न्याय के लिये “संघर्ष” का दरवाजा खटखटाना ही पड़ता है : क्वात्रा

पंचकूला, (                 )      ।    पंचकूला में पेड़ पार्किंग और ग्रीन बेल्ट बचाओ ( आशियाना फ्लैट बन रहे है जिस ग्रीन बेल्ट पर ) के खिलाफ जो धरना प्रदर्शन दिनांक 5 जनवरी 2022 को  शुरू होना था, लेकिन रेसिडेंट्स वेलफ़ेयर एसोसिएशन सैक्टर – 20 पंचकूला व  मार्किट एसोसिएशन सैक्टर – 20  द्वारा कोविड महामारी के चलते इस धरना अभियान को कुछ दिन के लिए रोक दिया गया हैं। 
यह जानकारी  रेसिडेंट्स वेलफ़ेयर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष योगिंदर क्वात्रा ने जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी।  उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों को यह जानकारी हैं की दिनांक 18 दिसम्बर 2021 से 22 दिसम्बर 2021 को पहले भी धरना दिया गया था सैक्टर – 20 में और नगर निगम पंचकूला कार्यालय के बाहर ओर दिनांक 22 दिसम्बर 2021 को सैक्टर 20, की मार्किट भी बंद रखी गई थी, इस अभियान में विभिन संस्थाओं के साथ कांग्रेस पार्टी ने भी रेसिडेंट्स वेलफ़ेयर एसोसिएशन को बढ़चढ़कर समर्थन किया था। इस धरना के दौरान विकास मंच पंचकूला ने मुख्यरूप सहयोग किया।  
योगेन्दर क्वात्रा ने बताया की  “पेड़ पार्किंग और ग्रीन बेल्ट बचाओ” अभियान में स्थानीय सभी सोसाईटीयों  के लोगो ने भी बढ़चढ़कर हिसा लिया था।  एकत्रित सभी संगठनों ने  दिनांक 22 दिसंबर को कहा था कि अगर स्थानीय विधायक, मेयर व जिला प्रशासन जिनको ज्ञापन दिया गया था दिया गया था।  कि अगर नगर निगम पंचकूला अतिशीघ्र कारवाही नहीं करेंगे तो  आगामी 5 जनवरी से 7 जनवरी तक दुबारा से धरना प्रदर्शन किया जाएगा।  ,
योगेन्दर क्वात्रा ने कहा कि  रेसिडेंट्स वेलफ़ेयर एसोसिएशन व  मार्किट एसोसिएशन द्वारा की एक सयुंक्त बैठक में निर्णय लिया गया कि देश में कोरोना महामारी के चलते पंचकूला में भी कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही हैं।  इसलिए आमजन की सुरक्षा के लिए इस धरना प्रदर्शन को जो कि “पेड़ पार्किंग और ग्रीन बेल्ट बचाओ” जो  सैक्टर – 20,  की मार्किट के क्षेत्र में और जो ग्रीन बेल्ट में नियमों को नजर अंदाज करके आशियाना फ्लैट के लिए काटी जा रही हैं उसके विरोध में अब यह धरना प्रदर्शन अभियान को कुछ समय के लिए रोक दिया हैं ताकि स्थानीय लोग अपने घरों में सुरक्षित रहे और इस कोरोना महामारी की चपेट में ना आए। उन्होंने  बताया की बड़े ही दुःख की बात हैं की स्थानीय निवासियों व विभिन संस्थाओं द्वारा “पेड़ पार्किंग और ग्रीन बेल्ट बचाओ” अभियान के चलते नगर निगम व  जिला प्रशासन द्वारा कोई कारवाही नहीं की गई। रेसिडेंट्स वेलफ़ेयर एसोसिएशन ने स्थानीय विधायक, मेयर नगर निगम, व जिला प्रशासन से अपील की हैं कि सैक्टर – 20, पंचकूला मार्किट में जो जबरदस्ती पेड़ पार्किंग लगाई हैं व जो ग्रीन बेल्ट को समाप्त करके आशियाना फ्लैट बनाए जाने का निर्णय लिया हैं इन्हे तुरन्त प्रभाव से वापिस लिया जाए।  अन्यथा  रेसिडेंट्स वेलफ़ेयर एसोसिएशन अतिशीघ्र इन अवैध कार्यों को रुकवाने के एक सयुक्त बैठक करके इनका विरोध करेगा। क्वात्रा ने कहा की अतिशीघ्र रेसिडेंट्स वेलफ़ेयर एसोसिएशन स्थानीय निवासियों व विभिन समाजसेवी संस्थाओं  के सहयोग से जिला प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन देकर प्रदेश व केन्द्र सरकार को सचेत करेंगे की पंचकूला में जबरदस्ती स्थानीय मार्किट में पेड़ पार्किंग करना व ग्रीन बैल्ट को ख़त्म करके आशियाना फ्लैट बनाने से स्थानीय लोग दुखी व परेशान हैं जिसका सभी विरोध करते हैं। इस अवसर पर के. के. जिंदल अध्यक्ष, योगिंदर क्वात्रा उपाध्यक्ष, अविनाश मलिक महासचिव, के के जेटली सयुंक्त सचिव,  मार्किट एसोसिएशन सैक्टर – 20, से सुरिन्दर काठपाल अध्यक्ष, अनिल कुमार बंसल भी उपस्थित रहे।

आज रात 10 बजे से पंजाब में ‘नाइट करफियू’

पंजाब प्रदेश सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सभी जिलों और कस्बों में नाइट कर्फ्यू रात को 10 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। सभी शिक्षण संस्थानों को सरकार ने बंद करने का आदेश दिया है, लेकिन मेडिकल और नर्सिंग कॉलेजों को इस प्रतिबंध से अलग रखा गया है। इनके अलावा अन्य शिक्षण संस्थानों को भी ऑनलाइन टीचिंग जारी रखने को कहा गया है। शिक्षण संस्थानों के अलावा स्टेडियम और स्विमिंग पूल समेत स्पोर्ट्स इंस्टिट्यूशंस को भी बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। हालांकि उन खेल संस्थाओं को खोलने की परमिशन रहेगी, जहां राष्ट्रीय अथवा अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं के लिए खिलाड़ी ट्रेनिंग कर रहे हों।

संवाददाता, डेमोक्रेटिकफ्रंट॰कॉम चंडीगढ़/पंजाब :

पंजाब में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है। पंजाब में अब रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू रहेगा। पंजाब में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। रविवार को यहां 24 घंटे में 417 मरीज मिले थे जबकि 3 रोगियों की मौत हो गई थी। 49 मरीज लाइफ सेविंग सपोर्ट पर रखे गए हैं। पंजाब में 1,349 ऐक्टिव केस हैं।

 नाइट कर्फ्यू रात 10 से सुबह 5 बजे तक होगा। इसके अलावा राज्य में सभी शिक्षण संस्थानों को 15 जनवरी तक बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में गृह विभाग ने सभी जिला उपायुक्तों को निर्देश दे दिए हैं। 

  • कार्यस्थलों सहित सार्वजनिक स्थानों पर सभी व्यक्तियों का मास्क पहनना अनिवार्य होगा। शारीरिक दूरी का भी पालन करना होगा। इसका उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी। 
  • सभी गैर-आवश्यक गतिविधियों के लिए व्यक्तियों की आवाजाही रात 10.00 बजे से सुबह 5 बजे तक प्रतिबंधित रहेगी। हालांकि, उद्योग, कार्यालयों आदि (सरकारी और निजी दोनों) में कई पारियों के संचालन सहित आवश्यक गतिविधियां, राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों पर व्यक्तियों और सामानों की आवाजाही और बसों, ट्रेनों और ट्रेनों से उतरने के बाद कार्गो की अनलोडिंग और व्यक्तियों को उनके गंतव्य तक ले जाने पर प्रतिबंध नहीं होगा। 
  • स्कूलों, कालेजों, विश्वविद्यालयों सहित सभी शैक्षणिक संस्थानों में आनलाइन पढ़ाई चलती रहेगी। कोचिंग संस्थान आदि बंद रहेंगे। यहां भी आनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी। मेडिकल और नर्सिंग कालेज सामान्य रूप से काम करेंगे। 
  • सभी बार, सिनेमा हाल, मल्टीप्लेक्स, माल, रेस्तरां, स्पा, संग्रहालय, चिड़ियाघर आदि को उनकी क्षमता के 50% पर संचालित करने की अनुमति दी जाएगी, बशर्ते कि सभी कर्मचारियों को पूरी तरह से टीका लगाया जाए।
  • सभी खेल परिसर, स्टेडियम, स्विमिंग पूल, जिम बंद रहेंगे। हालांकि राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों में भाग लेने के साथ-साथ राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों के खिलाड़ी प्रशिक्षण ले सकेंगे, लेकिन दर्शक नहीं होंगे। 
  • एसी बसें 50% क्षमता पर चलेंगी।
  • सरकारी और निजी कार्यालयों, कार्यस्थलों, कारखानों, उद्योगों आदि में केवल पूर्ण टीकाकरण वाले कर्मचारियों को ही उपस्थित होने की अनुमति होगी।

पंजाब में लगातार दूसरे दिन 400 से अधिक कोरोना के मरीज पाए गए। रविवार को जहां 417 मरीज पाए गए थे, सोमवार को यह संख्या 419 हो गई है, जबकि लुधियाना में एक और मरीज की मृत्यु हुई है। लगातार दूसरे दिन भी पटियाला में 100 से अधिक केस पाए गए। सोमवार को पटियाला में मरीजों की संख्या 143 रही, जबकि रविवार को यह संख्या 133 थी। वहीं, राज्य में पाजिटिव दर भी 4.47 फीसद हो गई है।

पटियाला के बाद सबसे अधिक केस पठानकोट में 58 और लुधियाना में 57 पाए गए है। जबकि लुधियाना में एक व्यक्ति की कोरोना की वजह से मौत हो गई। इसी के साथ राज्य में कोरोना की वजह से होने वाली मृत्यु की संख्या 16,651 हो गई है। राहत वाली बात यह है कि फरीदकोट और मानसा में कोरोना का कोई भी नया केस नहीं आया है। राज्य में पाजिटिव मरीजों की संख्या 1741 हो गई है, जबकि सबसे अधिक 491 मरीज पटियाला में ही हैं।

‘उत्तराखंड जनहित मंच ‘ के प्रधान पद के लिये चन्दरकान्त शर्मा जी को चुना गया

उत्तराखंड जनहित मंच की कार्यकारिणी चुनी

संवाददाता, डेमोक्रेटिकफ्रंट॰कॉम, कालका :

