अब सिद्धू नहीं छननी होंगे पंजाब में कॉंग्रेस के मुख्यमन्त्री का चेहरा

“पंजाब का सीएम चेहरा चरणजीत सिंह चन्नी हैं। हमने पंजाब से पूछा और आपने हमें फैसला दिया। इसका निर्णय लेना बहुत कठिन था। पंजाब को एक ऐसे नेता की जरूरत है जो गरीबों को समझ सके, उनकी चिंता को महसूस कर सके।” राहुल ने घोषणा के बाद कुछ शब्द कहने के लिए चन्नी को आमंत्रित करते हुए कहा, “पूरी कांग्रेस अब पंजाब को बदलने की दिशा में काम करेगी।” पंजाब में मालवा इलाके में 69 सीटें हैं। ये इलाका दलित बहुल है। हालांकि पंजाब की आबादी में दलित वोटों का गणित उतना सीधा भी नहीं है। 2011 की जनगणना के मुताबिक राज्य की 2.77 करोड़ आबादी में से 88.60 लाख यानी 31.9 प्रतिशत दलित आबादी है। इनमें से 53.9 लाख (19.4%) दलित सिख हैं। वहीं हिंदू दलित समुदाय की आबादी 34.42 लाख यानी 12.4 प्रतिशत है। वहीं बौद्ध दलितों की तादाद 27 हजार 390 है।

  • दलित समुदाय से आते हैं चन्नी
  • लगातार तीन बार से कांग्रेस के विधायक हैं
  • दलित समुदाय से आते हैं चन्नी

चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट :

पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का सीएम चेहरा कौन होगा इस राज से पर्दा हट गया है। कांग्रेस ने मौजूदा सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को ही अगले विधानसभा चुनाव के लिए पंजाब में सीएम चेहरा घोषित किया है। इसका आधिकारिक ऐलान राहुल गांधी ने रविवार को लुधि‍याना में आयोजित एक रैली में किया।

रविवार का दिन पंजाब कांग्रेस के लिए बेहद अहम है। उम्मीद जताई जा रही है कि आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी पंजाब दौरे के दौरान पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार का ऐलान करेंगे। इस रेस में मौजूदा सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और पीसीसी चीफ नवजोत सिह सिद्धू के बीच कांटे का मुकाबला है। सूत्र बताते हैं कि चन्नी आगे चल रहे हैं, लेकिन सिद्धू उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ने से इनकार कर रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस आलाकमान की मुश्किल बढ़ गई है। चुनाव में नुकसान न हो और सिद्धू के बगावती तेवरों को शांत करने के लिए कांग्रेस पार्टी बीच का रास्ता निकाल सकती है। सूत्र बताते हैं कि पार्टी दोनों को सत्ता वापस लाने पर ढाई-ढाई साल सीएम बनाने का ऐलान कर सकती है। 

इससे पहले शनिवार को एक बार फिर पीसीसी चीफ नवजोत सिंह सिद्धू ने नया बयान देकर अपने तेवर साफ कर दिए। उन्होंने कहा कि पार्टी जो भी शीर्ष पद के लिए चयन करेगी, उसके पास पूर्ण शक्ति होगी। लेकिन इस पर फैसला होना चाहिए कि जो सीएम बने वो 60 विधायक बना सके। उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि केवल लोगों के भरोसे वाला व्यक्ति ही सीएम बन सकता है, प्रदेश की 117 विधानसभा में 60 विधायक लाए वो ही असली हकदार है।

कांग्रेस पार्टी के सूत्र बताते हैं कि पंजाब में कांग्रेस के सीएम उम्मीदवार को लेकर आलाकमान काफी गंभीर है। एक तरफ नवजोत सिंह सिद्धू हैं जो बगावती तेवरों से पार्टी की कई बार मुश्किल बढ़ा चुके हैं तो दूसरी ओर चरणजीत सिंह चन्नी प्रदेश में दलितों का चेहरा हैं। माना जा रहा है कि कांग्रेस बीच का रास्ता निकाल सकती है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि पार्टी आलाकमान दोनों को नाराज नहीं करना चाहती इसलिए, दोनों को सत्ता आने पर ढाई-ढाई साल सीएम बनाने पर सहमति हो सकती है।

गौरतलब है कि नवजोत सिंह सिद्धू 20 फरवरी को होने वाले मतदान में अमृतसर पूर्व सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। उनका यह बयान कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा चुनाव के लिए पार्टी के मुख्यमंत्री पद के चेहरे की घोषणा करने से एक दिन पहले आया है। अमृतसर में एक मीडिया ब्रीफिंग में सिद्धू ने कहा, “याद रखना, चोरों को सबसे ऊपर बैठाया गया और राज्य दिवालिया हो गया। इस बार एक ईमानदार और दूरदर्शी व्यक्ति को सीएम बनाओ।”

सिद्धू ने बिना नाम लिए कैप्टन अमरिंदर सिंह पर हमला बोला और कहा कि मेरा पंजाब मॉडल बच्चों, युवाओं और पंजाब के लोगों के जीवन को बदलने के लिए है। यह चोरों पर लगाम लगाने के लिए है। इसलिए चोर और उनके भाई आपस में मिल गए हैं। वे देख रहे हैं कि उनकी दुकानें बंद रहेंगी। क्या माफिया से जुड़ा शख्स माफिया को रोक पाएगा? 30 साल तक दो मुख्यमंत्रियों ने माफिया को चलाया।

उसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए पटियाला से बागी बने धर्मवीर गांधी ने सिद्धू का समर्थन करते हुए कहा, “मैंने सिद्धू में जो संकल्प देखा है, वह किसी अन्य राजनीतिक नेता या पार्टी में नहीं है। पंजाब एक सरप्लस राज्य था… लेकिन अब इसके नाम के साथ नकारात्मकता जुड़ी हुई है। किसान आत्महत्या कर रहे हैं, राज्य शिक्षा में पिछड़ रहा है और नशीली दवाओं की समस्या विकराल है। राज्य की बर्बादी के लिए जिम्मेदार लोग सिद्धू के खिलाफ खड़े हुए हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं कांग्रेस का सदस्य नहीं हूं। मुझे कांग्रेस से कुछ नहीं चाहिए। मैं यहां सिर्फ सिद्धू का समर्थन करने आया हूं, जो पंजाब का भविष्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”