Monday, January 6

लिस एसीपी नें प्लास्टिक मुक्त अभियान के तहत मार्किट का दौरा करते हुए किया जागरुक

  • पुलिस द्वारा मार्किटो में जाकर प्लास्टिक मुक्त अभियान के तहत जागरुक भी किया जा रहा है ।
  • पुलिस द्वारा हरियाणा नॉन बायोग्रेडिबल गार्बेज कन्ट्रोल एक्ट 1998 अधिनियम के जुर्माना करते हुए बीते दिन सैक्टर 09 पचंकूला मार्किट से 10 दुकानदारो के चालान भी काटें गयें ।

                      पचंकूला 10 फरवरी :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस महानिदेशक श्री पी.के अग्रवाल भा.पु.सें. के निर्देशानुसार पुलिस आय़ुक्त पंचकूला श्री सौरभ सिह एव पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के नेतृत्व में एसीपी मुख्यालय श्री विजय कुमार ह.पु.से. की अध्य़क्षता में जिला पचंकूला में प्लास्टिक मुक्त को लेकर लोगो को जागरुक करनें के लिए एक विशेष अभियान की शुरुआत की गई है जिस अभियान के तहत एसीपी पचंकूला द्वारा पचंकूला शहर को प्लास्टिक मुक्त बनानें हेतु प्लास्टिक के दुष्परिणामों बारें औऱ इस पर रोक लगानें हेतु जागरुकता अभियान चलाया गया है जिस अभियान के तहत एसीपी पचंकूला द्वारा पचंकूला की सभी मार्किटो में पहुंचकर दुकानदारो व अन्य लोगो को प्लास्टिक के प्रयोग बारे जागरुक किया जा रहा है ।

अभियान के तहत एसीपी पचंकूला श्री विजय कुमार ने बताया कि पचंकूला शहर स्वच्छ प्लास्टिक मुक्त बनानें के लिए नगर निगम पचंकूला की टीम के साथ पुलिस नें एक विशेष अभियान चलाया गया है इस टीम द्वारा प्लास्टिक को रखनें व जलानें पर हरियाणा नॉन बायोग्रेडिबल गार्बेज कन्ट्रोल एक्ट 1998 अधिनियम के तहत 100 ग्राम तक प्लास्टिक कैरी बैग पर 500 रुपये जुर्माना, 101 ग्राम से 500 ग्राम तक 1500 रुपये जुर्माना, 501 ग्राम से 1 किलो ग्राम पर 3000/- रुपये जुर्माना, 1 किलो ग्राम से 5 किलो ग्राम तक 10000/- , 5 किलो ग्राम से 10 किलो ग्राम पर 20000/- रुपये तथा 10 किलो ग्राम से ऊपर प्लास्टिक रखनें पर 25000/- रुपये पर जुर्माना किया जा रहा है जो टीम अलग अलग टीम सैक्टरो में पहुंचकर चैकिंग करती है अगर कोई दुकानदार इस प्रकार की लापरवाही करता पाया गया तो उस जुर्माना किया जा रहा है और इस सन्दर्भ में एसीपी नें बताया कि हरियाणा नॉन बायोग्रेडिबल गार्बेज कन्ट्रोल एक्ट 1998 अधिनियम के तहत जुर्माना के अलावा सजा का भी प्रावधान दिया गया है इस सम्बन्ध में एसीपी पंचकूला नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि प्लास्टिक का कम से कम प्रयोग करते हुए छोड दे और धीरे-धीरे प्लास्टिक वस्तुओं के प्रयोग पर निर्भर ना रहें और इसके अलावा कहा कि दुध की थैलिया या पॉलीथिन का प्रयोग करके सरेआम सडको पर या नदी नालों इत्यादि में ना फैकें । क्योकि इससे प्रदुषण के साथ –साथ जीव,जन्तुओ को भी नुक्सान पहुंचता है । आप समझें कि अगर कुछ गल्त चीज कोई बाल, प्लास्किट का टुकडा हमारें गले में चला जाता है तो वह कितना नुक्सान पहुंचाता है जिससे व्यकित कितना तडपता है इसलिए इस बात को समझते हुए प्रण ले कि कोई प्रयोग मे लाया गया प्लास्टिक पॉलिथीन अवारा ना फैकें इसको किसी निश्चित स्थान पर निस्पादित करें और इसके साथ -2 अपनें बच्चो को भी इस बारें जागरुक करें ताकि हमारी आनें वाली पीढी एकजुट होकर इसके खिलाफ लड सके औऱ इस पर्यावरण के साथ -2 मानव जीवन को बचाया जा सकें क्योकि प्लास्टिक आनें वालें समय को खतरनाक रुप ले रही है और हमें एक जुट होकर हमें प्लास्टिक के समान जैसें प्लास्टिक की थैलियां, पालीथिन, गिलास, पानी की बोतलें इत्यादि का प्रयोग धीरे-2 कम करकें इसको अपनें जीवन शैली से बिल्कुल खत्म कर देना चाहिए ।

इसी दौरान नगर निगम पचंकूला टीम के मैम्बर दिलप्रीत सिह नें भी मौका पर पहुंचकर प्लास्टिक बारें जागरुक किया गया और कुछ बैग डैमो के में दिखाये कि किस प्रकार के पॉलीथिन बैग का इस्तेमाल कर सकतें है जिनमें कुछ मात्रा मे प्लास्टिक होती है जिसको सरलता से नष्ट किया जा सकता है और इसके साथ कहा पचंकूला वासियो से अपील करते हुए कहा कि पॉलीथिन मुक्त अभियान के पचंकूला को स्वच्छ बनानें में सहयोग करे ।

