Saturday, January 4

क्राईम ब्रांच नें मोटरसाईकिल चोरी के मामलें दो आरोपी काबू

                  पचंकूला 04 फरवरी:- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार अपराधियो की धरपकड करतें हुए क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला की टीम नें मोटरसाईकिल चोरी के मामलें दो आऱोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आऱोपियो की पहचान अनिल कुमार पुत्र महाबीर सिह वासी गाँव बरवाला जिला पचंकूला तथा करण खान पुत्र लियाकत खान वीस इन्ड्रस्ट्रियल एरिया चण्डीगढ के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक रमनीक सिह वासी गाँव टांडा जोहलूवाल पिन्जौर नें थाना सैक्टर 07 पचंकूला में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 31.11.2021 को वह अपनी मोटरसाईकिल स्पलैण्डर प्लस पर सवार होकर नागरिक अस्पताल सैक्टर 06 पचंकूला में आया थो जो अगलें दिन सुबह दिनाक 01.12.2021 को वहा पर मोटरसाईकिल नही मिली जिसको किसी अन्जान व्यकित के द्वारा चोरी कर लिया गया । जिस बारे थाना सैक्टर 07 पचंकूला में प्राप्त शिकायत पर धारा 379 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में जांच क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला के द्वारा अमल में लाई गई जो दौरानें तफतीश मोटरसाईकिल चोरी करनें वालें दोनो आरोपियो को कल दिनांक 03 फरवरी को गिरफ्तार किया गया और आरोपियो के पास सें चोरी की हुई मोटरसाईकिल बरामद करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

पुलिस नें स्नैचिंग की वारदात को अन्जाम देनें वालें बाईकर को किया गिरफ्तार

                  पचंकूला 04 फरवरी:- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार प्रबंधक थाना चण्डीमन्दिर निरिक्षक अरविन्द कुमार व उसकी टीम द्वारा स्नैचिंग की वारदात को अन्जाम देनें वालें दुसरें आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गया आरोपी की पहचान बाबी भारद्वाज पुत्र मोती लाल हाल किरायेदार हीरा बाग कालौनी नाभा पटियाला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 23.12.2021 को शिकायतकर्ता बिशन लाल पुत्र रुप लाल वासी गोल्डन टयुलिप होटल नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह समय 3 बजे गुरुद्वारा नाडा साहिब की तरफ से होटल की तरफ जा रहा था जो पीछें दो व्यकित बाईक पर सवार होकर आयें और हाथ में से मोबाईल छीनकर ले भाग गया जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 379-ए भा.द.स. के तहत थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज किया गया जिस मामले आगामी तफतीश कार्यवाही करते हुए उपरोक्त मामलें में स्नैंचिग की वारदात को अन्जाम देनें वाले दुसरे आऱोपी को आज गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया । जो आऱोपी उपरोक्त घटना को अन्जाम देते समय बाईक चला रहा था और दुसरे आरोपी नें मोबाईल छीनकर घटना को अन्जाम दिया ।  

पंचकूला पुलिस नें फार्मा कम्पनी मे चोरी की घटना को अन्जाम देनें वालें आरोपी को किया काबू

  • आरोपी के पास सें 18 मोबाईल 3 लैपटाप व 40 मोबाईल सिम कार्ड

                  पचंकूला 04 फरवरी:- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार चोरी की घटनाओं को अन्जाम देनें वालें आरोपियो की धरपकड करतें हुए प्रंबधक थाना सैक्टर 05 निरिक्षक बच्चु सिंह के नेतृत्व में पुलिस चौकी सैक्टर 10 पचंकूला की टीम नें मोबाईल शाप की दुकान से 40 मोबाईल व 5 लैपटाप चोरी करनें के मामलें में आरोपी को गिऱप्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आऱोपी की पहचान सुरज उर्फ सन्नी पुत्र विजय कुमार वासी राजीव कालौनी सैक्टर 17 पचंकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबित दिनांक 31 दिसम्बर 2022 को शिकायतकर्ता डा0राजेन्द्र सिंह वासी गांव धनौरी कैथल हाल कम्पनी जीवन हर्बल फार्मास्टिकल सैक्टर 11 पचंकूला नें पुलिस चौकी सैक्टर 10 में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 31 दिसम्बर की रात को उसके कार्यालय सें 40 मोबाईल फोन, सिम कार्ड तथा 5 लैपटाप चोरी कियें गयें । जिस बारें पुलिस चौकी सैक्टर 10 में प्राप्त शिकायत पर धारा 457, 380 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया और मामलें में आगामी तफतीश करतें हुए उपरोक्त मामलें चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें आरोपी को गिऱप्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी के पास चोरी कियें हुयें 18 मोबाईल, 40 सिम कार्ड तथा 3 लैपटाप बरामद करकें आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

