पंचकूला : आम आदमी पार्टी के जिला संयोजक वा राष्ट्रीय परिषद मेंबर सुरेन्द्र राठी ने मंगलवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत किये गए बजट को जुमला बताया है। उन्होंने कहा कि यह वर्तमान केंद्र सरकार का एक और दिशा हीन बजट है।
सुरेंद्र राठी ने बताया
2022 का बजट जनता का गला घुटने वाला
गरीब की जेब ख़ाली,
नौकरीपेशा की जेब ख़ाली,
मध्यम वर्ग की जेब ख़ाली, किसान की जेब ख़ाली,
युवाओं की आशा टूटी,
कोविड से तहसनहस हुई अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए जिस तरह के बजट की आवश्यकता थी वैसी केंद्रीय मंत्री प्रस्तुत नहीं कर सकी हैं। राठी ने कहा कि सरकार ने कोविड के दौरान एमएसएमई को 20 हज़ार करोड़ का राहत पैकेज देने की घोषणा की थी, लेकिन उसका लाभ भी आजतक सरकार ने उद्यमियों को नहीं दिया है। अब फिर उद्यमियों को झुनझुना पकड़ा दिया गया है और गरीब की थाली और महंगा करने की तैयारी है।
Trending
- पुस्तकालय किसी भी शैक्षणिक संस्थान का दिल होता है : प्रोफेसर सहगल
- राजेंद्र कुमार बहल 60 की उम्र में दो गोल्ड जीत युवाओं के लिए बने प्रेरणा
- जाट आरक्षण आंदोलन मामले में यमुनानगर के कैल में हुये रोड़ जाम में 42 लोग हुये बरी
- जी.एन.जी कॉलेज की छात्राओं ने जीता राज्य स्तरीय पंजाबी टप्पे और लोक बोलियों मुकाबला
- भाजपा प्रत्याशी रुचि शर्मा ने गोविंदपुरी में जनसंपर्क किया
- बब्बू मान ने ‘उम्मीद के सितारे’ कैंसर जागरूकता अभियान का समर्थन किया
- एसडी रोटरैक्ट क्लब ने किया फरफेस्ट का आयोजन
- श्री श्याम करुणा फाउंडेशन ने आयोजित किया 153वां अन्न भंडारा