Wednesday, January 8

मास्क ना पहननें वालों पर पुलिस हुई सख्त 31लोगो के काटे चालान  

                      पचंकूला 11 फरवरी :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार हरियाणा महामारी सुरक्षित अर्लट अभियान के तहत पुलिस द्वारा कोविड-19 के दिशानिर्देशो की उल्लंघना करनें वालों पर सख्ती बर्ती जा रही है जो पुलिस द्वारा जिला पचंकूला में अलग-2 जगहो पर तैनात पुलिस की टीम द्वारा कोविड -19 निर्देशो की पालना के लिए जागरुक किया जा रहा है क्योकि अभी पुरी तरह से कोविड-19 खत्म नही हुआ है और अभी हमें सावधानी रखनें की जरुरत है औऱ पुलिस की अलग -2 टीम जिला पचंकूला में तैनात है जो कोविड -19 के निर्देशा की तहत जागरुक भी कर रही और अगर इसी सन्दर्भ में अगर कोई व्यकित कोविड-19 के निर्दैशो की उल्लंघना करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ बिना मास्क, बिना समाजिक दुरी बनाए रखनें पर कोविड-19 के तहत चालान किये जा रहें है जो पुलिस नें बीतें दिन 31 लोगो के बिना मास्क के लोगो के चालान कियें गये है इस सम्बन्ध में पुलिस उपायुक्त पचंकूला नें आमजन से अपील कि है कि वे कोविड-19 के हरियाणा राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशो की पालना करें और खुद को अपनें परिवार को सुरक्षित रखें । इसके साथ ही कहा कि कोविड -19 नियमों की पालना करके पुलिस का सहयोग करे ।

पचंकूला: प्लास्टिक प्रतिबंधित अवैध पॉलीथिन पर हुई सख्ती, 27 दुकानदारो के काटे गए चालान

                      पचंकूला 11 फरवरी :-

Panchkula Police

 पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस महानिदेशक श्री पी.के अग्रवाल भा.पु.सें. के निर्देशानुसार पुलिस आय़ुक्त पंचकूला श्री सौरभ सिह एव पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के नेतृत्व में जिला पचंकूला को प्लास्टिक मुक्त शहर बनानें के लिए एक विशेष अभियान की शुरुआत की हुई है जिस अभियान के तहत पुलिस आमजन व दुकानदारो को जागरुक कर रही है कि प्लास्किट के बढते प्रयोग से पर्यावरण के साथ साथ मानव जीवन को भी खतरा है इसके साथ ही एसीपी पचंकूला श्री विजय कुमार के द्वारा मार्किट में जाकर दुकानदारो को जागरुक किया जा रहा है और इसके साथ -2, दुकानदारो पर अवैध मात्रा में प्लास्टिक पॉलिथीन औऱ सिगंल युज प्लास्टिक पर रोक लगाई जा रही है जो नगर निगम पचंकूला की टीम द्वारा पुलिस के सहयोग से कल दिनांक सैक्टर 20 मार्किट से 12 दुकानदारो के चालान काटें गये और इसके साथ ही बीतें दिन सैक्टर 09 व 5 मार्किट से 15 दुकानदारो के चालान काटे गयें है ।

इस सम्बन्ध में पुलिस एसीपी पचंकूला के नेतृत्व में आज दिनांक सैक्टर 16 पचंकूला की मार्किट में दुकानदारो व अन्य आमजन को प्लास्टिक की रोकथाम हेतु जागरुरक करते हुए कहा कि कि प्लास्टिक मानव जीवन के लिए खतरा बनती जा रही है और रोकथाम हेतु खुद को जागरुक करें और प्लास्टिक का कम से कम प्रयोग करें सिगंल युज प्लास्टिक का प्रयोग ना करें और मार्किट में जाते समय कप़डे या जुत के थैले का प्रयोग करें और प्लास्टिक बोतलों में पानी,दुध ना पियें । जिससे प्लास्टिक रसायन हमारें शरीर में चला जाता है जिससे हमारें शरीर नुक्सान पहुंचता है ।