पुलिस नें अवैध शराब की तस्कर को किया काबू
पचंकूला 05 फरवरी:-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार जिला पचंकूला में असामाजिक गतिविधिया पर रोक लगानें हेतु एक विशेष अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत अवैध शराब बिक्री करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही करते हुए इन्चार्ज पुलिस चौकी सैक्टर 16 पचंकूला उप0नि0 सुशील कुमार व उसकी टीम नें अवैध शराब की बिक्री करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान पप्पु पुत्र हरि सिंह वासी इन्द्रा कालौनी सैक्टर 17 पचंकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक पुलिस चौकी सैक्टर 16 में दिनांक 02 फरवरी को सूचना प्राप्त हुई कि पप्पु पुत्र हरि सिह वासी इन्द्रा कालौनी पचंकूला अपनी पत्नी के साथ मिलकर अवैध शराब का धन्धा करते है जो पुलिस नें सूचना प्राप्त करके बेचनें वालें स्थान पर जाकर रेड की गई जहा पर देखा कि एक महिला अपनें हाथ में प्लास्टिक का थैला लियें अवैध शराब की बिक्री कर रही है जो कि अन्धेऱे का फायदा उठाकर पुलिस पार्टी को देखकर अवैध शराब बंद थैले मे 48 पव्वे फैंक कर भाग गये । जो पुलिस नें अवैध शराब को कब्जे मे लेकर आरोपियो को खिलाफ हरियाणा आबकारी अधिनिय के तहत मामला दर्ज किया गया औऱ पुलिस चौकी की टीम नें मामलें में आगामी तफतीश करते हुए आज आरोपी को गिरफ्तार करकें पेश अदालत कार्यवाही की गई ।
एसआईटी नें भर्ती फर्जीवाडा मामले में आरोपी को लिया पुलिस रिमाण्ड पर
पचंकूला 04 फरवरी:-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार पुलिस विभाग व अन्य विभाग में फर्ती फर्जीवाडा में गहनता से जांच हेतु एसआईटी का गठन किया हुआ है जो एसआईटी की टीम नें उपरोक्त फर्जीवाडा में सलिप्त आरोपी को कल दिनांक 04 फरवरी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान नसीब पुत्र सतबीर वासी धनौंधा खुर्द जिला जीन्द के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक पुलिस नें मुखबर खास की सूचना पर दिनांक 18 जनवरी को पुलिस या अन्य विभाग में भर्ती होने के लिए अपना जाल में फसाँकर धोखाधडी करनें वालें आरोपी मानिक पुत्र आजाद सिह को गिरफ्तार किया गया था और आरोपी के खिलाफ अभियोग सख्या 28 दिनांक 18.01.2022,धारा 419,420,467,468,471,120-बी, भा.द.स. तथा हरियाणा पब्लिक एक्जामिनेशन एक्ट 2021 के तहत थाना सैक्टर 05 पचंकूला में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी तफतीश एसआईटी के द्वारा अमल में लातें हुए कल दिनांक 04 फरवरी को सलिफ्त आऱोपी को गिऱफ्तार किया । जो आरोपी को पेश अदालत 4 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया । एसआईटी के द्वारा फर्जीवाडा के मामलें में कुल 32 आरोपियो को गिरफ्तार किया जा चुका है ।
क्राईम ब्रांच नें मादक पदार्थ हिरोईन सहित आरोपी को किया काबू
पचंकूला 05 फरवरी:-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार जिला पचंकूला में नशें की रोकथाम हेतु नशा तस्करो के खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत निरिक्षक अमन कुमार इन्चार्ज क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला की टीम नें अवैध नशीला पदार्थ हिरोईन के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान नवीन पुत्र सादिक मौहम्मद वासी गाँव रामगढ चण्डीमन्दिर पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 04 फरवरी 2022 को क्राईंम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला की टीम गस्त पडताल करते हुए सैक्टर 20/21 पचंकुला मार्किट के पास मौजूद थी तभी अनाज मंडी के पास से एक व्यकित पैदल आता दिखाई दिया जो पुलिस पार्टी को देखकर भागनें की कोशिश करनें लगा जिसको पुलिस पार्टी ने शक के आधार पर काबू करके पुछताछ की जिसनें अपना नाम नवीन पुत्र सादिक मौहम्मद उपरोक्त बतलाया जिस व्यकित की तालाशी लेने पर आरोपी को पास से 4.78 ग्राम नशीला पदार्थ हिरोईन बरामद किया गया और आरोपी के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत थाना सैक्टर 20 पचंकूला में मामला दर्ज किया गया और मामले में आगामी तफतीश करते हुए आरोपी को गिरप्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
पुलिस नें फार्मा कम्पनी मे चोरी की घटना को अन्जाम देनें वालें दुसरें आरोपी को किया काबू
- दोनो आरोपियो से चोरी किये हुए कुल 32 मोबाईल व 5 लैपटाप बरामद किये गये
पचंकूला 05 फरवरी:-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार चोरी की घटनाओं को अन्जाम देनें वालें आरोपियो की धरपकड करतें हुए प्रंबधक थाना सैक्टर 05 निरिक्षक बच्चु सिंह के नेतृत्व में पुलिस चौकी सैक्टर 10 पचंकूला की टीम नें मोबाईल शाप की दुकान से 40 मोबाईल व 5 लैपटाप चोरी करनें के मामलें में आरोपी को गिऱप्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आऱोपी की पहचान निहाल गौतम पुत्र इन्द्र कुमार वासी राजीव कालौनी पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक दिनांक 31 दिसम्बर 2022 को शिकायतकर्ता डा0राजेन्द्र सिंह वासी गांव धनौरी कैथल हाल कम्पनी जीवन हर्बल फार्मास्टिकल सैक्टर 11 पचंकूला नें पुलिस चौकी सैक्टर 10 में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 31 दिसम्बर की रात को उसके कार्यालय सें 32 मोबाईल फोन, सिम कार्ड तथा 5 लैपटाप चोरी कियें गयें । जिस बारें पुलिस चौकी सैक्टर 10 में प्राप्त शिकायत पर धारा 457, 380 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया और मामलें में आगामी तफतीश करतें हुए उपरोक्त मामलें चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें आरोपी को गिऱप्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी के पास चोरी कियें हुयें 32 मोबाईल, 5 लैपटाप बरामद करकें पेश अदालत न्यायिक हिरासत किया गया ।
*–उपरोक्त घटना को अन्जाम देने वालें दोनों आरोपी सुरज उर्फ सन्नी पुत्र विजय कुमार वासी राजीव कालौनी को गिऱफ्तार करके आरोपी के पास से 18 मोबाईल , 3 लैपटाप तथा आरोपी निहाल गौतम पुत्र इन्द्र कुमार वासी राजीव कालौनी को गिरफ्तार करकें आरोपी के पास से 14 मोबाईल 2 लैपटाप जो कुल चोरी किया हुआ सामान 32 मोबाईल फोन व 5 लैपटाप बरामद करकें पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।*