मोबाईल मार्केट चंडीगढ़ में किया 30 युवायों ने रक्तदान

चंडीगढ़ 3 जनवरी 2022:

 ट्राईसिटी के अस्पतालों में आयी रक्त की कमी को पूरा करने के लिए विश्वास फाउंडेशन व इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी पंजाब स्टेट, चंडीगढ़ ने आज सोमवार  को मोबाईल मार्किट सेक्टर 22बी चंडीगढ़ में रक्तदान शिविर लगाया। इस शिविर को सफल बनाने में श्री सुभाष नारंग प्रेजिडेंट ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 22 बी चंडीगढ़ ने भी सहयोग किया। शिविर में सामाजिक दूरी, मास्क व सैनिटाईज़ेशन का ख़ास ध्यान रखा गया। 30 रक्तदानियों ने किया दूसरों की ज़िंदगियाँ बचाने के लिए किया रक्तदान।

विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर में ब्लड बैंक जीएमएसएच सेक्टर 16 चंडीगढ़ की टीम ने डॉक्टर सिमरजीत कौर गिल की देखरेख में रक्त एकत्रित किया। शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी पंजाब स्टेट, चंडीगढ़ से राकेश कुमारी व विश्वास फाउंडेशन से विकास कालिया, शत्रुघन कुमार, विशाल कुंवर ब्लड बैंक के डॉक्टर्स व अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे।

मोबाईल मार्केट चंडीगढ़ में किया 30 युवायों ने रक्तदान

चंडीगढ़ 3 जनवरी 2022। 

ट्राईसिटी के अस्पतालों में आयी रक्त की कमी को पूरा करने के लिए विश्वास फाउंडेशन व इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी पंजाब स्टेट, चंडीगढ़ ने आज सोमवार  को मोबाईल मार्किट सेक्टर 22बी चंडीगढ़ में रक्तदान शिविर लगाया। इस शिविर को सफल बनाने में श्री सुभाष नारंग प्रेजिडेंट ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 22 बी चंडीगढ़ ने भी सहयोग किया। शिविर में सामाजिक दूरी, मास्क व सैनिटाईज़ेशन का ख़ास ध्यान रखा गया। 30 रक्तदानियों ने किया दूसरों की ज़िंदगियाँ बचाने के लिए किया रक्तदान।

विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर में ब्लड बैंक जीएमएसएच सेक्टर 16 चंडीगढ़ की टीम ने डॉक्टर सिमरजीत कौर गिल की देखरेख में रक्त एकत्रित किया। शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी पंजाब स्टेट, चंडीगढ़ से राकेश कुमारी व विश्वास फाउंडेशन से विकास कालिया, शत्रुघन कुमार, विशाल कुंवर ब्लड बैंक के डॉक्टर्स व अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे।

श्रीलंका चीन के कर्ज़ से हो रही कंगाल

सवाल यह है कि श्रीलंका की यह हालत कैसे हुई? इसके कई कारण हैं। कोरोना संकट के कारण देश का टूरिज्म सेक्टर बुरी तरह प्रभावित हुआ। साथ ही सरकारी खर्च में बढ़ोतरी और टैक्स में कटौती ने हालात को और बदतर बना दिया। ऊपर से चीन के कर्ज को चुकाते-चुकाते श्रीलंका की कमर टूट गई। देश में विदेशी मुद्रा भंडार एक दशक के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया। सरकार को घरेलू लोन और विदेशी बॉन्ड्स का भुगतान करने के लिए पैसा छापना पड़ रहा है।

  • श्रीलंका में गहराया वित्तीय और मानवीय संकट
  • महंगाई रेकॉर्ड लेवल पर, सरकारी खजाना खाली
  • देश में 5 लाख लोग गरीबी के मकड़जाल में फंसे
  • चीन का श्रीलंका पर 5 अरब डॉलर से अधिक कर्ज

सारिका तिवारी, डेमोरेटिक फ्रंट॰कॉम -नयी दिल्ली/चंडीगढ़ :

श्रीलंका आज कंगाली की कगार पर खड़ा है। आर्थिक और मानवीय आपदा गहरा गई है। खाने-पीने की वस्तुओं की कीमत आसमान छू रही। रिकॉर्ड स्तर पर महँगाई है। आखिर श्रीलंका की यह हालत हुई कैसे?

दरअसल, श्रीलंका की अर्थव्यवस्था सबसे अधिक पर्यटन पर आश्रित है। इस पर कोरोना महामारी के कारण ग्रहण लग गया है। दूसरी ओर श्रीलंका को चीन से कर्ज लेना काफी महँगा पड़ रहा है। उसके कर्ज चुकाते-चुकाते श्रीलंका आज आर्थिक बदहाली की स्थिति में पहुँच गया है। बताया जा रहा है कि देश का खजाना खाली होने को है और वह जल्द ही दिवालिया हो सकता है।

विश्व बैंक के अनुमानों के मुताबिक महामारी के शुरू होने के बाद से देश में 500,000 लोग गरीबी के मकड़जाल में फंस गए हैं। नवंबर में महंगाई 11.1 फीसदी के रेकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। इस कारण जो परिवार पहले संपन्न माने जाते थे, उनके लिए भी दो जून की रोटी जुटानी मुश्किल पड़ रही है। देश के अधिकांश परिवारों के लिए अपनी बुनियादी जरूरतों (Basic Needs) को पूरा करना ही भारी पड़ रहा है। देश में इकनॉमिक एमरजेंसी घोषित करने के साथ ही सेना को जरूरी चीजों की आपूर्ति सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी गई थी। लेकिन इससे भी लोगों की परेशानी दूर नहीं हुई।

आपने साहूकारी व्यवस्था के बारे में जरूर सुना होगा। जहां ब्याज की दरें इतनी अधिक होती थीं कि कर्ज के तले दबे लोगों को इससे बाहर निकलना लगभग नामुमकिन होता था। लोग कर्ज के इस मकड़जाल में इतना उलझ जाते थे कि मूलधन तो छोड़ दीजिए, ब्याज ही कई पीढ़ियां चुकाती रह जाती थीं।

अब यही साहूकारी तस्वीर ग्लोबल हो गई है। यहां कर्ज लेने वाले हैं श्रीलंका, पाकिस्तान सहित अफ्रीका के गरीब देश, और कर्ज बांटने वाला साहूकार है चीन। ड्रैगन अपनी महत्वाकांक्षी बेल्ट एंड रोड परियोजना के तहत दुनिया भर के गरीब देशों में इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट के नाम पर कर्ज बांट रहा है। गरीब देशों की भ्रष्ट सरकारें चीन का लोन लेकर डिफॉल्ट कर रही हैं, और मौके का फायदा उठाकर चीन इन देशों में जमीनें, द्वीप और हवाई अड्डे हथिया रहा है।

