प्रियंका गांधी ‘वाड्रा’ को अपने लक्ष्य में कितनी सफलता मिलेगी इस सवाल के जवाब के लिए मतगणना तक इंतजार करना होगा, लेकिन यह तो तय है कि ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ के नारे और 40 फीसदी महिलाओं को टिकट देकर पार्टी ने सबका ध्यान अपनी ओर जरूर खींचा है। इस सबके बीच एक कुछ सवाल बने हुए हैं, मसलन यूपी चुनाव के बाद प्रियंका गांधी की कांग्रेस में भूमिका क्या होगी? प्रियंका के राजनीतिक सफर पर यूपी चुनाव का कितना असर होने जा रहा है? यदि कांग्रेस को अपक्षेति सफलता नहीं मिली तो क्या पार्टी के भीतर राहुल गांधी की तरह कुछ नेता प्रियंका के नेतृत्व पर भी सवाल उठा सकते हैं?
संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट – लखनऊ/नयी दिल्ली :
यूपी चुनाव में प्रियंका गांधी ‘वाड्रा’ के रोल को लेकर संस्पेंस लगभग खत्म हो गया है. कांग्रेस यूथ मेनिफेस्टो जारी करते हुए प्रियंका गांधी ने इशारों-इशारों में बता दिया कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो सीएम का चेहरा कौन होगा?
देश में पहली बार कांग्रेस-नेहरू परिवार का कोई सदस्य सीएम पद का उम्मीदवार होगा। पार्टी की यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने सीएम पद के चेहरे से संबंधित सवाल पर कहा कि प्रदेश में पार्टी का उनके अलावा कोई और चेहरा नहीं है। राजनीतिक हलकों में इसके गहरे निहितार्थ माने जा रहे हैं। विश्लेषकों की नजर में भी इस फैसले से यूपी में कांग्रेस काफी सीटों पर मुकाबले में जरूर दिखेगी।
प्रियंका से पूछा गया कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के चेहरे को लेकर सवाल उठते रहे हैं। लेकिन, पार्टी की ओर से कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिल रहा है। क्या पार्टी बिना चेहरे के यूपी में चुनाव लड़ेगी। प्रियंका ने जवाब दिया कि क्या आपको (मीडिया को) यूपी में कांग्रेस पार्टी की तरफ से किसी और का चेहरा दिख रहा है? इस पर पुन: पूछा गया कि क्या आप ही चेहरा होंगी। प्रियंका ने कहा कि प्रदेश में हर जगह पर उन्हीं का चेहरा दिख रहा है।
वीडियो के 38वें मिनट में कॉन्ग्रेस के सीएम फेस को लेकर पूछे गए सवाल पर प्रियंका गाँधी ने कहा, “आपको किसी और का चेहरा दिख रहा है?” उन्होंने कहा कि ‘हर तरफ मेरा चेहरा दिख रहा है।’ इस दौरान उन्होंने तौकीर रजा के बयान से भी किनारा कर लिया। प्रियंका गाँधी ने कहा कि हमारी विचारधारा अलग है। तौकीर रजा कॉन्ग्रेस पार्टी में नहीं हैं।
बीएचयू के राजनीति शास्त्र विभाग के प्रो. कौशल किशोर मिश्रा कहते हैं कि यूपी में सीएम पद के चेहरे को लेकर प्रियंका गांधी का जवाब गोलमोल है। अगर वह सीएम पद का चेहरा हैं तो उन्हें स्वयं चुनाव मैदान में उतरकर किसी सीट से चुनाव लड़ना चाहिए। सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से लड़ रहे हैं और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का भी करहल से चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है। मायावती भी कह चुकी हैं कि चुनाव नहीं लड़ेंगी, पर अगर उनकी पार्टी बहुमत में आती है, तो वह ही मुख्यमंत्री बनेंगी। वह कई बार सीएम रह चुकी हैं, इसलिए उनका ऐसा कहना तर्कसंगत लगता है। लेकिन, प्रियंका ने तो आज तक कोई चुनाव लड़ा ही नहीं। गांधी परिवार के किसी सदस्य का सीएम पद के चेहरे के बाबत इस तरह की बात करना वाकई राजनीति में नया परिवर्तन है। क्योंकि, इस परिवार के सदस्य हमेशा प्रधानमंत्री पद के दावेदार ही रहे हैं।
दिल्ली विवि के जाकिर हुसैन कॉलेज के शिक्षक व राजनीतिक विश्लेषक डॉ. लक्ष्मण यादव कहते हैं कि कांग्रेस पार्टी के सीएम पद के चेहरे को लेकर जिस तरह से प्रियंका का बयान आया है, वो पार्टी की खोई जमीन को वापस लाने में मददगार साबित हो सकता है। अभी भाजपा चाहती है कि लड़ाई उसके और सपा के बीच रहे, ताकि हिंदू-मुस्लिम के आधार पर वोटों का ध्रुवीकरण हो सके। प्रियंका के बयान से यूपी की 30-40 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस त्रिकोणीय या चतुष्कोणीय मुकाबले में आ सकती है। बसपा का अपना आधार वोट है। कांग्रेस के भी प्रभावी भूमिका में आने से धर्म के आधार पर ध्रुवीकरण नहीं हो सकेगा। इससे धर्मनिरपेक्ष राजनीतिक ताकतों को फायदा होगा।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/01/Priyanka-Vadravc.jpg7051200Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-01-22 02:46:282022-01-22 02:47:13‘मेरे अलावा कोई और दिख रहा है’ : प्रियंका
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।
22 जनवरी 2022: धैर्य बनाए रखें, क्योंकि आपकी समझदारी और प्रयास आपको सफलता ज़रूर दिलाएंगे। आप अच्छा पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप पारंपरिक तौर पर निवेश करें। सबको अपनी महफ़िल में दावत दें। क्योंकि आपके पास आज अतिरिक्त ऊर्जा है, जो आपको किसी पार्टी या कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए प्रेरित करेगी। आप रोमांटिक ख़यालों और सपनों की दुनिया में खोए रहेंगे। सेमिनार और प्रदर्शनी आदि आपको नई जानकारियाँ और तथ्य मुहैया कराएंगे। आज से पहले शादीशुदा ज़िन्दगी इतनी अच्छी कभी नहीं रही। इस सप्ताहांत परिवार के साथ शॉपिंग पर जाना संभव लग रहा है, लेकिन शॉपिंग जेब पर भारी भी पड़ सकती है। अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
22 जनवरी 2022: आज आपका स्वास्थ्य दुरुस्त रहने की पूरी उम्मीद है। अपने अच्छे स्वास्थ्य के चलते आज आप अपने दोस्तों के साथ खेलने का प्लान बना सकते हैं। आपका कोई दोस्त आपसे आज बड़ी रकम उधार मांग सकता है, अगर आप उनको यह रकम देते हैं तो आप आर्थिक तंगी में आ सकते हैं। किसी पुराने दोस्त से अचानक मुलाक़ात संभव है, जिसके चलते पुरानी ख़ुशनुमा यादें फिर तरोताज़ा होंगी। आपको अपनी रसिक कल्पनाओं पर अधिक ग़ौर करने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि संभव है कि वे आज सच हो जाएँ। दूसरों को यह बताने के लिए ज़्यादा उतावले न हों कि आज आप कैसा महसूस कर रहे हैं। रिश्ते ऊपर स्वर्ग में बनते हैं और आपका जीवनसाथी आज यह साबित कर सकता है। ग़ज़ब का दिन है – फ़िल्म, पार्टी और दोस्तों के साथ घूमना-फिरना मुमकिन है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
