Tuesday, February 25

पंचकूला, 10 फरवरी :

श्रीमती अरूणा आसफ अली राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्य श्रीमती प्रमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में तीसरे इंटर कॉलेज स्टेट बेसबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। प्रस्तुत टूर्नामेंट के आयोजक प्रोफेसर डॉ कुलदीप बेनीवाल है।
आज टूर्नामेंट के दूसरे दिन खिलाड़ियों में बहुत जोश व उत्साह  देखने को मिला। इस अवसर पर सीआरएम जाट कॉलेज हिसार और जाट कॉलेज रोहतक के बीच मैच खेला गया, जिसमें सीआरएम जाट कॉलेज हिसार 11-7 से विजय रहा। इसके अलावा दूसरा नॉकआउट का मैच अग्रवाल कॉलेज बल्लबगढ़ और एसडी पीजी कॉलेज पानीपत के बीच खेला गया, जिसमें एसडी पीजी कॉलेज पानीपत ने जीत हासिल की। इसके बाद लीग के मैच स्टार्ट हुए, जिसमें पहला मैच राजकीय महाविद्यालय आदमपुर और राजकीय महाविद्यालय पानीपत के बीच खेला गया। इस मैच में राजकीय महाविद्यालय पानीपत विजय रहा। इसके बाद लीग का ही दूसरा मैच सीआरएम जट कॉलेज हिसार और एमडी और एसडी पीजी कॉलेज पानीपत के बीच खेला गया जिसमें 12-17 से एसडी पीजी कॉलेज विजय रहा