बैंकरप्ट होने की कगार पर श्रीलंका

चीन के कर्ज का मकड़जाल कितना खतरनाक है यह श्रीलंका से ज्यादा कोई नहीं समझ सकता। चीन के हाथों अपना हंबनटोटा द्वीप पहले ही गंवा चुके श्रीलंका पर बैंकरप्ट यानि दीवालिया होने का खतरा पैदा हो गया है। चीन का श्रीलंका पर 5 अरब डॉलर से अधिक कर्ज है। पिछले साल उसने देश में वित्तीय संकट से उबरने के लिए चीन से और 1 अरब डॉलर का कर्ज लिया था। अगले 12 महीनों में देश को घरेलू और विदेशी लोन के भुगतान के लिए करीब 7.3 अरब डॉलर की जरूरत है। यहां महंगाई 11.1 फीसदी के रेकॉर्ड लेवल पर है और सरकारी खजाना तेजी से खाली हो रहा है। उस पर टूरिज्म सेक्टर जो कुल जीडीपी (GDP) में 10 फीसदी की हिस्सेदारी रखता है, वह कोरोना के चलते ठप हो गया है। कोरोना के चलते करीब 2 लाख लोग नौकरी गंवा चुके हैं। वहीं सरकार द्वारा चाय बागानों को आ​र्गेनिक बनाने के सरकार के तुगलकी फरमान ने चाय उद्योग को लगभग समाप्त कर दिया है। 

चीनी कर्ज में उलझा पाकिस्तान

हमारे पड़ोसी श्रीलंका के अलावा पाकिस्तान भी चीन के जाल में फंस चुका है। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के अनुसार, अप्रैल 2021 तक, पाकिस्तान पर अपने विदेशी ऋण का 27.4 प्रतिशत यानी 24.7 बिलियन डॉलर चीन का बकाया है। चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा जो चीन की महत्वाकांक्षी बीआरआई पहल की प्रमुख परियोजना है, इस परियोजना के लिए पाकिस्तान ने चीन से अथाह कर्ज ले रखा है। पिछले साल जब सऊदी अरब ने पाकिस्तान से अपना कर्ज वापस मांगा तो उसे चीन से मनमाने ब्याज पर कर्ज लेकर सऊदी अरब का पैसा वापस लौटाना पड़ा। 

मेडागास्कर, मालदीव और ताजिकिस्तान भी शिकार

मेडागास्कर, मालदीव और ताजिकिस्तान जैसे एशियाई और अफ्रीकी देश चीनी कर्ज के बोझ तले दबे हुए हैं। चीन ने यहां परियोजनाओं के लिए पानी की तरह पैसा ​बहाया, अब कर्ज न चुकाने पर आंखें तरेरने लगा है। चीन की साजिश सरल है, वो बुनियादी ढांचे के निर्माण का वादा करता है, उलटी-सीधी शर्त रखता है और जब देनदार देश वापस भुगतान करने में विफल रहता है, तो उसे अपनी राष्ट्रीय संपत्ति सौंपने या चीन को रणनीतिक लाभ देने के लिए मजबूर होना पड़ता है।

युगांडा के एयरपोर्ट पर कब्जा

चीन की कारगुजारियों का ताजा उदाहरण युगांडा है। यहां इस अफ्रीकी देश के इकलौते अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर चीन कब्जे की तैयारी कर रहा है। युगांडा ने 2015 में एक्सपोर्ट-इंपोर्ट बैंक ऑफ चाइना से 200 मिलियन डॉलर के कर्ज का भुगतान करने में विफल रहा है। कर्ज की शर्त के तहत चीन कर्ज न चुकाने की स्थिति में चीनी बैंक इस इंटरनेशनल एयरपोर्ट को अपने कब्जे में ले लेगा। समझौते के अनुसार, चीन का एक्जिम बैंक युगांडा नागरिक उड्डयन प्राधिकरण और सरकारी बहीखातों दोनों का निरीक्षण कर सकता है।

चीन के चंगुल में अफ्रीका

चीनी पंजा अफ्रीका के गरीब देशों पर लगातार कसता जा रहा है। चीन ने 39 अफ्रीकी देशों में बेल्ट एंड रोड पहल (बीआरआई) के तहत चीन ने यहां अरबों डॉलर का कर्ज बांट रखा है। युगांडा की तरह उसका पड़ोसी देश केन्या भी चीन की हरकतों से परेशान है। अगर केन्या 3.2 बिलियन डॉलर के ऋण वाले समझौते में डिफॉल्ट करता है तो उसे अपना सबसे अहम मोम्बासा के बंदरगाह चीन को सौंपना पड़ सकता है। इसके अलावा छोटे से देश जिबूती भी चीन की साहूकारी का उदाहरण है। 2017 में जिबूती का कर्ज उसके सकल घरेलू उत्पाद का 88 फीसदी था। इसमें सबसे बड़ा हिस्सा चीन का है। चीन वहां अपना पहला विदेशी सैन्य अड्डा बनाने की तैयारी में है। 

ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर-16 स्थित अर्बन हैल्थ सेंटर से 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों का कोविड टीकाकरण के अभियान का किया शुभारंभ

  • लोगों से सरकार द्वारा कोविड की रोकथाम के लिये जारी किये गये दिशा निर्देशों की पालना करने की करी अपील
  • अर्बन हैल्थ सेंटर में लेबर रूम का किया उद्घाटन
  • इस क्षेत्र के लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग हुई पूरी-गुप्ता
  • विशेषकर राजीव और इंदिरा काॅलोनी में रहने वाली गरीब महिलाओं को मिलेगी 24x 7 प्रसूति की सुविधायें-गुप्ता

डेमोक्रेटिक फ्रंट॰कॉम पंचकूला, 3 जनवरी :

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेक्टर-16 स्थित अर्बन हैल्थ सेंटर में 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों का कोविड टीकाकरण के अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर श्री गुप्ता की उपस्थिति में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा बच्चों को कोविड रोकथाम  का टीका लगाया गया। अर्बन हैल्थ सेंटर सेक्टर-16 की कुल जनसंख्या 58218 है और 15 से 18 वर्ष के बच्चों की संख्या 2189 है।

गुप्ता ने अर्बन हैल्थ सेंटर में लेबर रूम का उद्घाटन भी किया। इस अवसर पर उनके साथ अंबाला सांसद रतनलाल कटारिया भी उपस्थित थे।

गुप्ता ने कहा कि आज से 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों के लिये कोविड टीकाकरण के अभियान की शुरूआत की गई हैं और काफी संख्या में बच्चे अपना टीकाकरण करवाने के लिये आये है। उन्होंने कहा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है और वर्तमान में कोविड के मामलों को देखते हुये ऐसा लग रहा है कि कोविड की तीसरी लहर दस्तक दें रही है। उन्होंने अपील करते हुये कहा कि लोग सरकार द्वारा कोविड की रोकथाम के लिये जारी किये गये दिशा निर्देशों की पालना करें और अपने व अपने परिवार को कोविड से सुरक्षित रखें।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कोविड का नया वेरियंट आॅमिक्रोन तेजी से फैलता है इसलिये लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशवासियों ने जिस प्रकार से कोरोना की पहली और दूसरी लहर पर फतह पाई थी, उसी प्रकार हम सब मिलकर आॅमिक्रोन का डटकर मुकाबला करेंगे और इसे देश से भगायेंगे।

लेबर रूम में मिलेगी 24×7 प्रसूति की सुविधा

गुप्ता ने कहा कि आज अर्बन हैल्थ सेंटर में लेबर रूम के उद्घाटन से इस क्षेत्र के लोगों की लंबी समय से चली आ रही मांग पूरी हुई है। उन्होंने कहा कि अब तक इस क्षेत्र विशेषकर राजीव और इंदिरा काॅलोनी में रहने वाली गरीब महिलाओं के लिये नजदीक कोई प्रसूति सेंटर की व्यवस्था नहीं थी। इस लेबर रूम में 24×7 प्रसूति की सुविधायें देने के लिये डाॅक्टर और अन्य संबंधित स्टाफ़ की व्यवस्था की गई है।

इस अवसर पर उपायुक्त महावीर कौशिक, नगर निगम महापौर कुलभूष्ण गोयल, कोविड टीकाकरण की नोडल अधिकारी डाॅ. मीनू सासन, डाॅ विकास, सेक्टर-16 अर्बन हैल्थ सेंटर के डाॅक्टर और पैरा मेडिकल स्टाफ,  बीजेपी जिलाध्यक्ष अजय शर्मा, उपाध्यक्ष उमेश सूद, महामंत्री वीरेंद्र राणा, प्रदेश युवा मोर्चा के महामंत्री योगेंद्र शर्मा, पार्षद हरेंद्र मलिक, जय कौशिक, संजय आहूजा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

हरियाणा के गांवों में भी होगा महिला कांग्रेस का विस्तार:भारद्वाज

  • मोरनी के गांवों में किया कार्यक्रम का आयोजन

डेमोक्रेटिकफ्रंट॰ कॉम संवाददाता, पंचकुला :

मोरनी। हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुधा भारद्वाज ने कहा है कि जागरूकता अभियान के तहत हरियाणा के गांव-गांव जाकर महिलाओं को कांग्रेस के साथ जोड़ा जा रहा है। महिलाओं का अब भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार के साथ मोहभंग हो चुका है। जिसके चलते महिलाएं फिर से कांग्रेस के साथ जुड़ रही हैं।


सुधा भारद्वाज मोरनी के गांव पलासरा में महिला जनसभा को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की गलत नीतियों के कारण महिलाएं सर्वाधिक प्रभावित हुई हैं। इसलिए महिला कांग्रेस प्रदेश की महिलाओं की आवाज बनकर उन्हें सरकार के खिलाफ लामबंद कर रही है। पंचकूला जिला ग्रामीण की कार्यकारी अध्यक्ष कमलेश शर्मा ने कहा कि पंचकूला जिला में महिलाएं लगातार कांग्रेस के साथ जुड़ रही हैं। ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को भी कांग्रेस के साथ जोड़ा जा रहा है। इस अवसर पर प्लासरा गांव की पंचायत सदस्य प्रीती, पूर्व सरपंच लता, समाज सेवी माया, सोशल मीडिया  संयोजक दिव्या शर्मा के अलावा गांव के सरपंच चरणजीत भी मौजूद थे।

Rashifal

राशिफल, 03 जनवरी 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को देखते हुए भी उसकी आने वाली समस्याओं और खुशियों के बारे में जाना जा सकता है। आर्थिक पक्ष की ओर से आज का दिन कई राशियों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है। हालांकि व्यापार, निवेश और पैसों के लेन-देन के मामले में कुछ राशियों को सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है। आइए जानते हैं सभी राशियों का हाल।   राशिफल) 03 January 2022: आज सूर्योदय के समय पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र व चन्द्रमा धनु राशि में है। सूर्य भी धनु व शनि अब मकर में मार्गी हैं। शेष ग्रह स्थितियां पूर्ववत हैं। आज चन्द्रमा का धनु राशि में गोचर मेष व कन्या के जातकों को लाभान्वित करेगा। मिथुन व कुंभ राशि के जातक व्यवसाय में प्रगति करेंगे। बैंकिंग व मीडिया में तुला व कुम्भ के जातक सफल रहेंगे। मिथुन व तुला राशि के राजनीतिज्ञ कूटनीतिक सफलता की प्राप्ति करेंगे। आइए अब जानते हैं प्रत्येक राशियों का विस्तृत राशिफल।

aries
मेष/aries

03 जनवरी 2022:    सिर्फ़ आप जानते हैं कि आपके लिए क्या बेहतर है, इसलिए मज़बूत और स्पष्टवादी बनें तथा फ़ैसले तुरन्त लें और उनके परिणामों का सामना करने के लिए तैयार रहें। जो लोग अब तक पैैसे को बिना सोचे विचारे उड़ा रहे थे उन्हें आज पैसे की बहुत आवश्यकता पड़ सकती है और आज आपको समझ में आ सकता है कि पैसे की जीवन में क्या अहमियत है। पारिवारिक ज़िम्मेदारियों को न भूलें। प्यार-मोहब्बत के लिहाज़ से दिन थोड़ा मुश्किल रहेगा। मशहूर लोगों से मेलजोल आपको नई योजनाएँ और आइडिया सुझाएगा। भरपूर रचनात्मकता और उत्साह आपको एक और फ़ायदेमंद दिन की ओर ले जाएंगे। जीवनसाथी की ओर से जानबूझ कर भावनात्मक चोट मिल सकती है, जिसके चलते आप उदास हो सकते हैं।    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

03 जनवरी 2022:   दूसरों के सफलता को सराहकर आप उसका लुत्फ़ ले सकते हैं। जल्दबाज़ी में निवेश न करें- अगर आप सभी मुमकिन कोणों से परखेंगे नहीं तो नुक़सान हो सकता है। जब निवेश करने का सवाल आपके सामने हो, तो स्वतन्त्र बनें और अपने फ़ैसले ख़ुद लें। कुछ लोगों के लिए नया रोमांस ताज़गी लाएगा और आपको ख़ुशमिज़ाज रखेगा। सेमिनार और गोष्ठियों में हिस्सा लेकर आज आप कई नए विचार पा सकते हैं। लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं आज आपको इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। बल्कि आज आप खाली समय में किसी से मिलना जुलना भी पसंद नहीं करेंगे और एकांत में आनंदित रहेंगे। ऐसा लगता है कि आपके जीवनसाथी आज आपके ऊपर ख़ास ध्यान देंगे।   अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

