Friday, January 10

एनसीपी की सांसद सुप्रिया सुले ने अपनी पार्टी के नेता नवाब मलिक को ईडी टीम के उठाने पर कहा, “आज सुबह नवाब मलिक के यहां ED के लोग आए थे। बहुत दिनों से बीजेपी के कार्यकर्ता, प्रवक्ता ट्वीट कर रहे थे कि, नवाब मलिक और महाविकास अघाड़ी के ख़िलाफ़ ED का नोटिस आएगा। आज वह हो गया।” एजेंसी ने 10 स्थानों पर छापेमारी की थी जिसमें 1993 बम धमाकों के मुख्य साजिशकर्ता दाऊद इब्राहिम की दिवंगत बहन हसीना पारकर, भाई इकबाल कासकर और छोटा शकील के रिश्तेदार सलीम कुरैशी उर्फ सलीम फ्रूट के परिसर शमिल हैं। कासकर पहले से जेल में है जिसे एजेंसी ने पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया था. ईडी ने पारकर के बेटे से भी पूछताछ की थी।

  • नवाब मलिक से ईडी ऑफिस में पूछताछ शुरू
  • उनकी एक जमीन में अंडरवर्ल्ड कनेक्शन को लेकर की जा रही है पूछताछ
  • बुधवार की सुबह सुबह ईडी अधिकारी उनके घर पहुंचे थे
  • जिसके बाद जवाब मालिक ईडी कार्यालय गए हैं

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पुणे(ब्यूरो) :

 राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक से प्रवर्तन निदेशालय पूछताछ कर रहा है। मलिक के खिलाफ हुई कार्रवाई पर नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। शिवसेना से लेकर राकांपा नेता भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर सवाल उठा रहे हैं। इधर, राकांपा पार्टी कार्यालय के बाहर भी मंत्री के समर्थकों की भीड़ जुटने लगी है ईडी ने मलिक को अंडरवर्ल्ड से कथित संबंधों वाली एक प्रॉपर्टी से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए तलब किया था.

प्रवर्तन निदेशालय की इस कार्रवाई पर शिवसेना नेता संजय राउत ने भाजपा पर निधाना साधा है। उन्होंने भाजपा को चेतावनी भी दी है। संजय राउत ने कहा है कि,  नवाब मलिक एक वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री हैं। ईडी जिस तरह से उन्हें उनके घर से ले गई, वह महाराष्ट्र सरकार के लिए एक चुनौती है। हमारे राज्य में आकर एक मंत्री को केंद्रीय एजेंसियां ले जाती हैं। 2024 के बाद आपकी भी जांच होगी। इस बात का ध्यान रखें।

संजय राऊत, नवाब मलिक, सुप्रिया सुले

शरद पवार ने बोला हमला 
नवाब मलिक पर कार्रवाई के बाद एनसीबी चीफ शरद पवार ने भी भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि नवाब मलिक को केंद्र सरकार के खिलाफ बोलने की सजा मिल रही है। केंद्रीय एजेंसियों का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री थे, जब उनके खिलाफ भी ऐसा ही माहौल बनाया गया था। 

संजय राउत ने कही यह बात:

नवाब मलिक पर ईडी की कार्रवाई पर संजय राउत ने कहा, ”महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक को जिस तरह से ED के लोग उनके घर में जाकर लेकर गए हैं, यह महाराष्ट्र सरकार के लिए चुनौती है। पुराने मामलों को निकालकर सबकी जांच हो रही है। आप जांच कर सकते हैं, 2024 के बाद आप की भी जांच होगी।”

मैं एक-एक अफ़सर को एक्सपोज करूंगा: संजय राउत

शिवसेना नेता संजय राउत ने आगे कह, “आने वाले दिनों में मैं सभी खुलासे करने जा रहा हूं। इसके लिए मुझे कितनी भी बड़ी कीमत क्यों ना चुकानी पड़े। मैं एक-एक अफ़सर को एक्सपोज करूंगा।”

जयंत पाटिल भी भड़के 
नवाब मलिक पर इस कार्रवाई के बाद महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और महाराष्ट्र राकांपा प्रमुख जयंत पाटिल भी भड़क गए हैं। उन्होंने कहा कि, नवाब मलिक को बिना किसी पूर्व सूचना के पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय ले जाया गया है। उन्होंने पिछले कुछ दिनों में भाजपा नेताओं का पर्दाफाश किया था, इसलिए अब बदला लिया जा रहा है। 

सांसद सुप्रिया सुले ने कही यह बात:

वहीं एनसीपी की सांसद सुप्रिया सुले ने अपनी पार्टी के नेता नवाब मलिक को ईडी टीम के उठाने पर कहा, “आज सुबह नवाब मलिक के यहां ED के लोग आए थे। बहुत दिनों से बीजेपी के कार्यकर्ता, प्रवक्ता ट्वीट कर रहे थे कि, नवाब मलिक और महाविकास अघाड़ी के ख़िलाफ़ ED का नोटिस आएगा। आज वह हो गया।”

एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने आगे कहा, “महाविकास अघाड़ी के ख़िलाफ़ जो षड्यंत्र भाजपा कर रही थी उसे आज पूरा महाराष्ट्र देख रहा है। कोई नोटिस नहीं आया। महाराष्ट्र के एक मंत्री को सीधा ED अपने दफ़्तर लेकर गई है। इन्होंने कौन सी नई राजनीति शुरू की है ऐसा मैंने पहली बार होते देखा है।”

यह महाराष्ट्र का अपमान 
एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने भी नवाब मलिक पर कार्रवाई की निंदा की है। उन्होंने कहा कि, कई दिनों से भाजपा के लोग ट्वीट कर रहे थे कि नवाब मलिक और महा विकास अघाड़ी के खिलाफ ईडी का नोटिस आएगा। वे उन्हें बिना किसी नोटिस के सीधे ईडी कार्यालय ले गए। पता नहीं उन्होंने कौन सी नई राजनीति शुरू की है। यह महाराष्ट्र का अपमान है।