Monday, January 6
  • गठबंधन सरकार में बढ़ रहा है जनता पर कर्ज और करप्शन का बोझ- हुड्डा 
  • विधानसभा सत्र में गठबंधन सरकार की पोल खोलेगी कांग्रेस- हुड्डा
  • सर्वाधिक बेरोजगारी, लचर स्वास्थ्य सुविधा, गिरते शिक्षा स्तर जैसी चुनौतियों का सामना कर रही है जनता- हुड्डा
  • परिवार पहचान पत्र के नाम पर बुढ़ापा पेंशन समेत कई कल्याणकारी योजनाओं पर चलाई जा रही है कैंची- हुड्डा
  • विधायक दल की बैठक में प्रदेश के हालात, जनता के मुद्दों और विधानसभा सत्र को लेकर हुई चर्चा- हुड्डा
  • सरकार ने ऐसे बिजली मीटर लगवा दिए जो धूप लगने से भी रीडिंग भगाने लगते हैं – हुड्डा
  • 10 साल पुराने ट्रैक्टर पर प्रतिबंध लगाना गलत, एनजीटी में सरकार करे किसानों की मजबूत पैरवी – हुड्डा

10 फरवरी, चंडीगढ़ : 

पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि आने वाले विधानसभा सत्र में कांग्रेस बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार की पोल खोलेगी। कांग्रेस विधायक जन सरोकार से जुड़े अलग-अलग मुद्दों को लेकर चर्चा के लिए प्रस्ताव देंगे। हुड्डा आज चंडीगढ़ आवास पर पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने विधानसभा सत्र को लेकर कांग्रेस की तैयारियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कांग्रेस विधायक दल की बैठक में बेरोजगारी, किसानों की दुर्दशा, फसली मुआवजा, जलभराव, बुजुर्गों की पेंशन कटौती, बढ़ते अपराध, नशे, अवैध खनन, घोटाले, महंगाई, शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़कों की खस्ता हालत समेत जनहित से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। सभी विधायकों ने अपने-अपने हलकों की समस्याओं को विधानसभा में उठाने की बात कही।

हुड्डा ने कहा कि गठबंधन सरकार की नीतियों के चलते जनता पर लगातार कर्ज और करप्शन का बोझ बढ़ता जा रहा है। हरियाणा देश में सर्वाधिक बेरोजगारी, बढ़ती गरीबी, गहन विषमता, कमरतोड़ महंगाई, बिगड़ती कानून-व्यवस्था, बेशुमार कर्जा, आर्थिक मंदी, लचर स्वास्थ्य सुविधाएं, शिक्षा का गिरता स्तर, व्यापक भ्रष्टाचार, सामाजिक तनाव, भयंकर अपराध, महिलाओं दलितों व कमजोर वर्गों की असुरक्षा, प्रदूषण जैसी अनेकों समस्याओं और चुनौतियों का सामना कर रहा है। इस सरकार ने प्रदेश को ढाई लाख करोड़ के कर्ज तले दबा दिया है। सरकारी खजाना खाली हो रहा है और खनन, शराब, रजिस्ट्री, धान व बिजली मीटर जैसे घोटाले करके सरकारी राजस्व का पैसा घोटालेबाजों की जेब में डाला जा रहा है। प्रदेश का ऐसा कोई तबका नहीं है जो अपने आप को ठगा-सा महसूस ना कर रहा हो।

पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि प्रदेश का किसान आज मौसम और सरकारी नीतियों की मार एक साथ झेल रहा है। लगातार बेमौसम बारिश की वजह से उन्हें जलभराव और फसली नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन सरकार ने अबतक किसानों को ना खरीफ सीजन में हुए नुकसान का मुआवजा दिया और ना ही रबी सीजन में हुए खराबे की पूरी गिरदावरी करवाई। बड़े रकबे में जलभराव की वजह से किसानों के लगातार दो सीजन बर्बाद हो गए। लेकिन सरकार ने किसानों की समस्या का कोई संज्ञान नहीं लिया।