03 जनवरी 2022 :     कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। हिम्मत न हारें और इच्छित फल पाने के लिए कड़ी मेहनत करें। इन नाकामियों को तरक़्क़ी का आधार बनाएँ। मुश्किल घड़ी में रिश्तेदार भी काम आएंगे। बिना किसी की सलाह लिये बिना आज आपको पैसा कहीं भी इनवेस्ट नहीं करना चाहिए। बच्चों की उनसे जुड़े मामलों में मदद करना आवश्यक है। रोमांस के नज़रिए से आज ज़िन्दगी बहुत जटिल रहेगी। जो भी आप आज करेंगे, आप हमेशा प्रभावशाली स्थिति में रहेंगे। जब आपको लगता है कि आपके पास घर वालों या अपने दोस्तों के लिए टाइम नहीं है तो आपका मन खराब हो जाता है। आज भी आपकी मन स्थिति ऐसी ही रह सकती है। अपने जीवनसाथी की नुक़्ताचीनी से आप आज परेशान हो सकते हैं, लेकिन वह आपके लिए कुछ बढ़िया भी करने वाला है।    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

03 जनवरी 2022 :   ध्यान और आत्म-चिन्तन लाभदायक सिद्ध होगा। अपने धन का संचय कैसे करना है यह हुनर आज आप सीख सकते हैं और इस हुनर को सीख कर आप अपना धन बचा सकते हैं। कोशिश करें की कोई आपकी बातों या काम से आहत न हो और पारिवारिक ज़रूरतों को समझें। आज आपका प्रेमी अपने मनोभावों को आपके सामने खुलकर नहीं रख पाएगा जिसकी वजह से आपको खिन्नता होगी। आप लम्बे समय से दफ़्तर में किसी से बात करना चाह रहे थे। आज ऐसा होना मुमकिन है। आपके घर का कोई सदस्य आज आपके साथ वक्त बिताने की जिद्द कर सकता है जिसके कारण आपका कुछ समय खराब हो जाएगा। अगर आप और आपका जीवनसाथी खाने-पीने पर ज़्यादा ध्यान देंगे, तो सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

03 जनवरी 2022 :   अपनी शारीरिक चुस्ती-फुर्ती को बनाए रखने के लिए आप आज का दिन खेलने में व्यतीत कर सकते हैं। बोलते समय और वित्तीय लेन-देन करते समय सावधानी बरतने की ज़रूरत है। जीवन और कामकाज में दूसरों के लिए एक आदर्श बनें। गर्मजोशी और दूसरों की मदद की इच्छा के साथ मानवीय मूल्यों को ख़ुद में संजोना आपको पहचान दिलाएगा। इससे आपके जीवन में अच्छा तालमेल पैदा होगा। प्यार के नज़रिए से देखें तो आज आप जीवन के रस का भरपूर आनन्द लेने में सफल रहेंगे। आप आप निश्चित तौर पर ऐसे लोगों से मिलेंगे, जो आपके करियर में मददगार साबित होंगे। आज आप अपना खाली समय अपनी माता की सेवा में बिताना चाहेंगे लेकिन ऐन मौके पर किसी काम के आ जाने की वजह से ऐसा नहीं हो पाएगा। इससे आपको परेशानी होगी। छोटे-छोटे मामलों को लेकर हुए आपके आपसी झगड़े आज आपके वैवाहिक जीवन में कटुता को बढ़ा सकते हैं। इसलिए आपको चाहिए कि दूसरों के कहने और बहकावे में न आएं।      अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

03 जनवरी 2022 :    आशावादी बनें और उजले पक्ष को देखें। आपका विश्वास और उम्मीद आपकी इच्छाओं व आशाओं के लिए नए दरवाज़े खोलेंगी। यदि शादीशुदा हैं तो आज अपने बच्चों का विशेष ख्याल रखें क्योंकि यदि आप ऐसा नहीं करते तो उनकी तबीयत बिगड़ सकती है और आपको उनके स्वास्थ्य पर काफी पैसा खर्च करना पड़ सकता है। आपका मज़ाकिया स्वभाव आपके चारों ओर के वातावरण को ख़ुशनुमा बना देगा। शाम को प्रिय के साथ रोमांटिक मुलाक़ात और साथ में कहीं लज़ीज़ खाना खाने के लिहाज़ से बढ़िया दिन है। अगर आपको एक दिन की छुट्टी पर जाना है तो चिंता न करें, आपकी ग़ैरहाज़िरी में सभी काम ठीक से चलते रहेंगे। और अगर किसी ख़ास वजह से कोई परेशानी खड़ी भी हो जाए, तो आप लौटने पर उसे आसानी से हल कर लेंगे। रात के समय आज आप घर के लोगों से दूर होकर अपने घर की छत या किसी पार्क में टहलना पसंद करेंगे। आप अपने जीवन की कुछ यादगार शामों में से एक आज अपने जीवनसाथी के साथ बिता सकते हैंं।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

03 जनवरी 2022 :   अवसाद के ख़िलाफ़ आपकी मुस्कान परेशानी से उबारने वाली रहेगी। अगर आप अपनी रचनात्मक प्रतिभा को सही तरीक़े से इस्तेमाल करें तो वह काफ़ी फ़ायदेमंद साबित होगी। कोई चिट्ठी या ई-मेल पूरे परिवार के लिए अच्छी ख़बर लाएगी। आज प्रेम-संबंधों में अपने स्वतन्त्र विवेक का इस्तेमाल कीजिए। आपके पास आज अपनी क्षमताओं को दिखाने के मौक़े होंगे। आज आप ऑफिस से घर वापस आकर अपना पसंदीदा काम कर सकते हैं। इससे आपके मन को शांति मिलेगी। दिन वाक़ई रोमानी है। बढ़िया खाने, महक और ख़ुशी के साथ आप अपने हमदम के साथ बेहतरीन समय बिता सकते हैं।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

