Friday, January 10

अम्मान (जॉर्डन) में होने वाली जूनियर एशियाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए हुआ चयन

चण्डीगढ़ :

गवर्नमेंट मॉडल हाई स्कूल, सेक्टर 43-ए में 10वीं कक्षा के विद्यार्थी कृष पाल ने एक बार फिर भारतीय मुक्केबाजी टीम में अपनी जगह बना ली है। हाल ही में उनका चयन अम्मान (जॉर्डन) में होने वाली जूनियर एशियाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए हुआ है, और अभी रोहतक में राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर में भाग ले रहे हैं। इससे पहले कृष पाल ने सोनीपत में हुई जूनियर राष्ट्रीय मुक्केबाज़ी प्रतियोगिता में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाते हुए ‘मोस्ट प्रोमिसिंग बॉक्सर’ का ख़िताब अपने नाम किया था। इसी प्रदर्शन के चलते ही उन्होंने पिछले वर्ष हुई एशियाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप (दुबई) में भाग लिया था। विद्यालय के स्पोर्ट्स शिक्षक गुरजीत बाजवा और जितेंदर सिंह ने बताया कि कृष पाल की इस सफलता के पीछे उसकी कड़ी मेहनत एवं लगन के अलावा उनके कोच भगवंत सिंह का भी काफी बड़ा हाथ है। उनके चयन से ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए विद्यालय की मुख्याध्यापिका हरमनीत कौर ने होने वाली प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं।