Friday, January 10

पंचकूला, 21 फरवरी:

श्रीमती अरूणा आसफ अली राजकीय महाविद्यालय कालका में प्रधानाचार्य श्रीमती प्रमिला मलिक की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया, जिसका आयोजन राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के संयोजक प्रोफेसर श्री सुशील कुमार नोडल ऑफिसर प्रोफेसर सुनीता चौहान द्वारा किया गया।

इस अवसर पर प्राचार्य श्रीमती प्रमिला मलिक ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी विद्यार्थी 18 वर्ष की आयु पूरी होने पर वोटर कार्ड अवश्य बनवाएं। उन्होंने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है और मतदान हमारे लोकतंत्र का एक बड़ा हिस्सा है। हमें निडर और निष्पक्ष होकर मतदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मतदान एक नागरिक अधिकार है।

इस अवसर पर सुशील कुमार ने विद्यार्थियों को मतदान करने के लिए जागरूक किया। उन्होंने ‘लोकतंत्र बनता है तभी महान जब हम सब करें मतदान’  का नारा भी दिया।

नोडल ऑफिसर प्रोफेसर सुनीता चौहान ने विद्यार्थियों को मतदाता पहचान पत्र बनवाने के लिए प्रेरित किया।  उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में वोटर कार्ड बनवाने के लिए श्री जगबीर सिंह से संपर्क किया जा सकता है।

प्रस्तुत कार्यक्रम जिला निर्वाचन कार्यालय पंचकूला के निर्देशानुसार करवाया गया।