Monday, January 6
  • डेराबसी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी दीपइंद्र सिंह ढिल्लो के पक्ष में की वोट अपील
  • कुमारी सेलजा जी व – चंद्रमोहन ने कहा,पंजाब में पूर्ण बहुमत से बन रही है कांग्रेस की चन्नी सरकार

डेमोक्रेटिक फ्रंट (ब्यूरो) 10 फरवरी 2022 :

पंजाब विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी के प्रचार के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सेलजा के साथ हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने धुंआधार प्रचार करके डेराबसी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी दीपइंद्र सिंह ढिल्लो के पक्ष में वोट अपील की।विधानसभा डेराबसी के गांव उतालान तथा जरोट में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कुमारी सेलजा जी
ने कहा कि पंजाब में पूर्ण बहुमत से कांग्रेस की चन्नी सरकार बन रही है।उन्होंने कहा कि दीपइंद्र सिंह ढिल्लो ने हमेशा इलाके के विकास हेतु काम किया है।अब एक मौका दीपिंदर ढिल्लो को देकर पंजाब को विधानसभा में भेजा जाए।पंचकूला से चंद्रमोहन के साथ पूर्व चेयरमैन विजय बंसल,हेमंत किंगर, ओम शुक्ला,एनएसयूआई आरटीआई सेल के राष्ट्रीय कंवीनर दीपांशु बंसल,अंकुर बिश्नोई,अजय बब्बल आदि पहुंचे। लोगो के बीच चंद्रमोहन के प्रति काफी उत्साह देखने को मिला क्योंकि डेराबसी जिला पंचकूला से सटा हुआ इलाका है।

चंद्रमोहन ने कहा कि पिछले 111 दिनों के भीतर कांग्रेस पार्टी की पंजाब में चन्नी सरकार ने ऐतिहासिक काम किए।कांग्रेस पार्टी ने पहला दलित मुख्यमंत्री जहां पंजाब को दिया वही आगामी चुनावों के लिए चरणजीत चन्नी को मुख्यमंत्री का उम्मीद्वार घोषित करते हुए इतिहास कायम करते हुए बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर के सिद्धांतो को आगे बढ़ाया।

विजय बंसल ने कहा कि कुमारी सेलजा जी व चंद्रमोहन जी आज आपके बीच दीपइंद्र सिंह ढिल्लो के पक्ष में वोट अपील करते हुए प्रचार करने पहुंचे है।कांग्रेस पार्टी की सरकार पूर्ण बहुमत से पंजाब में बनेगी।आने वाली 20 फरवरी को कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करके अपना भविष्य सुरक्षित करे।

राम किशन गुजर पूर्व विधायक व राजनीतिक सचिव कुमारी सेलजा जी, प्रदीप चौधरी विधायक कालका, रेनु बाला विधायक, शैली चौधरी विधायक,सुधा भरद्वाज,विजय बंसल, पूर्व मेयर उपीनदरं कोर वालीया, मनवीर कौर गिल ,हेमंत किंगर, प्रियंका सिंह हुड्डा ,रोहीत जैन ,  देवेंद्र शर्मा काला,सुषमा खन्ना, कमलेश लोहाट,दलबीर बालमीकी,किरन बाला ,रेनु  अग्रवाल ,जसबीर मलोर,,  प्रदेश महासचिव कांग्रेस लिगल सेल व एडवोकेट उदित महंदिरता, अभीषेक सैनी,  कमलेश शर्मा, बलवीनदर पुनिया ओम शुक्ला,अंकुर बिशनोई, अजय बबन