22 जनवरी 2022 : ध्यान और योग न केवल आध्यात्मिक तौर पर, बल्कि शारीरिक तौर पर भी आपके लिए फ़ायदेमन्द साबित होंगे। चंद्र की स्थिति की वजह से आज आपका धन बेवजह की चीजों पर खर्च हो सकता है। अगर आपको धन संचय करके रखना है तो अपने जीवनसाथी या माता पिता से इस बारे में बात करें। दोस्त शाम के लिए कोई बढ़िया योजना बनाकर आपका दिन ख़ुशनुमा कर देंगे। प्यार-मोहब्बत के लिहाज़ से दिन थोड़ा मुश्किल रहेगा। इस राशि वाले जातकों को आज खाली वक्त में आध्यात्मिक पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिए। ऐसा करके आपकी कई परेशानियां दूर हो सकती हैं। जीवनसाथी का आत्मकेन्द्रित व्यवहार आपको नागवार गुज़रेगा। आज का दिन किसी भी धार्मिक स्थल के लिए समर्पित करना अपनी मानसिक शांति बनाए रखने का सर्वश्रेष्ठ साधन हो सकता है। अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
22 जनवरी 2022 : शारीरिक बीमारी के सही होनी की काफ़ी संभावनाएँ हैं और इसके चलते आप शीघ्र ही खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं। अगर आपका धन से जुड़ा कोई मामला कोर्ट-कचहरी में अटका था तो आज उसमें आपको विजय मिल सकती है और आपको धन लाभ हो सकता है। परिवार की स्थिति आज वैसी नहीं रहेगी जैसा आप सोचते हैं। आज घर में किसी बात को लेकर कलह होने की संभावना है ऐसी स्थिति में खुद पर काबू रखें। याद रखिए कि आँखें कभी झूठ नहीं बोलतीं। आज आपके प्रिय की आँखें आपको वाक़ई कुछ ख़ास बताएंगी। आज सोच-समझकर क़दम बढ़ाने की ज़रूरत है- जहाँ दिल की बजाय दिमाग़ का ज़्यादा इस्तेमाल करना चाहिए। आप महसूस करेंगे कि आपके जीवनसाथी में शहद से भी ज़्यादा मिठास है। आज आप सब चिंताओं को भुलाकर अपनी रचनात्मकता को बाहर निकाल सकते हैं। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
22 जनवरी 2022 : ऊर्जा और उत्साह का अतिरेक आपको घेर लेगा और आप सामने आने वाले सभी मौक़ों का भरपूर फ़ायदा उठाएंगे। आज आपके भाई-बहन आपसे आर्थिक मदद मांग सकते हैं और उनकी मदद करके आप खुद आर्थिक दबाव में आ सकते हैं। हालांकि स्थिति जल्द ही सुधर जाएगी। आपका गर्मजोशी भरा बर्ताव घर का माहौल ख़ुशनुमा कर देगा। कुछ ही लोग ऐसे इंसान के आकर्षण से बच सकते हैं, जिसके पास इतनी प्यारी मुस्कान हो। जब आप लोगों के साथ होंगे, तो आपकी महक फूलों की तरह चारों ओर फैलेगी। बीते दिनों की मीठी यादें आपको व्यस्त रखेंगी। साफ़गोई से अपने मन की बात कहने में घबराएँ नहीं। आज आप अपने जीवनसाथी से काफ़ी आत्मीय बातचीत कर सकते हैं। जिन्दगी का स्वाद तो स्वादिष्ट भोजन को करने में ही है। यह बात आज आपके जुबान पर आ सकती है क्योंकि आप के घर में आज स्वादिष्ट भोजन बन सकता है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
22 जनवरी 2022 : आपका बच्चों जैसा भोला स्वभाव फिर सतह पर आ जाएगा और आप शरारती मनोदशा में होंगे। आज आप अपने घर के वरिष्ठ जनों से पैसे की बचत करने को लेकर कोई सलाह ले सकते हैं और उस सलाह को जिंदगी में जगह भी दे सकते हैं. शाम के समय अपने जीवनसाथी के साथ बाहर खाना या फ़िल्म देखना आपको सुकून देगा और ख़ुशमिज़ाज बनाए रखेगा। आपका प्रिय आज कुछ खीझा हुआ महसूस कर सकता है, जो आपके दिमाग़ पर दबाव और बढ़ा देगा। आज टीवी या मोबाइल पर कोई मूवी देखने में आप इतना व्यस्त हो सकते हैं कि आप जरुरी कामों को करना भी भूल जाएंगे। जन्मदिन भूलने जैसी किसी छोटी-सी बात को लेकर जीवनसाथी से तक़रार मुमकिन है। लेकिन अन्ततः सब ठीक हो जाएगा। परिवार के साथ मिलकर किसी ज़रूरी फ़ैसले को अन्तिम रूप दिया जा सकता है। ऐसा करने के लिए यही सही वक़्त भी है। आगे चलकर यह निर्णय काफ़ी लाभदायक साबित होगा। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
22 जनवरी 2022 : अपनी नकारात्मक भावनाओं और वृत्तियों पर लगाम लगाकर रखें। आपकी रुढ़िवादी सोच/ पुराने ख़याल आपकी प्रगति में रोड़ा बन सकते हैं, उसकी दिशा बदल सकते हैं और आपकी राह में आगे कई बाधाएँ खड़ी कर सकते हैं। अतिरिक्त आय के लिए अपने सृजनात्मक विचारों का सहारा लें। घरेलू मामलों और काफ़ी समय से लंबित घर के काम-काज के हिसाब से अच्छा दिन है। फूल देकर अपने प्यार का इज़हार करें। अपने व्यक्तित्व और रंग-रूप को बेहतर बनाने का कोशिश संतोषजनक साबित होगी। थोड़ी-सी कोशिश करें तो यह दिन आपके वैवाहिक जीवन के सबसे विशेष दिनों में से एक हो सकता है। आपके मन में आज अपने किसी खास को लेकर निराशा रेहेगी। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
22 जनवरी 2022 : तली-भुनी खाने की चीज़ों से किनारा करें। अपने धन का संचय कैसे करना है यह हुनर आज आप सीख सकते हैं और इस हुनर को सीख कर आप अपना धन बचा सकते हैं। अटके घरेलू कामों को अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर पूरा करने की व्यवस्था करें। ख़याली परेशानियों को छोड़ें और अपने साथी के साथ रोमांटिक समय बिताएँ। आज जीवनसाथी के साथ समय बिताने के लिए आपके पास पर्याप्त समय होगा। आपके प्रेम को देखकर आज आपका प्रेमी गदगद हो जाएगा। मुमकिन है कि आज आपका जीवनसाथी ख़ूबसूरत शब्दों में यह बताए कि आप उनके लिए कितने क़ीमती हैं। बहुत सारे मेहमानों की आवभगत आपका मूड ख़राब कर सकती है। लेकिन अच्छी बात यह है कि आप कई पुराने दोस्तों से मिल सकते हैं। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
22 जनवरी 2022 : आज के दिन ऐसी चीज़ों पर काम करने की ज़रूरत है, जो आपकी सेहत में सुधार ला सकती हैं। जिन लोगों नेे अतीत में अपना धन निवेश किया था आज उस धन से लाभ होने की संभावना बन रही है। बुज़ुर्ग रिश्तेदार अपनी बेजा मांगों से आपको परेशान कर सकते हैं। अनपेक्षित रोमांटिक आकर्षण की संभावना है। लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं आज आपको इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। बल्कि आज आप खाली समय में किसी से मिलना जुलना भी पसंद नहीं करेंगे और एकांत में आनंदित रहेंगे। मुमकिन है कि आपके माता-पिता आपके जीवनसाथी को कुछ शानदार आशीर्वाद दें, जिसके चलते आपके वैवाहिक जीवन में और निखार आएगा। घर पर आज आपके अच्छे गुणों की चर्चा हो सकती है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
