Saturday, January 4

एसीपी पचंकूला नें पंजाब चुनाव को लेकर बार्डर से लगते बार्डर नाकों का किया निरिक्षण करते हुए किया सचेत

                    पचंकूला 19 फरवरी:- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा भा.पु.से. नें निर्देशानुसार जिला पंचकूला से लगती पंजाब सीमा पर 8 अन्तर्राज्यीय  पुलिस नाकें स्थापित किये हुए है जिन नाकों के द्वारा आने जानें वालों वाहनों पर कडी निगरानी रखी जा रही है ताकि किसी भी प्रकार से कोई अवैध शराब, अवैध अस्त्र शस्त्र और कोई नशीला पदार्थ की तसकरी ना हो । इसी सन्दर्भ में आज दिनांक 19 फरवरी को सहायक पुलिस आयुक्त श्री मुकेश कुमार व प्रबंधक थाना पिन्जौर निरिक्षक रामपाल के द्वारा पजांब चुनाव के साथ बार्डर नाकों को चैक किया गया औऱ नाको पर तैनात पुलिस कर्मियो को भी उचित दिशा निर्देश दिये गये ताकि पजाबं में होनें वालें विधानसभा चुनाव में किसी भी प्रकार की कोई शरारत या किसी शरारती तत्व द्वारा किसी तरह का खलल न डाल सकें ।

बार्डर नाकों पर तैनात पुलिस की 24 घण्टे डयूटी के दौरान बार्डर नाकों द्वारा पंजाब की तरफ आनें जानें वालों वाहनों पर कडी नजर रखी जा रही है ताकि किसी भी प्रकार का मादक पदार्थो की तस्करी ना हो सकें  औऱ इसके साथ पचंकूला पुलिस पजांब पुलिस के साथ मिलकर बार्डर नाकों पर अर्लट होकर पहलें से तैनात होकर कडी निगरानी कर रही है । इसके अलावा बार्डर नाकों सें साथ लगतें सी.सी.टी.वी. कैमरो के द्वारा भी आनें जानें वाहनों व सदिंग्ध व्यक्तियो पर नजर रखी जा रही है

नशे के खिलाफ पुलिस ने जागरूकता अभियान चलाकर लोगो को किया जागरुक

  • प्रंबधक थाना व चौकी इन्जार्ज नें गांवो को नशे के दुष्पणामों बारे किया जागरुक
  • मादक पदार्थो की तस्करी करनें वालों बारे गुप्त सूचना देनें हेतु आमजन से की अपील :-   प्रबंधक थाना मन्शा देवी

पचंकूला 19 फरवरी :-

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार जिला पचंकूला में नशें पर रोकथाम लगानें के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया है जिस अभियान के तहत प्रबंधक पुलिस थाना मन्सा देवी निरिक्षक वाहिदा आमिद तथा इन्चार्ज पुलिस चौकी सकेतडी स.उप.नि. प्रवीण कुमार द्वारा गाँव सकेतडी की पुलिस चौकी में क्षेत्र के

 गणमान्य लोगों के साथ मीटिग आयोजित की गई । मीटिंग के दौरान प्रंबधक थाना श्रीमति वाहिदा आमिद नें कहा कि आज का युवा नशे की दलदल फस कर अपनें जीवन को बरबाद कर रहा है और नशों ने कई लोगों के घर व जिंदगी को तबाह कर दिया है  क्योकि नशा करने वाले पहले सस्ते नशे से अपनी शुरुआत करते हैं । उसके बाद वे मंहगे नशे करने लगते हैं । महंगा नशा करने के लिए उनके पास पैसे नहीं होते तो वे चोरी या किसी अपराध का रास्ता अपना लेते हैं । नशा खुद एक बीमारी है औऱ नशा करने वाले व्यकित जिंदगी में कभी सुखी नहीं रह सकते । कि हम नशों के खिलाफ खडा होकर नशे पर प्रतिबंध लगाना होगा ताकि समाज को नया रुप दे सकें और मीटिग के दौरान इन्चार्ज पुलिस चौकी प्रवीण कुमार नें कहा कि अगर कोई क्षेत्र में किसी प्रकार का नशे का सेवन करता है या किसी प्रकार से मादक पदार्थो की तस्करी करता है तो उस बारें पुलिस को गुप्त सूचना दे ताकि नशे पर रोकथाम लगाकर नशा तस्करो को गिरफ्तार करके नशें पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जा सकें ।

