नशाखोरो पर लगाम लगाती पंचकूला पुलिस :- एसीपी पचंकूला
- नशा रोकनें में सहयोग करें आम जनता :- एसीपी पचंकूला
- पुलिस नें अलग-2 जगहों पर छापामारी करके 24 लोगो को किया गिरफ्तार ।
पचंकूला 18 फरवरी :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार जिला पचंकूला में नशे की रोकथाम हेतु शख्त कार्यवाही करते हुए क्राईम ब्रांच की अलग-2, टीम द्वारा नशीले पदार्थो का सेवन व सप्लाई करनें वालों पर शिंकजा कसनें हेतु अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत माह जनवरी में अफीम, गान्जा, हिरोईन,तथा चरस जैसें नशीले पदार्थो के व्यापार में लिप्त 24 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार किये गयें आरोपियो के खिलाफ नारकोटिक्स ड्रग्स साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट 1985 के तहत मामलें दर्ज करके आरोपियों के पास से अलग अलग मात्रा में नशीले पदार्थो को कब्जे मे लिया ।
इस सम्बन्ध में पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस नें नशीले पदार्थो की सप्लाई करनें वालों पर कडी निगरानी हेतु सगठिंत टीम द्वारा निगरानी की जा रही है और एन.डी.पी.एस मामलों में पकडनें जानें वालें आरोपियो से पुछताछ करके उनके अड्डो का पता लगाकर छापामारी करकें पुर्ण तरीके सें नशे प्रतिबंध लगाया जायेगा । इसके अलावा पुलिस उपायुक्त के निर्देशानुसार नियुक्त एंटी नारकोटिक्स नोडल अधिकारी राजकुमार ह.पु.से. नें कहा कि नशे नें लाखो युवाओं व परिवारो को तबाह कर दिया है और नशे की लत नें नौजवान युवकों को अपराध करनें पर भी मजबूर कर दिया है ।
एंटी नारकोटिक्स नोडल अधिकारी नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे नशीले पदार्थो बेचने वालों का सामाजिक बहिष्कार करे और उनके बारें पुलिस को गुप्त सूचना दें । ताकि समाज को नशा मुक्त बनाया जा सके और नशें में लिप्त व्यक्तियो का इलाज करवाकर नशा छुडाया जा सके औऱ नशे को जड से खत्म किया जा सके क्योकि नशा समाज की जड़ को खोखला कर रहा है ।
ई-रिक्शा चोरी करनें के मामलें में आरोपी को किया गिरफ्तार
पचंकूला 18 फरवरी :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि प्रबंधक थाना सैक्टर 07 पचंकूला महावीर सिह के नेतृत्व में पुलिस की टीम द्वारा ई-रिक्शा चोरी करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान दीप सिंह उर्फ दीपा पुत्र विनोद कुमार वासी गाँव खानपुर झाँबाद बिहार के रुप हुई ।
जानकारी के मुताबिक पुरण पुत्र राम अवतार वासी इन्द्रिरा कालौनी मनीमाजरा चण्डीगढ नें थाना सैक्टर 07 पचंकूला में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 07 जून 2021 को जब वह अपनी रिक्शा में काम करनें के लिए सैक्टर 06 पचंकूला में आया जब वह काम से वापिस आया तो वहा पर उसकी रिक्शा नही मिली जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर थाना सैक्टर 07 पचंकूला में धारा 379 भा.द.स.के तहत मामला दर्ज किया गया जिस मामलें में आगामी तफतीश कार्यवाही करते हुए चोरी की इस वारदात को अन्जाम देनें वालें आरोपी को गिरफ्तार किया गया और आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
पुलिस नें वर्ष 2017 चोरी के मामलें में फरार बेल जम्पर को काबू करकें भेजा जेल
पचंकूला 18 फरवरी :-
पुलिस प्रवक्ता जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 04 सितम्बर 2017 की रात को नौ अलग अलग जगहों से चोरी होने पर धारा 457/380 भा.द.स. के तहत थाना कालका में मामला दर्ज किया गया जो मामलें में आगामी अनुसंधान कार्यवाही करते हुए चोरी की वारदातों को अन्जाम देनें वालें आरोपी जसविन्द्र सिंह पुत्र नर सिंह वासी गाँव हगौली रायपुररानी पचंकूला को वर्ष 2017 में गिरफ्तार किया गया था । जो आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया था उसके उपरान्त आरोपी बेल पर भेजनें उपरान्त बेल जम्प कर दी और अदालत के आदेशानुसार आरोपी गिरफ्तारी वारण्ट जारी किया गया जिस वारण्ट के तहत थाना रायपुररानी की टीम नें आरोप को कल दिनांक 17 फरवरी को गिरफ्तार किया गया और आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
एसआईटी नें पुलिस भर्ती फर्जीवाडा में धोखाधडी के दो मामलों में 3 असल उम्मीदवारो को किया काबू
