- कालका के काली देवी मंदिर में पूजा अर्चना कर लिया आशीर्वाद
पंचकूला, 23 फरवरी 2022
प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनावों का बिगुल बज चुका है, भारतीय जनता पार्टी ने हर बार की तरह दूसरे राजनीतिक दलों को पीछे छोड़ते हुए चुनावों को लेकर अपनी तैयारियां तेज कर दी है l भाजपा ने चुनावों में देखरेख के लिए प्रभारी भी नियुक्त कर दिए है इसी दिशा में कालका नगर परिषद के चुनाव प्रभारी का जिम्मा मिलने के बाद भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रमुख डॉ संजय शर्मा ने बुधवार को कालका के काली देवी मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए माता का आशीर्वाद लेकर चुनाव कि तैयारियों का श्री गणेश किया और कालका के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चर्चा की l
डॉ संजय शर्मा ने बैठक के बाद कहा कि प्रदेश में 24 अप्रैल को होने वाले स्थानीय निकाय के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी सभी स्थानों पर जीत दर्ज करेगी l क्योंकि भाजपा ही लोगों की पहली पसंद है, देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार है, जनता भाजपा के मूल मंत्र सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास पर अपनी मोहर पहले ही लगा चुकी है l उन्होंने कहा कि कालका में चुनाव की तैयारियों और आगामी रणनीति को लेकर आज हमने पहली बैठक की है, सभी प्रमुख कार्यकर्ताओं से चुनाव के संदर्भ में चर्चा कि गयी है l इसमें कोई दोराय नहीं है कि कालका नगर परिषद में हमारी विजय होगी l सभी कार्यकर्ताओं में चुनाव को लेकर भारी उत्साह है l उन्होंने कहा कि इस बार कालका में ट्रिपल इंजन की सरकार कालका की सभी समस्याओं का निराकरण करते हुए विकास के नये कीर्तिमान स्थापित करेगी l
बैठक में डॉ संजय शर्मा ने कार्यकर्ताओं से चुनाव कि तैयारियों में जुट जाने का आह्वान किया, वही जिला अध्यक्ष अजय शर्मा ने कार्यकर्ताओं से संगठन को पन्ना प्रमुख तक मजबूत करने कि बात कही l पूर्व जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा ने आगामी दिनों में होने वाले शिक्षा मंत्री कवरपाल के प्रवास के दौरान एक बड़ा सम्मलेन करने को लेकर कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियां लगाई l पूर्व विधायिका लतिका शर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता इस नगर परिषद चुनाव में पार्टी को जीत दिलाकर पिछले चुनाव में हुई गलती को ठीक करने का संकल्प ले l
इस अवसर पर उनके साथ पूर्व मंत्री कविता जैन, पूर्व विधायिका लतिका शर्मा, जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, जिला महामंत्री वीरेंद्र राणा और परमजीत कौर,जिला सचिव इंद्र कुमार, मंडल अध्यक्ष नराता राम और भुवनजीत सिंह, संतराम शर्मा, तरसेम गुप्ता, कृषण लम्बा, ओ बी सी मोर्चे के जिला अध्यक्ष सुनील धीमान, ओ बी सी मोर्चे के नरेश सैन, अल्पसंख्यक मोर्चे के जिला अध्यक्ष कृष्ण अली समेत संगठन के अन्य गणमान्य पदाधिकारी मौजूद थे।