चण्डीगढ़ :
पीजीआई स्थित गुरु रविदास भवन में श्री नीलकंठ धाम चैरिटेबल ट्रस्ट पंचकूला-चण्डीगढ़ व श्री सत्या साई ग्रामीण जागृति संस्था द्वारा संत रविदास महाराज की 645वीं जयंती के अवसर पर एक शेड के निर्माण का कार्य शुरू करवाया गया जिसमें लगभग 200 मरीजों का ठहराव हो सकेगा। संस्थाओं के चेयरमैन सतीश गर्ग ने इस शेड के निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया।इस कार्यक्रम में इग्नू के प्रो. कौशल पवार, अम्बेडकर महासभा के अध्यक्ष सत्यवान सिरोहा औऱ हरियाणा सरकार में कमिश्नर गीता भारती आदि मौजूद रहे। गुरु रविदास सभा ने आए हुए सभी गणमान्य व्यक्तियों को सरोपा व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। अंत में गुरु जी का अटूट लंगर चलाया गया।