22 जनवरी 2022 : ख़ुद को ज़्यादा आशावादी बनने के लिए प्रेरित करें। इससे न सिर्फ़ आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और व्यवहार लचीला होगा, बल्कि डर, ईर्ष्या और नफ़रत जैसे नकारात्मक मनोभावों में भी कमी आएगी। अपने ख़र्चों पर क़ाबू रखें और आज हाथ खोलकर व्यय करने से बचें। आज के दिन बिना कुछ ख़ास किए आप आसानी से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में क़ामयाब रहेंगे। मुमकिन है कि आपके आँसुओं को पोंछने के लिए कोई ख़ास दोस्त आगे आए। आज के समय में अपने लिए वक्त निकाल पाना बहुत मुश्किल है। लेकिन आज ऐसा दिन है जब आपके पास अपने लिए भरपूर समय होगा। आपका जीवनसाथी आपकी बहुत तारीफ़ करेगा और आप पर बहुत स्नेह उढ़ेलेगा। आपके किये गये कामों को आज आपके सीनियर्स के द्वारा सराहा जाएगा जिससे आपके चेहरे पर भी मुस्कान दौड़ जाएगी। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
22 जनवरी 2022 : अगर आपकी योजना बाहर घूमने-फिरने की है तो आपका वक़्त हँसी-ख़ुशी और सुकून भरा रहेगा। आप उन योजनाओं में निवेश करने से पहले दो बार सोचें जो आज आपके सामने आयी हैं। जिनसे आप प्यार करते हैं, उनसे आज सारी ग़लतफ़हमी दूर हो सकती है। आज आपकी कोई बुरी आदत आपके प्रेमी को बुरी लग सकती है और वो आपसे नाराज हो सकते हैं। आज समय की नजाकत को देखते हुए आप अपने लिए समय निकाल सकते हैं लेकिन ऑफिस के किसी काम के अचानक आ जाने के कारण आप ऐसा करने में सफल नहीं हो पाएँगे। जीवनसाथी के साथ यह दिन और दिनों की अपेक्षा बेहतर गुज़रेगा। आपके बच्चे शिक्षा के क्षेत्र मेें अच्छा कर सकते हैं यदि आप उनका सहयोग करें तो। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
22 जनवरी 2022 : अपना धैर्य न खोएँ, ख़ास तौर पर मुश्किल हालात में। आकस्मिक मुनाफ़े या सट्टेबाज़ी के ज़रिए आर्थिक हालात सुदृढ़ होंगे। आपके व्यक्तिगत जीवन में कुछ महत्वपूर्ण घटित होगा, जो आपके और आपके परिवार के लिए प्रसन्नता लेकर आएगा। आपके प्रिय का डांवाडोल मिज़ाज आपको परेशान कर सकता है। एकांत में वक्त बिताना अच्छा है लेकिन आपके दिमाग में कुछ चल रहा है तो लोगों से दूर रहकर आप और ज्यादा परेशान हो सकते हैं। इसलिए आपको हमारी सलाह है कि लोगों से दूर रहने से बेहतर होगा किसी अनुभवी शख्स से अपनी परेशानी के बारे में बात करें। वैवाहिक जीवन के कुछ साइड इफ़ेक्ट्स भी होते हैं; आज आपको इनका सामना करना पड़ सकता है। वाहन चलाते हैं तो आज थोड़ा सावधान रहने की आवश्यकता है किसी व्यक्ति की लापरवाही आपको भारी पड़ सकती है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/12/shani-dev-rashifal.jpg6721200Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-01-22 02:05:202022-01-22 02:06:17राशिफल, 22 जनवरी 2022
पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।
विक्रमी संवत्ः 2078,
शक संवत्ः 1943,
मासः माघ़,
पक्षः कृष्ण पक्ष,
तिथिः चतुर्थी प्रातः काल 09.15 तक है,
वारः शनिवार ।
विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी, गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।
नक्षत्रः पूर्वाफाल्गुनी प्रातः 10.38 तक है।
योगः शोभनः दोपहरः काल 02.06 तक,
करणः बालव,
सूर्य राशिः मकर, चंद्र राशिः सिंह,
राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक,
सूर्योदयः 07.18, सूर्यास्तः 05.48 बजे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/05/Untitled.png8001200Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-01-22 01:43:282022-01-22 02:11:53पंचांग, 22 जनवरी 2022
पुलिस-पब्लिक तालमेल से रुकेगा अपराध: पुलिस कमीश्रर पंचकूला
पंचकुला पुलिस, 21 जनवरी 2022:
नशे को जड से खत्म करनें हेतु शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में अभियान चलायेंगी
किरायेदारो व नौकरो की पर निगरानी व उनकी पुलिस वैरिफिकेशन हेतु आमजन से की अपील
कोई किसी प्रकार से सदिंग्ध व्यकित या कोई असामजिक गतिविधि पर 112 डायल करें पल भर में पुलिस आपकी सहायता के लिए आयेगी
साईबर अपराधो से बचनें के लिए थाना मे स्थापिक साईबर डैस्क की मदद लें
आज दिनांक 21 जनवरी 2022 को पी.डबल्यु.डी. रैस्ट हाऊस सैक्टर 01 पंचकूला में पुलिस कमीश्नर श्री सौरभ सिह भा.पु.सें, की अध्यक्षता में पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के नेतृत्व में जिला पंचकूला के आसपास के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र मौजिज लोगों के साथ एक बैठक आयोजित की गई । इस बैठक के दौरान पुलिस कमीश्रर पंचकूला नें कहा कि इस बैठक का मुख्य उदेश्य है कि पुलिस औऱ पब्लिक सांझे तरीके से कार्य करके आगे बढें और आपसी मनमुटाव खत्म करकें पुलिस के साथ मिलकर कार्य करें क्योकि पुलिस-पब्लिक के आपसी तालमेल से ही समाज में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगेगा और बिना पब्लिक के सपोर्ट के पुलिस कुछ भी नही कर सकती ।
मीटिगं के दौरान पुलिस कमीश्नर पंचकूला नें कहा कि कानून व्यव्स्था बनाएं रखनें के लिए पुलिस के साथ साथ आमजन के लोगो के साथ की भी जरुरत होती है क्योकि कुछ बाहरी राज्यो से आएं कुछ व्यकित जो शहर या ग्रामीण क्षेत्र में किरायेंदार के रुप में रहकर वारदात को अन्जाम देते जिनका पुलिस में कोई रिकार्ड नही होता क्योकि किरायेदारो की वैरिफिकेशन नही करवाई जाती इस सम्बन्ध में सीपी पंचकूला आमजन से अपील करतें हुए कहा कि अपनें ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में किरायेंदार पर रहनें वालें और नौकरी करनें वालो के भी पुलिस वैरिफिकेशन करवायें किरायेदारो पर निगरानी भी रखे सदिंग्ध पायें जानें पर पुलिस को सूचित करें ।
इसके अलावा पुलिस कमीश्रर नें कहा कि शहरी क्षेत्र में जब कोई व्यकित कोई लम्बें समय के लिए घर से बाहर चलें जातें है तो अक्सर घर में चोरी की वारदात हो जाती है क्योकि कुछ लोग जो इस प्रकार को अन्जाम देनें के लिए घुमते हुए उन घरो को ढुंढतें है जिनका बाहर से ताला लगा होता है फिर वह चोरी की वारदात को अन्जाम देतें है इस प्रकार से अगर कोई व्यकित घर से लम्बें समय के लिए बाहर जाता है तो वह नजदीक पुलिस स्टेशन या पुलिस चौंकी सूचना दे सकते ताकि घर में किसी प्रकार कोई वारदात ना हो सकें । इसके साथ ही पुलिस कमीश्रर नें कहा राज्य सरकार द्वारा डायल 112 शुरुआत की गई है अगर कोई व्यकित आपको सदिंग्ध नजर आता है या कोई किसी प्रकार की कोई असामाजिक गतिविधि नजर आती तो तुरंन्त 112 डायल करें जो कुछ ही पलों में पुलिस आपकी सहायता के लिए आपकें पास होगी ।