03 जनवरी 2022 :   उदास और अवसादग्रस्त न हों। जिन लोगों ने जमीन खरीदी थी और अब उसे बेचना चाहते हैं उन्हें आज कोई अच्छा खरीदार मिल सकता है और जमीन बेचकर उन्हें अच्छा धन लाभ हो सकता है। दिन के उत्तरार्ध में अचानक आई कोई अच्छी ख़बर पूरे परिवार को ख़ुशी देगी। क्या आपने कभी गुलाब और केवड़े की महक को एक साथ महसूस किया है? आज आपकी ज़िन्दगी प्यार-मोहब्बत के नज़रिए से ऐसे ही महकने को है। ऐसा लगता है कि कुछ समय के लिए आप नितांत एकाकी है। सहकर्मी/सहयोगी मदद के लिए हाथ बढ़ा सकते हैं, लेकिन वे ज़्यादा सहायता नहीं कर पाएंगे। आज जीवनसाथी के साथ समय बिताने के लिए आपके पास पर्याप्त समय होगा। आपके प्रेम को देखकर आज आपका प्रेमी गदगद हो जाएगा। यह आपके पूरे वैवाहिक जीवन के सबसे ज़्यादा स्नेहपूर्ण दिनों में से एक हो सकता है।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

03 जनवरी 2022 :    आपमें से जो दफ़्तर में ओवरटाइम कर रहे थे और ऊर्जा की कमी से जूझ रहे थे, आज उन्हें फिर वैसी ही समस्याओं से दो-चार होना पड़ सकता है। अगर आपका धन से जुड़ा कोई मामला कोर्ट-कचहरी में अटका था तो आज उसमें आपको विजय मिल सकती है और आपको धन लाभ हो सकता है। पुराने परिचितों से मिलने-जुलने और पुराने रिश्तों को फिर से तरोताज़ा करने के लिए अच्छा दिन है। विवादित मुद्दों को उठाने से बचें, अगर आप आज ‘डेट’ पर जा रहे हैं तो। आज के दिन कार्यक्षेत्र में चीज़ें वाक़ई बेहतरी की ओर बढ़ सकेंगी, अगर आप आगे बढ़कर उन लोगों से भी दुआ-सलाम करें जो आपको ज़्यादा पसंद नहीं करते। आप खुद को समय देना जानते हैं और आज तो आपको काफी खाली समय मिलने की संभावना है। खाली समय में आज आप कोई खेल-खेल सकते हैं या जिम जा सकते हैं। किसी ख़बसूरत याद के कारण आपके और आपके जीवनसाथी के बीच की अनबन रुक सकती है। इसलिए वाद-विवाद की हालत में पुराने दिनों की यादों को ताज़ा करना न भूलें।    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

03 जनवरी 2022 :    मौज-मस्ती और मनपसंद काम करने का दिन है। रुका हुआ धन मिलेगा और आर्थिक हालात में सुधार आएगा। आपका जीवनसाथी आपकी सहायता करेगा और मददगार साबित होगा। अगर आपको लगता है कि आपका लवमेट आपकी बातों को समझ नहीं पाता तो आज उनके साथ वक्त बिताएं और अपनी बातों को स्पष्टता के साथ उनके सामने रखें। ऐसे लोगों से हाथ मिलाएँ जो रचनात्मक हैं और जिनके ख़यालात आपसे मिलते हैं। इस राशि के लोग बड़े ही दिलचस्प होते हैं। ये कभी लोगों के बीच रहकर खुश रहते हैं तो कभी अकेले में हालांकि अकेले वक्त गुजारना इतना आसान नहीं है फिर भी आज दिन में कुछ समय आप अपने लिए जरुर निकाल पाएंगे। लंबे अरसे के बाद जीवनसाथी के साथ काफ़ी वक़्त गुज़ारने का मौक़ा मिल सकता है।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

03 जनवरी 2022 :   मानसिक शान्ति के लिए तनाव के कारणों का समाधान करें। पैसा अचानक आपके पास अएगा, जो अपके ख़र्चों और बिल आदि को सम्हाल लेगा। आपकी परेशानी आपके लिए ख़ासी बड़ी हो सकती है, लेकिन आस-पास के लोग आपके दर्द को नहीं समझेंगे। शायद उन्हें लगता हो कि इससे उन्हें कोई लेना-देना नहीं है। आपकी शोहरत बढ़ेगी और आप आसानी से दूसरे लिंग के लोगों को अपनी तरफ़ आकर्षित करेंगे। नौकरी पेेशा से जुड़े लोगों को आज कार्यक्षेत्र में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आज आप न चाहते हुए भी कोई गलती कर बैठेंगे जिसकी वजह से आपको अपने सीनियर्स की डांट सहनी पड़ सकती है। कारोबारियों के लिए दिन सामान्य रहने की उम्मीद है। आज आप सारे रिश्तों और रिश्तेदारों से दूर होकर अपना दिन किसी ऐसी जगह पर बिताना पसंद करेंगे जहां जाकर आपको शांति प्राप्त होती है। शादीशुदा ज़िन्दगी के नज़रिए से चीज़ें काफ़ी अच्छी रहेंगी।    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

03 जनवरी 2022 :   दूसरों के साथ ख़ुशी बांटने से सेहत और खिलेगी। आज आपको भूमि, रिअल-एस्टेट या सांस्कृतिक परियोजनाओं पर ध्यान केन्द्रित करने की ज़रूरत है। घर को सजाने-संवारने के अलावा बच्चों की ज़रूरतों पर भी ध्यान दें। बच्चों के बिना घर आत्मा के बिना शरीर की तरह है, फिर चाहे वह कितना भी ख़ूबसूरत क्यों न हो। बच्चे घर में उत्साह और ख़ुशीयों की सौगात लाते हैं। आपके प्रिय का डांवाडोल मिज़ाज आपको परेशान कर सकता है। बड़े उद्योगपतियों के साथ साझीदारी का व्यवसाय फ़ायदेमंद रहेगा। आपका आकर्षक और चुम्बकीय व्यक्तित्व सभी के दिलों को अपनी तरफ़ खींचेगा। आपके और आपके जीवनसाथी के दरमियान कोई अजनबी नोंकझोंक की वजह बन सकता है।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

panchang

पंचांग 03 जनवरी 2022

हिंदू धर्म में हर काम शुभ मुहूर्त देखकर ही किया जाता है और मुहूर्त की जानकारी पंचांग से मिलती है। हिंदू पंचांग को वैदिक पंचांग के नाम से जाना जाता है। पंचांग के माध्यम से समय एवं काल की सटीक गणना की जाती है।  आज 3 जनवरी 2022, सोमवार, 2078 आनंद, विक्रम संवत पौष माह शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा है। आज पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र है। आज भगवान शिव जी की उपासना के साथ दुर्गा जी की पूजा भी करें। आज दान पुण्य करें। आज चावल दान के साथ वस्त्र दान का भी बहुत महत्व है। आज व्रत रहें व शिव जी की विधिवत पूजा करें व शिवपुराण का पाठ करें। आज दुर्गासप्तशती के पाठ करने का अनन्त पुण्य है। आज सोमवार है।

 

