Friday, January 10

ट्रैफिक पुलिस पचंकूला नें गर्वमैन्ट गर्ल कॉलेज में ट्रैफिक नियमों की पालना करनें बारें दिया लेक्चर

 पचंकूला 22 फरवरी :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार आज दिनांक 22 फरवरी 2022 को इन्सपेक्टर ट्रैफिक पुलिस पचंकूला यशदीप सिह द्वारा गर्वमेन्ट कॉलेज सैक्टर 14 पचंकूला में ट्रैफिक के नियमों की पालना हेतु एक जागरुक कैम्प का आयोजन किया गया ।

 इस आयोजन में इन्सपेक्टर ट्रैफिक नें कॉलेज छात्राओं को ट्रैफिक नियमों की पालना करनें बारें जागरुक करते हुए कहा कि जिन्दगी एक बार मिलती है परन्तु कुछ लापरवाह लोग जो ट्रैफिक नियंमों की उल्लंघना करकें जीवन को ऐसे ही बर्बाद कर देते है क्योकि ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने से ही सडक दुर्घटना के दौरान मौत हो जाती है । जिससे आप अपनी जिन्दगी सें हाथ धो बैठे किन्तु आपके बच्चे आपका परिवार जो आपका इंतजार कर रहा है उसका तो सोचो कम से कम जिन्होनें अपना जीवन आपके पास न्यौछावर किया हुआ है । इसके साथ ही ट्रैफिक नियमों की पालना करनें बारें जागरुक करते हुए कहा कि उन परिवारो से मिलकर देखो जिनके परिवार से कोई सदस्य सडक दुर्घटना अपना जीवन गवाहं देते है इस सम्बन्ध ट्रैफिक इन्सपेक्टर नें कहा मेरा एक ही मकसद है मेरी एक ही अपील है कि ट्रैफिक नियमों की पालना करके खुद को और अपनें परिवार को सुरक्षित रखें ।

इसके साथ ही इन्सपेक्टर ट्रैफिक नें कहा कि हर वर्ष हजारो लोग सडक दुर्घटना में अपनी जान गवाह देते है और सडक दुर्घटना में मौत उनकी होती जो ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करते है  इस लिए ट्रैफिक में चलते समय दो पहिया वाहन पर हमेशा हैल्मेट पहनकर चलें जो ट्रैफिक नियमो सबसे प्राथमिक नियम है जो 80 प्रतिशत हमारे बचाव के लिए सुरक्षा कवच है औऱ इसके साथ ही चार पहिया गाडी में सीट बैल्ट का प्रयोग औऱ कभी भी गाडी या मोटरसाईकिल ज्यादा स्पीड व जल्दबाजी में ना चलायें ।

पुलिस नें अवैध शराब सहित आरोपी को किया गिरफ्तार

 पचंकूला 22 फरवरी :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार अवैध शराब की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत प्रबंधक थाना कालका इन्सपेक्टर कर्मबीर सिह व उसकी टीम द्वारा अवैध शराब के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान लक्की उर्फ रोहित पुत्र रणजीत वासी कसौली रोड कालका के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपी के पास से देस्सी शराब की 10 बोतल बरामद करके आरोपी के खिलाफ थाना कालका में हरियाणा आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।

पुलिस नें अवैध खनन करके सरकारी कार्य में बाधा डालनें के मामलें में मुख्य आरोपी को लिया पुलिस रिमांड पर

 पचंकूला 22 फरवरी :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार प्रबंधक थाना पिन्जौर रामपाल व इन्चार्ज पुलिस चौकी अमरावती स.उप.नि. नरेन्द्र सिह के द्वारा अवैध खनन करके सरकारी गाडी में पथराव करके सरकारी कार्य में बाधा डालनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान निजामुद्दीन उर्फ पप्ला पुत्र बशीर मौहम्मद वासी गाँव अम्बवाला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 03 फरवरी 2021 को पुलिस थाना में शिकायत प्राप्त हुई कि खनन निरिक्षक अतुल गयानिया इन्सपेक्टर खनन तथा अभिमन्यु व हीरा खनन रक्षक सहित शिकायत के आधार पर अवैध खनन की चैंकिग हेतु गाँव बुर्जकोटिया घग्गर नदी का निरिक्षण किया तो पाया कि एक स्टोन क्रैसर के पीछें जे.सी.बी. मशीन हेतु अवैध खनन किया  रहा है जो सरकारी गाडी को देखकर इधर उधर भागनें लगें और सरकारी गाडी के आगे उसी दौरान एक काली महिन्द्रा स्कार्टिपियो गाडी सरकारी गाडी के आगे अडा दी और हमारा रास्ता बन्द कर दिया तभी जिप्सी से निकल कर सरकारी गाडी पर पत्थराव कर दिया जिससे गाडी के कन्डक्टर साईड की अगली खडकी का शीशा टूट गया । जिस घटना पर थाना पिन्जौर में धारा 147,149,186,341,332,353,427,506,379 भा.द.स.  व 21(4) माईनिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और मामलें में आगामी तफतीश कार्यवाही करते हुए आरोपी को कल दिनांक 21 फरवरी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।

