Friday, January 10

सुरक्षित रहना है तो यातायात नियमों की करें पालना :- इन्सपेक्टर ट्रैफिक पचंकूला

 पचंकूला 21 फरवरी :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार इन्सपेक्टर ट्रैफिक यशदीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आज हम सबका जीवन इतना व्यस्त है कि हमारे पास बिल्कुल भी समय नहीं है आराम से बैठने और रुकने का और जब जीवन इतना व्यस्त है जब हम एक जगह से दूसरी जगह भी जाते समय दो पहिया, चार पहिया या अन्य वाहनों का प्रयोग करते है और भारत सरकार द्वारा किसी भी वाहन का चलानें के लिए भारत सरकार द्वारा कुछ जरुरी नियमं बनाए गए है जिनका पालन करना सभी के लिए अति आवश्यक है औऱ हमे ट्रैफिक में वाहन का चलातें समय ट्रैफिक नियमों की पालना करना चाहिए ताकि हम सुरक्षित से अपनें मंजिल तक पहुँच सकें क्योकि दो पहिया वाहन चालक के पास पेसेन्जर व पीलिंयस राईडर पर भी हैल्मेट तथा चार पहिया वाहनं में सीट बैल्ट का प्रयोग करें ।

हेलमेट :- दो पहिया वाहन चलाने के लिए सबसे ज़्यादा ज़रूरी है हेलमेट का होना । जिसे हमें अपने सर पर पहनते हैं और यह आगे और पीछे बैठने वाले दोनों व्यक्तियों के ज़रूरी होता है । हेलमेट पहनने कि वजह है किसी दुर्घटना में हमारे सर और मुँह को सुरक्षित रखना क्योंकि यहाँ पर लगी चोट घातक हो सकती है । और बिना हेलमेट पाया जानें पर जुर्माना भी लगाया जायेगा ।

सीट बेल्ट :-चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करना अति आवश्यक है । ड्राइवर और ड्राइवर के साथ वाली सीट पर बैठे व्यक्ति द्धारा सीट बेल्ट का उपयोग कानूनन ज़रूरी  है। ऐसा करने से किसी दुर्घटना के समय में चार पहिया वाहन में आगे बैठे दोनों व्यक्ति काफी हद तक अपने आप को सुरक्षित रख सकते हैं क्योंकि दुर्घटना के समय आगे बैठने वाले व्यक्तिओं को घातक चोट लगने का ख़तरा रहता है। इसके साथ ही ट्रैफिक में वाहन चलातें से ओवर टेकिंग, ओवर स्टीड, से बचें और ट्रैफिक चिन्ह या यातायात संकेतो की पालना करके वाहन का प्रयोग करें ।

साईबर फ्रॉडस्टर के अकाउंट होगें फ्रीज, फ्रॉड होने पर डायल करे हेल्प लाईन नम्बर 1930 :- डीसीपी