नोटः पौष शुक्ल पक्ष प्रारम्भ, 3 जनवरी, सोमवार से पौष महीने का शुक्ल पक्ष प्रारंभ हो जाएगा। ज्योतिष शास्त्र में इसका विशेष महत्व है क्योंकि शुक्ल पक्ष शुरू होते ही चंद्रमा की आकार बढ़ने लगता है, इसलिए ये समय शुभ कार्य के लिए अच्छा माना जाता है। पौष मास का शुक्ल पक्ष 17 जनवरी, सोमवार तक रहेगा।

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः पौष़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः प्रतिपदा 

रात्रिः 08.32, तक है,

वारः सोमवार ।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

 नक्षत्रः पूर्वाषाढ़ा दोपहर 01.33 तक है, 

योगः व्यातिपात रात्रि काल 01.24 तक, 

करणः किंस्तुघ्न, 

सूर्य राशिः धनु,  चंद्र राशिः धनु, 

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.18,  सूर्यास्तः 05.33 बजे।

भाजपा से हरप्रीत कौर बबला को मेयर उम्मीदवार , कॉंग्रेस और AAP से कुछ पार्षदों के बिछुड़ने की अटकलें

आम आदमी पाटी के तीन पार्षद भाजपा के संपर्क में हैं। हालांकि आप ने अपने पार्षदों की चौकसी बढ़ा दी है। आप पहले ही पार्षदों के खरीद फरोख्त का आरोप लगा रही है। अगर आप के यह तीन पार्षद भाजपा में शामिल हो जाते हैं तो भाजपा का मेयर बनना तय हो जाएगा। वहीं चर्चा यह भी है कि कांग्रेस के भी दो पार्षद भाजपा के संपर्क हैं, जिन्हें तोड़ने की जिम्मेवार देवेंद्र सिंह बबला को ही दी गई है। अगर भाजपा हरप्रीत कौर बबला को मेयर उम्मीदवार बनाएगी तो पार्टी को अपनी रणनीति बदलनी पड़ेगी। वह किसी भी सूरत में हरप्रीत कौर बबला को मेयर का चुनाव नहीं जीतने देंगे। बबला की ओर से शनिवार को किया गया विवाद सिर्फ भाजपा में शामिल होने का एक बहाना था।

सारिका तिवारी, चंडीगढ़ :

चंडीगढ़ में मेयर पद चुनाव से पहले रविवार को सियासत गरमा गई। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह बबला को पार्टी से निष्कासित किया। वहीं कांग्रेस से निष्कासित होते ही बबला अपनी पार्षद पत्नी हरप्रीत कौर बबला के साथ भाजपा कार्यालय पहुंचे और पार्टी में शामिल हो गए। इस दौरान सांसद किरण खेर और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन समेत हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी मौजूद रहे। 

बता दें  कि चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी 14 सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी थी। वहीं भाजपा को 12 सीटें मिली थीं। सांसद को मिलाकर भाजपा के पास 13 वोट हैं। अब बबला की पत्नी के भाजपा का दामन थाम लेने से भाजपा और आप के पास 14-14 पार्षद हो गए हैं। अब मेयर पद का चुनाव काफी दिलचस्प हो जाएगा। बता दें कि निगम में दल बदल कानून लागू नहीं होता। यानी पार्षद बनने के बाद पार्टी छोड़ देने पर भी पार्षद पद कायम रहता है। आम आदमी पाटी के तीन पार्षद भाजपा के संपर्क में हैं। हालांकि आप ने अपने पार्षदों की चौकसी बढ़ा दी है।

ताजा स्थिति को देखते हुए देवेंद्र सिंह बबला ने भाजपा को आश्वासन दिया है कि अगर पत्नी को मेयर का उम्मीदवार बनाया जाएगा तो कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के कुछ पार्षदों की वोट क्रास करवा लेंगे।

मेयर चुनाव के लिए अभी तक कांग्रेस ने यह रणनीति बनाई थी कि वह अपना उम्मीदवार खड़ा करेगी। पहली बार सबसे कम वोट मिलने पर कांग्रेस बाहर हो जाएगी। दूसरी बार मतदान होने पर वह मेयर चुनाव का बहिष्कार कर दी, लेकिन अब कांग्रेस अपनी रणनीति बदल रही है। अगर भाजपा हरप्रीत कौर बबला को उम्मीदवार बनाती है तो भाजपा में भी गुटबाजी शुरू हो सकती है। क्योंकि अभी तक अनिल दूबे पत्नी बिमला दूबे और जगतार जग्गा पत्नी सरबजीत को मेयर उम्मीदवार बनाना चाहते हैं। इस समय भाजपा की दो ही महिला पार्षद जीती है। जबकि बबला को भाजपा में शामिल करवाने पर अध्यक्ष अरुण सूद और पूर्व अध्यक्ष संजय टंडन इसे अपनी कामयाबी मान रहे हैं।

आप के तीन पार्षद भाजपा के संपर्क में!

यह भी चर्चा है कि आम आदमी पाटी के तीन पार्षद भाजपा के संपर्क में हैं। हालांकि आप ने अपने पार्षदों की चौकसी बढ़ा दी है। आआपा पहले ही पार्षदों के खरीद फरोख्त का आरोप लगा रही है। अगर आआपा के यह तीन पार्षद भाजपा में शामिल हो जाते हैं तो भाजपा का मेयर बनना तय हो जाएगा। वहीं चर्चा यह भी है कि कांग्रेस के भी दो पार्षद भाजपा के संपर्क हैं, जिन्हें तोड़ने की जिम्मेवार देवेंद्र सिंह बबला को ही दी गई है। अगर भाजपा हरप्रीत कौर बबला को मेयर उम्मीदवार बनाएगी तो पार्टी को अपनी रणनीति बदलनी पड़ेगी। वह किसी भी सूरत में हरप्रीत कौर बबला को मेयर का चुनाव नहीं जीतने देंगे। बबला की ओर से शनिवार को किया गया विवाद सिर्फ भाजपा में शामिल होने का एक बहाना था।

हरियणा के 5 जिलों में कोविद के डर से पाबन्दियाँ शुरू

हरियाणा सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर राज्य में कड़ी पाबंदियां लगा दी हैं। स्कूल, कॉलेज, पॉलिटेक्निक, आईटीआई, आंगनवाड़ी केंद्र, क्रेच, पुस्तकालय, प्रशिक्षण केंद्र पूरे प्रदेश में बंद रहेंगे। ग्रुप ए में शामिल गुरुग्राम, फरीदाबाद, अंबाला, पंचकूला व सोनीपत  सभी सिनेमा हॉल बंद रहेंगे, थियेटर व मल्टीप्लेक्स को पूरी तरह से बंद रखना होगा। बाकी जिलों में 50 फीसदी क्षमता के साथ खोल सकेंगे।

डेमोक्रेटिकफ्रंट॰कॉम संवाददाता, चंडीगढ़ :