उत्तराखंड जनहित मंच की कार्यकारिणी चुनी गई के नव नियुक्त महासचिव सतेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि चन्दरकान्त शर्मा की अध्यक्षता में एक बैठक की गई जिस में समय की मांग को देखते हूऐ एक संगठन की स्थापना करनी चाहिये कि उत्तराखंड से जो भी प्रवासी रोजगार के लिये यहाँ आ कर बसे है, उन्हें बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन परेशानियों को कैसे हल करे। इसके लिये एक संगठन की आवश्कता है। इसलिए एक संगठन बनाया गया। जिसका नाम उत्तराखंड जनहित मंच रखा गया।

महासचिव सतेन्द्र सिंह रावत ने बताया की आज बैठक में “उत्तराखंड जनहित मंच ” के प्रधान पद के लिये चन्दरकान्त शर्मा, उप- प्रधान पद के लिये रविंदर पुरोहित, महासचिव पद के लिए सतेन्द्र सिंह रावत, उप -सचिव पद के लिये हितेश शर्मा, कोषाध्यक्ष पद के लिये सोहन लाल रणकोटी, उप कोषाध्यक्ष पद के लिये अजय सिंह बिष्ट, प्रचार सचिव पद के लिये महेंद्र सिंह, उप प्रचार सचिव पद के लिये जगदीश पुरोहित, मीडिया प्रभारी पड़ के लिऐ दीपक थपलियाल जी को चुना गया।

” उत्तराखंड जनहित मंच ” के नव नियुक्त प्रधान चन्दरकान्त शर्मा का कहना है कि ” उत्तराखंड जनहित मंच ” का कार्य ” उत्तराखंड के प्रवासियों के जनहित में कार्य करना है।

राशिफल, 04 जनवरी 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को देखते हुए भी उसकी आने वाली समस्याओं और खुशियों के बारे में जाना जा सकता है। आर्थिक पक्ष की ओर से आज का दिन कई राशियों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है। हालांकि व्यापार, निवेश और पैसों के लेन-देन के मामले में कुछ राशियों को सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है। आइए जानते हैं सभी राशियों का हाल।   राशिफ 4 जनवरी 2022 राशिफल: आज के दिन आप विलंब और भारी काम के बोझ से मानसिक अशांति का अनुभव करेंगे. 4 जनवरी 2022 राशिफल: मेष- आज का दिन दोस्तों के साथ पार्टी करने में व्यतीत होगा. इस राशि के व्यवसायी को अचानक कहीं से धन की प्राप्ति हो सकती है। आपकी आर्थिक स्थिति ठीक रहेगी।

aries
मेष/aries

04 जनवरी 2022:    अपने आप पर एक सीमा के बाद दबाव न डालें और पर्याप्त आराम लें। जल्दबाज़ी में फ़ैसले न लें- ख़ासतौर पर अहम आर्थिक सौदों में मोलभाव करते वक़्त। अपने घर के वातावरण में कुछ बदलाव करने से पहले आपको सभी की राय जानने की कोशिश करनी चाहिए। आज आपका प्रिय आपके साथ में समय बिताने और तोहफ़े की उम्मीद कर सकता है। नयी परियोजनाओं और ख़र्चों को टाल दें। यात्रा करना फ़ायदेमंद लेकिन महंगा साबित होगा। वैवाहिक जीवन का आनन्द लेने के पर्याप्त मौक़े हैं आज आपके पास।    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

04 जनवरी 2022:   बेकार के ख़यालों में अपनी ऊर्जा बर्बाद न करें, बल्कि इसे सही दिशा में लगाएँ। व्यापारियों को आज व्यापार में घाटा हो सकता है और अपने व्यापार को बेहतर बनाने के लिए आपको पैसा खर्च करना पड़ सकता है। जितना आपने सोचा था, आपका भाई उससे ज़्यादा मददगार साबित होगा। मुहब्बत का सफ़र प्यारा, मगर छोटा होगा। अपनी नौकरी से चिपके रहिए और दूसरों से उम्मीद मत कीजिए कि वे आकर आपकी मदद करेंगे। अगर आप अपने घर से बाहर रहकर अध्ययन या नौकरी करते हैं तो आज के दिन आप खाली समय में अपने घर वालों से बात कर सकते हैं। घर की किसी खबर को सुनकर आप भावुक भी हो सकते हैं। पड़ोसियों का दख़ल शादीशुदा ज़िन्दगी में दिक़्क़त पैदा करने की कोशिश कर सकता है, लेकिन आप व आपके जीवनसाथी के बीच का बंधन बहुत मज़बूत है और इसे तोड़ना आसान नहीं है।    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

04 जनवरी 2022 :     अपने आहार पर नियंत्रण रखें और चुस्त-दुरुस्त रहने के लिए नियमित व्यायाम करें। जो लोग अब तक पैैसे को बिना सोचे विचारे उड़ा रहे थे उन्हें आज पैसे की बहुत आवश्यकता पड़ सकती है और आज आपको समझ में आ सकता है कि पैसे की जीवन में क्या अहमियत है। कुछ भी चालाकी भरे काम को करने से बचें। मानसिक शांति के लिए इस तरह के कामों में से दूर रहें। आपको अपनी ओर से सबसे अच्छा बर्ताव करने की ज़रूरत है, क्योंकि आपके प्रिय का मूड बहुत अनिश्चित होगा। अपने चारों ओर होने वाली गतिविधियों का ध्यान रखें, क्योंकि आपके काम का श्रेय कोई दूसरा ले सकता है। आज ऐसे बर्ताव करें जैसे कि आप ‘सुपर-स्टार’ हैं, लेकिन सिर्फ़ उन चीज़ों की ही प्रशंसा करें जो उसके क़ाबिल हैं। आज अपने जीवनसाथी का वह रुख़ देखने को मिलेगा, जो उतना अच्छा नहीं है।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