इसके साथ ही इन्चार्ज पुलिस चौकी प्रवीण कुमार नें कहा कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार के कोई शिकायत या कोई समस्या होती है तो वह आकर पुलिस में अपनी शिकायत समस्या बता सकतें ताकि उस पर समय अनुसार कार्यवाही करके उस समस्या का समाधान किया जा सकें ।

पुलिस ने पकडी अवैध शराब व काबू किया आरोपी

 पचंकूला 19 फरवरी :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार जिला पचंकूला में अवैध शराब का धन्धा करनें वालो पर कडी कार्यवाही हेतु एक विशेष अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत प्रंबधक थाना पिन्जौर निरिक्षक रामपाल के नेतृत्व में पुलिस चौकी मढावाला की टीम द्वारा कल दिनांक 18 फरवरी को अवैध शराब सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान हरजीत सिहं पुत्र हरमेश सिह वासी गाँव सीतोमाजरी पिन्जौर के रुप में हुई गिरफ्तार किये गये आरोपी के पास से अवैध शराब की देस्सी की 9 बोतल काबू की गई और आरोपी के खिलाफ थाना पिन्जौर में हरियाणा आबकारी अधिनियम 2020 के तहत मामला दर्ज किया गया ।

अब साईबर फ्रॉड हेल्प लाईन नम्बर 1930 : डीसीपी

  • साइबर फ्रॉड होने पर अब 155260 की जगह 1930 डायल करें
  • साइबर फ्रॉड होनें पर तुरन्त नजदीक पुलिस स्टेशन में साईबर हेल्प डेस्क से ले मदद, होगी प्राथमिकता व तीव्रता से कार्यवाही

 पचंकूला 19 फरवरी :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार जिला पचंकूला में पुलिस महानिदेशक श्री पी.के. अग्रवाल के निर्देशानुसार साईबर फ्राड से सम्बन्धित पीडितो को जल्द न्याय दिलवानें व कार्यवाही हेतु सभी थाना में साईबर हेल्प डेस्क स्थापित किये गये है जिस सम्बन्ध में आज दिनांक 19 फरवरी को कॉन्फ्रेंस हाल लघु सचिवालय सेक्टर 1 पचंकूला में सभी प्रबंधक थाना व साईबर हैल्प डेस्क नोडल अधिकारियो के साथ मीटिंग आयोजित की गई । मीटिंग के दौरान पुलिस उपायुक्त नें कहा कि साईबर धोखाधडी से सम्बन्धित पीडितो की शिकायत को प्राथमिकता देते हुए तीव्रता से कार्यवाही करे ताकि जल्द से जल्द पीडित को न्याय मिलें ।

मीटिंग के दौरान डीसीपी नें कहा कि साइबर क्राइम से सम्बन्धित शिकायतों के जल्द निपटारे के लिए साईबर हेल्प डेस्क नोडल अधिकारी पीडित के घर जाकर या विडियो कालिंग करकें प्राथमिकता से कार्यवाही करें ।

