पंचकूला , 22 Feb :
कोरोना का कहर कम होने के बाद लोगों में डर का माहौल धीरे धीरे खत्म होता नजर आ रहा है। लोग छुट्टी का मजा उठाने के लिए घर सेबाहर मार्केटों व अन्य स्थानों पर घूम रहे हैं। सेक्टर-5 में शालीमार ग्राउंड में कई सालों बाद मेला लगा है।लोग मेले का खूब आनंद लेने के लिए निकलने लगे हैं। मेले में लोगों के आकर्षण के लिए अलग-अलग प्रकार के डायनासोर लाए गए हैं, लेकिन यह डायनासोर असली नहीं, बल्कि रोबोटिक डायनासोर हैं। डायनासोर सभी के लिए सेल्फी/फोटोग्राफी का केंद्र बने हुए हैं। इन डायनासोर को देखकर जहां बच्चे एक बार तो डर जाते हैं, लेकिन दूसरे ही पल उनके साथ फोटो खिचवाने के लिए ततपर होते हैं। डायनासोर कई बार आवाजों से बच्चों को डरा भी देता है। इसके इलावा मेले में झूलों का बच्चे खूब आनंद ले रहे हैं। खाने-पीने के स्टॉल के अलावा खरीदारी के लिए भी अलग-अलग क्षेत्रों से दुकानदार यहां पहुंचे हैं। कोई कपड़े खरीद रहा है, तो कोई घर की डेकोरेशन के लिए समान। मेले के आयोजक सनी सिंह, रवि सिंह, राहुल ने बताया कि दिल्ली इवेंट्स के सौजन्य से यह मेला शालीमार ग्राउंड में लगाया गया है। लंदन ब्रिज के साथ लोग खूब फोटो खिचवा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना के बाद लोग डरे हुए थे और कई साल बाद लगा यह मेला एक नई ऊर्जा दे रहा है।