हरियाणा में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को लेकर प्रदेश सरकार अलर्ट हो गई है। तमाम स्कूल-कालेज, पालिटेक्निक, आइटीआइ, कोचिंग इंस्टीट्यूट, लाइब्रेरी, प्रशिक्षण संस्थान, आंगनबाड़ी केंद्र और क्रेच 12 जनवरी तक बंद कर दिए गए हैं। अंतिम संस्कार में 50 और शादियों में 100 से अधिक लोग इकट्ठे नहीं हो सकेंगे। रात्रि कर्फ्यू रात 11:00 से सुबह 5:00 बजे तक जारी रहेगा। धार्मिक स्थलों में एक समय में केवल 50 लोग इकट्ठे हो सकते हैं।

सर्वाधिक प्रभावित पांच जिलों गुरुग्राम, फरीदाबाद, अंबाला, पंचकूला और सोनीपत जिलों में पाबंदियां ज्यादा हैं। यहां सभी सिनेमा हाल, थियेटर, मल्टीप्लेक्स भी बंद रहेंगे। मुख्य सचिव संजीव कौशल ने शनिवार को महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा को 12 जनवरी तक बढ़ाने के आदेश जारी कर दिए हैं। हालात की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रविवार दोपहर बारह बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये मंडलायुक्तों, उपायुक्तों और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की बैठक बुलाई है जिसमें मौजूदा परिस्थितियों की समीक्षा की जाएगी।

आदेशों के मुताबिक पाबंदियों के लिहाज से गुरुग्राम, फरीदाबाद, अंबाला, पंचकूला और सोनीपत को ए श्रेणी में रखा गया है। इन पांचों जिलों में सभी खेल परिसर, स्विमिंग पूल भी बंद कर दिए गए हैं। यहां पर केवल राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं की तैयारी कर रहे खिलाड़ी ही अभ्यास कर सकेंगे। सभी मनोरंजक पार्क और प्रदर्शनियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। आपात और अनिवार्य सेवाओं को छोड़कर सभी सरकारी और निजी कार्यालयों में 50 प्रतिशत स्टाफ ही बुलाया जा सकेगा। माल और बाजार शाम पांच बजे तक ही खुल सकेंगे।

बार और रेस्टोरेंट में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित किए जा सकेंगे। सब्जी मंडी, बाजार, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, पार्क, धार्मिक स्थल सहित तमाम सार्वजनिक स्थलों पर दोनों टीके लगवा चुके लोगों को ही प्रवेश दिया जाएगा। 15 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए वैक्सीनेशन जरूरी है।

सभी जिलों में एक स्थान पर 100 से अधिक लोगों के जमा होने पर रोक लगा दी गई है। इससे अधिक लोगों की उपस्थिति के लिए उपायुक्तों की मंजूरी लेनी होगी। सिनेमा हाल, रेस्टोरेंट, बार, जिम, स्पा, क्लब हाउस, गोल्फ कोर्स केवल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे। शारीरिक दूरी का पालन जरूरी है। बी श्रेणी के जिलों में कारपोरेट आफिस पूरी क्षमता के साथ खुल सकेंगे। सभी औद्योगिक इकाइयां व प्रतिष्ठान पूरी क्षमता के साथ चलेंगे।

कालेज-विश्वविद्यालयों की प्रवेश परीक्षाएं और हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग व लोकसेवा आयोग की भर्ती परीक्षाएं पूर्व की तरह आयोजित की जा सकेंगी। इस दौरान कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करना होगा। पांच जिलों को छोड़कर शेष हरियाणा में स्विमिंग पूल शारीरिक दूरी के नियम के साथ खोले जा सकते हैं। स्पोर्ट्स कांपलेक्स और स्टेडियम में खेल गतिविधियां हो सकेंगी।

कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा फिर कोरोना संक्रमित हो गए हैं। ट्वीट के जरिये उन्होंने खुद के कोरोना पाजिटिव होने की पुष्टि करते हुए संपर्क में आए लोगों को टेस्ट कराने की सलाह दी है। इस दौरान दीपेंद्र होम आइसोलेट रहेंगे। एक दिन पहले ही तीन आइपीएस अधिकारी शत्रुजीत कपूर, नवदीप सिंह विर्क और कला रामचंद्रन कोरोना संक्रमित मिले थे।

वैष्णो देवी भगदड़ में 12 की मौत

जम्मू कश्मीर में प्रसिद्ध माता वैष्णो देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण मची भगदड़ में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने इस बाबत जानकारी दी। बताया जा रहा है कि भगदड़ मंदिर के गर्भगृह के बाहर गेट नंबर तीन के पास हुई। अधिकारियों ने बताया कि नए साल की शुरुआत पर मंदिर में दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई।

डेमोक्रेटिकफ्रंट॰कॉम संवाददाता, जम्मू
जम्मू कश्मीर में माता वैष्णो देवी तीर्थ क्षेत्र में नववर्ष के दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण मची भगदड़ में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और 12 से ज्यादा घायल हो गए। जम्मू से करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर त्रिकूटा पहाड़ी पर स्थित इस धाम पर इस तरह की यह पहली घटना है जहां पर हर साल लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए जाते हैं। भगदड़ बीती रात करीब ढाई बजे मंदिर के गर्भगृह के बाहर गेट नंबर तीन के पास हुई। यहां पर कटरा आधार शिविर से करीब 13 किलोमीटर की दूरी तय कर श्रद्धालु जमा होते हैं।

जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा ने बताया कि भगदड़ की घटना की उच्चस्तरीय जांच का आदेश दिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रधान सचिव (गृह) शालीन काबरा के नेतृत्व में जांच समिति का गठन किया गया है जिसमें एडीजीपी मुकेश सिंह और जम्मू के संभागीय आयुक्त राजीव लंगर हैं, जो एक सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।

इस घटना पर सभी क्षेत्रों से लोगों ने शोक जताया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्थिति की जानकारी लेने के लिए केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह से बात की। जम्मू और कश्मीर सरकार ने वैष्णो देवी मंदिर भगदड़ की जांच के लिए प्रधान सचिव (गृह), पुलिस एडीजी (जम्मू) और संभागीय आयुक्त, जम्मू की एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है।

‘कुप्रबंधन ने लीं जाने’
जम्मू-कश्मीर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में मची भगदड़ में जीवित बचे कुछ लोगों ने बताया कि नव वर्ष के आगमन पर यहां अचानक बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने से भगदड़ मची और उन्होंने इस त्रासदीपूर्ण घटना के लिए ‘कुप्रबंधन’ को दोषी ठहराया।

