Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 17 January 22

पंचकूला पुलिस बल में शामिल हुए 9 सहायक उप निरिक्षक ।

पंचकूला पुलिस, 17 जनवरी 2022

  • डीसीपी पंचकूला नें स्टार लगाकर 09 हवलदारो को दी पदोन्नति,

                            पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा नें जिला पंचकूला सें तैनात 09 हवलदारो को सहायक उप निरिक्षक के पद पर पदोन्नति करकें उनके कंधों पर स्टार लगाकर पदोन्नति की बधाई पर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि तुम्हारी तरक्की के लिए बधाई और यह आपके नौकरी का एक ऐसा रोमांचक कदम है और मैं आपकी नई भूमिका में हर सफलता की कामना करता हूं । मुझे एहसास है कि आप आगें भी एक अविश्वसनीय प्रदर्शन करेंगे ।

इसके सम्बन्ध में डीसीपी नें कहा कि यह पदोन्नति आपको जिम्मेदारी व कड़ी मेहनत के साथ कार्य करकें मिली है और मै आपसें आशा करुँगा कि आप अपनी डयुटी को कडी मेहनत, लगन व ईमानदारी के साथ करेंगें ।

पंचकूला युनिट से सहायक उप निरिक्षक के पद पदोन्नत होनें वालें हवलदार :-  हवलदार मौहम्द अनवर, राजबीर, मुकेश कुमार, देवेन्द्र सिह, रमेश कुमार, पवन कुमार, मनोज कुमार, रमन कुमार, महीपाल को सहायक उप निरिक्षक के पद पर पदोन्नित किया गया है । डीसीपी पंचकूला नें पदोन्नत हुए पुलिस कर्मचारियों को बधाई दी और कहा कि लगन व ईमानदारी से डयूटी करनें का दिया सन्देश ।

पुलिस भर्ती में फिजिकल टेस्ट देनें के लिए दुसरें उम्मीदवार खडे करकें धोखाधडी करनें वालों के भडाफोड करतें हुए 6 आरोपी काबू

पंचकूला पुलिस, 17 जनवरी 2022

  • मामलें में गहनता से छानबीन हेतु (एसआईटी) विशेष का गठन।
  • मामलें में 6 आरोपियो को गिरफ्तार किया गिरफ्तार।
  • भारतीय दण्ड सहिंता के प्रावधानों के साथ-2 हरियाणा लोक परिक्षा अधिनियम, 2021 के भी तहत होगी कार्यवाही।

                                      पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि माह दिसम्बर 2021 में हरियाणा स्टाफ सैलेक्शन कमीशन के द्वारा पुलिस विभाग में पुरुष कांस्टेबल की फर्ती की प्रक्रिया के तहत ताऊ देवी लाल सैक्टर 03 पंचकूला में फिजिकल टैस्ट लिया जा रहा था जिस दौरान 20.12.2021 को एच.एस.एस.सी के ओर सें फिजिकल टेस्ट के दौरान असल उम्मीदवार के स्थान पर दुसरें व्यक्ति के खडे होनें व टेस्ट में हिस्सा लेनें का प्रयास करनें के मामलें बारें सूचना प्राप्त हुई थी । जिस सूचना के आधार पर इन्चार्ज पुलिस चौकी सैक्टर 21 स0उप0नि0 हरेन्द्र सिह द्वारा आरोपियो कें खिलाफ धारा 419 419/420/467/468/471/120बी भा.द.स. एंव एच.पी.ई एक्ट 2021 के तहत थाना सैक्टर 05 पंचकूला में मामला दर्ज किया गया और इसके उपरान्त आयोग की ओर से 35 अन्य सदिंग्ध उम्मीदवारो की सूची प्राप्त हुई है और मामलें में कार्यवाई करतें हुए अब तक 6 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है ।

 (एसआईटी) विशेष का गठन:- 

मामलें में गहनता जांच के लिए पुलिस कमीश्नर श्री सौरभ सिह भा.पु.से. के आदेशानुसार मामलें में विशेष टीम (एसआईटी) का गठन किया गया । एसआईटी टीम इन्चार्ज एसीपी हैड क्वार्टर पंचकूला श्री विजय कुमार नेहरा नें द्वारा की जा रही है और सभी सदिंग्ध को शामिल अनुसंधान करके गहनता सें पुछताछ की जायेगी व मामलें में अन्य सलिप्त पाए जानें वालें आरोपियो को भी जल्द गिरफ्तार किया जायेगा ।

