Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 15 February 2022

पुलिस नें जुआ खेलनें वालें 4 आरोपियो को किया काबू

                  पचंकूला 15 फरवरी :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के जिला पचंकूला में अवैध गतिविधियो पर कडी कार्यवाही हेतु विशेष अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के द्वारा पुलिस की तैनात अलग-2 टीम द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें वालें 4 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान दादन पुत्र रामेश्वर वासी विकास नगर मौली जाँगरा चण्डीगढ , आशिफ पुत्र मौहम्मद याशिन वासी भैसां टिब्बा लेबर कालौनी पचंकूला , सरोज कुमार पत्र छोटे लाल वासी गाँ सराय जिला सीतापुर उतर प्रदेश हाल सैक्टर 25 पचंकला तथा लखबीर सिह पुत्र कशमीर सिह वासी गाँव करनपुर पिन्जौर पचंकूला के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपियो के खिलाफ अलग-2 थाना में जुआ अधिनियम के तहत मामलें दर्ज किये गयें और आरोपियो के पास से कुल 5070/- रुपयो की राशि बरामद करकें आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।

क्राईम ब्रांच नें मोटरसाईकिल चोरी करनें आरोपी को किया काबू 

                      पचंकूला 15 फरवरी :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला की टीम द्वारा मोटरसाईकिल चोरी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान प्रशांत शर्मा पुत्र ललन शर्मा वासी ग्राऊण्ड फ्लोर आशियाना सैक्टर 26 पचंकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता सतीश पुत्र पप्पु वासी गाँव महेशपुर सैक्टर 21 पचंकूला नें पुलिस चौकी सैक्टर 26 में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 16 जनवरी को रात के समय जब वह किसी काम से सैक्टर 12 में गया तो और वहा पर बस स्टाप के पास मोटरसाईकिल खडी करके चला गया जब वह वापिस आया तो वहा पर मोटरसाईकिल नही मिली जिसको कोई अन्जान व्यकित चोरी करके ले गया जिस बारें थाना प्राप्त शिकायत धारा 379 भा.द.स. के तहत थाना सैक्टर 05 में मामला दर्ज किया गया और मामलें आगामी तफतीश क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला द्वारा अमल में लाई  गई जो दौरानें अनुसधान मामलें में बाईक चोरी करनें वालें आऱोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया और आरोपी के पास से चोरी की गई मोटरसाईकिल बरामद की गई ।

पुलिस महानिदेशक के आदेशानुसार 35 वर्ष से अधिक आयु के पुलिस कर्मचारियो की हुई द्विवार्षिक स्वास्थ्य जांच जारी

  • जिला पचंकूला से 35 वर्ष से अधिक के 54 पुलिस कर्मचारियो की हुई मैडिकल जांच

                  पचंकूला 15 फरवरी :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा स्वीकृत योजना व पुलिस महानिदेशक श्री पी.के अग्रवाल भा.पु.से. हरियाणा के आदेशानुसार 35 वर्ष से अधिक आयु के सभी पुलिस कर्मचारियो का द्विवार्षिक स्वास्थ्य जांच अनिवार्य किया गया है जो कि पुलिस आयुक्तालय पचंकूला से इस कार्य के लिए पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार, श्री राजकुमार ह.पु.से. सहायक आयुक्त पुलिस पचंकूला को नोडल अधिकारी एवं इन्सपेक्टर बिजेन्द्र सिंह भलाई निरिक्षक को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है । सहायक पुलिस आयुक्त पचंकूला के नेतृत्व में भलाई निरिक्षक के द्वारा अलग -2 सख्या में कर्मचारियो को भेजकर नागरिक अस्पताल सैक्टर 06 पचंकूला से मैडिकल जांच करवाई जा रही है जो अब 54 पुलिस कर्मचारियो की स्वास्थय जांच की जा चुकी है ।

इस सम्बन्ध में सहायक पुलिस आयुक्त पचंकूला नोडल अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला पचंकूला से प्रतिदिन अलग -2 सख्या में पुलिस कर्मचारियो को नागरिक अस्पताल सैक्टर 06 में भेजकर स्वास्थय जांच की जा रही है और इस सम्बन्ध में पुलिस चौकी सेक्टर 06 में हैल्प डेस्क भी लगा गया है जहां पर भलाई निरिक्षक बिजेन्द्र सिंह (9466110035) व उनका प्रवाचक ई.ए.एस.आई रामेश्वरदास (9988224847) सहायता के लिए उपलब्ध रहकर पुलिस कर्मचारियो का मैडिकल करवानें में सहायता प्रदान कर रहें है और डायरैक्टर जनरल हैल्थ विभाग हरियाणा से इस कार्य को सहयोगित से करनें हेतु मेडिकल आफिसर डा0 राजेश बाली को नोडल अधिकारी नियुक्त किया हुआ है । जिसके द्वारा पुर्ण सहयोगिता के साथ पुलिस कर्मचारियो का मैडिकल किया जा रहा है ।

पुलिस एक अच्छी पहल :प्लास्टिक और पॉलीथिन के उपयोग रोकने के लिए एक विशेष अभियान

  • सहायक पुलिस आयुक्त पचंकूला नें प्लास्टिक और पॉलीथिन पर रोक हेतु उठाया बीड़ा

                      पचंकूला 15 फरवरी :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा भा.पु.से के निर्देशानुसार सहायक पुलिस आय़ुक्त पचंकूला श्री विजय कुमार नें एक अच्छी पहल की शुरुआत करते हुए पचंकूला क्षेत्र में दिन प्रतिदिन जैसें जैसें अपनी डयूटी से समय के आधार पर अलग अलग मार्किट में जाकर नगर निगम पचंकूला के सहयोग प्लास्टिक और पॉलीथिन के उपयोग को रोकनें के लिए एक विशेष अभियान की शुरुआत की हुई है जिस अभियान के तहत सहायक पुलिस आयुक्त पचंकूला के द्वारा अलग-2 मार्किट में जाकर दुकानदारों व अन्य आमजन को प्लास्टिक से होनें वालें दुष्परिणामों बारें जागरुक किया जा रहा है ताकि धीरे-धीरे हम इस प्लास्टिक पर निर्भर होकर अलग अलग प्रकार की प्लास्टिक के बनें उपकरण, पॉलीथिन इत्यादि पर निर्भर हो गयें है जो कि प्लास्टिक व पॉलीथिन पर्यावरण ,मानव जीवन , जीव जन्तुओ ,उपजाऊ मिट्टी तथा नदी नालों के लिए नुक्सानदायक है और हमें इसके प्रति जागरुक होकर इस प्लास्टिक व पॉलीथिन के उपयोग को रोक लगानी है ताकि मानव जीवन व पर्यावरण सुरक्षित हो सकें ।

इस अभियान के तहत सहायक पुलिस आयुक्त पचंकूला द्वारा दुकानदारा व अन्य मौजूद लोगो को को सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि जब प्लास्टिक बनाया जाता है तो उसमें बहुत सारे घातक रसायनों का इस्तेमाल किया जाता है । जब उसे जलाया जाता है तो ये सारे रसायन हवा में फैल जाते हैं और वायु प्रदूषण का कारण बनते हैं । प्लास्टिक को जलाए जाने के कारण जो धुआं उत्पन्न होता है उसमें ज्यादा देर तक सांस ली जाए तो कई बीमारियां हो सकती हैं और जल प्रदूषण का कारण भी प्लास्टिक है क्योकि समुद्र में हजारों वर्षों तक पड़ी रहती हैं धीरे-धीरे जहरीले पदार्थ निकलते हैं, जो जल को प्रदूषित करते रहते हैं। कई बार समुद्री जीव प्लास्टिक को खाना समझकर खा लेते हैं। इसके कारण उनके फेफड़ों या फिर श्वास नली में यह प्लास्टिक फंस जाता है और उनकी मृत्यु हो जाती है औऱ हमें इसके प्रति खुद को जागरुक करके प्लास्टिक, पॉलीथिन के प्रयोग पर काबू करके इस देश को एक नया रुप दे सकें ।  