इसके अलावा पुलिस कमीश्रर नें कहा नशा भी समाज का सबसें बडा दुश्मन है जो कि कुछ व्यकित नशें का शिकार होकर अपना जीवन व अपनें परिवार के जीवन को बर्बाद कर लेते है इस सम्बन्ध में पुलिस कमीश्रर नें कहा कि पुलिस की तरफ से नशे पर रोकथाम हेतु एक विशेष अभियान चलाया जायेगा जिस अभियान में पुलिस, आमजन, डाक्टर व अन्य एन.जी.ओ की टीम मिलकर ग्रामीण क्षेत्र व शहरी क्षेत्र में जाकर नशें की रोकथाम हेतु प्रयास करेंगें । इस मीटिग के दौरान आमजन के लोगो नें पुलिस की इस मुहिम के लिए भरपुर सहयोग देनें के लिए कहा गया है । इसके साथ ही डीसीपी पंचकूला नें कहा जिला में नशा तस्करी को खत्म करनें के लिए जनता के सहयोग की जरुरत होती है जिस सम्बन्ध में पंचकूला पुलिस की आमजन से अपील है कि बिना किसी भय के मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त संबंधी जानकारी पुलिस के साथ साझा करें औऱ यदि किसी व्यक्ति के पास ड्रग सप्लाई नेटवर्क या इससे संबंधित कोई जानकारी है तो इसकी सूचना हरियाणा पुलिस के टोल फ्री नम्बर 1800-180-1314 और सम्बंन्धित पुलिस थाना में दे और सूचना देने वालों का नाम पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा ।
इसी दौरान मीटींग के दौरान डीसीपी पंचकूला नें आमजन के लोगो के साथ कहा कि आजकल इन्टरनेट के प्रयोग से आनलाईन फ्राड हो रहा है जो कुछ लोग अनजानें में इस प्रकार की धोखाधडी में फस जातें है इससें बचनें के लिए खुद को जागरुक करें और कम से कम हर दिन अपनें कुछ साथियो को जरुर बतायें किसी भी भय में या किसी लालच में अपनें फोन पर प्राप्त ओ.टी.पी किसी के साथ साँझा ना करें ना ही किसी प्रकार की अपनी निजी जानकारी किसी भी व्यकित के साथ फोन के द्वारा साँझा करें औऱ फोन प्राप्त किसी प्रकार के लिंक / मैसेज पर क्लिक ना करें इस प्रकार की धोखाधडी से बचनें के लिए हरियाणा पुलिस महानिदेशक श्री पी.के अग्रवाल के निर्देशानुसार सभी पुलिस थाना में साईबर डैस्क की स्थापना की गई है किसी भी प्रकार साईबर धोखाधडी से सम्बन्धी सहायता हो तो वह नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर साईबर डैस्क से सहायता प्राप्त कर सकतें है । इसके साथ पुलिस कमीश्नर नें साथ ही बैठक में उपस्थित लोगों की समस्याएं भी सुनी और इस बैठक दौरान लोगो नें अपनें सुझाव भी प्रस्तुत कियें जिन पर विचार भी रखा गया ।
इस बैठक के दौरान नोडल अधिकारी एसीपी पंचकूला श्री मति ममता सौदा, एसीपी पंचकूला श्री राजकुमार, एसीपी पंचकूला श्री विजय कुमार, एसीपी पंचकूला श्री उमेद सिह ,एसीपी पंचकूला श्री रमेश गुलिया ,एसीपी कालका श्री मुकेश कुमार ,तथा ग्रामीण क्षेत्र (कालका, पिन्जौर, रायपुररानी ,चण्डीमन्दिर तथा शहरी क्षेत्र सें मोजिज व्यकित श्री सुरेन्द्र सिह, श्री प्रिन्स गोयल (एडवोकेट), श्री डी.पी.सिह,श्री सुरेन्द्र चौहान, श्री सतिन्द्र सिह, श्री योगेन्द्र् , श्री डी.पी. सोनी, श्री योगेन्द्र कवात्रा, श्री अविनाश मलिक, श्री राजकुमार, श्री दलीप कुमार, श्री मोहन लाल (गाँव रेहोड सरँपच) श्री पुष्पीन्द्र व अन्य पुलिस कर्मचारी व अन्य मौजूद रहें ।
क्राईम ब्रांच नें गाडीयो से बैट्ररिया चोरी करनें के मामलें में 2 आरोपी को किया काबू
पंचकुला पुलिस, 21 जनवरी 2022:
आरोपियो को 3 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 इन्चार्ज अमन कुमार व उसकी टीम द्वारा रात को गाडियो से बैट्ररिया चोरी करनें के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान दीपक पुत्र विजय वासी रविन्द्रा इन्कलेव बलटाना जीरकपुर जिला मौहाली तथा मोहित पुत्र ललित सिह वासी रविन्द्रा कालौनी बलटाना जीरकपुर पंजाब के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक सतीश शर्मा पुत्र स्व. नानक चन्द गुलशन वासी सैक्टर 12 पंचकुला नें थाना सैक्टर 05 पंचकूला में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 02.01.2022 की रात को उसकी गाडी घर के बाहर खडी थी जो रात के समय कोई अन्जान व्यकित गाडी की बैट्ररी चोरी करके ले गया जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 379 भा0द0स0 के तहत थाना सैक्टर 05 पंचकूला में मामला दर्ज किया गया औऱ मामलें में आगामी तफतीश डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला के द्वारा अमल में लाई जा रही है जो मामलें आगामी तफतीश कार्यवाही करतें हुए गाडी से बैट्ररी चोरी करनें के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी को पेश अदालत 3 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।
एस आई टी नें पुलिस भर्ती में फिजिकल टेस्ट देनें के लिए दुसरें उम्मीदवार खडे करकें धोखाधडी करनें के मामलें में 1 अन्य आरोपी को किया काबू
पंचकुला पुलिस, 21 जनवरी 2022:
पुलिस को मिली बडी कामयाबी (असल उम्मीदवारो की जगह फिजिकल टेस्ट देने के लिए धोखाधडी करनें वालों का कियां भडांफोड) 13 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के नेतृत्व मे एस.आई.टी इन्चार्ज एसीपी पंचकूला श्री विजय कुमार नैहरा द्वारा एच.एस.एस.सी. कमीशन द्वारा पुलिस विभाग में पुरुष कांस्टेबल की फर्ती हेतु परेड ग्राऊंड सैक्टर 05 पंचकूला में फिजिकल टेस्ट लिया जा रहा है जो दिनांक 20 जनवरी को फिजिकल मिजरमैन्ट टेस्ट के लिये अभ्यार्थी आए हुए है । दौरान टेस्ट एचएसएससी कमीशन द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि मेन गेट पर एक व्यकित रोहित कुमार पुत्र बलजीत सिंह गांव कन्होरी थाना रोडाई जिला रेवाडी जो कि फिजिकल टेस्ट देनें के लिए आया हुआ है जिसके बार बार फिंगर प्रिन्ट लगानें पर फिंगर प्रिन्ट मैच नही हो रहे है जिसनें पुछनें पर बतलाया कि उसनें दिनांक 02.11.2021 को पुरुष कांस्टेबल का पेपर किसी अन्य व्यकित से दिलवाया है जिस बारें पुलिस को सूचना प्राप्त होनें पर पुलिस नें मौका पर जाकर उपरोक्त आरोपी रोहित कुमार पुत्र बलजीत सिंह गांव कन्होरी थाना रोडाई जिला रेवाडी को गिरफ्तार किया औऱ आरोपी के खिलाफ थाना सैक्टर 05 पंचकूला में धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120-बी भा.द.स. तथा हरियाणा पब्लिक इग्जामिनेशन एक्ट 2021 के तहत मामला दर्ज करकें आऱोपी को मौका से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गये आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
n उपरोक्त मामलों में गहनता से छानबीन हेतु पुलिस पुलिस कमीश्नर श्री सौरभ सिह भा.पु.से. के आदेशानुसार मामलें में विशेष टीम (एसआईटी) का गठन किया गया है और मामलें में गहनता से जांच की जा रही है जो दौरानें पुछताछ मामलें मे अन्य सलिप्त पाए जानें वालें आरोपियो को भी जल्द गिरफ्तार किया जायेगा ।
