Monday, January 6

चण्डीगढ़ :

मोहाली की ‘जेनरेशन सैवियर एसोसिएशन’ नामक एक एनजी  सरकारी महकमे की तरह काम कर रही है। इस संस्था से जुड़े लोगों ने मोहाली से आकर चण्डीगढ़ के सिगरेट विक्रेताओं को नोटिस थमाए तो ये मामला सामने आया। उक्त संस्था की संचालिका से जब फ़ोन पर पूछा गया कि चण्डीगढ़ के दुकानदारों को नोटिस थमाने का अधिकार किस ने दिया तो जवाब को टालते हुए कहा कि ये केवल अवेयरनेस के लिए है और फोन काट दिया गया।

                     ‘जेनरेशन सैवियर एसोसिएशन’ नामक संस्था किसी सरकारी नोटिस की तरह दुकानदारों को नोटिस दे रही है। नोटिस के नाम पर लोगों को डराया जा रहा है। इससे संस्था की मंशा पर सवाल उठ रहे हैं। किसी भी अवेयरनेस कार्यक्रम में नोटिस शब्द का प्रयोग नहीं किया जाता। मजे की बात है नोटिस में पूरी धाराओं का भी प्रयोग किया गया है ।

चण्डीगढ़ के चिकित्सा अधीक्षक वीरेंदर नागपाल से इस संदर्भ में पूछा गया तो उन्होंने कहा ऐसी किसी संस्था को चण्डीगढ़ में अधिकृत नहीं किया गया है । उन्होंने कहा इस पर जांच की जाएगी।