अंबाला के सांसद श्री रतन लाल कटारिया 21 फरवरी को जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक की करेंगे अध्यक्षता
पंचकूला, 19 फरवरी:
अंबाला के सांसद रतन लाल कटारिया 21 फरवरी को प्रातः 11 बजे जिला सचिवालय के सभागार में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की आयोजित बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
इस संबंध में जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त श्री आयूष सिन्हा ने बताया कि 21 फरवरी को आयोजित होने वाली बैठक में एजेंडा के अनुसार विभिन्न विभागों से संबंधित लगभग 25 योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा की जाएगी। बैठक में उपायुक्त श्री महावीर कौशिक भी उपस्थित रहेंगे।
उन्होंने बताया कि बैठक में पिछली बैठक की पुष्टि व कार्यवाही के अलावा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन-शहरी, अटल मिशन फॉर रिजूवनेशन एंड अर्बन ट्रांसफॉरमेशन, समग्र शिक्षा, मिड डे मील स्कीम, समेकित बाल विकास योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम, दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण, श्याम प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, डिजिटल इंडिया-पब्लिक इंटरनेट एक्सेस प्रोग्राम प्रत्येक ग्राम पंचायत में काॅमन सर्विस सेंटर उपलब्ध कराना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, बीपीएल परिवारों के लिए एलपीजी कनेक्शन तथा दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत किए गए कार्यों की समीक्षा की जाएगी।