Friday, January 10

मनीमाजरा :

महापौर सरबजीत कौर ने आज मॉडर्न हाउसिंग काम्प्लेक्स (एमएचसी), सेक्टर 13, चण्डीगढ़ में आरडब्ल्यूए कैंप ऑफिस पार्क में ओपन एयर जिम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर रेसिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) के अध्यक्ष कर्नल (से.नि.) गुरसेवक सिंह ने महापौर का स्वागत किया व उन्हें नगर निगम की ओपन एयर जिम पॉलिसी को लेकर एक ज्ञापन दिया। कर्नल गुरसेवक सिंह ने कहा कि एमएचसी क्षेत्र में 18 पार्क आते हैं परन्तु ओपन एयर जिम केवल पांच पार्कों में ही हैं।निगम की ओपन एयर जिम के बारे में पॉलिसी के मुताबिक ओपन एयर जिम स्थापित करने के लिए पार्क का क्षेत्रफल 0.5 एकड़ होना चाहिए। कर्नल गुरसेवक सिंह ने कहा कि एमएचसी, सेक्टर 13 में सभी वर्गों के  निवासियों को पार्कों में ओपन एयर जिम की सुविधा मिलनी चाहिए, चाहे जिम स्टेशंस की संख्या पार्क के आकार के हिसाब से कम कर दी जाए। इसके अलावा उन्होंने ज्ञापन में ये पॉइंट भी उठाया कि बारिश होने पर पार्कों में कई दिन तक कीचड रहने से जिम की सुविधा का आम जन इस्तेमाल नहीं कर सकते, इसलिए जिम स्टेशंस को सीमेंटेड एरिया या फिर टाइल्स लगा कर स्थापित किया जाना चाहिए। सरबजीत कौर ने इन मांगों की ओर ध्यान देने का आश्वासन दिया।    

इस मौके पर महापौर ने निगम के बागवानी विभाग के जेई हरचंद सिंह व रोड़ विंग के सुपरवाइजर सोहन सिंह को उनकी सेवाओं के लिए सम्मानित भी किया। पूर्व उप महापौर जगतार सिंह जग्गा, बागवानी विभाग के अधिकारीगण व आरडब्ल्यूए के जन सम्पर्क सचिव ललित कुमार बजाज आदि भी इस अवसर पर मौजूद रहे।