इस सम्बन्ध में सहायक पुलिस आयुक्त पचंकूला विजय कुमार नें बताया कि इस अभियान को चलानें का मेरा मकसद सिर्फ यही है आमजन प्लास्टिक ,पॉलीथिन के दुष्परिणामों बारे खुद जागरुक करके इस पर रोक लगायें ताकि हम सब के सहयोग से एक अच्छा पर्यावरण बना सकें और अपनी आनी वाली पीढी (बच्चो) को भी इस बारें जागरुक करें जो इस पर फोकस करके इस पर पुरी तरह से नियत्रिंत करनें में सहयोग करेगी इसके साथ ही कहा कि सभी मिलकर ये जन चेतना नही करेंगें प्लास्टिक का प्रयोग ऐसा मन बनायें ताकि प्लास्टिक को हटाकर मात्र भूमि, पर्यावरण को बचा सकें । इस दौरान प्रबंधक थाना सैक्टर 05 निरिक्षक बच्चु सिह तथा चौकी इन्चार्ज सैक्टर 10 स.उप.नि. नरेन्द्र सिह व नगर निगम पचंकूला की टीम सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहें ।

स्कूली बच्चे थाने पहुंचे और पुलिस की कार्यप्रणाली को करीब से जाना ।

  • पुलिस की कार्यशैली से रूबरू हुए स्कूल के बच्चे, बच्चो का बढा मनोबल 

                      पचंकूला 15 फरवरी :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा भा.पु.से के निर्देशानुसार आज 15 फरवरी 2022 को डी.ए.वी. पुलिस स्कूल के बच्चों ने महिला पुलिस थाना पचंकूला का भ्रमण किया । इस भ्रमण के दौरान बच्चों ने पुलिस की कार्यप्रणाली को भी समझा और बड़े होकर देश की सेवा करने की भी प्रेरणा ली । विद्यार्थियों ने काउंटर से लेकर मालखाना, लॉकअप, कम्प्यूटर रूम, थाना प्रभारी रूम को देखा और हथियार, वायरलेस सिस्टम, पुलिस सुरक्षा कवच, एफआईआर लिखने सहित अन्य जानकारी ली । इस मौके पर महिला थाना प्रभारी निरिक्षक नेहा चौहान ने स्टूडेंट्स को पुलिस कर्तव्य के बारे में जानकारी दी और उनका मार्गदर्शन किया ।

इस दौरान पुलिस डी.ए.वी. स्कूल की प्रधानाचार्या उपासना की निगरानी में बच्चे महिला थाना में पहुंचे । जहां महिला थाना प्रभारी निरीक्षक नेहा चौहान ने बच्चों का स्वागत करते हुए पुलिस को जनता का मित्र बताया । बच्चों को पुलिस की कार्यप्रणाली, शस्त्रों के उपयोग, शस्त्रागार, वायरलेस सेट, कंप्यूटर कक्ष, जनसुनवाई कक्ष, भोजनालय, आवासीय परिसर ले जाकर विस्तार से जानकारी दी । कहा कि पुलिस जनता की मित्र है । इसलिए कभी भी कोई परेशानी होने पर बिना संकोच के पुलिस को सूचित करें । पुलिस 24 घंटे हर संभव मदद करने के लिए तैयार है । इसके अलावा बच्चों को यातायात नियमों की सीखे देने व उसका पालन करने के लिए शिक्षकों को प्रेरित किया । कहा कि स्कूल जाते समय बच्चों को बस स्टॉप पर समय छोड़ने व छुट्टी होने पर समय से सुरक्षित घर लाने के जिम्मेदारी अभिभावकों की है । इसके लिए उन्हें जागरूक करें । बच्चों की जेब में विद्यालय का पहचान कार्ड, अभिभावक का मोबाइल नंबर, ब्लड ग्रुप की जानकारी अवश्य रखें, ताकि आपात स्थिति में तत्काल सहायता की जा सके । बच्चों को स्कूल लाने व ले जाने वाले वाहन चालक, हेल्पर की हमेशा पहचान रखें व उसका मोबाइल नंबर एवं पूरा पता अपने पास रखें । स्कूल की छात्रा आयुष, केशव व मन्नत, ने पुलिस कर्मियों से कई सवाल पूछे जिसका प्रभारी महिला निरीक्षक नेहा चौहन ने सहजता से उत्तर दिया और इसके अलावा बच्चों की जिज्ञासा का पुलिसकर्मियों ने बड़ी सहजता से जवाब दिया गया ।