इसके साथ मीटिंग के दौरान पुलिस उपायुक्त नें कहा कि साइबर फ्रॉड होने पर अब पीड़ितों को 155260 की जगह 1930 हेल्प लाइन नंबर पर शिकायत दर्ज करानी होगी और इस नए नंबर को केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी किया गया है अगर आपके साथ किसी प्रकार की साईबर धोखाधडी होती है तो वह सबसे पहलें हेल्पलाईन नम्बर 1930 डायल करें और अपनी शिकायत को साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल https://cybercrime.gov.in/ पर दर्ज करे क्योकि आपकी साथ हुई धोखाधडी के सम्बन्ध में जो पैसा साईबर क्रिमनल के बैंक खातो या किसी वालेंट में गया है तो वह तुरन्त ब्लाक होकर वापिस पीडित के खातें में आयेगा ।  

पुलिस उपायुक्त नें युवाओं से अपील की है कि वे साईबर अपराधो से सावधान रहें औऱ अपनें परिवार के सदस्यो (महिलाओ व बुर्जुगो) को भी जागरुक करे


ओएलएक्स पर धोखाधडी करनें वालें साईबर क्रिमनल को राजस्थान से पकड कर लाई क्राईम ब्रांच टीम

  • आरोपी नें खुद को डिफेन्स पर्सन बताकर प्लेट किराये पर लेनें का झांसा देकर गुगल पे के माध्यम से 115000/- रुपये की धोखाधडी की थी
  • आरोपी को लिया 10 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर

                  पचंकूला 19 फरवरी :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार जिला पचंकूला में ऑनलाइन धोखाधडी से सम्बन्धित अपराधो पर कडी कार्यवाही हेतु अलग अलग टीम को सगंठित किया गया है जो कल दिनांक क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला इन्चार्ज इन्सपेक्टर अमन कुमार व उसकी टीम द्वारा ऑनलाइन धोखाधडी के मामलें में आरोपी को भरतपुर राज्स्थान से गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान जावेद पुत्र लतीफ खान वासी गाँव भुटका जिला भरतपुर राजस्थान के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता दिशा खन्ना वासी पार्श्वनाथ रायल सोसाईटी सैक्टर 20 पंचकुला नें थाना में शिकायत दर्ज करवाई और कहा कि उसनें एक फ्लैट किराये पर देनें के लिए मेजिक ब्रिक की वेबसाईट पर विज्ञापन दिया हुआ था औऱ जिस सम्बन्ध में दिनांक 31 अगस्त 2021 को  अन्जान व्यकित नें फोन करके कहा कि वह आपका फ्लैट किराये पर लेनें के लिए तैयार है औऱ कहा वह डिफेन्स पर्सन है और आर्मी कैन्टीन में काम करता है जिसनें कहा कि मै आपको किराया पे कर देता हुँ जिसनें पे करनें के लिए शिकायतकर्ता से गुगल पे नम्बर मांगा फिर साईबर क्रिमनल नें मनी रिक्वैस्ट भेज दी जैसें ही शिकायतकर्ता नें मनी रिक्वेस्ट लिंक पर क्लिक किया तो शिकायतकर्ता के खातें से 20000/-रुपये कट गयें फिर साईबर क्रिमनल नें झासा मे लेकर कहा कि यह गल्ती से कट गयें फिर पैसें भेजता हुँ ऐसे गुगल पे पर अलग मात्रा में रिक्वेस्ट भेजकर अलग अलग मात्रा में कुल 1,15,000 रुपयो की धोखाधडी कर ली है । जिस बारे थाना सैक्टर 20 में प्राप्त शिकायत पर धारा 406,420 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया जिस मामलें आगामी तफतीश क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला के द्वारा अमल में लाया गया जो मामलें में आगामी तफतीश कार्यवाही करते साईबर धोखाधडी को अन्जाम देनें वालें आऱोपी को कल दिनांक 18 फरवरी को भरतपुर राजस्थान से गिरफ्तार किया गया औऱ गिरफ्तार कियें गये आरोपी को पेश अदालत 10 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ताकि आरोपी के द्वारा अन्य की वारदातो का भी खुलासा किया जा सके औऱ आरोपी को पास से धोखाधडी करके हडपी गई राशि को बरामद किया जा सकें ।