मामलें में अब तक गिरफ्तार कियें गयें 6 आरोपियो की पहचान :-

  1. आरोपी 1. सन्दीप पुत्र सतपाल वासी फरीदुपर जिला हिसार
  2. आऱोपी 2. विनोद पुत्र प्रेम चन्द वासी गांव अलीपुरा तहसील उचाना जिला जींद
  3. आरोपी 3. मोहित पुत्र मानसिह वासी गाँव चन्द्रावल जिला फतेहबाह हाल आर्य नगर हाँसी
  4. आरोपी 4. जोनी कुमार पुत्र बचना राम वासी गाँव मोहाना जिला कैथल
  5. आरोपी 5. रवि कुमार पुत्र सुरेश वासी गाँव भवर जिला सोनीपत
  6. आरोपी 6. मुकेश कुमार पुत्र हुसैन वासी पुण्डरी जिला कैथल

बूस्टर डोज रजिस्ट्रेशन के नाम पर साइबर ठगों से जनता रहे सावधान : डीसीपी पंचकूला

पंचकूला पुलिस, 17 जनवरी 2022

                   डीसीपी पंचकूला श्री मोहित हांडा भा0पु0से0 पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आज के इस नयें युग में साईबर युग कुछ साईबर क्रिमनल नयें नयें तरीके अपनाकर लोगो को बेवकूफ बनाकर उनके साथ साईबर धोखाधडी करतें है इसी प्रकार सें इस कोविड-19 के सक्रमंण में लोगो को कॉल के माध्यम सें, मैसेज तथा अन्य किसी प्रकार को लिंक भेजकर किसी प्रकार का लालच देकर लोगो को धोखे में रखकर फोन पर प्राप्त ओटीपी या कोई मैसेज के माध्यम से खातो से पैसो की धोखाधडी करतें है । इस प्रकार की धोखाधडी से बचनें के लिए खुद को जागरुक एव अर्लट रखें औऱ किसी अन्जान व्यकित के साथ फोन पर प्राप्त ओटीपी किसी के साथ सांझा नां करें ।

क्योकि कुछ साईबर क्रिमनल आपको कोविड-19 के सम्बन्ध में सर्टीफिकेट डाऊनलाड या बूस्टर डोज लगवानें के लिए काल करेंगें या किसी प्रकार सें मैसेज भेजेंगें इस प्रकार कें प्राप्त कॉल के द्वारा को निजी जानकारी या कोई प्राप्त ओटीपी शेयर ना करें और इस प्रकार के फोन कॉलरो से सावधान रहे और इनकी किसी भी बातों में ना आयें ।

कोरोना काल में बूस्टर डोज के नाम पर धोखाधड़ी की बढ़ रही घटनाओं को लेकर पंचकूला पुलिस ने ऐसे फ्राड से सचेत रहने की अपील की है । डीसीपी पंचकूला श्री मोहित हांडा भा.पु.से. ने इस प्रकार की धोखाधड़ी से बचने के लिए विशेष तौर पर सावधान रहने की अपील करतें हुए कहा कि किसी भी अन्जान व्यकित के साथ फोन पर प्राप्त ओटीपी या किसी प्रकार के मैसेज या किसी अन्जान लिंक पर क्लीक ना करें । इसके साथ ही कहा कि कोविड-19 के सम्बन्ध में कोई भी व्यकित आपके फायदे के लिए कॉल करता है तो इस प्रकार के व्यकित सें सावधान हो जायें क्योकि इस प्रकार के लोग आपकां फायदा या किसी प्रकार का लालच देकर आपके साथ ठगी करतें है

इसके साथ ही कहा कि कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर फ्रंट लाइन वर्कर व 60 वर्ष आयु वर्ग से ऊपर के लोगों को सरकार द्वारा बूस्टर डोज लगाई जा रही है । बूस्टर डोज के नाम पर साइबर ठग गिरोह सक्रिय हो गया है । कि साइबर अपराधी बूस्टर डोज के नाम पर लोगों से फ्राड कर सकते हैं और अब ठगों ने बूस्टर डोज लगवाने के नाम पर लोगों को अपना शिकार बनाना शुरू कर दिया है । वह फोन करके लोगों का बूस्टर डोज के लिए रजिस्ट्रेशन करने के बहाने ओटीपी नंबर पूछ लेते हैं और उसी के जरिए उनके खाते खाली कर देते हैं ।