पचंकूला 18 फरवरी :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के नेतृत्व में पुलिस व अन्य विभागों में भर्ती हेतु धोखाधडी करके असली उम्मीदवारो की जगह पर दुसरें व्यक्तियों को परिक्षा व फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट करके धोखाधडी के मामलें में एसआईटी गठित की गई है जिस एसआईटी का नेतृत्व एसीपी पंचकूला विजय कुमार द्वारा अमल में लाया जा रहा है जो दौराने जांच एसआईटी नें 17 फरवरी 2022 को पुलिस भर्ती फर्जीवाडा में फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट व लिखित परिक्षा फर्जी उम्मदवारो से करवानें पर धोखाधडी के दो मामलों में 3 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान आरोपी-1, सुनील कुमार पुत्र ईश्वर वासी गाँव कलौंद जीन्द को अभियोग सख्या 31 दिनांक 18.01.2022 धारा 419,420,467,468,471,120-B भा.द.स. वा धारा 3 हरियाणा पब्लिक एक्जामिनेशन एक्ट 2021 में तथा आरोपी -2, मन्दीप पुत्र रामफल वासी गाँव डाड जिला हिसार बरवाला आरोपी-3 रविन्द्र धुआ पुत्र ओम प्रकाश वासी गाँव चैनत हाँसी हिसार को अभियोग सख्या 60 दिनांक 03.02.2022 धारा 419,420,467,468,471,120-B IPC वा 3 हरियाणा पब्लिक एक्जामिनेशन एक्ट 2021 के मामलें में गिरफ्तार किया गया ।
जानकारी के मुताबिक हरियाणा स्टाफ सैलेक्शन कमीशन पचंकूला ने पुलिस को सूचना दी गई कि हरियाणा पुलिस में सिपाही के पद पर पुरुष व महिला सिपाही के पद पर दुर्गा शक्ति की भर्ती प्रक्रिया चल रही है जो लिखित परिक्षा होनें के बाद कुछ उम्मीदवारो को फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए प्रक्रिया चल रही है जो इस दौरान कुछ उम्मीदवारो नें धोखाधडी करके अपनी जगह दुसरे उम्मीदवारो से परिक्षा दिलवाई है जिस बारें थाना सैक्टर 05 में प्राप्त सूचना पर धारा 419,420,467,468,471,120-B IPC वा 3 हरियाणा पब्लिक एक्जामिनेशन एक्ट 2021 के तहत मामले दर्ज किया गया औऱ इन मामलों में गहनता से छानबीन हेतु एसआईटी गठित की एसआईटी इन्चार्ज एसीपी पचंकूला श्री विजय कुमार नें बताया कि पुलिस भर्ती व अन्य विभागो में भर्ती फर्जीवाडा में ततपर्ता से गहनता से जांच की जा रही है जो इस फर्जीवाडा में अब 8 मामलें दर्ज व 47 आऱोपियो को गिरफ्तार किया जा चुका है ।
एसआईटी नें पुलिस भर्ती फर्जीवाडा में दो आरोपियो को किया काबू
पचंकूला 18 फरवरी :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के नेतृत्व में पुलिस व विभागों में भर्ती हेतु धोखाधडी करके असली उम्मीदवारो की जगह पर दुसरें व्यक्तियों को परिक्षा देकर धोखाधडी के मामलें में एसआईटी गठित की गई है जिस एसआईटी का नेतृत्व एसीपी पंचकूला श्री विजय कुमार द्वारा अमल में लाया जा रहा है जो दौराने जाच दिनांक 17 फरवरी 2022 को पुलिस भर्ती फर्जीवाडा में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गये आरोपियो की पहचान मन्दीप पुत्र रामफल वासी गाँव डाड जिला हिसार बरवाला तथा रविन्द्र धुआ पुत्र ओम प्रकाश वासी गाँव चैनत हाँसी हिसार के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक हरियाणा स्टाफ सैलेक्शन कमीशन पचंकूला ने पुलिस को सूचना दी गई कि हरियाणा पुलिस में सिपाही के पद पर पुरुष व महिला सिपाही के पद पर दुर्गा शक्ति की भर्ती प्रक्रिया चल रही है जो लिखित परिक्षा होनें के बाद कुछ उम्मीदवारो को फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए प्रक्रिया चल रही है जो इस दौरान कुछ उम्मीदवारो नें धोखाधडी करके अपनी जगह दुसरे उम्मीदवारो से परिक्षा दिलवाई है जिस बारें थाना सैक्टर 05 में प्राप्त सूचना पर अभियोग सख्या 60 दिनांक 03.02.2022 धारा 419,420,467,468,471,120-B IPC वा 3 हरियाणा पब्लिक एक्जामिनेशन एक्ट 2021 के तहत मामला दर्ज किया गया । जो मामले का आगामी अनुसंधान एसआईटी के द्वारा अमल में लाया गया जो दौरान जांच उपरोक्त मामलें में पुलिस भर्ती फर्जीवाडा में दो असली उम्मीदवारो को गिरफ्तार किया गया । जिनमें से एक उम्मीदवार नें अपनी लिखित परिक्षा फर्जी उम्मीदवार से औऱ एक नें फिजिकल टेस्ट फर्जी उम्मीदवार से करवाया था जिस मामलें में दो उपरोक्त असल उम्मीदवार को कल दिनांक 17 फरवरी को गिरफ्तार करकें पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया
एसआईटी इन्चार्ज एसीपी पचंकूला विजय कुमार नें बताया कि पुलिस भर्ती व अन्य विभागो में भर्ती फर्जीवाडा में ततपर्ता से गहनता से जांच की जा रही है जो इस फर्जीवाडा में अब 8 मामलें दर्ज व 47 आऱोपियो को गिरफ्तार किया जा चुका है ।