Wednesday, January 8

पचंकूला: क्राईम ब्रांच नें अवैध शराब सहित आरोपी को किया काबू

                      पचंकूला 12 फरवरी :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार जिला पचंकूला में अवैध शराब को लेकर कडी कार्यवाही हेतु अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला इन्चार्ज निरिक्षक अमन कुमार व उसकी टीम द्वारा अवैध शराब के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान नंदु कुमार पुत्र छोटू राबर वासी खडक मगौली जिला पचंकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला की टीम गस्त पडताल करते हुए बस स्टैण्ड माजरी चौके के पास मोजूद थी तभी मुखबर खास नें पुलिस को सूचना दी कि नदुं कुमार नाम का व्यकित रेहडियो के पीछे अवैध शराब का धन्धा करता है जो पुलिस नें मौका पर जाकर रेड करतें हुए उपरोक्त आरोपी को अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गयें आऱोपी के पास से अवैध 30 बोतल देसी शराब बरामद की गई जो आरोपी के खिलाफ हरियाणा आबकारी अधिनियम के तहत थाना सैक्टर 07 पचंकूला में मामला दर्ज करके आऱोपी को गिरफ्तार किया गया । आऱोपी को पेश अदालत कार्यवाही की गई ।

महिला पुलिस नें महिलाओं की सुरक्षा व हिफाजत के लिए दुर्गा शक्ति एप बारें किया जागरुक

                      पचंकूला 12 फरवरी :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार सहायक पुलिस आय़ुक्त पचंकूला श्रीमति ममता सौदा के नेतृत्व में महिलाओ की हिफाजत व सुरक्षा के जागरुक किया जा रहा है इसी के तहत आज दिनांक 12 फरवरी 2021 को महिला पुलिस पचंकूला श्री मति रेणु माथुर ग्रीफ काऊसर तथा स.उप.नि. शिवानी व दुर्गा शक्ति टीम द्वारा सैक्टर 08 मार्किट में वैलेंटाइन डे के सम्बन्ध में एक कार्यक्रम आयोजित करके महिलाओ को अपनी हिफाजत व सुरक्षा हेतु जागरुक किया गया और महिलाओं को दुर्गा शक्ति एप बारें जागरुक करते हुए कहा कि दुर्गा शक्ति एप के द्वारा आपको काल करनें की भी जरुरत नही है बस आपको एक बटन प्रैस करनें पर ही पुलिस आपको पास होगी अगर लगता है कि कोई व्यकित आपको छेड रहा है या किसी प्रकार की हरकत कर रहा तो तुरन्त आप दुर्गा शक्ति एप के माध्यम से चन्द मिन्टो में पुलिस की टीम आपके पास होगी इसके अलावा महिलाए को किसी प्रकार की कोई समस्या होती है तो वह 1091 या 112 नम्बर को भी डायल करके अपनी समस्या बता सकती है ।

इसी दौरान ग्रीफ काऊंसलर श्री मति रेणु माथुर ने कहा कि आज की इस डिजिटल दुनिया में एप के द्वारा सभी काम होते है औऱ सन्दर्भ में हरियाणा पुलिस की इस पहल पर दुर्गा शक्ति एप के माध्यम से महिलाए अपनी हिफाजत व सुरक्षा हेतु अपनें मोबाईल में दुर्गा शक्ति इन्सटाल करके पुलिस की मदद ले सकती है ।

पुलिस राईडर ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, 4.80 हजार रुपये से भरा बैग किया मालिक के हवालें

                      पचंकूला 12 फरवरी :- 

दिनांक 12 फरवरी को सैक्टर 8 पचंकूला में तैनात राईडर-8 एसपीओ. गुलशन तथा होमगार्ड रजत वालिया नें ईमानदारी के मिशाल कायम करते हुए एक व्यकित एच.एस दहिया जो कि किसी काम को लेकर सैक्टर 08 पचंकूला आया हुआ था जिसका सैक्टर 08 के पास एक बैग गुम हो गया जिसके अन्दर 4 लाख 80 हजार रुपयें थें जो तभी वहा पर मौजूद पुलिस राईडर न. 8 को इस बारें सूचना प्राप्त हुई जिस राईडर के द्वारा आसपास के क्षेत्र में घुमते हुए गुम हुये बैग को बरामद करके प्रबंधक थाना सैक्टर 07 पचंकूला इन्सपेक्टर महावीर सिह के नेतृत्व में राईडर-8 नें वह बैग सही सलामत उसके मालिक एच.एस दहिया के हवालें किया गया और एच.एस दहिया नें इस ईमानदारी को देखकर खुश होकर पुलिस राईडर की किया धन्यवाद ।

पचंकूला: जानलेवा वार करनें के मामलें में दो आरोपियो को किया काबू 

                      पचंकूला 12 फरवरी :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी सैक्टर 10 इन्चार्ज स.उप.नि. नरेन्द्र कुमार व उसकी टीम द्वारा लडाई-झगडा मारपिटाई के दारौन जानलेवा वार करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान पवन कुमार पुत्र हरि चंद तथा हरि चंद पुत्र वासदेव वासियान सैक्टर 11 पचंकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक पुलिस चौकी सैक्टर 10 में शिकायतकर्ता गौतम वर्मा वासी सैक्टर 12-ए, पचंकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि उसका दोस्त अजीत शर्मा जो सैक्टर 11 पचंकूला में मकान का कार्य करवा रहा था जिसनें कहा कि मेरा मकान देखनें के लिए सैक्टर 11 में आ जाओ जो दिनांक 11 नवम्बर 2021 को वह अपनें दोस्त अजीत का मकान देखनें के लिए सैक्टर 11 पचंकूला में आया तभी उसी दौरान हरिंचद तथा पवन साथ वाले मकान से आये औऱ मकान की दीवर के नुक्सान को लेकर गाली गलौच करनें लगें तभी हरीचंद नें शिकायतकर्ता की कमीज पकडकर खींची और धक्का दे मारा तभी हरीचंद नें पास प़डी ईंट को सिर के दाहिनी साईड में मारा जो चोट लगनें के कारण चक्कर खा कर गिर गयें तभी उन्होनें जान से मारनें की धमकी भी दी जिस बारें पुलिस चौकी में प्राप्त शिकायत पर धारा 323,506, 34/307 भा.द.स. के तहत थाना सैक्टर 05 में मामला दर्ज किया गया औऱ मामलें में आगामी अनुसधान कार्यवाही करते हुए दोनो आरोपियो को कल दिनांक 11 फरवरी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

पचंकूला: क्राईम ब्रांच नें स्नैचिंग के मामलें में आरोपी को किया काबू

                      पचंकूला 12 फरवरी :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचंकूला इन्चार्ज निरिक्षक अन्नत राम व उसकी टीम द्वारा दिनांक 26 जनवरी को सैक्टर 20 पचंकूला में हुई स्नैंचिंग के वारदात को अन्जान देनें वालें आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान अमरजीत सिंह उर्फ करमन पुत्र गुरनाम सिह वासी पजांब मार्डन काम्पलैक्स बलटाना जिला मौहाली के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक महिला पीडित नें थाना सैक्टर 20 पंचकूला में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 26 जनवरी को समय करीब 12. पी.एम पर जब वह किसी काम से सैक्टर 20 पचंकूला मार्किट में जा रही थी तभी पीछे से मोटरसाईकिल सवार हाथ से बैग स्नैच करके लिए गया जिसके अन्दर फोन, आई कार्ड, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड ,  दो मोबाईल फोन, 12000 रुपये कैश थे जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायद पर धारा 379-ए भा.द.स. के तहत थाना सैक्टर 20 पचंकूला में मामला दर्ज किया गया औऱ मामलें में आगाम अनुसधान क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचंकूला के द्वारा अमल में लाया गया जो दौरानें अनुसधान मामलें में स्नैचिंग की वारदात को अन्जाम देनें वालें आरोपी को गिरफ्तार किया औऱ आरोपी को पेश जिला अदालत दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।