एस.आई.टी नें असल उम्मीदवारो की जगह बैठकर परिक्षा देनें वालों के भंडाफोड करतें हुए मामलें में दो अन्य आरोपियो को किया काबू
पंचकुला पुलिस, 21 जनवरी 2022:
पुलिस को मिली बडी कामयाबी असल उम्मीदवारो की जगह बैठकर परिक्षा देनें वालों का किया भंडाफोड करते हुए 3 आरोपी गिरफ्तार
मामलें में तीनो आरोपियो को 4 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला के नेतृत्व में एस.आई.गठित इन्चार्ज एसीपी पंचकूला श्री विजय कुमार नैहरा व उसकी टीम द्वारा असल उम्मीदवारों की जगह बैठकर परिक्षा के दुसरें मामलें में सलिप्त आऱोपियो को दिनांक 20 जनवरी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो की पहचान सन्दीप उर्फ महासिह वासी गाँव खेडी जिला रोहतक तथा वासिम पुत्र कुलवन्त सिह वासी गाँव धनौंदा खुर्द नरवाना जीन्द के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक पुलिस नें मुखबर खास की सूचना पर दिनांक 18 जनवरी 2022 को मानिक पुत्र आजाद सिह वासी निन्दाना रोहतक को भर्ती स्थल सैक्टर 05 परेड ग्राऊण्ड पंचकूला से गिरफ्तार किया था जो व्यकित पुलिस व अन्य विभागो में भर्ती होनें के लिए असल उम्मीदवारों की जगह पर बैठकर पैसें लेकर खुद परिक्षाए देता था जो पुलिस नें आरोपी व अन्य सलिप्त आरोपियो के खिलाफ धारा 419,420,467,468,471,120 B भा.द.स. वा हरियाणा पब्लिक एग्जामिनेशन एक्ट 2021 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें एस.आई.टी क द्वारा गहनता से छानबीन करतें हुए मामलें में दो अन्य सलिप्त आरोपियो को कल दिनांक 20 जनवरी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी मानिक पुत्र आजाद सिह, सन्दीप उर्फ महासिह तथा को आऱोपी वासिम पुत्र कुलवन्त सिह को पेश अदालत 4 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/06/Panchkula-Police.jpg9601280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-01-21 18:09:342022-01-21 18:21:44Police Files, Panchkula – 21 January
भाजपा ने कांग्रेस से आए विधायक राणा गुरमीत सोढ़ी की टिकट अनाउंस कर दी है। हालांकि, उनका विस क्षेत्र बदल गया है। वह गुरुहरसहाय विधानसभा सीट से चुनाव लड़ते थे लेकिन उन्हें फिरोजपुर शहर सीट से टिकट दी गई है। भाजपा की पहली लिस्ट में गढ़शंकर विधानसभा सीट से टिकट नहीं मिलने पर कांग्रेस छोड़कर आई निमिषा मेहता को भाजपा ने टिकट दे दी है। हालांकि कादियां सीट से कांग्रेस छोड़कर आए विधायक फतेहजंग बाजवा का नाम भाजपा की पहली लिस्ट में नहीं होने से हर कोई हैरान है।
संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट – चंडीगढ़/नयी दिल्ली :
पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी की पहली लिस्ट में 34 उम्मीदवारों की घोषणा की है। बीजेपी ने दावा किया है कि उसने समाज के हर वर्ग को प्रतिनिधित्व देने का काम किया है। इसके लिए बीजेपी की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई थी। इसमें उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई। पंजाब की सभी 117 विधानसभा सीटों पर 20 फरवरी को मतदान होना है, जबकि नतीजों की घोषणा 10 मार्च को होगी।
भारतीय जनता पार्टी, पंजाब लोक कांग्रेस (पीएलसी) और शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) में टिकटों के बंटवारे को लेकर गत दिवस फाइनल रूपरेखा तय की गई। गठबंधन में प्रत्याशी घोषित करने में शिअद संयुक्त ने बाजी मार ली है। गठबंधन में भारतीय जनता पार्टी 65, कैप्टन की पार्टी 39 व शिअद संयुक्त 13 सीटों पर चुनाव लड़ेगा। हालांकि इस पर अंतिम मोहर आज लगनी है।
वहीं, बताया जा रहा है कि भाजपा भी आज अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर सकती है। कांग्रेस भी भाजपा के टिकट बंटवारे पर नजर टिकाए हुए है। यह पहला मौका है जब भाजपा 23 से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इससे पहले भाजपा का अकाली दल से गठबंधन था। तब पार्टी के खाते में 23 सीटें थी। लेकिन इस बार गठबंधन टूटा तो एक और गठबंधन बन गया। इस गठबंधन को भाजपा लीड कर कर रही है। वहीं, कांग्रेस 86 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर चुकी है। अकाली-बसपा गठबंधन व आम आदमी पार्टी भी लगभग सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुके हैं।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/01/164277407461eabe3a9391c.jpeg433758Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-01-21 17:11:002022-01-21 17:11:19भाजपा ने पंजाब विधान सभा चुनावों के लिए 34 नाम घोषित किए
जिला नगर योजनाकार (ई0) पंचकूला की टीम ने जिला नगर योजनाकार श्रीमति प्रियम भारद्वाज के नेतृत्व में सचिव, मार्किट कमेटी, बरवाला श्री दीपक सुहाग बतौर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट व भारी पुलिस बल की मौजूदगी में बरवाला के प्लासरा व बतौड़ की राजस्व सम्पदा में नियंत्रित क्षेत्र एक्ट के अंतर्गत 30 मीटर के रिस्ट्रिक्टिड बैल्ट में अवैध रूप से निर्माणाधीन 4 दुकानों को गिराया गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला नगर योजनाकार, पंचकूला श्रीमति प्रियम भारद्वाज ने बताया कि अवैध निर्माण को हटाने से पहले नोटिस भी दिए गए थे, लेकिन इस निर्माण को नहीं हटाया गया, जिस कारण विभाग को कार्रवाई करनी पड़ी। उन्होंने बताया कि कोई भी निर्माण करने या कोई भी काॅलोनी विकसित करने से पहले निदेशक, नगर तथा ग्राम आयोजना विभाग हरियाणा, चंडीगढ़ द्वारा विभागीय अनुमति ली जानी आवश्यक है। उन्होंने लोगों से अनुरोध करते हुए कहा कि विभाग से सीएलयु की अनुमति के बिना किसी भी प्रकार के छोटे या बड़े अवैध निर्माण तथा अनुसूचित रोड के साथ लगती 30 मीटर प्रतिबंधित पट्टी में कोई भी निर्माण न करें।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/01/WhatsApp-Image-2022-01-21-at-2.53.44-PM.jpeg8641152Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-01-21 15:42:232022-01-21 15:42:49जिला नगर योजनाकार की टीम ने बरवाला, प्लासरा व बतौड़ में अवैध रूप से निर्माणाधीन 4 दुकानों को गिराया
हरियाणा और हिमाचल प्रदेश सरकार के बीच आदिबद्री डैम बनाए जाने को लेकर हुआ एमओयू
अतिरिक्त पानी को संचित करने के लिए हथनीकुंड बैराज पर भी बनाया जाएगा डैम
पंचकूला, 21 जनवरी:
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि आदिबद्री डैम के निर्माण से वर्षों पहले विलुप्त हुई सरस्वती नदी का पुनरुद्धार होगा। आदिकाल से पूजनीय सरस्वती नदी के प्रवाह स्थल के आसपास धार्मिक मान्यताएं पुनः जागृत होंगी, इसके साथ-साथ यह क्षेत्र तीर्थाटन के रूप में भी विकसित होगा। मुख्यमंत्री शुक्रवार को पंचकूला के पीडब्लूडी विश्राम गृह में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ आदिबद्री में डैम के निर्माण से संबंधित समझौता ज्ञापन (एमओयू) समारोह के दौरान बोल रहे थे। इस दौरान हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल व हिमाचल के मुख्य सचिव राम सुभाग सिंह ने दोनों मुख्यमंत्रियों की उपस्थिति में डैम निर्माण हेतू समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि आज उनका 35 साल पुराना सपना साकार हुआ है। उन्होंने वर्ष 1986-87 में सरस्वती के पुनरुद्धार के संबंध में हो रहे अनुसंधान से संबंधित यात्रा की थी। यह यात्रा यमुनानगर के आदिबद्री से शुरू होकर कच्छ तक पहुंची थी। उन्होंने कहा कि आदिबद्री डैम बनने से 20 क्यूसिक पानी निरंतर सरस्वती नदी में प्रवाहित होगा। इससे पूरा वर्ष सरस्वती में पानी का प्रवाह रहेगा। उन्होंने कहा कि सरस्वती नदी के प्रवाह के संबंध में न केवल धार्मिक मान्यता है बल्कि सैटेलाइट से स्पष्ट हुआ है कि जमीन के अंदर आज भी इसका प्रवाह है। सरस्वती नदी पर शोध के संबंध में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में पीठ की स्थापना कर रखी है, इसके अतिरिक्त हरियाणा सरस्वती हैरिटेज डेवलेपमेंट बोर्ड की स्थापना की गई है। हरियाणा सरकार ने आदिबद्री से कैथल होते हुए घग्गर नदी तक 200 किलोमीटर दूरी के क्षेत्र को सरस्वती नदी के लिए अधिसूचित किया है। राजस्व रिकॉर्ड में भी इसका जिक्र मिलता है।
हिमाचल क्षेत्र की 31.16 हैक्टेयर भूमि पर बनाया जाएगा डैम
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि यह डैम हिमाचल प्रदेश क्षेत्र के 31.66 हैक्टेयर भूमि पर बनाया जाएगा, इस पर 215.33 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसमें हर वर्ष 224.58 हैक्टेयर मीटर पानी का भंडारण होगा। इसका 61.88 हैक्टेयर मीटर पानी हिमाचल प्रदेश को तथा शेष करीब 162 हैक्टेयर मीटर पानी हरियाणा को मिलेगा। इस पानी को सरस्वती नदी में प्रवाहित किया जाएगा। इस डैम की चौड़ाई 101.06 मीटर तथा ऊंचाई 20.5 मीटर होगी। डैम से 20 क्यूसिक पानी सालभर सरस्वती नदी में प्रवाहित होगा। इस प्रोजेक्ट का मकसद सरस्वती नदी के पुनरूद्धार के साथ-साथ भूमिगत जल स्तर को बढ़ाना है। डैम के शुरू होने से बारिश के दिनों में अत्यधिक वर्षा से पैदा होने वाली बाढ़ की स्थिति से भी निपटा जा सकेगा। इसके नजदीक बनने वाली झील से पर्यटन बढ़ेगा।
तीर्थाटन के रूप में भी होगा विकसित
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि आदिबद्री डैम बनने से इसके आसपास का क्षेत्र तीर्थाटन के रूप में भी विकसित होगा। उन्होंने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से कालका से कलेसर तक का क्षेत्र बहुत महत्वपूर्ण है। इस क्षेत्र में आदिबद्री, लोहागढ़, कपालमोचन, माता मंत्रादेवी सहित अनेक धार्मिक व पर्यटन स्थल आते हैं। डैम के साथ-साथ यहां झील बनने से बहुत से पर्यटक आएंगे, इससे दोनों प्रदेशों को लाभ मिलेगा।
हथनीकुंड बैराज पर भी बनेगा डैम
मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के साथ मिलकर कई परियोजनाओं पर काम किया जाएगा, जिसमें हथनीकुंड बैराज पर डैम बनाया जाना भी शामिल है। इस डैम से बिजली उत्पादन के साथ-साथ यमुना नदी में भी साफ पानी का निरंतर प्रवाह संभव हो सकेगा। इस डैम में पहाड़ों से हथनीकुंड बैराज पर आने वाले पानी को संचित किया जाएगा जिससे फसलों को बाढ़ जैसी स्थिति से भी बचाया जा सकेगा। इस डैम के लिए एनओसी मांगी गई है, जल्द सर्वे का काम शुरू होगा।
मोरनी में पानी की समस्या को भी किया जाएगा दूर
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि मोरनी क्षेत्र पर्यटन की दृष्टि से विकसित हो चुका है। यहां पानी की समस्या का समाधान जल्द किया जाएगा। इस क्षेत्र के नजदीक बहने वाली नदी पर छोटा डैम बनाकर पानी की समस्या को दूर किया जाएगा।
जल्द होगा आदिबद्री डैम का शिलान्यासः जयराम ठाकुर
हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि आदिबद्री डैम दोनों प्रदेशों के लिए सिंचाई व पीने के पानी की आवश्यकता को पूरा करेगा। सरस्वती नदी में जल के प्रवाह से धार्मिक व पर्यटन के दृष्टि से यह क्षेत्र विकसित होंगे। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भी कई बार कार्यक्रमों में सरस्वती नदी के पुनरूद्धार के संबंध में अपनी इच्छा व्यक्त की है। प्रधानमंत्री का देश की नदियों को जोड़ने का भी एक महत्वपूर्ण विजन रहा है। इसी कड़ी में आज हरियाणा व हिमचाल प्रदेश सरकार के बीच आदिबद्री डैम को लेकर एमओयू हुआ है। इस डैम से जुड़े जमीन मालिकों को उचित मुआवजे की व्यवस्था की जाएगी। आने वाले दिनों में इस परियोजना से जुड़ी सभी औपचारिकता पूरी करके इस डैम का शिलान्यास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार व हरियाणा सरकार साथ मिलकर कई अन्य परियोजनाओं की भी रूपरेखा तैयार कर रही हैं । इससे दोनों क्षेत्रों में पर्यटन विकसित होगा।
आदिबद्री डैम बनना गौरव की बातः कंवरपाल
हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि आदिबद्री में डैम बनाया जाना बेहद गौरव की बात है। वेदों की रचना इसी नदी के किनारे हुई थी। किसी कारणवश यह नदी विलुप्त हो गई थी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सरकार बनाते ही सरस्वती के पुनरूद्धार के लिए काम शुरू किया। आज हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने इस सपने को साकार किया है। आज यह ऐतिहासिक पल है, यह भगीरथी प्रयास से कम नहीं है।
