चण्डीगढ़ :
श्री प्राचीन शिव मन्दिर सभा, सैक्टर 23 – डी, चण्डीगढ़ की और से शिव परिवार मूर्ति स्थापना के उपलक्ष्य में श्री शिव चरित्र एवम् श्री राम कथा का आयोजन 11 फ़रवरी से 19 फ़रवरी तक करवाया जा रहा है जिसमे डॉ. भागवत पराशर श्रद्धालुओं को कथा का अमृतपान करवायेंगे। मंदिर कमेटी के प्रधान राजीव करकरा व महासचिव गिरीश कुमार शर्मा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि आज दोपहर को कलश यात्रा के साथ कार्यक्रमों का शुभारम्भ हुआ। कथा रोजाना सायं 4.00 बजे से 7.00 बजे तक होगी जबकि महिला संर्कीतन मण्डली द्वारा रोजाना दोपहर 12.30 बजे से 1.30 बजे तक भजन कीर्तन किया जाएगा। समारोह के अंत में मन्दिर में शिव परिवार की मूर्ति स्थापना 19 फरवरी दिन शनिवार को की जाएगी। बाद में अटूट लंगर भी बरताया जाएगा।