किसी भी हालत में न दें जानकारी :-

कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज लगवाने के लिए साईबर अपराधी आम लोगों को फोन करके बूस्टर डोज लगवाने के नाम पर व्यक्ति से रजिस्ट्रेशन कराने को कहते हैं । वह फोन करके लोगों का खुद ही रजिस्ट्रेशन कर देने के बहाने उनके आधार, पेन कार्ड आदि की जानकारी लेकर मोबाइल पर आने वाले ओटीपी नंबर पूछ लेते हैं और उसी के जरिए उनके खाते खाली कर देते हैं इस प्रकार के लोगो से सावधान रहें ।

क्राईम ब्रांच नें कार की बैट्ररिया चोरी की वारदत को अन्जाम देनें वालें आरोपी को किया काबू 

पंचकूला पुलिस, 17 जनवरी 2022

            पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 इन्चार्ज अन्नत कुमार व उसकी टीम नें ट्राई सिटी में कार की  बैट्ररिया चोरी की वारदातों को अन्जाम देनें वालें आऱोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किंयें गयें आरोपी की पहचान रोहित कुमार पुत्र देशराज वासी वी.आई.पी. इन्क्लेव डेरा बस्सी मौहाली पंजाब के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 15 जनवरी को पुलिस चौकी सैक्टर 19 पंचकूला में शिकायतकर्ता अमित कुमार वासी सैक्टर 19 पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी अल्टो कार की बैट्ररी को किसी अन्जान व्यकित के द्वारा चोरी कर लिया गया है जिसकी शिकायत पर धारा 379 भा.द.स. के तहत थाना सैक्टर 20 पंचकूला में मामला दर्ज किया गया औऱ मामलें में आगामी तफतीश क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पंचकूला की टीम द्वारा आसापास के सी.सी.टी.वी कैमरो को खंगालकर आरोपी की पहचान करकें कल दिनांक 16 जनवरी को आरोपी को गिरफ्तार किया गया और आरोपी को पेश अदालत कार्यवाई की गई ।

आरोपी पंचकूला क्षेत्र में रात के समय खडी कारों के अन्दर सें बैट्ररिया चुरा कर ले जाता था जो पहलें भी कई वारदातों को अन्जाम दे चुका है जो आरोपी को दिनांक 16 जनवरी को गिरफ्तार करकें आरोपी के पास सें 8 कार बैट्ररिया चोरी की बरामद की गई तथा आरोपी के पास एक होण्डा सिटी कार भी बरामद की गई ।

मालवा संस्कृतिक मंच पंजाब की तरफ से कँवर ग्रेवाल घनईया जी गोल्ड पुरस्कार के साथ सम्मानित

तंदरुस्त समाज के सृजन में लेखकों और कलाकारों का अहम योगदान : कृष्ण कुमार बावा

चण्डीगढ़ :

मालवा संस्कृतिक मंच, पंजाब की तरफ से आज प्रसिद्ध लोक गायक कँवर ग्रेवाल को भाई घनईया जी  पुरस्कार के लिए सम्मानित करते हुए उन्हें गोल्ड मैडल भेंट किया गया। मंच के चेयरमैन कृष्ण कुमार बावा ने उन्हें ये सम्मान प्रदान करते हुए उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि तंदरुस्त समाज का सृजन करने में लेखक और कलाकार का अहम योगदान होता है। बावा ने बताया कि मालवा संस्कृतिक मंच, पंजाब पिछले 30 सालों से बेटियों का लोहड़ी मेला मना रहा है और सामाजिक बुराइयों के ख़िलाफ़ एक लहर चला रहा है । उन्होंने कहा कि इसीलिए जहाँ हर साल नवजात बच्चियों का सम्मान करके स्वागत किया जाता है वहीँ समाज में अच्छा काम करने वाली शख्सियतों को उत्साही पुरस्कार प्रदान किये जाते हैं।

बावा ने कहा कि काले खेती कानूनों ख़िलाफ़ लंबे समय चले किसानी संघर्ष में कँवर ग्रेवाल ने अपनी बुलंद आवाज़ में निडर और निस्वार्थ हो कर पूरी हाज़री लगवाई है, इसलिए हम ग्रेवाल के ऋणी हैं और आज उन को भाई घनईया जी पुरस्कार प्रदान कर रहे हैं। इस मौके सम्मान लेने उपरांत कँवर ग्रेवाल ने कहा कि वह अपनी कला को हमेशा अच्छे संदेश के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं और पंजाबी मातृभाषा के लिए रचनात्मक यत्नों  के लिए कार्यशील रहते हैं। कँवर ग्रेवाल ने मालवा संस्कृतिक मंच पंजाब का खास तौर पर कृष्ण कुमार बावा का धन्यवाद किया।