 पचंकूला 21 फरवरी :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के नेतृत्व मे जिला पचंकूला में पुलिस महानिदेशक पी.के. अग्रवाल के निर्देशानुसार साईबर फ्राड से सम्बन्धित पीडितो को जल्द न्याय दिलवानें व तीव्रता से कार्यवाही करनें हेतु सभी थाना में साईबर हेल्प डेस्क स्थापित किये गये है ताकि पीडितो को जल्द से जल्द न्याय मिल सकें । इसी सन्दर्भ में पुलिस उपायुक्त नें जानकारी देते हुए कहा कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल बनाया है जिस पर आप आसानी से आनलाईन (https://cybercrime.gov.in/) पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है और अब साइबर फ्रॉड होने पर अब पीड़ितों को 155260 की जगह 1930 हेल्प लाइन नंबर जारी किया गया है अगर आपके साथ किसी प्रकार की साईबर धोखाधडी होती है तो वह सबसे पहलें हेल्पलाईन नम्बर 1930 डायल करें । इसके माध्यम से जिस व्यक्ति के साथ पैसें बारे धोखाधडी हुई है इस नम्बर पर शिकायत करके निकालें गये पैसे को फ्रीज करवा सकता है जो कि कुछ औपजारिकताएं पुरी करनें के बाद निकले हुए पैसे वापिस पा सकतें है और आपके द्वारा हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर काल करनें के बाद पुलिस अधिकारी शिकायतकर्ता से लेनेदेन से संबधित विवरण लेगा । इसके बाद टोकन नम्बर जनरेट होगा फिर लाभार्थी/अपराधी के बैंक खाते, पेमेन्ट वालेंट, या मर्चेंट का पता लगानें व गई राशि को रोकनें के लिए डिजिटल अलर्ट भेजा जायेगा । डिजिटल अलर्ट जाते है कारवाई :- डिजिटल अलर्ट बजते ही सिस्टम द्वारा धोखाधडी से निकालें गए रुपयो के ट्रांसफर को फ्रीज कर दिया जायेगा । फिर दिए प्लेटफार्म पर रिपोर्ट की जाती है यदि पैसा किसी अन्य वितिय मध्यवस्थ को ट्रासंफर किया दिया जाता है तो उसको भी फ्रीज करनें के लिए एक अलर्ट भेजा जाता है ताकि वह पैसा फ्रीज होकर वापिस आ सके । इस सम्बन्ध में पुलिस उपायुक्त नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि अन्जान व्यकित के द्वारा भेजें किसी भी लिकं पर क्लीक ना करें चाहें वह गुगल पें पर किसी पैसें से सम्बन्धित या कोई अन्य लिंक जो टेक्ट में प्राप्त हुआ हो ना ही फोन में प्राप्त ओ.टी.पी. शेयर करें, किसी अन्जान व्यकित की बातों में ना आयें क्योकि वह किसी भी प्रकार का कोई लालच या अन्य किसी प्रकार का झांसा देकर आपके साथ साईबर धोखाधडी कर सकता है और अगर आपके साथ किसी प्रकार से कोई आनलाईन साईबर धोखाधडी हो जाती है तो अपनी शिकायत हेल्पलाईन नम्बर 1930 औऱ साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल https://cybercrime.gov.in/ पर अपनी शिकायत दर्ज करवाये ।

पुलिस नें चार सट्टेबाज किये गिरफ्तार

 पचंकूला 21 फरवरी :-

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार जिला पचंकूला में सार्वजनिक स्थानों पर जुआ खेलनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत पुलिस नें अलग-2 स्थानों से सट्टेबाजी के मामलें में 4 आरोपियो को अलग अलग स्थान से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गयें आरोपी की पहचान अपुरबा राय पुत्र सन्यासी राय वासी गाँव कैम्बवाला चण्डीगढ ,इरसाद पुत्र अबदुल पुत्र सितार वासी राजीव कालौनी सैक्टर 17 पचंकूला, रविन्द्रा पुत्र राजेन्द्र सिह वासी चण्डीमन्दिर तथा राम वासी खडक मगोंली जिला पंचकूला के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपियो के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया और आरोपियो के पास अवैध जुआ राशि 2430 रुपये बरामद किये गये ।

पिन्जोर मे चाकू की नोक पर लूट की वारदात देनें वालें आरोपी को किया गिरफ्तार

  • आरोपी के पास से 2 मोबाईल किये बरामद

                  पचंकूला 21 फरवरी :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार प्रबंधक थाना पिन्जौर निरिक्षक रामपाल के नेतृत्व में थाना पिन्जौर की टीम नें कल दिनांक 20 फरवरी को युवक, युवतियो सें चाकू के बल पर लूट की वारदात को अन्जाम देनें वालें मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान कुलदीप सिंह उर्फ सोनी पुत्र प्रेम सिंह वासी गाँव करणपुर पिन्जौर के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता पदमा सेवांग पुत्र सिरिंग नंगल वासी आर्दश नगर नया गाँव मोहाली पंजाब ने हाजिर थाना में एक शिकायत दर्ज करवाई कि वह दिनांक 17.02.2022 को रात के समय अपने दोस्तो के साथ जिप्सी गाडी में सवार होकर नया गाँव प्रेमपुरा की तरफ से जा रहें थें तभी रास्ते में अचानक गाडी के आगे एक बाईक पर सवार दो लोगो नें गाडी के आगें बाईक रोककर तभी गाडी से नीचे उतरकर रास्ता रोकने का कारण पुछने लगा तो जिस व्यकित नें चाकू निकाल कर चोक की नोक पर डराकर धमकाकर जबरदस्ती मोबाईल छिन्नकर 1400 रुपये ट्रांसफर करवायें जिस बारें पुलिस में प्राप्त शिकायत पर धारा 341,392,506,34 भा0द0स0 के तहत थाना पिन्जौर में मामला दर्ज किया गया और मामलें ततपर्ता से कार्यवाही करते हुए आरोपी को कल दिनांक 20 फरवरी को गिरफ्तार किया गया और आरोपी के पास से 2 मोबाइल बरामद करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया