पचंकूला: पुलिस नें अवैध शराब के मामलें में आरोपी को किया गिरफ्तार
पचंकूला 14 फरवरी :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार जिला पचंकूला में अवैध शराब की धन्धा करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही की जा रही है जिस कार्यवाही के तहत थाना रायपुररानी पचंकूला की टीम नें अवैध शराब के मामलें में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गयें आरोपी की पहचान सागर पुत्र सजींव कुमार वासी गाँव ककराली रायपुररानी पचंकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 13 फरवरी को थाना रायपुररानी पचंकूला की टीम गस्त पडताल करते हुए गाँव ककराली रायपुररानी में मौजूद थी तभी पुलिस को मुखबर नें सूचना दी कि एक व्यकित सागर पुत्र पुत्र संजीव कुमार वासी नीजद खेडा गांव ककराली जो कि अवैध शराब का धन्धा करता है जो पुलिस नें सूचना पाकर रेड करते हुए आरोपी सागर को अवैध शराब सहित उसके घर से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी के खिलाफ हरियाणा आबकारी संशोधित बिल 2020के तहत थाना रायपुररानी में मामला दर्ज किया गया औऱ आरोपी के पास से अवैध शराब की 7 बोतल बरामद की गई ।
गूगल पर ना करें किसी बैक,कम्पनी या किसी सस्थां का कस्टमर केयर नम्बर, नही तो आपके साथ हो सकता है साईबर फ्राड :- साईबर सैल पंचकूला
पचंकूला 14 फरवरी :-
आज दिनांक 14 फरवरी 2022 को पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार साईबर सैल इन्चार्ज उप.नि. इन्द्र सिह नें जानकारी देते हुए बताया कि आज की डिजिटल दुनिया में साईबर क्रिमनल तरह -2 के तरीके अपनाकर लोगो को बेवकूफ बनाकर धोखाधडी करते है इस सम्बंध में इन्चार्ज साईबर सैल नें जानकारी देते हुए बताया कि जब हमें कोई खरीदी गई वस्तु पसंद न आने पर हम सीधे कंपनी का कस्टमर केयर नंबर कॉल करने के लिए गूगल पर नंबर सर्च करते हैं । सर्च इंजन गूगल पर जब व्यक्ति नंबर सर्च करता है तो ठगों की बनाई फर्जी वेबसाइट पर फर्जी मोबाइल नंबर सबसे पहले सामने आते हैं । जैसे ही लोग इन नंबरों पर संपर्क करते हैं तो ठग खुद को कंपनी का अधिकृत कर्मचारी बता कर ऑनलाइन ठगी कर लेता है औऱ इस प्रकार की शिकायतें ज्यादा प्राप्त हो रही है जिन पुलिस द्वारा कार्यवाही भी की जा रही है परन्तु आपके इस प्रकार से साईबर क्रिमनल से बचनें के लिए खुद को सावधान रहना होगा ।
साईबर सैल इन्चार्ज नें जानकारी देते हुए बताया कि इस तरह के अपराध से बचने के लिए सतर्क रहें और ध्यान रखें कि किसी भी कंपनी, शॉपिंग साइट्स, एप्लीकेशन का कस्टमर केयर नंबर गूगल पर सर्च करते समय उसे आवश्यक रूप से जांच लें । ऑनलाइन बैंकिंग में लेन-देन के ट्रांजेक्शन करते समय अगर समस्या आती है तो अधिकृत वेबसाइट पर दिए गए नंबर पर ही संपर्क करें । अज्ञात मोबाइल नंबर से भेजी गई लिंक को डाउनलोड या क्लिक न करें । अज्ञात व्यक्ति के कहने पर किसी भी डॉक्यूमेंट पर अपनी बैंक सम्बंधित गोपनीय जानकारी न भरें ।
इसके अलावा बताया कि स्कैमर्स वेबसाइट बनाकर उस पर गलत कस्टमर केयर नंबर को डाल देते हैं । साइबर ठग इन वेबसाइट्स को गूगल के सर्च इंजन पर ऑप्टीमाइज कर ऊपर की तरफ रैंक करवाते हैं । ऐसे में कई बार जब ग्राहक बैंक के कस्टमर केयर नंबर को गूगल पर सर्च करता है, तो उन्हें ये नंबर पहले शो होने लगता है जिस नम्बर पर हम काल करते जो फिर वह साईबर ठग आपको बातो में उलझाकर मोबाइल पर लिंक भेज कर लोगो के मोबाइल का रिमोट एक्सेस लेकर, यूपीआई/ओटीपी के माधयम से खाते/वॉलेट से रुपए निकाल लेते हैं । अगर इस प्रकार कोई फ्राड आपके साथ हो जाता है तो आप इसकी शिकायत आनलाईन कम्पलेंट पोर्टल (www.cybercrime.gov.in) या सम्बन्धित थाना में जाकर साईबर हैल्प डैस्क की मदद ले सकतें है ।
पुलिस नें महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा की उल्लंघना करनें वालें 2 रेस्ट्रोरेंट पर कार्यवाही, 3 आरोपी गिरफ्तार
पचंकूला 14 फरवरी :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार जिला पचंकूला में महामारी अलर्ट सुरक्षित अभियान की उल्लंघना करनें वालों पर कडी कार्यवाही हेतु अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत पुलिस की अलग-2 टीमों द्वारा कल दिनांक 13 फरवरी को महामारी अलर्ट सुरक्षित अभियान की उल्लंघना करने वालें 2 रेस्ट्रोरेंट के खिलाफ कडी कार्यवाही करते हुए तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गयें आरोपियो की पहचान आशिष वर्मा पुत्र हितेन्द्र वर्मा वासी जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश , रजत पुत्र मलकीत सिह वासी पोलियान जिला काँगरा हिमाचल प्रदेश तथा संजीव कुमार पुत्र कृष्ण कुमार वासी सैक्टर 41-डी चण्डीगढ के रुप हुई ।
जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबर खास नें सूचना दी कि रेस्टोरेंट कोको सैक्टर 11 पचंकूला में आम जनता को हुक्का में अवैध शराब व हुक्का पिलाया जा रहा है जो पुलिस नें सैक्टर 11 पचंकूला में रेस्ट्रोरेंट में रेड की गई जहा पर देखा कि काफी मौजूद लडके लडकियो को हुक्का पिलाया जा रहा है । रेस्ट्रोरेंट के मालिक व मौजूद कर्मचारियो के खिलाफ महामारी अलर्ट सुरक्षित अभियान की उल्लंघना करकें अवैध हुक्का पिलानें के जुर्म में तथा तेज आवाज में म्युजिक चलाकर ध्वनि प्रदूषण के नियमों की उल्लघंना करनें पर धारा 188/269/270 भा.द.स, ध्वनि प्रदूषण विनियमन और नियंत्रण 2000, तंबाकू नियंत्रण कानून (कोटपा) 2003 अधिनियम तथा डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्ट 2005 के तहत मामला दर्ज किया गया और मौका से रेस्टोरेंट कोको के मैनेजर आशीष वर्मा पुत्र हितेन्द्र तथा कैशियर रजत पुत्र मलकीत को गिरफ्तार किया गया औऱ रेस्टोरेंट से हुक्को पिलानें वाली सामग्री 1 पेटी तथा 5 पांच हुक्का को बरामद किया गया ।
इसके साथ ही पुलिस थाना सैक्टर 07 पचंकूला की टीम नें भी मुखबर खास की सूचना पर दा रेस्टोरैंट सैक्टर 08 में रात्रि 3 बजे महामारी अलर्ट सुरक्षित अभियान की उल्लंघना की जा रही थी जो पुलिस थकी टीम नें मौका पर पहुंचकर रेड करते हुए रेस्टोरैंट का मैनेजर संजीव कुमार पुत्र कृष्ण कुमार वासी सैक्टर 41 डी चण्डीगढ को गिरफ्तार किया गया औऱ दा रेस्टोरैंट के खिलाफ धारा 188/269/270 तथा डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्ट 2005 के तहत थाना सैक्टर 07 पचंकूला में मामला दर्ज करके आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।
ट्रैफिक पुलिस नें नियमों की उल्लंघना करनें वालें 63 वाहन चालको के काटे चालान
पचंकूला 14 फरवरी :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा भा.पु.से. के ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने वालों पर सख्ती की जा रही है जो ट्रैफिक पुलिस द्वारा आज ट्रैफिक नाकें लगाकर ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें पर 63 लोगो के चालान काटें गये है । जो ट्रैफिक पुलिस द्वारा लोगो को समय समय पर जागरुक भी किया जा रहा है ताकि आमजन ट्रैफिक नियमों की पालना करकें ट्रैफिक समस्या से निजात पा सकें इसके साथ ही इन्सपेक्टर ट्रैफिक यशदीप सिह नें कहा कि काटें गयें चालान खास उन लोगो के है जो बिना हैल्मेट, बिना सीट बैल्ट के गाडी चलाते है और गाडी को अवैध जगहो पर पार्क करतें है तथा गल्त रास्तो को उपयोग करते है इस सम्बन्ध में इन्सपेक्टर ट्रैफिक नें कहा कि अगर ट्रैफिक नियमो की पालना करके वाहन का प्रयोग करते है बहुत ही कम चांस होते है सडक दुर्घटना के । ट्रैफिक पुलिस पचंकूला की आमजन से अपील है कि वे ट्रैफिक नियमों की पालना करकें खुद को सुरक्षित रखें और पुलिस के साथ सहयोग करें ।
पचंकूला: रिहायशी इलाकों अवैध रुप से सचांलित गेस्ट हाऊस पर पुलिस हुई सख्त
पचंकूला 13 फरवरी :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार रिहायशी इलाको में अवैध रुप से चलाये जा रहे गेस्ट हाऊस पर कडी शिकंजा कसा जायेगा। जो पुलिस के सज्ञांन में आया कि कुछ लोग जो मकान को गेस्ट हाऊस बनाकर कानून की उल्लंघना करके अवैध रुप से गेस्ट हाऊस चला रहे है जो पुलिस ने इस प्रकार से रिहायशी इलाको में अवैध गेस्ट हाऊसो पर कडी कार्यवाही हेतु शिकंजा कस दिया गया है जो पुलिस की अलग अलग टीम अलग अळग क्षेत्र में निगरानी की जा रही है और क्राईम ब्रांच की टीमों द्वारा भी रेड छापामारी की जा रही है अगर कोई व्यकित इस प्रकार से रिहायशी इलाको में अवैध रुप से गेस्ट हाऊस चलाता पाया गया तो उसके खिलाफ कडी कार्यवाही की जायेगी और इन अवैध गैस्ट हाऊस के बारें में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को भी पत्राचार किया जायेगा ।
इस सम्बन्ध में पुलिस उपायुक्त पचंकूला के निर्देशानुसार जिला पचंकूला में क्राईम ब्रांच की टीमो के साथ साथ थाना लेवल पर टीम बनाकर कडी निगरानी की जायेगी औऱ रेड करके अवैध गेस्ट हाऊस पर कडी कानूनी कार्यवाही भी की जायेगी ।