क्राईम ब्रांच ने मादक पदार्थ सहित हिरोईन तस्कर को किया काबू

पचंकूला 22 फरवरी :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार जिला पचंकूला में नशे खिलाफ नशे मुक्त पचंकूला बनानें के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया है जिस अभियान के तहत पुलिस की अलग-2 टीमों द्वारा छापामारी करकें या खुफिया तत्रं के माध्यम से नशे तस्करो के खिलाफ कडी कार्यवाही की जायेगी इस अभियान के तहत क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचंकूला इन्सपेक्टर अन्नत राम व उसकी टीम द्वारा नशीला पदार्थ हिरोईन के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान रणधीर सिह उर्फ धीरा पुत्र अजैब सिह वासी रमनधीर खोली पिन्जौर के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 21 फरवरी को क्राईम ब्रांच की टीम गस्त पडताल करते हुए गाँव नानकपुर पिन्जौर के पास मौजूद थे तभी वहां पर एक व्यकित जो एकदम से पुलिस की गाडी को देखकर पीछे की तरफ भागनें लगा जिस पर शक की बुनाह पर उस व्यकित को काबू करके पुछताछ की गई जिसनें अपना नाम रणधीर सिंह उर्फ धीरा जिस व्यक्ति पर शक की बुनाह पर तालाशी ली गई जिसके पास सें नशीला पदार्था हिरोईन 6.45 ग्राम बरामद की गई और आरोपी के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत थाना पिन्जौर में मामला दर्ज करकें आरोपी को गिरफ्तार किया गया औऱ आज पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।

डिटेक्टिव स्टाफ पचंकूला नें माजरी चौक पर हुये मर्डर के मामलें में मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार

  • आरोपी को 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया

 पचंकूला 22 फरवरी :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला इन्चार्ज इन्सपेक्टर मोहिन्द्र सिह व उसकी टीम द्वारा माजरी चौंक पर हुय़ें मर्डर के मामलें में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान शेखर पुत्र रामानंद वासी बढका नियानवाला जिला गौंदा उतर प्रदेश के रुप में हुई ।

जानकारी कें मुताबिक दिनांक 27 सितम्बर 2021 की रात को माजरी चौंक पर हुये मर्डर के मामलें में शिकायतकर्ता रिंकु पुत्र सुरजभान वासी पावर कालौनी सैक्टर 19 पंचकूला की शिकायत पर धारा 148,149,302,307,427 भा.द.स. के तहत थाना सैक्टर 07 पचंकूला में मामला दर्ज किया गया औऱ मामलें में आगामी तफतीश डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला इन्सपेक्टर मोहिन्द्र सिह के द्वारा अमल में लाई गई जिस मामलें में मुख्य आरोपी उपरोक्त शेखर पुत्र रामानंद को कल दिनांक 21 फरवरी को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 4 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया और अब तक इस मामलें उपरोक्त आरोपी सहित 7 आरोपियो को गिरफ्तार किया जा चुका है । जिस मामलें का अनुसंधाना अभी जारी है ।

नशा मुक्त पचंकूला बनानें के लिए पचंकूला पुलिस द्वारा जारी की गई इन्फो लाईन नंबर – 708-708-1100 (सिर्फ व्टसअप मैसेज, विडियो, फोटो, वायस, लोकेशन

  • नशा तस्करी संबंधित सूचना देनें वालें का नाम गुप्त रखा जायेगा
  • इन्फो लाईन पर कोई कालिंग की सुविधा नही है, केवल व्टसअप के माध्यम से सन्देशो पर कार्यवाही की जायेगी

पचंकूला 22 फरवरी :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा भा.पु.से. के आदेशानुसार जिला पचंकूला में नशा तस्करी और बिक्री पर लगाम लगाने के लिए एक ड्रग्स इन्फो लाईन नम्बर की शुरूआत की गई है । जिस नम्बर पर कोई भी व्यक्ति (टैक्सट मैसेज, वायस मैसेज, फोटो, विडियो, तथा लोकेशन), के माध्यम से नशा तस्करी और बिक्री के बारे में पुलिस को सूचना दे सकता है सूचना देने वाले का नाम पूर्ण रूप से गुप्त रखा जाएगा । ताकि पचंकूला शहर में नशे पर प्रतिबंध लगाकर शहर को नशा मुक्त बनाया जा सके ।

इस सम्बंध में पुलिस उपायुक्त नें आमजन से आह्वान किया है कि नशा मुक्त समाज बनाने के लिए पुलिस द्वारा शुरू इस मुहिम में बढ़चढ़ कर सहयोग करें, ताकि युवा पीढ़ी को नशे के दलदल में धकेलने वालों से सख्ती से निपटा जा सके और इस पुलिस अभियान में आमजन बेखौफ होकर सूचना दें ।

इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें कहा आमजन से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि शहर में कही पर भी नशा बिक्री होते देखे या किसी प्रकार की सूचना पुलिस को जरूर दे । जिसके लिए पुलिस उपायुक्त के आदेशानुसार ड्रग्स इन्फो लाईन नम्बर 708-708-1100 जारी किया है जिस पर आमजन व्टसअप के माध्यम से (टैक्सट मैसेज, वायस मैसेज, फोटो, विडियो, तथा लोकेशन), नशा तस्करी या बिक्री से संबंधित जानकारी दे सकते है और सूचना प्राप्त होते हुए आरोपियो के खिलाफ जल्द कानूनी कार्यवाही की जायेगी ।

  • इसके साथ पुलिस उपायुक्त पचंकूला नें कहा कि इस इन्फो लाईन को एक राजपत्रित अधिकारी के द्वारा संचालित किया जायेगा जिस पर प्राप्त सूचनाओ को पहलें सत्यापित करके उन पर कानूनी कार्यवाही की जायेगी और इस इन्फो लाईन का डाटाबेस भी तैयार किया जायेगा ।
  • इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें कहा कि यह ड्रग इन्फो लाईन सिर्फ नशे मुक्त अभियान चलानें हेतु सचांलित की गई है और इसके साथ ही कहा कि नशें के खिलाफ इस अभियान के तहत सही सूचना देनें वालें को उचित इनाम भी दिया जायेगा ।