Monday, January 6

ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 43 लोगो को काटे चालान

पचंकूला 07 फरवरी:- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार इन्सपेक्टर ट्रैफिक यशदीप सिहं नें जानकारी देते हुए बताया कि ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें वालो के खिलाफ कडी कार्यवाही की जा रही है ट्रैफिक पुलिस द्वारा नाकबन्दी करके ट्रैफिक नियमों की उल्लघना करनें वालों के चालान किये जा रहे है इसके अलावा पचंकूला क्षेत्र मे लगे सी.सी.टी.वी कैमरो द्वारा भी निगरानी करते हुए ट्रैफिक के प्राथमिक नियम की उल्लंघना करनें वालों पर जुर्माना किया जा रहा । इस सम्बन्ध में इन्सपेक्टर ट्रैफिक नें कहा कि ट्रैफिक नियमों की पालना करके खुद को सुरक्षित व पुलिस के सहयोग करे । क्योकि ट्रैफिक मे चलते समय कुछ शरारती तत्व जो ट्रैफिक नियमों की पालना नही करते उसकी गल्ती की वजह से दुसरो को समस्या से जुझना पडता है ।

इस सम्बन्ध मे ट्रैफिक इन्सपेक्टर नें कहा कि आज ट्रैफिक पुलिस नें नाकाबन्दी करते हुए 43 लोगो को ट्रैफिक नियमो की उल्लंघना करने जुर्माना किया गया । ट्रैफिक पुलिस ने बिना हैल्मेट, बिना सीट बैल्ट, गल्त रास्तो को प्रयोग करने पर जुर्माना किया गया    और पुलिस द्वारा ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें वालो पर कडी सख्ताई की जा रही ।

क्रांईम ब्रांच पचंकूला नें नशीला पदार्थ अफीम सप्लायर को किया गिरफ्तार

पचंकूला 07 फरवरी:- 

 पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के नेतृत्व जिला पचंकूला में नशे की रोकथाम हेतु नशीले पदार्थो की तस्करी करने वालो के खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु अभियान चलाया हुआ है । जिस अभियान के तहत क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 इन्चार्ज अन्नत राम के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच 19 की टीम नें अवैध नशीला पदार्थ अफीम 110 ग्राम के साथ आरोपी  सुखदेव सिह पुत्र स्व.सुरेन्द्र सिंह वासी गोविन्द नगर नया गाँव जिला मौहाली पजांब को दिनांक 02 फरवरी को गिरफ्तार करके पेश अदालत 3 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया जो मामले में आगामी तफतीश करते हुए मामलें में नशीला पदार्थ को सप्लाई करने वाले आरोपी को कल दिनांक 06 फरवरी को गिरफ्तार किया गया ।  गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान फरमान पुत्र नशीम वासी गांव भूरा जिला शामली उतर प्रदेश के रुप में हुई । आऱोपी को आज पेश जिला अदालत 2 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया औऱ मामले आरोपी सुखदेव सिह पुत्र स्व.सुरेन्द्र् सिह को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

एसआईटी नें बिजली विभाग में भर्ती हेतु किसी दुसरें से परिक्षा देनें वालें असली उम्मीवार को पुलिस रिमाण्ड पर

पचंकूला 07 फरवरी :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के नेतृत्व में पुलिस व विभागों में भर्ती हेतु धोखाधडी करके असली उम्मीदवारो की जगह पर दुसरें व्यक्तियों को परिक्षा देकर धोखाधडी के मामलें में एसआईटी गठित की गई है एसआईटी का नेतृत्व एसीपी पंचकूला श्री विजय कुमार के द्वारा अमल में लाया जा रहा है जो दौराने जाच दिंनाक 06 फरवरी 2022 को बिजली विभाग में एएलएम के पद पर भर्ती हेतु दस्तावेज सत्यापन के लिए असली उम्मीदवारा आया हुआ है जिसके बार बार फिन्गर प्रिन्ट का मिलान ना होनें पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार कियें गयें आऱोपी की पहचान संजय पुत्र सतबीर वासी गांव बबुआ बरवाला हिसार के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक आज दिनांक 06 फरवरी 2022 को हरियाणा स्टाफ सैलेक्शन कमीशन पचंकूला से पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि बिजली विभाग मे ए.एल.एम पद की भर्ती हेतु दस्तावेज सत्यापन चला हुआ है  जो आज हरियाणा स्टाफ सैलेक्सन नें सूचना दी कि एक व्यकित जिसका बार-2 फिन्गर प्रिन्ट नही मिल रहें है जिसका नाम संजय उर्फ तिवारी पुत्र सतबीर सिहं वासी गाँव बोबुआ थाना बरवाला जिला हिसार है जो उस व्यकित से पुछताछ के दौरान पता चला कि उसने एएलएम पद के लिए परिक्षा किसी दुसरे व्यकित से दिलवाई है जो आज असल उम्मीदवार के द्वारा दस्तावेजो की मिलान करनें के लिए आए व्यकित के फिन्गर प्रिन्ट चैक किये जिनका मिला ना हो सका जो आरोपी को गिरफ्तार करके आरोपी के खिलाफ अभियोग सख्या 64 दिनांक 06.02.20222, धारा 419 , 420 , 467 , 468 , 471 , 120 – B IPC वा 3 हरियाणा पब्लिक एक्जामिनेशन एक्ट 2021 के तहत थाना सैक्टर 05 में मामला दर्ज किया और मामले में आगामी कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी  को पेश अदालत एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।

एसीपी पचंकूला नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस व अन्य विभाग के भर्ती फर्जीवाडा में अब तक कुल 08 मामलें दर्ज कियें गयें और इन मामलों में कुल 33 आरोपियो को गिरफ्तार किया जा चुका है ।