चण्डीगढ़ :
श्री प्राचीन शिव मन्दिर सभा, सैक्टर 23-डी, चण्डीगढ़ की ओर से प्राचीन शिव मंदिर में मंदिर कमेटी के चेयरमैन डॉ. राजीव कपिला प्रधान राजीव करकरा व महासचिव गिरीश कुमार शर्मा के साथ-साथ हिन्दू पर्व महासभा के अध्यक्ष बीपी गौड़ की उपस्थिति में विधिवत शिव परिवार मूर्ति स्थापना की गई।
बीती 11 फ़रवरी को कलश यात्रा के साथ कार्यक्रमों का शुभारम्भ हुआ था जिसके अंतर्गत डॉ. भागवत पराशर ने रोजाना श्रद्धालुओं को श्री शिव चरित्र एवम् श्री राम कथा का अमृतपान करवाया जबकि महिला संर्कीतन मण्डली द्वारा रोजाना दोपहर भजन कीर्तन किया जाता रहा। समारोह के अंत में अटूट लंगर भी बरताया गया।