04 जनवरी 2022 :   किसी झगड़ालू इंसान से वाद-विवाद आपका मूड ख़राब कर सकता है। समझदारी से काम लें और अगर संभव हो तो इससे बचें, क्योंकि किसी भी तरह का विवाद आपके लिए मददगार नहीं रहेगा। नए क़रार फ़ायदेमंद दिख सकते हैं, लेकिन वे उम्मीद के मुताबिक़ लाभ नहीं पहुँचाएंगे। निवेश करते समय जल्दबाज़ी में निर्णय न लें। आपको कोई अच्छी ख़बर मिल सकती है, जो न केवल आपको बल्कि आपके परिवार को भी रोमांचित कर देगी। आपको अपने रोमांच को नियंत्रित रखने की ज़रूरत है। समय, कामकाज, पैसा, यार-दोस्त, नाते-रिश्ते सब एक ओर और आपका प्यार एक तरफ़, दोनों आपस में खोए हुए – कुछ ऐसा मिज़ाज रहेगा आपका आज। संयम और साहस का दामन थामे रखें। ख़ास तौर पर तब जब दूसरे आपका विरोध करें, जिसकी कामकाज के दौरान संभावना है। हितकारी ग्रह कई ऐसे कारण पैदा करेंगे, जिनकी वजह से आज आप ख़ुशी महसूस करेंगे। आपको अपने जीवनसाथी की ओर से ख़ास तोहफ़ा मिल सकता है।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

04 जनवरी 2022 :   आज आपके पास अपनी सेहत और लुक्स से जुड़ी चीज़ों को सुधारने के लिए पर्याप्त समय होगा। अपने ख़र्चों पर क़ाबू रखें और आज हाथ खोलकर व्यय करने से बचें। आपको ख़ुश रखने के लिए आपके बच्चे जो कुछ बन पड़ेगा, वह करेंगे। किसी छोटी-मोटी बात को लेकर भी आपके प्रिय से आपकी नोंक-झोंक हो सकती है। अगर आप कामकाज के लिए ज़रूरत से ज़्यादा दबाव बनाएंगे तो लोग भड़क सकते हैं – कोई भी फ़ैसला लेने से पहले दूसरों की ज़रूरतों को समझने की कोशिश करें। व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी आज आप अपने लिए समय निकालपाने में सक्षम होंगे। खाली वक्त में आज कुछ रचनात्मक कर सकते हैं। जीवनसाथी का बर्ताव आपके पेशेवर रिश्तों पर ग़लत असर डाल सकता है।      अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

04 जनवरी 2022 :    सेहत को देखभाल की ख़ास ज़रूरत है। आर्थिक जीवन में आज खुशहाली रहेगी। इसके साथ ही आप कर्जों से भी आज मुक्त हो सकते हैं। जितना आपने सोचा था, आपका भाई उससे ज़्यादा मददगार साबित होगा। आज ही लंबे वक़्त से चले आ रहे झगड़ों को सुलझा लें, क्योंकि हो सकता है कि कल बहुत देर हो जाए। योग्य कर्मियों को पदोन्नति या आर्थिक मुनाफ़ा हो सकता है। दिन को कैसे अच्छा बनाया जाए इसके लिए आपको अपने लिए भी समय निकालना सीखना होगा। अपने जीवनसाथी की वजह से आपको मानसिक अशान्ति का सामना करना पड़ सकता है।      अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

04 जनवरी 2022 :    आउटडोर खेल आपको आकर्षित करेंगे- ध्यान और योग आपको फ़ायदा पहुँचाएंगे। व्यापार में आज अच्छा खास मुनाफा होने की संभावना है। आज के दिन आप अपने बिजनेस को नई ऊंचाईयां दे सकते हैं। आज न सिर्फ़ अजनबियों से, बल्कि दोस्तों से सावधान रहने की ज़रूरत भी है। आज रोमांस आपके दिलो-दिमाग़ पर छाया रहेगा। हालाँकि वरिष्ठों से कुछ विरोध के स्वर सुनाई देंगे- लेकिन फिर भी आपको दिमाग़ ठण्डा रखने की ज़रूरत है। छात्रोंं के दिमाग में आज प्यार का बुखार छा सकता है और इस वजह से उनका काफी समय बर्बाद हो सकता है। आपको ख़ुशी से भरी शादीशुदा ज़िन्दगी की एहमियत का एहसास होगा।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

04 जनवरी 2022 :   सुकून हासिल करने लिए कुछ पल क़रीबी दोस्तों के साथ बिताएँ। आप ख़ुद को नए रोमांचक हालात में पाएंगे- जो आपको आर्थिक फ़ायदा पहुँचाएंगे। आपके दोस्त आपको ऐसे वक़्त पर दग़ा दे सकते हैं, जब आपको उनकी सबसे ज़्यादा ज़रूरत हो। प्यार में अपने अशिष्ट बर्ताव के लिए माफ़ी मांगें। काम को मनोरंजन के साथ न मिलाएँ। खाली समय में आप कोई खेल आज के दिन खेल सकते हैं लेकिन इस दौरान किसी तरह की दूर्घटना होने की भी संभावना है इसलिए संभलकर रहें। असजता की वजह से आप वैवाहिक जीवन में ख़ुद को फँसा हुआ अनुभव कर सकते हैं। आपको ज़रूरत है तो जीवनसाथी के साथ आत्मीय बातचीत की।      अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