पंचकूला पुलिस नें छीना झपटी व मारपिटाई के मामलें में  6 आरोपियो को किया काबू

                  पचंकूला 04 फरवरी:- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार प्रबंधक थाना चण्डीमन्दिर निरिक्षक अरविंद कुमार व उसकी टीम द्वारा नें दिनांक 03 फरवरी 2022 को गांव निचली चौकी के पास हुई लूटपाट व मारपिटाई के मामलें में 6 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गयें आरोपियो की पहचान वीरपाल पुत्र हरदेव वासी गाँव निचली चौंकी, रविलाल पुत्र ज्ञांन चंद वासी गाँव नग्गल, दलवीन्द्र सिह पुत्र मगंत राम वासी गाँव नाडा साहिब, बिरेन्द्र पुत्र श्याम लाल वासी गाँव नाडा साहिब, मेवा सिह पुत्र निरजंन सिह वासी गाँव नाडा साहिब तथा गुरुमुख पुत्र रघुबीर सिह वासी गाँव मदनपुर के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक 03 फरवरी को सदीप सिहं पुत्र परमजीत सिंह वासी गाँव बढौला अम्बाला नें थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 03.01.2022 रात को समय करीब 9.00 बजे वह अपनी लेबर के साथ गाँव में पानी का टयुबल बोर लगानें के लिए बोरिंग मशीन को लेकर गाँव निचली चौकी से जा रहें थें तभी कुछ दुरी पर जाकर कार व बाईक पर सवार होकर कुछ लोग आए और आते ही शिकायतकर्ता की लेबर के साथ हाथापाई शुरु कर दी औऱ मशीन के साथ तोडफोड की व लेबर के साथ मार पिटाई झगडा किया औऱ कुछ पैसे की छीना छपटी भी की गई । जो कि शिकायतकर्ता के काम करनें वाली लेबर रात के अधेंरं मों जान बचाई फिर वह वहा से भाग गयें जिस बारे पुलिस को सूचना प्राप्त होने पर मौका पर पहुंची और आगामी कार्यवाही करते हुए आरोपियो को खिलाफ धारा 148,149,323,379बी,427,506 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया और मामलें में आगामी तफतीश करतें हुए मारपिटाई छीनछपटी के मामलें में कल दिनांक 03 फरवरी को 6 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।

पंचकूला पुलिस नें 24 घण्टे में सुलझाई मर्डर की गुत्थी । महिला सहित दोनो आरोपियो को भेजा जेल

  • मर्डर के मामलें महिला सहित 2 आरोपियो को भेजा जेल

                  पचंकूला 04 फरवरी:- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार प्रबंधक थाना चण्डीमन्दिर निरिक्षक अरविंद कुमार नें 24 घण्टे में मर्डर की गुत्थी को सुलझातें महिला सहित दो आरोपियो को गिऱफ्तार किया गया ।

जानकारी के मुताबिक 03 फरवरी 2022 सुचना प्राप्त हुई कि सैक्टर 26 पचंकूला में गटर में एक डैड पडी है जो सूचना पाकर पर्यवक्षण अधिकारी एसीपी पंचकूला श्री सतीश कुमार व प्रबंधक थाना चण्डीमन्दिर अरविंद कुमार, इन्चार्ज क्राईम ब्रांच अमन कुमार तथा सीन आफ क्राईम टीम मौका पहुंची और मौका से मृत व्यकित की नाश को गंदे पानी के गटर से बाहर निकाला औऱ सीन आफ क्राईम इन्चार्ज डा0 रिती सैनी द्वारा नाश का निरीक्षण किया गया नाश की शिनाखत करवाई गई औऱ मृतक के भाई की शिकायत पर धारा धारा 302,34 भा.द.स के तहत थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज किया गया और एसीपी पचंकूला श्री सतीश कुमार के द्वारा मामलें में ततपर्ता जांच करते हुए पाया गया कि मृतक का मर्डर की पत्नी नें अपनी प्रेमी के साथ मिलकर घाट उतारा है जो पुलिस नें मर्डर करनें वाली महिला को उसके प्रेमी सहित गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये दोनो आरोपियो को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।