Sunday, December 29

महंत राजू दास ने कहा कि जिसने राम भक्तों पर गोली चलवाई, 84 कोसी परिक्रमा पर अयोध्या के साधु-संतों को जेल भिजवाया, उनको हम लोग भूले नहीं हैं। हमको हर एक चीज याद है। राजू दास ने कहा कि तुष्टीकरण की राजनीति बंद कर दें। हिंदुओं को बरगलाना छोड़ दें। भोले-भाले हिंदू अब आपके बात में आने वाले नहीं हैं। राजू दास ने रामगोपाल यादव को कालनेमि और गिरगिट जैसा रंग बदलने वाले चेहरे की संज्ञा देते हुए कहा कि बहुत तेजी के साथ भगवान राम के मंदिर निर्माण का कार्य चल रहा है और भव्य राम जन्मभूमि हिंदू जनमानस के सहयोग से बन रहा है। उसमें आपका कोई एहसान नहीं है।

  • रामगोपाल पर भड़के साधु-संत
  • ‘मुसलमान भी समझें इनकी सच्चाई’
  • ‘रामभक्तों पर गोली चलवाई, हम भूले नहीं’
  • ‘मजबूरी में निकलता है राम नाम’
  • ‘एक पैसा दान नहीं दिया, चंदाचोर बोल रहे’

डेमोक्रेटिक फ्रंट, लखनऊ(ब्यूरो) :

 उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर जारी सियासी घमासान के बीच समाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव के अयोध्या में राम मंदिर बनाने वाले बयान पर अयोध्या के संत भड़क गए हैं। रामगोपाल यादव ने कहा था कि समाजवादी पार्टी के राज में अयोध्या में राम मंदिर और तेजी से बनेगा। अगर इस बार सरकार आई तो सबसे पहले राम मंदिर का काम पूरा करवाया जाएगा। इतना ही नहीं, रामगोपाल यादव ने भाजपा को चंदा चोर भी बताया था। अब उनके इस बयान पर अयोध्या के संतों ने नाराजगी व्यक्त की है और संतों ने कहा कि वे अब तुष्टीकरण की राजनीति छोड़ दें। हिंदू समाज के लोग बहुत अच्छे तरीके से उनके दूसरे चेहरे से वाकिफ हैं। संतों ने कहा कि जिसने राम मंदिर के लिए एक रुपया दान नहीं दिया, वह चंदा चोर चंदा चोर चिल्ला रहा है। जरूरत पड़ी तो हिंदुस्तान के लोग एक लाख करोड़ रुपये दे सकते हैं रामलला के मंदिर निर्माण के लिए।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हनुमानगढ़ी के महंत राजूदास ने रामगोपाल यादव के बयान दुर्भाग्यपूर्ण और हंसी भरा करार दिया। राजू दास ने कहा कि राम भक्तों पर गोली चलाने वाले हिंदुओं को बरगलाना बंद कर दें। 84 कोसी परिक्रमा पर अयोध्या के संतों को जेल में डालने वाली घटनाएँ हमें याद हैं। भोले-भाले हिंदू अब आपकी बात में नहीं फँसेंगे। रामगोपाल यादव पर कटाक्ष करते हुए राजू दास कहते हैं कि रामगोपाल यादव को यह कहना चाहिए था कि जिस तरह से भव्य राम मंदिर बन रहा है उसी तरह से सपा की सरकार आने पर हम कृष्ण मंदिर का निर्माण करवाएँगे। महंत ने कहा कि जब आपके नेता के सपनों में भगवान श्रीकृष्ण आते हैं तो फिर आप अयोध्या की बातें क्यों करते हैं।

राजू दास ने रामगोपाल पर कटाक्ष किया कि सपा के मूल वोटरों (मुस्लिमों) को भी ये सच्चाई पता चलनी चाहिए राम मंदिर हिंदुओं के सहयोग से बन रहा है और उसमें आपका कोई अहसान नहीं है।

रामादल ट्रस्ट के अध्यक्ष कल्कि राम के मुताबिक, जिस पार्टी पर अनगिनत हिंदुओं की हत्या करने का आरोप हो वो राम मंदिर क्या बनाएगी। सपा चीफ अखिलेश यादव कहते हैं कि अगर हमारी सरकार आएगी तो अयोध्या को फिर से फैजाबाद कर देंगे और 2000 मस्जिदें बनाएँगे। कल्कि राम कहते हैं कि अगर सूरज पश्चिम से निकलना शुरू कर दे तो सपा की बातों पर यकीन किया जा सकता है। अगर सपा के लोग राम मंदिर का नाम न लें और मोदी को गाली न दें तो इनका दिन ही नहीं शुरू होता।

गौरतलब है कि सपा सांसद रामगोपाल यादव ने बीजेपी को चंदा चोर करार देते हुए बुधवार (2 फरवरी 2022) को कहा था कि प्रदेश की जनता अखिलेश यादव को पसंद कर रही है। सपा की सरकार आने पर बीजेपी के अधिक तेजी के साथ राम मंदिर का निर्माण करवाएँगे। उन्होंने बीजेपी पर मंदिर की दानपेटी से चोरी करने का आरोप लगाया था औऱ कहा कि गृह मंत्री अमित शाह और सीएम योगी आदित्यनाथ दंगा भड़काने की कोशिशें कर रहे हैं।