Panchkula Police

Police Files Panchkula – 03 February 22

35 वर्ष से अधिक आयु के सभी पुलिस कर्मचारियो की द्विवार्षिक स्वास्थ्य जांच हुई अनिवार्य

                  पचंकूला 03 फरवरी :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा स्वीकृत योजना व कार्यालय पुलिस महानिदेशक हरियाणा के स्थाई आदेश न. 174 दिनांक 20.01.2022 अनुसार 35 वर्ष से अधिक आयु के सभी पुलिस कर्मचारियो का द्विवार्षिक स्वास्थ्य जांच अनिवार्य किया गया है पुलिस आयुक्तालय पचंकूला में इस कार्य के लिए श्री राजकुमार ह.पु.से. सहायक आयुक्त पुलिस पचंकूला को नोडल अधिकारी एवं इन्सपेक्टर बिजेन्द्र सिंह भलाई निरिक्षक को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है ।

पुलिस आयुक्तालय पचंकूला में नियुक्त सभी पुलिस कर्मचारियो को निर्देश दियें गये है, कि वे स्वंय एंव उनके अधिनिस्थ नियुक्त सभी कर्मचारी जिनकी आयु 35 वर्ष से अधिक हो चुकी है जो कि अपना द्विवार्षिक स्वास्थय जांच करवाया जाना सुनिश्चित किया गया है । सभी पुलिस कर्मचारियो के स्वास्थय जांच हेतु पुलिस चौकी सेक्टर 06 में हैल्प डेस्क लगा गया है जहां पर भलाई निरिक्षक बिजेन्द्र सिंह (9466110035) व उनका प्रवाचक ई.ए.एस.आई रामेश्वरदास (9988224847) को सहायता के लिए उपलब्ध रहेंगें । सभी पुलिस कर्मचारी उपरोक्त नम्बरो पर सम्पर्क करकें अपना स्वास्थय परिक्षण करवाया जाना सुनिश्चित करें । श्री मोहित हांडा भा.पु.से. उपायुक्त पुलिस पचंकूला नें बताया कि गृह विभाग, हरियाणा सरकार व पुलिस महानिदेशक हरियाणा द्वारा पुलिस कर्मीयो जिसमें डायरैक्टर जनरल हैल्थ विभाग हरियाणा नें भी पुर्ण सहयोग देने पर सहमति जाहिर की है  तथा पंचकूला पुलिस आयुक्तालय के पुलिस कर्मीयो के पूर्ण स्वास्थय परिक्षण को सूचारु रुप से नियोजित करनें के लिए सिविल हस्पताल सेक्टर 06 के सीनियर मेडिकल आफिसर डा0 राजेश बाली को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है ।

 पचंकूला पुलिस नें नाकांबदी करतें हुए 202 पेटी अग्रेजी शराब की बरामद

पचंकूला 03 फरवरी :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार जिला पचंकूला में अवैध गतिविधियो पर रोकथाम हेतु कडी कार्यवाही की जा रही है जिस कार्यवाही के तहत कल दिनांक 02 फरवरी को इन्चार्ज पुलिस चौकी सैक्टर 19 पंचकूला सहायक उप निरिक्षक राममेहर सिंह नें मौका पर पहुँचकर नाकाबन्दी करते हुए अवैध शराब के भरे ट्रक को इन्ड्रस्ट्रियल एरिया पंचकूला फेस-1 पचंकूला अमरटैक्स के पास से नाकाबंदी करतें हुए अग्रेजी शराब रोयल चैलेंज की 202 पेटी से भरा ट्रक बरामद किया गया जो अवैध शराब बिना किसी लाईंसैस परमिट के पाने पर नामालूम व्यकित के खिलाफ हरियाणा आबकारी अधिनियम 2020 के तहत थाना सैक्टर 20 में मामला दर्ज किया गया और मामलें  में गहनता से छानबीन की जा रही है ताकि मामलें में सलिप्त आरोपियो के खिलाफ भी कडी कार्यवाही की जा सके ।

क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़वाने के लिए प्राप्त कॉल से रहें सावधान:- पुलिस उपायुक पचंकूला

  • क्रेडिट कार्ड से सम्बन्धित होने अपराधो से बचनें के लिए जारी एडवाईजरी
  • क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़वाने झांसे में ना आएं, इस प्रकार की कॉल से रहे सावधान

पचंकूला 03 फरवरी :-  

पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा भा.पु.से. नें जानकारी देते हुए बताया कि आज की साईबर दुनिया में साईबर क्रिमनल नए-2 ट्रिक अपनाकर लोगो को बेवकूफ बनाकर उनके साथ धोखाधडी करते है और आज की इस डिजिटल दुनिया मे हर व्यकित के पास एंड्रायड मोबाईल फोन, क्रेडिट, डेबिट कार्ड है जिससें हर व्यकित डिजिटल टेक्नोलॉजी का प्रयोग कर रहा है परन्तु आज कल इस डिजिटल पेमेंट की दुनिया में कुछ साइबर अपराधी नए-नए झांसे देकर लोगों को चुना लगा रहे हैं और आजकल कुछ साईबर अपराधियो द्वारा क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढानें या के.वाई.सी अपडेट करवानें के नाम एक नया तरीका निकालकर लोगो के साथ धोखाधडी की जा रही है साईबर अपराधी आपको  कॉल / मैसेज के माध्यम से क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढानें /क्रेडिट कार्ड की के.वाई.सी. अपडेट के सम्बन्ध में कॉल या मैसेज करते है इस दौरान आप इस प्रकार के साईबर अपराधियो से सावधान रहें और अपनी कोई निजी जानकारी जैसे (मोबाईल नम्बर, डेबिट कार्ड न, क्रेडिट कार्ड न, बैंक अकाउंट न. ओटीपी) सम्बन्धित अन्य जानकारी सांझा ना करें ।