इस मौके प्रसिद्ध रंगकर्मी निर्मल जोढ़ा ने मालवा संस्कृतिक मंच पंजाब की तरफ से किये जा रहे सार्थक कामों की प्रशंसा की। मंच की प्रधान बीबी बरजिन्दर कौर ने सब का धन्यवाद किया। इस मौके रेशम सिंह सग्गू, बीबी गुरप्रीत कौर सिद्धू, महासचिव अंग्रेज सिंह व मनमोहन कड़वा, साहल सिंह, बीबी मनजीत कौर, महंत लखबीर दास, सन्दीप पोपली आदि उपस्थित थे।

ओमिक्रोन बहुत ही माइल्ड है, इससे घबराएं नहीं: डॉ रवि गोडसे

  • शहर के डॉ.एचके खरबंदा के साथ ऑनलाइन सेशन में पिट्सबर्ग, यू एसए के डॉ. रवि गोडसे ने किए बड़े खुलासे
  • इंटर्नल मेडिसिन के विश्वप्रसिद्ध एक्सपर्ट हैं डॉ.गोडसे 

चंडीगढ़:

भारत में अगर किसी को गले में खराश, जुखाम, खांसी, बुखार हो तो ओमिक्रोन होने का ही अंदेशा है, लेकिन इससे घबराएं न। ओमिक्रॉन बेहद माइल्ड है और इसका आसानी से सामना करें। ये कहना है इंटर्नल मेडिसिन के विश्वप्रसिद्ध एक्सपर्ट और पिट्सबर्ग, यूएसए बेस्ड डॉ.रवि गोडसे का। सोमवार को डॉ.गोडसे ने चंडीगढ़ के डॉ.एचके खरबंदा के साथ ओमिक्रॉन के लक्षण और इसके प्रभाव पर चर्चा की। डॉ.गोडसे ने सलाह दी कि जेनेटिक एनालिसिस न करें, यदि आपमें लक्षण नहीं है या फिर रिस्क फैक्टर नहीं है तो बिना टेस्टिंग के इलाज कर कर सकते हैं। आरटीपीसी आर भी वही है, वैक्सीन भी वही है और बूस्टर भी वही है। 

डॉ.खरबंदा ने उनसे पूछा कि आजकल सबके मन में है कि अगर कोई कोरोना पॉजीटिव है तो वह डेल्टा है या ओमिक्रोन है। इस पर डॉ.गोडसे ने जवाब दिया कि ये सोच के क्या करेंगे, आज के समय में सब ओमिक्रोन ही है व ओमिक्रोन बहुत ही माइल्ड ही है। इसमें कुछ करने की जरूरत नहीं है यदि आपने वैक्सीन के दो डोज लिए हैं और आपको पहले डेल्टा भी हुआ था तो इस बार अस्पताल जाने की जरूरत 81 परसेंट कम पड़ेगी। 

उन्होंने कहा की इस बार सिर्फ हाई रिस्क लोगों को ही अस्पताल जाने की जरूरत पड़ सकती है, क्योंकि ओमिक्रोन मामूली है। आज के समय में किसी खास इलाज की आवश्यकता नहीं है। डॉ.गोडसे ने कहा कि जो व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी पर दवाओं की लिस्ट फारवर्ड हो रही है, इसकी कोई आवश्यकता नहीं है। सिर्फ हाई रिस्क लोगों में जल्दी से रोज दो डोज रेमडेसीवीर तीन दिन दिया जा सकता है। यदि आज के समय में आपको लक्षण हैं तो टेस्ट पॉजिटिव आएगा ही लेकिन कुछ भी करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसलिए घबराहट की बात नहीं है, बिना डरे इस मामूली ओमिक्रोन का आसानी से सामना करें । डॉक्टर गोडसे ने कहा कि किसी भी रूटीन दवाइयों की कोई स्टडी नहीं है कि वह ओमिक्रोन पर असर करती हैं या नहीं। इसलिए किसी भी दवाई की आवश्यकता नहीं है सिर्फ लक्षणों की दवा देने की ही आवश्यकता है। लक्षणों के दिन भरपूर आराम करें व तरल पदार्थों की मात्रा अधिक रखें।

ठंड के मौसम में जिला में कोई व्यक्ति खुले आसमान के नीचे सोने को विवश न हो, इसके लिए प्रशासन की ओर से जिला में 10 जगहों पर रैन बसेरे किए गए हैं स्थापित-उपायुक्त महावीर कौशिक