हुड्डा ने किसानों के दस साल पुराने ट्रैक्टर पर प्रतिबंध लगाने के फैसले का खुलकर विरोध किया है। उन्होंने कहा कि दस साल में तो ट्रैक्टर का लोन भी चुकता नहीं हो पाता। इसलिए सरकार को एनजीटी में इस मुद्दे पर किसानों की मजबूत पैरवी करनी चाहिए। साथ ही अपने वादे के मुताबिक सरकार को आंदोलनकारी किसानों के खिलाफ लगे सभी केस तुरंत वापिस लेने चाहिए और शहीद किसानों के परिवारों को मुआवजा देना चाहिए।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार परिवार पहचान पत्र के नाम पर बुजुर्गों की पेंशन पर कैंची चला रही है। 5100 रुपए पेंशन का वादा करके सत्ता में आई पार्टियां परिवार पहचान पत्र को आधार बनाकर हजारों बुजुर्गों की पेंशन काटने का काम कर रही हैं। रोजगार ना दे पाने की विफलता को छिपाने के लिए सरकार प्राइवेट नौकरियों में 75% आरक्षण जैसे जुमले उछाल रही है। हुड्डा ने दस्तावेज दिखाते हुए बताया कि कांग्रेस सरकार के दौरान 2011 में ही एचएसआईआईडीसी के अंतर्गत हरियाणवियों के लिए 75 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान जोड़ दिया था। उस वक्त हरियाणा डोमिसाइल के लिए 15 साल की शर्त थी, लेकिन इस सरकार ने उसे घटाकर 5 साल कर दिया। डोमिसाइल नियमों में फेरबदल करके सरकार ने प्रदेश के युवाओं के भविष्य पर कुठाराघात किया है और तमाम नौकरियों में अन्य राज्य के लोगों की हिस्सेदारी बढ़ाने के नियम बनाए हैं। जिसका सीधा नुकसान प्रदेश के युवाओं को होगा।

उन्होंने कहा कि सर्वाधिक बेरोजगारी को स्वीकार करने की बजाए प्रदेश सरकार आंकड़े देने वाली संस्था सीएमआईई पर ही केस करने की बात कह रही है। जबकि उसी संस्था के आंकड़े दिखाकर बीजेपी यूपी में वोट मांग रही है। आधारभूत जरूरतों को पूरा करने वाले शिक्षा महकमे में 46,500 और स्वास्थ्य महकमे में करीब 10,000 खाली पड़े पद सरकारी विभागों के हालात बयां करने के लिए काफी हैं। स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में हरियाणा अपने पड़ोसी राज्यों पंजाब व हिमाचल से पिछड़ चुका है। पिछले 2 महीने से 52,000 आंगनवाड़ी वर्कर्स हड़ताल पर हैं। लेकिन सरकार मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं का लाभ भी उन्हें देने के लिए तैयार नहीं है।

हुड्डा ने कहा कि विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति पर भी सरकार टेढ़ी नजर पड़ गई है। पहले सरकार ने छात्रवृत्ति घोटाले के अंजाम दिया और अब बड़ी तादाद में अनुसूचित जाति/जनजाति/पिछड़ा के छात्रों छात्रवृत्ति को रोक दिया है। मेडिकल छात्रों को भी अबतक छात्रवृति मिली ही नहीं है।

प्रदेशभर में सड़कों की जर्जर हालत पर चिंता जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी की सड़कें बेहद खराब स्थिति में हैं। सुनने में आ रहा है कि सभी सड़कों के मरम्मत का ठेका सिर्फ दो ख़ास ठेकेदारों को दे दिया गया है। लेकिन सड़कों की हालत खुद बताती है कि ये ठेकेदार कैसा काम कर रहे हैं। प्रदेश में रोड और रोडवेज दोनों दयनीय स्थिति में पहुंच चुके हैं। कांग्रेस कार्यकाल में देश की सबसे बेहतरीन मानी जाने वाली हरियाणा रोडवेज को इस सरकार ने बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। रोडवेज को निजी हाथों में सौंपा जा रहा है तो कांग्रेस कार्यकाल में किसानों के उत्पादों को बाजार उपलब्ध करवाने के लिए बनाए गए एग्रो मॉल्स को भी यह सरकार बेच रही है।

आम आदमी कि परेशानियों को इंगित करते हुए उन्होंने कहा कि अनाप-शनाप बिजली बिल महंगाई की भयंकर मार झेल रही जनता पर अतिरिक्त बोझ डाल रहे हैं। लोगों का कहना है कि इस बार सरकार ने ऐसे बिजली मीटर लगवा दिए हैं जो धूप लगने से भी रीडिंग भागाने लगते हैं। खुलेआम बिजली उपभोक्ताओं की जेब पर प्रहार हो रहा है। हर वर्ग इस सरकार से परेशान हो चुका है। यही वजह है कि सरकार पंचायत चुनाव नहीं करवा रही है। सरकार ‘लुक बिजी, डू नथिंग’ की पॉलिसी पर चलती दिखाई दे रही है।