04 जनवरी 2022 :     मानसिक शान्ति के लिए किसी दान-पुण्य के काम में सहभागिता करें। जिन व्यापारियों के संबंध विदेशों से हैं उन्हें आज धन हानि होने की संभावना है इसलिए आज के दिन सोच समझकर चलें। ऐसा कोई जिसे आप जानते हैं, आर्थिक मामलों को ज़रूरत से ज़्यादा गंभीरता से लेगा और घर में थोड़ा-बहुत तनाव भी पैदा होगा। ज़रा संभल कर, क्योंकि आपका प्रिय रूमानी तौर पर आपको मक्खन लगा सकता है – मैं तुम्हारे बग़ैर इस दुनिया में नहीं रह सकता/सकती। आप जीतोड़ मेहनत और धीरज के बल पर अपने उद्देश्य हासिल कर सकते हैं। वह काम जो आज आप दूसरों के लिए स्वेच्छा से करेंगे, न सिर्फ़ औरों के लिए मददगार साबित होगा बल्कि आपके दिल में ख़ुद की छवि भी सकारात्मक होगी। जीवनसाथी के साथ आज की शाम वाक़ई कुछ ख़ास होने वाली है।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

04 जनवरी 2022 :     योग और ध्यान आपको बेडौल होने से बचाने और मानसिक तौर पर सेहतमंद रखने में मददगार साबित होंगे। ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करने और चालाकी-भरी आर्थिक योजनाओं से बचें। बच्चों का स्कूल से जुड़ा काम पूरा करने के लिए मदद देने का वक़्त है। आपके जीवन-साथी के पारिवारिक सदस्यों की वजह से आपका दिन थोड़ा परेशानीभरा हो सकता है। आपमें बहुत-कुछ हासिल करने की क्षमता है- इसलिए अपने रास्ते में आने वाले सभी मौक़ों को झट-से दबोच लें। खाली समय का पुरा आनंद उठाने के लिए आपको लोगों से दूर होकर अपने पसंदीदा काम करने चाहिए। ऐसा करके आपमें सकारात्मक बदलाव भी आएंगे। मुश्किल हालात से उबरने में आपके जीवनसाथी की तरफ़ से ज़्यादा सहयोग नहीं हासिल होगा।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

04 जनवरी 2022 :   आज के दिन आप बिना झंझट विश्राम कर सकेंगे। अपनी मांसपेशियों को आराम देने के लिए तैल से मालिश करें। आप उन योजनाओं में निवेश करने से पहले दो बार सोचें जो आज आपके सामने आयी हैं। अपने परिवार की भलाई के लिए मेहनत करें। आपके कामों के पीछे प्यार और दूरदृष्टि की भावना होनी चाहिए, न कि लालच का ज़हर। ताज़ा फूल की तरह अपने प्यार में भी ताज़गी बनाए रखें। व्यावसायिक मीटिंग के दौरान भावुक और बड़बोले न हों- अगर आप अपनी ज़बान पर क़ाबू नहीं रखेंगे तो आप आसानी से अपनी प्रतिष्ठा धूमिल कर सकते हैं। लोगों के साथ बात करने में आज आप अपना बहुमूल्य समय बर्बाद कर सकते हैं। आपको ऐसा करने से बचना चाहिए। ऐसा लगता है कि आपके जीवनसाथी आज आपके ऊपर ख़ास ध्यान देंगे।    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

04 जनवरी 2022 :    आज आपकी सेहत पूरी तरह अच्छी रहेगी। ऐसा लगता है आप जानते हैं कि लोग आपसे क्या चाहते हैं- लेकिन आज अपने ख़र्चों को बहुत ज़्यादा बढ़ाने से बचें। नवजात शिशु की ख़राब तबियत परेशानी का सबब बन सकती है। इस ओर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। डॉक्टर से भली-भांति सलाह लें, क्योंकि ज़रा-सी लापरवाही बीमारी को बद से बदतर बना सकती है। आज आपके और आपके प्यार के बीच कोई आ सकता है। बिना गहराई से समझे-बूझे किसी व्यावसायिक/क़ानूनी दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर न करें। अपनी ख़ासियत और भविष्य की योजनाओं पर फिर से सोचने का समय। जीवनसाथी के साथ एक आरामदायक दिन बीतेगा।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

Panchang

पंचांग, 04 जनवरी 2022

राष्ट्रीय मिति पौष 14 शक संवत 1943 पौष शुक्ल द्वितीया मंगलवार, विक्रम संवत 2078। सौर पौष मास प्रविष्टे 21, जमादि, उल्लावाल 30, हिजरी 1443 (मुस्लिम) अंग्रेजी तारीख 04 जनवरी सन् 2022 ई०। सूर्य उत्तरायण, दक्षिण गोल, शिशिर ऋतुः। राहुकाल अपराह्न 03 बजे से 04 बजकर 30 मिनट तक।

नोटः आज आरोग्य व्रत है।

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः पौष़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः द्वितीया सांयः 05.20, तक है,

वारः मंगलवार।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन, मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।

 नक्षत्रः उत्तराषाढ़ा प्रातः 10.57 तक है, 

योगः हर्ष रात्रि काल 09.37 तक, 

करणः कौलव, 

सूर्य राशिः धनु,  चंद्र राशिः मकर, 

राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.19,  सूर्यास्तः 05.33 बजे।

सर्वोच्च न्यायालय ने शुभेंदु अधिकारी को हाई कोर्ट से मिली राहत रखी बरकरार, गिरफ्तारी पर लगी रोक, ममता सरकार को लगा झटका

