चन्नी ,हनी ,मनी का खेल ,ये जनता सब देख रही है – गढ़ी
कल देर रात सीएम चन्नी के भांजे भूपेंद्र हनी की गिरफ्तारी पर टिप्पणी करते हुए बसपा प्रदेश अध्यक्ष जसवीर सिंह गढ़ी ने कहा यह चन्नी हनी मनी का खेल सारी पंजाब की जनता देख रही है व जनता बेवकूफ नहीं है जनता अब सयानी हो चुकी है उन्हें पता है कि प्रदेश की सुरक्षा कौन कर सकता है , दूसरी ओर सिधु चन्नी को कमजोर व कठपुतली सी एम करार दे रहे हैं; इसलिए इस बार हमारा समाज हमारे साथ खड़ा है , बसपा – अकाली गठजोड़ ही काबिज होगा इस बार पंजाब में
गढ़ी ने बताया कि बसपा गठजोड़ की सरकार बनते ही पहली कैबिनेट मीटिंग में पंजाब को कर्जमुक्त करने का ठोस रोडमैप होगा पेश ,इस बाबत लगातार सुखबीर बादल से हो रहा परामर्शगढ़ी ने अरविंद केजरीवाल , नवजोत सिद्धू , चरणजीत चन्नी व कैप्टन अमरिंदर सिंह पर सवालिया निशान खड़े करते हुए कहा कि यह सब एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप की ओछी राजनीति करने में लगे हुए हैं और सूबे की भोली-भाली लेकिन कर्ज में डूबी हुई जनता को संकट से उबारने की कोई बात नहीं करता । बसपा इस बार 20 सीटों से चुनाव लड़ रही है और सदा से ही आम जनता के विकास व हितों के लिए प्रयासरत है व सदा रहेगी।