इस सम्बन्ध में इन्चार्ज साईबर सैल टीम पचंकूला नें कहा कि आज कल कुछ क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढवानें के सम्बन्ध में हो रही धोखाधडी बारें शिकायत प्राप्त हो रही है जिस सम्बन्ध में इन्चार्ज साईबर सैल पंचकूला नें कहा कि पुलिस इन प्राप्त शिकायतो पर तत्पर्ता से कार्यवाई कर रही है परन्तु इसके साथ -2 आपको खुद को जागरुक करके इस प्रकार के चगुल से बचना चाहिए  और इस प्रकार गैंग के किसी भी व्यकित जो आपको क्रेडिट कार्ड की के.वाई.सी अपडेट कराने, क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के लिए या नए क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए कॉल करते है फिर वह आपसें आपके फोन में प्राप्त ओ.टी.पी.पुछते या कोई अन्य रिमोटली एपलिकेशन इंस्टॉल करवाते या किसी प्रकार का कोई लिंक भेजकर आपके साथ धोखाधडी करते है इस प्रकार की धोखाधडी से बचनें के लिए खुद को जागरुक करे और अपनें साथियो को भी जानकारी दें इस प्रकार के लोग धोखाधडी कर सकते है इस सम्बन्ध में साईबर सैल इन्चार्ज नें कहा कि कोई अन्जान व्यकित अपने आपको बैंक का कर्मचारी बोलकर आपको क्रेडिट कार्ड सें सम्बन्धित लिमिट बढवानें या के.वाई.सी अपडेट करवानें के लिए कहता या फोन में प्राप्त ओ.टी.पी. बारे पुछता है तो इस प्रकार की कोई निजी जानकारी जैसें कि मोबाईल नम्बर, ओ.टी.पी, आधार कार्ड नम्बर,डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड तथा बैंक खाता नम्बर या अन्य किसी भी प्रकार की अपनी निजी जानकारी शेयर ना करें ।

  • क्रेडिट कार्ड की लिमिट को बढ़वाने के लिए प्राप्त काल या मैसेज के झासें में आने बचें
  • किसी भी क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़वाने के झांसे में ना आएं और ना ही अपने क्रेडिट कार्ड की डिटेल शेयर करें
  • इसके अलावा किसी को भी मोबाइल पर आए ओटीपी को सेंड ना करें
  • समय-समय पर अपने एटीएम या पासवर्ड जरूर बदले
  • किसी भी लुभावनें ऑफर जैसें कि गिफ्ट या अन्य वाऊचर पाने के लिए भेजे गए लिंक्स पर क्लिक ना करें
  • बिना सोचे-समझे मोबाईल पर प्राप्त किसी भी अनजान लिंक और मैसेज पर क्लिक करनें से बचें
  • साइबर धोखाधड़ी के मामले में अपनी शिकायत www.cybercrime.gov.in पर दर्ज करें और हेल्पलाइन नंबर 155260 का उपयोग करें

क्रांईम ब्रांच पचंकूला नें मादक पदार्थ अफीम सहित आऱोपी को किया काबू

                  पचंकूला 03 फरवरी:-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के नेतृत्व जिला पचंकूला में नशे की रोकथाम हेतु नशीले पदार्थो की तस्करी करने वालो के खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु अभियान चलाया हुआ है । जिस अभियान के तहत क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 इन्चार्ज अन्नत राम के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच 19 की टीम नें अवैध नशीला पदार्थ अफीम 110 ग्राम सहित आरोपी को गिरफ्तार किया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सुखदेव सिह पुत्र स्व.सुरेन्द्र सिंह वासी गोविन्द नगर नया गाँव जिला मौहाली पजांब के रुप में हुई ।

कल दिनांक 02 फरवरी 2022 को क्राईम ब्रांच पंचकूला की टीम गस्त पडताल करते हुए गांव अभयपुर सैक्टर 19 पंचकूला की तरफ अमरटैक्स मौजूद थी तभी उसी दौरान राह चलता एक व्यकित जो कि पुलिस की गाडी को देखते ही भागने की कोशिश करने लगा जिस व्यक्ति को असमाजिक गतिविधि करने हेतु शक की बुनाह से काबू किया और उस व्यकित से तलाशी के दौरान व्यकित के पास से अवैध नशीला पदार्थ 110 ग्राम अफीम बरामद की गई और आरोपी को नशीले पदार्थ सहित गिरफ्तार करके आरोपी के खिलाफ एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत थाना सैक्टर 20 में मामला दर्ज किया गया और आरोपी को पेश अदालत 3 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया । ताकि आरोपी के साथ अन्य सलिप्त आरोपियो को गिरफ्तार किया जा सकें ।