सर्वोच्‍च अदालत ने कहा कि उसकी ओर से 13 दिसंबर 2021 को पारित किए गए आदेश के आधार पर दोनों पक्ष काम करेंगे। ऐसे में मौजूदा विशेष अनुमति याचिका पर विचार करना जरूरी या उचित नहीं है। शीर्ष अदालत ने 13 दिसंबर 2021 को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) से भाजपा में जाने के बाद उनके खिलाफ दर्ज मामलों में सुवेंदु अधिकारी को गिरफ्तारी से सुरक्षा देने के लिए कलकत्ता हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाली राज्य सरकार की याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया था।

सुप्रीम कोर्ट में पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी की सरकार को झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने कलकत्ता हाईकोर्ट की से बीजेपी के नेता और विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी को मिली राहत बरकरार रखने का निर्देश दिया है। पश्चिम बंगाल सरकार की तरफ से दर्ज मामलों में उनकी गिरफ्तारी नहीं होगी। सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली राज्य सरकार की याचिका पर सुनवाई से मना करते हुए खारिज किया।

राज्य सरकार ने एकल न्यायाधीश के आदेश में हस्तक्षेप करने से इनकार करने के लिए कलकत्ता उच्च न्यायालय की एक खंडपीठ के आदेश के खिलाफ एक एसएलपी भी दायर की थी। अदालत ने एसएलपी को खारिज करते हुए कहा कि पक्षकार एसएलपी में पारित 13 दिसंबर 2021 को पारित आदेश ही लागू होगे।

शीर्ष अदालत ने कहा कि उच्च न्यायालय की एकल पीठ के आदेश को पहले ही उसके समक्ष चुनौती दी जा चुकी है और उसने गुण-दोषों को देखते हुए पिछले साल 13 दिसंबर को आदेश सुनाया था।

न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना की पीठ ने पश्चिम बंगाल सरकार की तरफ से पक्ष रख रहीं वरिष्ठ अधिवक्ता मेनका गुरुस्वामी से कहा कि जब उच्चतम न्यायालय के समक्ष हर तरह की दलील दी चुकी है तो कलकत्ता उच्च न्यायालय की खंडपीठ के समक्ष ‘लेटर पेटेंट अपील’ दाखिल करने का सवाल ही कहां उठता है।

पीठ ने कहा, ‘‘हमने कलकत्ता उच्च न्यायालय की एकल पीठ के इसी आदेश के खिलाफ पिछले साल छह सितंबर के आदेश पर विस्तार से सुनवाई की थी और मामले का निस्तारण किया था. अब हम इस मुद्दे को बार-बार नहीं देख सकते. माफ कीजिए, हम इस पर विचार नहीं कर सकते।”

गुरुस्वामी ने कहा कि पिछले साल 13 दिसंबर को शीर्ष अदालत ने गुण-दोषों के बारे मे कोई राय व्यक्त नहीं की थी। उन्होंने कहा कि ऐसा ही मामला शीर्ष अदालत में लंबित है और इसलिए इस पर नोटिस जारी कर इसे उस मामले के साथ जोड़ सकती है।

पीठ ने कहा कि इस मामले में पश्चिम बंगाल सरकार पहले ही न्यायालय के सामने है और इसलिए वह इस मामले को नहीं जोड़ना चाहेगी।

उच्च न्यायालय की एकल पीठ ने अधिकारी के अंगरक्षक की मृत्यु की जांच के सिलसिले में राज्य पुलिस की सीआईडी द्वारा जारी सम्मन के खिलाफ अधिकारी को पिछले साल छह सितंबर को अंतरिम राहत प्रदान की। शीर्ष अदालत ने पिछले साल 13 दिसंबर को उच्च न्यायालय के छह सितंबर के आदेश में हस्तक्षेप करने से इंकार कर दिया था।

Police Files, Panchkula – 03 January 22

03 जनवरी 2022

डीसीपी पंचकूला नें हरियाणा-अर्लट-सुरक्षित- अभियान के तहत इस वर्ष की पहली टेलिक्रांन्फ्रेस मींटिग के साथ दिए निर्देश  

  • नाईट कर्फयु की उल्लंघना करनें खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही ।
  • कोविड-19 गाईडंलाईस की उल्लघंना वाली सस्थाओं पर लगेगा 5000/- जुर्माना ।
  • बिना वैक्सीन लगें हुए व्यक्तियो की सार्वजनिक स्थान पर नही होगी एन्ट्री ।
  • इस वर्ष की पहली टेलीकांफ्रेंसिंग के साथ थाना प्रबंधको व इन्चार्जो के साथ ली मीटिंग ।

                     पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज डीसीपी पंचकूला श्री मोहित हांडा नें सभी थाना प्रंबधको व इन्चार्ज पुलिस चौकी व अन्य युनिट इन्चार्जो के साथ टेलीकांफ्रेंसिंग मीटिंग की गई । मीटिंग के दौरान सभी प्रबंधक थाना , चौकी इन्चार्ज व अन्य यूनिट इन्चार्जो को हरियाणा अलर्ट सुरक्षित अभियान के तहत निर्देश देते हुए कहा कि कोविड-19 के तहत राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशो की उल्लंघना करनें वालों पर सख्त कार्यवाही करें और क्षेत्र के लोगो कोविड-19 की निर्देशो बारें जागरुक करें औऱ कोविड-19 में नयें प्रावधानो के बारें लोगो को इस बारें जागरुक करें ताकि लोग जागरुक हो और कोविड-19 की बढती लहर पर लगाम लगाई जा सकें ।

डीसीपी पंचकूला नें इस वर्ष की पहली टेलीकांफ्रेंसिंग मीटिंग के दौरान कहा कि जिला पंचकूला में नाईट कर्फ्यु की पालना करनें हेतु पुलिस नाकें लगायें गयें है और नाकाबन्दी के दौरान चैकिग व निगरानी की जा रही है जो चैकिग के दौरान रात्रि को 11 बजें से 5.00 बजें के दौरान अनावश्यक तौर पर घर से बाहर निकलें वालों के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जायेगी । इसके साथ ही पंचकूला पुलिस द्वारा कोविड-19 के तहत मास्क पहननें में लापरवाही करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत पंचकूला पुलिस द्वारा बिना मास्क के लोगो पर जुर्माना किया जा रहा है जिस सन्दर्भ में कल दिनांक 02 जनवरी को बिना मास्क के 132 लोगो पर 500/- रुपयें प्रति व्यकित पर जुर्माना लगाया गया और लोगो को कोविड-19 नयें प्रावधानों बारें जागरुक किया गया । ताकि कोविड-19 की बढती लहर बारें जागरुक होकर इस पर नियत्रण पाया जा सकें । इसके साथ ही अगर कोई व्यकित बिना मास्क का जुर्माना अदा नही करता या किसी प्रकार की कोई आनाकानी करता है तो उसके खिलाफ डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्ट 2005 के तहत कार्यवाही अमल में लाई जायेगी ।  

इसके साथ ही टेलीकांफ्रेंसिंग मीटिंग के कहा कि प्रंबधक थाना व अन्य पुलिस कर्मचारी पासपोर्ट व अन्य वैरिफिकेशन करनें के लिए खुद पता पर जाकर वैरिफाई करें ताकि पता लग सकें कि वह पासपोर्ट आवेदन उस पतें पर रहता भी है या नही इसके साथ ही थाना चण्डीमन्दिर क्षेत्र में किरायेदारो/ नौकरीशुदा व्यक्तियो की वैरिफिकेशन की जा रही है ।

इसके साथ ही टेलीकांफ्रेंसिंग मीटिंग के दौरान सभी प्रबंधक थाना व चौकी इन्चार्ज अपनें अपनें अधीन क्षेत्र में कोम्बिगं करतें हुए बस स्टैण्ड, रेलवें स्टेशन, चैक किया जायेगा औऱ क्षेत्र मे किसी भी प्रकार के सदिंग्ध व्यक्तियो पर नजर रखी जायेगी अगर किसी प्रकार की कोई सदिंग्ध पाया जाता तो उसके खिलाफ कार्यावाही अमल में लाई जायेगी

इसके साथ ही मीटिंग के दौरान कहा कि पंचकूला पुलिस द्वारा मोस्ट वाण्टेड अपराधियो को पकडनें के लिए अभियान चलाया गया है जिस अभियान के तहत पंचकूला पुलिस की सभी टीम मिलजुल कार्यवाही करतें हुए मोस्ट वाण्टेड के खिलाफ कार्यवाही करेंगी ।

इस सम्बन्ध में डीसीपी पंचकूला नें सभी पुलिस कर्मचारियो व अधिकारियो को कोविड-19 निर्देशो की पालना करनें बारें निर्देश देते हुए कहा कि मास्क का प्रयोग करें और समाजिक दुरी बनाए , हाथो को सैनेटाईज करें और खुद सुरक्षित व स्वस्थ रखेंगे तभी इस महामारी से बचा जा सकता है ।

डीसीपी पंचकूला ने आमजन से अपील करतें हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा जारी कियें गयें कोविड-19 के सख्त निर्देशो करनें पालना करने में ही हमारी भलाई है ताकि इस कोविड -19 की लहर पर काबू पाया सकें और इसके साथ ही कहा कि खुद को कोविड-19 के खुद को जागरुक करकें निर्देशो की पालना करें ।   

पंचकूला03 जनवरी 2022

पंचकूला पुलिस नें छेडछाड के आरोपी को गिरफ्तार करकें भेजा जेल

                     पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि प्रंबधक थाना पिन्जौर पचंकूला की टीम नें छेडछाड के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आऱोपी की पहचान अजय कुमार पुत्र विनोद कुमार पिन्जौर पचंकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक थाना पिन्जौर में पीडिता नें शिकायत दर्ज करवाई कि जब वह दिनांक 01.01.2021 को वह केमिस्ट की दुकान सें घर जा रही थी तभी रास्तें में पीडिता को रोककर उसके साथ छेडछाड व बतमीजी की जिस बारें पिन्जौर में दी गई शिकायत पर धारा 323,341,354,509 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया और मामलें में आगामी अनुसधान कार्यवाही करतें हुए उपरोक्त मामलें में आरीप को कल दिनांक 02 जनवरी 2021 को गिरफ्तार कर लिया गया और आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
Public Relations Officer

UBS Invites Applications for Admission to Ph.D. Programme, 2021

Chandigarh, January 3, 2022

University Business School (UBS), Panjab University(PU) has invited applications for admission to the Ph.D. program in Faculty of Business Management and Commerce at the UBS.

The PU Ph.D. Entrance Test 2021 qualified have been advised to download the application form from UBS website
https://www.ubs.puchd.ac.in/show-noticeboard.php?nbid=1 for the academic session 2021-2022 and fill the details in Google form as well.

Candidates are also required to submit the hard copy of application form duly filled along with Annexure in the UBS office latest by 4 PM of
January 14, 2022. Any form received later than the due date will not be entertained.