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, अंबाला के सांसद रत्नलाल कटारिया, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव डीएस ढेसी, केंद्रीय जल मिशन के अध्यक्ष श्री आरके सिन्हा, हरियाणा सरस्वती हैरिटेज बोर्ड के एडवाइजर अमित झा, एसीएस श्री अनुराग रस्तोगी और हिमाचल तथा हरियाणा के कई वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साथ पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह, पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा, पंचकूला के अतिरिक्त उपायुक्त आयूष सिन्हां, एसडीएम ऋचा राठी, आरटीए ममता शर्मा, नगराधीश गौरव चौहान, भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष लतिका शर्मा, महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनु भाटिया सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थी।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/01/CM-2-21-1-22.jpg4971024Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-01-21 15:35:422022-01-21 15:36:13आदिबद्री डैम बनने से होगा सरस्वती का पुनरुद्धारः मुख्यमंत्री
लक्ष्य की ओर बढ़ते हुए देश भर में अब तक 40 करोड़ सूर्य नमस्कार का संकल्प पूरा
चण्डीगढ़ :
आज चण्डीगढ़ में सूर्य नमस्कार के प्रति लोगों में जाग्रति पैदा करते हुए सैक्टर 31 स्थित जैपेनीज़ गार्डन में चंडीगढ़ के योग अम्बेडर्स ने सूर्य नमस्कार अभ्यास एवं प्रदर्शन किया। जिला शिक्षा विभाग की ओर से नियुक्त समन्वयक जितेंदर सिंह ने बताया कि 75 करोड़ सूर्य नमस्कार के प्रयोजन में चण्डीगढ़ के अधिकतर स्कूल जुड़ चुके हैं। उन्होंने बताया किया इस प्रकल्प को सफल बनाने में डीईओ ऑफिस की खेल से सम्बंधित शाखा के उच्च अधिकारी बलविंदर सिंहका भी पूर्ण सहयोग मिल रहा है।
जितेंदर सिंह ने बताया कि नेशनल योगासन स्पोटर्स फेडरेशन (एनवाईएसएफ), पतंजलि योगपीठ, क्रीड़ा भारती, हार्ट फुलनेस और गीता परिवार के तत्वावधान में स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर 75 करोड़ सूर्य नमस्कार के विश्व कीर्तिमान के संकल्प ने आधे से अधिक रास्ता तय कर किया है। हाल ही में इस लक्ष्य की ओर बढ़ते हुए 40 करोड़ सूर्य नमस्कार पूरे हो चुके हैं। इस अवसर पर चंडीगढ़ योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के चेयरमैन रोहित घावरी ने बताया कि शहर के विभिन्न संस्थानों एवं स्थानों पर सूर्य नमस्कार के प्रदर्शन के द्वारा प्रचार और प्रसार ज़ारी रहेगा।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/01/1642680488743-scaled.jpg11822560Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-01-21 15:24:472022-01-21 15:25:25सैक्टर 31 स्थित जैपेनीज़ गार्डन में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित
पूर्व उपमुख्यमंत्री भाई चंद्रमोहन ने लोगो की मांग को पूरा करने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को भेजा ज्ञापन
पंचकूला आने के लिए ग्रामीणों को 5 किमी घूमकर वापिस आना पढ़ता है,दुर्घटनाओं होने की भी रहती है संभावना
डेमोरेटिक फ्रंट, पंचकूला – 21 जनवरी :
राष्ट्रीय राजमार्ग 5 के जीरकपुर परवाणु हाइवे पर चंडीमंदिर टी प्वाइंट से लेकर चंडिकोटला गांव के मोड़ तक सर्विस रोड़ बनाने की मांग लगातार चार बार विधायक तथा प्रदेश के उपमुख्यमंत्री रह चुके भाई
चंद्रमोहन ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवम राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी को ज्ञापन पत्र भेजकर की है। दरअसल पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन चंडीकोटला में पूर्व चेयरमैन विजय बंसल एडवोकेट, ओम शुक्ला,दीपांशु बंसल के साथ पहुंचे थे जहां इस मांग को पूरा करने के लिए चंडीकोटला निवासी अच्छरु राम चौधरी जिला प्रधान शिवालिक विकास मंच,पूर्व सरपंच दयाल सिंह,पूर्ण चंद नंबरडार, केएस नागरा,जसवीर,रोहित,अफलातून,गुरनाम,पवन कुमार , रामकरण,भंगी राम आदि ग्रामीणों ने पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन को एक मांग पत्र भी दिया है। लोगो ने बताया कि हाइवे से गांव को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण भी चंद्रमोहन के मार्गदर्शन व कार्यकाल में तत्कालीन चेयरमैन विजय बंसल द्वारा मार्केटिंग बोर्ड से करवाया गया था।
चंद्रमोहन ने कहा कि चंडीकोटला नगर निगम पंचकूला का हिस्सा है, ऐसे में लोगो को सरकारी कार्यों को करवाने के लिए रोजाना पंचकूला आना पढ़ता है जबकि जिला सचिवालय,सरकारी अस्पताल जैसे सरकारी कार्यालय भी पंचकूला में है जिसके लिए लोगो को 5 किमी दूर सूरजपुर कट से वापिस आना पढ़ता है।इसके अलावा लोगो को जल्दी में कई बार रौंग साइड से आना पढ़ता है तो ऐसे में सड़क दुर्घटना होने की भी संभावना रहती है।
चंद्रमोहन ने नितिन गडकरी से यह मांग की है कि इस हाइवे पर ग्रामीणों को सर्विस रोड़ दे दी जाए तो सड़क दुर्घटना होने की भी संभावना नहीं रहेगी।इसके साथ ही समय की बचत भी होगी।इसके साथ यह लोग रोड टैक्स के साथ साथ टोल टैक्स की अदायगी भी करते है तो हाइवे का पूरा फायदा ग्रामीणों को मिलना चाहिए।इस गांव के अनेकों बच्चे पंचकूला कालेज व उच्च शिक्षा लेने के लिए चंडीगढ़ व अन्य जगह भी जाते है तो इस हाइवे पर सर्विस रोड़ का होना अति आवश्यक-जरूरी है।सर्विस रोड़ होने से लोगो की सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ साथ लोगो को बेहतर सड़क सुविधा भी मिलेगी।सर्विस रोड के लिए एनएचएआई के पास अतिरिक्त जमीन भी उपलब्ध है।
चंद्रमोहन का कहना है कि उन्होंने अभी नितिन गडकरी को ज्ञापन भेजा है, यदि समय रहते कोई कार्यवाही न हुई तो वह निजी रूप से भी दिल्ली में भी मिलकर लोगो की मांग को पूरा करने के लिए उनके समक्ष रखेंगे।इसके साथ ही उन्होंने लोगो की मांग की एक प्रतिलिपि प्रोजेक्ट डायरेक्टर को भी भेजी है जिससे जल्द समस्या का समाधान हो सके।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/01/image-2.jpg9001600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-01-21 15:15:032022-01-21 15:15:31चंडिकोटला के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर सर्विस रोड़ जरूरी : चंद्रमोहन
पंजाब में आजकल कौन बनेगा मुख्यमंत्री वाला गेम जोर शोर से चल रहा है….अभी खासकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में इसका हल्ला जरा ज्यादा है….इन दोनों ही दलों में सीएम चेहरे को लेकर काफी दिनों से चर्चा होती रही है,…आम आदमी पार्टी के पास पंजाब में एक बड़ा चेहरा सांसद भगवंत मान का ही था और पार्टी ने लोगों की राय लेने के बाद घोषणा कर दी है कि यदि आम आदमी पार्टी की पंजाब में सरकार बनती है तो भगवंत मान सीएम होंगे। इधर कांग्रेस अभी भी खुलकर कुछ कहने के बजाए सिम्बॉलिक मैसेज ही दे रही है….
संवाददाता,डेमोक्रेटिक फ्रंट – चंडीगढ़ :
कांग्रेस आलाकमान ने पंजाब में सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ने का फैसला लिया था। इसके बावजूद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू लगातार सोशल मीडिया के जरिये कांग्रेस आलाकमान पर खुद को पंजाब में सीएम चेहरा (CM Face) घोषित करने का दबाव बना रहे थे। जिसे लेकर मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच लंबे समय से खींचतान जारी थी। लेकिन, ये खींचतान अब खत्म होती नजर आ रही है. दरअसल, पंजाब चुनाव 2022 में सामूहिक नेतृत्व की बात कर रही कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो जारी कर बताया है कि सीएम कैसा होना चाहिए? और, इस वीडियो में साफ नजर आता है कि कांग्रेस आलाकमान ने पंजाब चुनाव 2022 में सीएम चेहरे के तौर पर चरणजीत सिंह चन्नी का नाम फाइनल कर दिया है। और, अब इसकी औपचारिक घोषणा भर होना बाकी है. इस स्थिति में सवाल उठना लाजिमी है कि चन्नी सीएम उम्मीदवार होंगे, तो अब नवजोत सिंह सिद्धू के पास विकल्प क्या है?
कांग्रेस ने ट्विटर पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद नजर आ रहे हैं। जो कह रहे हैं कि ‘असली चीफ मिनिस्टर वो है, जिसे जबरदस्ती कुर्सी पर लेकर आया जाए। उसको कुर्सी के लिए संघर्ष नहीं करना पड़े. उसको बताना नही पड़े कि मैं चीफ मिनिस्टर कैंडिडेट हूं। मैं डिजर्व करता हूं…वो ऐसा होना चाहिए जो बैक बेंचर हो या उसको पीछे से उठा कर आगे लाया जाए और बताया जाए कि तू डिजर्व करता है। वो जो सीएम बनेगा, देश बदल सकता है।’ इसके बाद इस वीडियो में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के अलग-अलग कार्यक्रमों के वीडियो फुटेज चलते हैं। इस वीडियो को देख कर आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कांग्रेस आलाकमान ने तय कर लिया है कि सीएम चेहरे के लिए नवजोत सिंह सिद्धू की जगह चरणजीत सिंह चन्नी पर ही दांव लगाया जाएगा।
राहुल गांधी के करीबी निखिल अल्वा ने बीते 19 जनवरी को एक ट्वीट करके लोगों से पंजाब कांग्रेस मुख्यमंत्री के चेहरे के लिए ऑनलाइन वोट करने को कहा था. जिसमें उन्होंने चार ऑप्शन दिए थे पहला मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, दूसरा नवजोत सिंह सिद्धू, तीसरा सुनील जाखड़ और चौथा बिना चेहरे के चुनाव में उतरना। इस सर्वे के बाद अब कांग्रेस ने जनता की राय जानने के बाद ये साफ किया है कि लोग पंजाब में चरणजीत सिंह चन्नी को सबसे ज्यादा वोट दे रहे हैं।
आपको बता दें कि राहुल गांधी के करीबी निखिल अल्वा के ऑनलाइन पोल में ये सामने आया है कि पंजाब में कांग्रेस के सीएम चेहरे के लिए पहली पसंद चरणजीत सिंह चन्नी हैं और चन्नी मौजूदा सीएम भी हैं। ट्विटर पोल में चन्नी को सीएम चेहरे के लिए 60 फीसदी वोट मिले हैं। दूसरे नंबर पर महज 12 प्रतिशत वोट के साथ नवजोत सिंह सिद्धू हैं। तीसरे नंबर पर 10 फीसदी लोगों का कहना है कि पंजाब में कांग्रेस को बिना सीएम चेहरे के उतरना चाहिए। वहीं सुनील जाखड़ 9 प्रतिशत लोगों की पसंद हैं। पिछली बार भी वो हिंदू चेहरा होने की वजह से सीएम नहीं बन सके थे।
नवजोत सिंह सिद्धू लगातार ये शोर मचा रहे हैं कि वो पंजाब को स्वर्ग बना सकते हैं और उनका कहना है कि उनके पास पंजाब के लिए रोडमैप है। उनके पास पंजाब मॉडल है, इससे वो कर्ज में डूबे राज्य को अपने पैरों पर खड़ा कर सकते हैं। वो लगातार सीएम चेहरा घोषित करने की मांग कर रहे हैं. हालांकि उनसे विपरीत राज्य के मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम चेहरा चाहते हैं। मंत्री ब्रह्म मोहिंदरा, तृप्त राजिंदर बाजवा, सुखजिंदर रंधावा और राणा गुरजीत सिंह ने तो इसकी खुली वकालत भी की है।
वहीं पंजाब कांग्रेस, सीएम के चेहरे की मांग के विपरीत चरणजीत सिंह चन्नी, नवजोत सिंह सिद्धू और सुनील जाखड़ की संयुक्त लीडरशिप में चुनाव लड़ना चाहती है। इसके पीछे पंजाब का जातीय गणित है। पंजाब में 32 फीसदी दलित आबादी है, जिसके लिए चन्नी बड़ा फैक्टर हैं. 19 प्रतिशत जट्ट सिख वोट के लिए पंजाब कांग्रेस प्रधान सिद्धू और 38 फीसदी हिंदू वोट बैंक को जाखड़ के जरिए साधने की कोशिश है।
जातीय गणित को साधने के लिए कांग्रेस सीएम चेहरे की चर्चा तो कर रही है लेकिन घोषणा किसी के नाम की नहीं कर रही है। लेकिन आम आदमी पार्टी की तरफ से मुख्यमंत्री के चेहरे की घोषणा के बाद कांग्रेस पर काफी दबाव बन गया है इसीलिए राहुल गांधी के करीबी निखिल द्वारा सर्वे की रिपोर्ट आलाकमान को दे दी गई है और जनता के सामने भी इसे उजागर कर दिया गया है।
अब देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस आम आदमी पार्टी( आआपा ) द्वारा भगवंत मान के चेहरे की घोषणा के बाद आआपा को मिले लोगों के समर्थन को देखने के बाद पंजाब में कांग्रेस अपना मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करती है या नहीं।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/01/punjab-congress_1626706008.jpeg506748Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-01-21 12:59:362022-01-21 13:00:24चन्नी के रहते सिद्धू पर कोंग्रेसियों की चाहत बहुत कम
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.