दम घुटने से हुईं अधिकतर मौतें- पुलिस

बहरहाल, श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने यह कहते हुए आरोपों का खंडन किया कि संभावित भीड़ के मद्देनजर सभी आवश्यक प्रबंध किए गए थे। पुलिस ने बताया कि अधिकतर मौतें दम घुटने से हुई है। उन्होंने बताया कि मृतकों में सात उत्तर प्रदेश के, तीन दिल्ली के और एक-एक हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के हैं।

एक मामूली लड़ाई ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ घटना के लिए जिम्मेदार-DGP
प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह के साथ भगदड़ में धाम पर स्थिति का जायजा लेने पहुंचे जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने कहा कि एक मामूली लड़ाई इस ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ घटना के लिए जिम्मेदार है। सिंह ने बताया कि शुरुआती जानकारी के मुताबिक कुछ लड़कों में मामूली लड़ाई हुई और कुछ सेकेंड में ही स्थिति भगदड़ में तब्दील हो गई। उन्होंने बताया, ‘पुलिस और आम प्रशासन के अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई की और कुछ समय में ही स्थिति को सामान्य कर लिया गया लेकिन तबतक नुकसान हो चुका था।’

मध्य प्रदेश में ग्वालियर के रहने वाले प्रेम सिंह ने कहा कि भवन में पूरी तरह से अव्यवस्था की स्थिति थी, क्योंकि न तो तीर्थयात्रियों की संख्या पर प्रतिबंध था और ना ही कोविड-19 दिशा-निर्देशों का पालन किया जा रहा था। मास्क अनिवार्य होने के बावजूद कई लोगों ने मास्क नहीं पहना था। सिंह ने दावा किया कि ‘एक्स-रे’ जांच बिंदु पर तैनात पुलिस कर्मी भारी भीड़ के आगे कुछ नहीं कर पा रहे थे और इस प्रकार का हादसा होने की आशंका को लेकर लोगों को सचेत कर रहे थे।

‘लोगों को बेरोक-टोक आने की अनुमति दी’
एक शव को पहचानने के लिए एक शवगृह के बाहर इंतजार कर रहे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से आए एक तीर्थयात्री ने कहा, ”इस त्रासदीपूर्ण हादसे का कारण केवल कुप्रबंधन है। उन्हें भीड़ बढ़ सकने की जानकारी थी, लेकिन लोगों को बेरोक-टोक आने की अनुमति दी।’ उन्होंने बताया कि कई लोग जाने के बजाय वहीं फर्श पर आराम कर रहे थे जिसकी वजह से भवन के पास और भीड़ हो गई।

इस भगदड़ में अपने मित्र अरुण पी सिंह (30) को खो देने वाले एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि वे उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से आए थे और भवन में बहुत भीड़ थी।
एक श्रद्धालु आदित्य शर्मा ने कहा कि श्रद्धालुओं की भारी भीड़ थी और जो फर्श पर जो सो रहे थे उनमें से कुछ कुचले गए। मौके पर मौजूद वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि 12 लोगों की मौत हुई है और उनके शवों का आधार शिविर अस्पताल ले जाया गया है।

मृतकों की हुई पहचान
अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में पहचान उत्तर प्रदेश के अरुण प्रताप सिंह (30), धर्मवीर सिंह (35), विनीत कुमार (38) और श्वेता सिंह (35), मोहिंदर गौर (26), नरेंद्र कश्यप (40), मोनू शर्मा (32),दिल्ली के विनय कुमार (24) और सोनू पांडे (24) और आकाश कुमार (29), हरियाणा की ममता (38) और जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले के देशराज कुमार (26) रूप में हुई है।

एक घंटे के बाद श्रद्धालुओं को मंदिर में दर्शन की दी गई अनुमति
उन्होंने बताया कि घायल 15 लोगों को माता वैष्णो देवी नारायण सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनमें से दो लोगों की हालत गंभीर है तथा कुछ लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। उन्होंने बताया कि घटना के करीब एक घंटे के बाद श्रद्धालुओं को मंदिर में दर्शन की अनुमति दे दी गई और यात्रा बाधित नहीं हुई है।

पीएम मोदी ने जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार जम्मू-कश्मीर प्रशासन के संपर्क में ताकि प्रभावित की मदद की जा सके। मोदी ने ‘पीएम-किसान’ योजना के तहत निधि जारी करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में कहा, ‘माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में लोगों की जान जाने से अत्यंत दुखी हूं। शोकसंतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’

मृतक के परिजनों को 10 लाख और घायलों को 2 लाख रुपये का मुआवजा
जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए 10-10 लाख रुपये और घायलों के लिए दो-दो लाख रुपये अनुग्रह राशि की घोषणा की है।

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि श्री माता वैष्णो देवी तीर्थ क्षेत्र में भगदड़ के कारण लोगों की मृत्यु से बेहद दुखी हूं। उन्होंने पूरे घटना की जानकारी प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को दी।

पीएमओ ने भी की मुआवजे की घोषणा
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए अनुग्रह रााशि की घोषणा की। पीएमओ ने प्रधानमंत्री मोदी के हवाले से एक ट्वीट में कहा, ”माता वैष्णो देवी भवन में भगदड़ में जान गंवाने वालों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे।’

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने जाना घायलों का हाल
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने शनिवार को कहा कि नए साल के मौके पर वैष्णो देवी धाम आने की युवाओं की परिपाटी से निपटने के लिए नवोन्मेषी उपायों की जरूरत है। सिंह ने काकरियाल स्थित श्री माता वैष्णो देवी नारायण सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल जाकर घायलों का हालचाल जाना। उन्होंने कहा, ‘पांरपरिक रूप से श्रद्धालु त्योहारों के दिनों में जैसे नवरात्र, दशहरा और दिवाली को आते थे। लेकिन यह नयी परिपाटी है और हमे इसके अनुसार कदम उठाना होगा। हम इसका कुछ समाधान निकालने के लिए नवोन्मेष और प्रौद्योगिकी पर चर्चा करेंगे।’

राष्ट्रपति ने भी जताया दुख
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि वह भगदड़ मचने से श्रद्धालुओं की मौत की खबर से अत्यंत दुखी हैं। उन्होंने शोकसंतप्त परिवारों के प्रति संवेदना भी प्रकट की। राष्ट्रपति ने कहा, ”मैं घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जताई संवेदना
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी घटना पर शोक व्यक्त किया है। शाह ने ट्वीट किया, ‘माता वैष्णो देवी मंदिर में हुई दुखद घटना से हृदय अत्यंत व्यथित है। इस संबंध में मैंने जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल से बात की है। प्रशासन घायलों के उपचार के लिए निरंतर कार्यरत है। इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।”

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण
वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘माता वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।’ जम्मू-कश्मीर की सभी प्रमुख पार्टियों ने भी इस घटना पर दुख जताया है।