डेस्टिनेशन वेडिंग है चंडीगिढ़यों की राइट च्वाइस हिमाचल की खूबसूरत वादियों में करना चाहते हैं शादियाँ हरेक माह आ रही हैं डेस्टिनेशन वेडिंग की काफ़ी इंक्वायरी

चंडीगढ़।

झिलमिल सितारों का आंगन होगा….रिमझिम बरसता सावन होगा….अब यह सिर्फ़ दो लाइन नहीं बल्कि शादी के ख्वाब देखने वालों के लिए एक हक़ीक़त बन चुका है। जी हाँ, अब ट्राईसिटी के लोगों की पहली पसंद बन चुकी है डेस्टिनेशन वेडिंग..यानी वेडिंग के साथ साथ एडवेंचर और सैर सपाटा। चंडीगढ़ के आसपास रिजार्ट में शादी करने वाले अब चल पड़े हैं हिमाचल की हसीन वादियों की ओर। प्रकृति के सुंदर नज़ारों के बीच बनने लगीं है जोड़ियाँ। कोविड के बाद शादियों का ट्रेंड बदल चुका है। माइंड सेट बदल गया है, गेस्ट लिस्ट सीमित हो गई है।  बजट  में  डेस्टिनेशन वेन्यू  भी शानदार हो गए हैं। हिमाचल प्रदेश में कई खूबसूरत लोकेशन बजट में भी आ रहे हैं और  काफ़ी लुभाते हैं। कमाल की बात यह है कि कई फ़िल्म स्टार्स ने चंडीगढ़ में डेस्टिनेशन वेडिंग की तो अब चंडीगढ़ के लोग हिमाचल में वेडिंग के लिए जा रहे हैं। चंडीगढ़ से क़रीब पचास मिनट की दूरी पर सोलन के पास फार्च्यून सेलेक्ट फ़ारेस्ट हिल रिजार्ट भोजनगर एक आकर्षक च्वाइस बनकर उभरा है, बताया जी एम मनीष यादव ने फ़ारेस्ट हिल रिजार्ट में अब तक चंडीगढ़ की एन जी ओ एन ए कल्चरल सोसायटी की  फाउंडर प्रेसिडेंट निखार की शादी  सिमरन मिढ़ा से व   प्रतीक, रसिक  सहित कई  डेस्टिनेशन वेडिंग हो चुकी हैं , जिनमें   तरनजीत सिंह ने   भी अपनी बेटी हरसोहना  की शादी फ़ारेस्ट हिल रिजार्ट भोजनगर में ही प्लान की थी । उनका मानना है कि यह रिजार्ट हमारे बजट में भी था व फॉरेन लोकेशन का अहसास भी दे रहा था इसीलिए  हमने  यहाँ शादी प्लान की । 
चंडीगढ़ के प्रसिद्ध वेडिंग प्लानर राजेश नागर ने बताया कि हिमाचल में शादियों का ट्रेंड अब बढ़ चुका है। इसकी वजह है कि लोग कुछ अलग चाहते हैं। इसके लिए कई रिजार्ट ने प्लान बनाए हैं जो कि काफ़ी रियायती हैं।

बब्बला में अगर दम है तो इस्तीफा दे कर दुबारा चुनाव लड़ कर दिखाएं : परमजीत सिंह पम्मा

चण्डीगढ़ :

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व इंडियन नेशनल कांग्रेस के सदस्य सरदार परमजीत सिंह पम्मा ने देवेंद्र बब्बला को दलबदलू व बिकाऊ करार देते हुए उन्हें अपने दम पर दुबारा चुनाव लड़ने की चुनौती दी है। परमजीत सिंह ने कहा कि बब्बला ने कांग्रेस पार्टी के साथ गद्दारी की है व उन्हें जल्द ही वार्डवासियों का कड़ा विरोध सहना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि बब्बला अपने मुंह मियाँ मिठू बनते हुए स्वयं को एक ब्रांड बता रहा है तो उसे जल्द अपनी सीट खाली करके दुबारा जनता के दरबार में जाना चाहिए जिससे सारी शेखी धरी की धरी रह जाएगी।  

परमजीत सिंह ने कहा कि वार्डवासियों ने भाजपा की नीतियों के विरोध में मतदान किया था परन्तु बब्बला ने जनादेश को ठुकरा कर जनता की उम्मीदों पर तुषारापात कर दिया है व उनको इसका खामियाजा स्थानीय जनता के आक्रोश का सामना करके सहना होगा। परमजीत सिंह ने कहा कि स्वयं उनके समेत वार्ड के सैंकड़ों लोगों ने जी-जान लगा कर बब्बला को जिताने के लिए दिन-रात एक कर दिया परन्तु बब्बला ने मोटा माल हड़प कर अपना जमीर बेच दिया व आप स्वयं को ब्रांड बता रहा है।  
परमजीत ने चुनौती देते हुए कहा कि बब्बला को तत्काल प्रभाव से अपनी श्रीमती का इस्तीफ़ा करवा कर उपचुनाव में जाना चाहिए ताकि उसे अपनी औकात का पता लग सके।    
बब्बला ने अपनी पोल खुद खोली
बब्बला ने वार्ड नं. 18 के निवासी अपने पुराने साथी एवं अब आप में शामिल होकर अपनी पत्नी को पार्षद जिताने वाले यादविंदर मेहता को सम्पर्क करके भाजपा में शामिल होने के लिए ये कहते हुए सम्पर्क किया कि उन्होंने श्रीमती मेहता को जिताने के लिए मदद की थी। परमजीत ने कहा कि वार्ड 18 में कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ काम करना कबूल करने से बब्बला का असली चेहरा सामने आ गया है।