इस दौरान स्कूला की प्राधानाचार्य श्रीमति उपासना ने बताया स्कूल के बच्चे पुलिस से मिलकर बेहद उत्साहित थे और आज इस भ्रमण का आयोजन करने पर बच्चों का मनोबल बढा है और उनमें कुछ नया करने की जाग्रति पैदा हुई है ।

एसआईटी नें बिजली विभाग में भर्ती हेतु भर्जीवाडा के मामलें में दो मीडीएटर को लिया पुलिस रिमाण्ड पर

                  पचंकूला 15 फरवरी :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के नेतृत्व में पुलिस व विभागों में भर्ती हेतु धोखाधडी करके असली उम्मीदवारो की जगह पर दुसरें व्यक्तियों को परिक्षा देकर धोखाधडी के मामलें में एसआईटी गठित की गई है एसआईटी का नेतृत्व एसीपी पंचकूला श्री विजय कुमार के द्वारा अमल में लाया जा रहा है जो दौराने जाच दिनांक 15 फरवरी 2022 को बिजली विभाग में एएलएम के पद पर भर्ती हेतु दस्तावेज सत्यापन के लिए असली उम्मीदवारा आया हुआ है जिसके बार बार फिन्गर प्रिन्ट का मिलान ना होनें पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार कियें गयें आऱोपी की पहचान कुलदीप सिंह पुत्र चेत राम वासी गाँव नेहला जिला फतेहबाद तथा रामफल पुत्र श्री चंद वासी बिठमढा जिला हिसार उम्र 51 के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 06 फरवरी 2022 को हरियाणा स्टाफ सैलेक्शन कमीशन पचंकूला नें पुलिस को सूचनी दी कि बिजली विभाग में ए.एल.एम के भर्ती हेतु दस्तावेज का सत्यापना चला हुआ है जो कि एक व्यकित संजय उर्फ तिवारी पुत्र सतबीर सिहं वासी गाँव बोबुआ थाना बरवाला जिला हिसार के बार बार फिगंर प्रिन्ट का मिलान नही हो रहा है जिससे पुछताछ करनें बताया कि उस व्यकित नें अपनी एएलएम की पद के लिए परिक्षा किसी दुसरे व्यकित से दिलवाई है जिस बारें सूचना प्राप्त करकें पुलिस नें अभियोग सख्या 64 दिनांक 06.02.20222, धारा 419 , 420 , 467 , 468 , 471 , 120 – B IPC वा 3 हरियाणा पब्लिक एक्जामिनेशन एक्ट 2021 के तहत थाना सैक्टर 05 में मामला दर्ज किया और मामले में आगामी अनुसंधान एसआईटी के द्वारा अमल में लाया जा रहा है एसआईटी द्वारा जांच के दौरान दो मीडियटर आरोपी कुलदीप सिह पुत्र चेत राम तथा आरोपी रामफल पुत्र श्री चंद वासी बिठमढा जिला हिसार को प्राडक्शन वारंट पर लिया गया जिनको आज पेश जिला अदालत 1 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।

*एसीपी पंचकूला श्री विजयकुमार नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस विभाग व अन्य विभागो में भर्ती फर्जीवाडा मे अब तक 08 मामलें दर्ज कियें गयें और इन मामलों में कुल 43 आरोपियो की गिरफ्तारी की जा चुकी है एसआईटी के द्वारा इन मामलों के गहनता से जांच प्रक्रिया की जारी हे*