Feb 10
बसपा प्रदेश अध्यक्ष जसवीर सिंह गढ़ी ने कांग्रेस पार्टी पर बाबा साहब भीम राव अंबेडकर के सपनों को ना पूरा करने का आरोप लगाया. उनके मुताबिक कांग्रेस हमेशा से दलित विरोधी रही लेकिन प्रकाश सिंह बादल ने पंजाब में इस वर्ग का पूरा ध्यान रखा. उनके मुताबिक जब-जब पंजाब में अकाली का बसपा संग गठबंधन हुआ है, रिजल्ट 100 प्रतिशत रहता है , और नवांशहर की रैली में उमड़ा जनसैलाब ने इसको साबित कर दिया है। घड़ी ने कहा कि चरणजीत सिंह चन्नी को दलित सीएम बनाकर कांग्रेस ने दलित कार्ड तो खेला है लेकिन सनी एक कठपुतली से अधिक कुछ भी नहीं है उनका रिमोट कंट्रोल हाई कमान के हाथों में ही है, इसलिए चेन्नई दलित होते हुए भी दलितों का उद्धार नहीं कर पाएंगे। पंजाब के 34% दलितों के लिए एकमात्र उम्मीद बसपा अकाली गठजोड़ ही सम्भव है।