धोखाधडी की जा रही जो पुलिस नें प्राप्त सूचना के तहत अलग-2 पुलिस व अन्य विभागों में फर्ती फर्जीवाडा में धारा 419,420,467,468, 471, 120-बी IPC वा हरियाणा पब्लिक एक्जामिनेशन एक्ट 2021 के तहत 8 मामलें दर्ज किये गये जिन मामलों में गहनता से छानबीन हेतु कडी कार्यवाही हेतु कल दिनांक 22 फरवरी को 1 महिला सहित 8 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिनमें से 7 आरोपियो को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया तथा पुलिस व अन्य विभाग में भर्ती फर्जीवाडा को लेकर 8 मामलें दर्ज औऱ इनमें 56 आरोपियो को गिरफ्तार किये गये है ।