उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर जारी घमासान के बीच उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की जनसभा में सपाइयों ने जमकर बवाल काटा। प्रयागराज के करछना में अखिलेश यादव की जनसभा में हाथ मिलाने और सेल्फी को लेकर सपाई इस कदर बेताब हो उठे कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। मंच से लेकर हेलीपैड तक सभी जगह की बैरिकेडिंग तोड़कर सपाइयों ने जमकर बवाल काटा। हैरानी की बात है कि यह सबकुछ अखिलेश यादव की मौजूदगी में होता रहा।
डेमोक्रेटिक फ्रंट लखनऊ(ब्यूरो) :
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की आज संगम नगरी प्रयागराज में हुई जनसभा में जमकर हंगामा और बवाल हुआ। अखिलेश यादव के पहुंचने पर ही समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता उत्साहित होकर बेकाबू हो गए और उन्होंने हेलीपैड से लेकर मंच तक बनाए गए रास्ते की सारी बैरिकेडिंग तोड़ डाली। इसके बाद अखिलेश यादव जैसे ही मंच पर चढ़े, सपा कार्यकर्ताओं ने सुरक्षा के लिए बनाए गए डी को तोड़ दिया और ठीक मंच के नीचे आ गए।
अखिलेश का भाषण खत्म होने के बाद तो हालात और भी बेकाबू हो गए. सपा कार्यकर्ताओं ने मंच से लेकर हेलीपैड तक के रास्तों की बैरिकेडिंग पहले ही तोड़ दी थी। अखिलेश की कार जब हेलीपैड में दाखिल होने लगी तो सपा कार्यकर्ताओं ने वहां की बैरिकेडिंग भी तोड़ दी और हेलीपैड के अंदर दाखिल होकर हेलीकॉप्टर के बेहद नजदीक पहुंच गए। सैकड़ों की संख्या में सपा कार्यकर्ताओं ने हेलीकॉप्टर को घेर लिया। इससे वहां अफरा तफरी मच गई।
सपा कार्यकर्ता रास्ते भर नारेबाजी व हो-हल्ला करते जनसभा स्थल तक पहुंचे। वहां अखिलेश के आते ही कुर्सियों पर खड़े हो गए। करीब दो सौ से अधिक कुर्सियां तोड़ दी। मीडिया दीर्घा में इलेक्ट्रानिक मीडिया व छायाकारों के लिए बने मंच को तोड़ दिया।
इससे कई मीडिया कर्मियों को चोटें भी आई हैं। पुलिस से धक्कामुक्की कर अभद्रता की। कुछ सिपाहियों के डंडे छीनकर तोड़ दिए। हद तो तब हो गई अखिलेश यादव के संबोधन के दौरान कार्यकर्ता उनकी बात को सुनने के बजाय शोर कर सीटी बजाते रहे।
इसके बाद भी कार्यकर्ता नारेबाजी व शोर शराब करते रहे। वहीं कार्यकर्ताओं की वापसी के दौरान हंगामे के चलते राहगीर रास्ते से हटकर खड़े होते नजर आए। अखिलेश के जाने के बाद कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।
हालात बेकाबू होता देख पुलिसकर्मियों को लाठी चलानी पड़ी. पुलिसकर्मियों ने हालात को काबू में करने के लिए लाठी चार्ज किया. तमाम सपा कार्यकर्ताओं को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया. हालांकि इसके बावजूद सपा कार्यकर्ता बमुश्किल पीछे हट सके. अखिलेश के हेलीकॉप्टर के पायलट ने इस दौरान समझदारी दिखाई और तुरंत हेलीकॉप्टर का पंखा चालू कर भीड़ को पीछे किया और जल्दी ही हेलीकॉप्टर को उड़ा दिया. इस दौरान बेकाबू होती सपा कार्यकर्ताओं की भीड़ से अखिलेश यादव को बचाने में पुलिस वालों के पसीने छूट गए. सपा कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों में काफी देर तक धक्का-मुक्की होती रही. यहां की जनसभा में अखिलेश यादव ने यूपी की योगी सरकार पर जमकर सियासी हमला बोला और लोगों से बीजेपी को बदलने की अपील की.
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की जनसभा को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह था। वहीं काफी कार्यकर्ताओं ने अनुशासनहीनता भी की है। कार्यकर्ताओं को समझाने की कोशिश की गई लेकिन वह जोश में नहीं मान रहे थे। – प्रमोद यादव (सपा जिलाध्यक्ष)