इस अभियान के दौरान प्रबंधक थाना सैक्टर 07 इन्सपेक्टर महावीर व अन्य पुलिस कर्मचारी तथा स्वच्छ सर्वेक्षण नगर निगम पचंकूला की टीम तथा मीडिया कर्मी भी मौजूद रहे ।

डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला नशीला पदार्थ हिरोईन तस्कर को किया काबू

                        पचंकूला 10 फरवरी :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा भा.पु.से. के नेतृत्व में जिला पचंकूला मे नशें की रोकथाम हेतु एक विशेष अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला के द्वारा कडी कार्यवाही की जा रही है जिस अभियान के तहत डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला की टीम नें कल दिनांक 09 फरवरी को नशीला पदार्थ हिरोईन के मामलें आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान रवि पुत्र जीत राम वासी धौबी मौहल्ला, कालका के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 09 फरवरी डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला की टीम गस्त पडताल करते हुए धर्मपुर कालौनी के पास मौजूद थी तभी उसी दौरान एक व्यकित जो पुलिस की गाडी को देखकर डर के मारें भागनें लगा जिस व्यकित को सदिंग्ध करके उस व्यकित का काबू किया जिस व्यकित नें अपनी नाम पता रवि पुत्र जीत राम वासी हाल किराएदार गाँव खेडा सीताराम बतलाया जिस व्यकित की तालाशी लेने पर उसके व्यकित की पोकेट से नशीला पदार्थ हिरोईन पाया गया और जिस पदार्थ को वजन 3 ग्राम पाया गया तभी व्यकित के खिलाफ थाना कालका में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया औऱ मामले में आगामी तफतीश करते हुए गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

फर्जीवाडा :-  सिपाही पद के असल उम्मीदवार की जगह धोखाधडी से फिजिकल टेस्ट के मामलें में एस.आई.टी नें 2 अन्य आरोपियो को किया काबू

  • फर्जी उम्मीदवार बनकर फिजिकल टेस्ट देनें के मामलें में 21 आरोपी गिरफ्तार

                        पचंकूला 10 फरवरी :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के नेतृत्व में पुलिस व अन्य विभाग मे भर्ती के परिक्षा व फिजिकल टेस्ट देनें के फर्जीवाडा करनें वाले के खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु एसआईटी गठित की गई है एसआईटी इन्चार्ज एसीपी पंचकूला श्री विजय कुमार के द्वारा कडी कार्यवाही करतें हुए सिपाही व अन्य भर्ती की परिक्षाओ में दुसरो से परिक्षा व फिजिकल टेस्ट देनें के मामलों में धोखधडी करनें वालें 2 अन्य आरोपियो को किया काबू । गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो की पहचान मोनू पुत्र रणवीर सिहं वासी गाँव बालक जिला हिसार उम्र 29 साल तथा गौरव पुत्र आन्नंद वासी बेरी अकबरपुर उकलाना जिला हिसार, उम्र 24 साल के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 20 दिसम्बर 2021 को ताऊ देवी लाल स्टेडियम सैक्टर 03 पंचकूला में हरियाणा पुलिस में सिपाही पद के लिए भर्ती हेतु शारिरिक टेस्ट चला रहा था तभी एच.एस.एस.सी कमीशन के तैनात स्टाफ नें पुलिस को सूचना दी कि एक व्यकित जो कि टेस्ट देनें के लिए आया हुआ है जिसके फिन्गर प्रिन्ट मिलान नही हो रहें है जो किसी दुसरें व्यकित विनोद उम्मीदवार की जगह पर टेस्ट देनें के लिए आया हुआ है जिस बारें पुलिस नें सूचना पाकर मौका पर पहुँच कर कार्यवाही की गई और आरोपियो के खिलाफ अभियोग संख्या 512 दिनांक 26.12.2021 को धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120-बी IPC वा हरियाणा पब्लिक एक्जामिनेशन एक्ट 2021 के तहत थाना सैक्टर 05 पंचकूला में मामला दर्ज किया गया और मामलें आगामी अनुसधान हेतु पुलिस उपायुक्त के निर्देशानुसार गहनता से छानबीन जांच हेतु विशेष एस.आई.टी. का गठन किया गया जो एस.आई.टी. इन्चार्ज एसीपी मुख्यालय पंचकूला श्री विजय कुमार ह.पु.से. की अध्यक्षता में गहनता से छानबीन की जा रही है जिस मामलें में गहनता से छानबीन करतें हुए कल दिनांक 09 फरवरी 2022 को 2 अन्य आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये गौरव पुत्र आन्नंद को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया और आरोपी मोनू पुत्र रणवीर सिहं को पेश अदालत बेल पर छोडा गया ।

एसआईटी इन्चार्ज एसीपी पचंकूला श्री विजय कुमार नें बताया कि पुलिस भर्ती व अन्य विभागो में भर्ती फर्जीवाडा में ततपर्ता से गहनता से जांच की जा रही है जो इस फर्जीवाडा में अब 8 मामलें दर्ज व 40 आऱोपियो को गिरफ्तार किया जा चुका है ।