– स्वास्थ्य विभाग को रात्रि के समय रैन बसेरों में रह रहे लोगों के स्वास्थ्य की जांच करने के दिये निर्देश

– खुले आसमान के नीचे सोया पाए जाने वाले लोगों को रैन बसेरे में रहने के लिए प्रेरित करने की, करी अपील

पंचकूला, 17 जनवरी- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि ठंड के मौसम में जिला में कोई व्यक्ति खुले आसमान के नीचे सोने को विवश न हो, इसके लिए प्रशासन की ओर से जिला में 10 जगहों पर रैन बसेरे स्थापित किए गए हैं, जिसमें 150 लोगों के रहने की व्यवस्था की गई है।
महावीर कौशिक ने आज लघु सचिवालय के सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की और इन रैन बसेरों में लोगों के रहने की व्यवस्था की समीक्षा की।
उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देश दिये कि रात्रि के समय पुलिस गश्त के दौरान यदि वे किसी भी महिला या पुरूष को खुले आसमान के नीचे सोता हुआ पाएं तो उन्हें प्रशासन द्वारा स्थापित रैन बसेरों में लेजाने की व्यवस्था करें ताकि जिन व्यक्तियों के पास रात्रि के समय सोने के लिए स्वयं की कोई जगह नहीं है, वे इन रैन बसेरों में रह सकें। उन्होंने कहा कि रैन बसेरों में पोर्टा कैबिन की व्यवस्था की गई है, जिसमें लोगों को गद्दे, रजाई, तकिया तथा बाथरूम की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये कि डाॅक्टरों की मोबाइल टीम द्वारा रात्रि के समय रैन बसेरों में जाकर वहां रह रहे लोगों के स्वास्थ्य की जांच करें।
श्री महावीर कौशिक ने बताया कि पंचकूला सेक्टर 5 बस स्टैंड में रैन बसेरा स्थापित किया गया है जिसमें 40 लोगो के रहने की व्यवस्था है। इसके अलावा सेक्टर 8 में ट्रैफिक लाईट प्वाइंट के समीप 20 लोगो की क्षमता वाला, माजरी चैंक पर यमुनानगर रोड पर 30 लोगों की क्षमता, लेबर चैंक के समीप 10 लोगों की क्षमता वाला और सकेतड़ी में बस सटैंड के समीप 10 लोगों की क्षमता का रैन बसेरा स्थापित किया गया है। इसी प्रकार कालका में रेलवे स्टेशन और रामबाग रोड पर 10-10 लोगों व पिंजौर में बस स्टैंड पर व रतपुर कालौनी में 10-10 लोगों की क्षमता वाले रैन बसेरों की व्यवस्था की गई है।

बाॅक्स-
श्री महावीर कौशिक ने बताया कि रेडक्रास भवन सेक्टर 15 में भी 15 बैडस की व्यवस्था की गई है, जहां पर रूकने वाले व्यक्तियों के लिए रहने के साथ-साथ खाने-पीने की व्यवस्था भी की गई है। उन्होंने आम जन से अपील की है कि यदि वे किसी भी महिला व पुरूष को रात के समय खुले आसमान के नीचे सोया हुआ पाएं तो प्रशासन द्वारा संचालित रैन बसेरे में रहने के लिए प्रेरित करें व उन्हें वहां तक पहुंचाने में उनकी सहायता करें।
बैठक में एसडीएम ऋचा राठी, नगराधीश गौरव चैहान, एसीपी उमेद सिंह, श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार बंसल, उप नगर निगम आयुक्त दीपक सूरा, सिविल सर्जन कार्यालय से डाॅ. भावना व अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

ठंड के मौसम में जिला में कोई व्यक्ति खुले आसमान के नीचे सोने को विवश न हो, इसके लिए प्रशासन की ओर से जिला में 10 जगहों पर रैन बसेरे किए गए हैं स्थापित-उपायुक्त महावीर कौशिक

– स्वास्थ्य विभाग को रात्रि के समय रैन बसेरों में रह रहे लोगों के स्वास्थ्य की जांच करने के दिये निर्देश

– खुले आसमान के नीचे सोया पाए जाने वाले लोगों को रैन बसेरे में रहने के लिए प्रेरित करने की, करी अपील

पंचकूला, 17 जनवरी- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि ठंड के मौसम में जिला में कोई व्यक्ति खुले आसमान के नीचे सोने को विवश न हो, इसके लिए प्रशासन की ओर से जिला में 10 जगहों पर रैन बसेरे स्थापित किए गए हैं, जिसमें 150 लोगों के रहने की व्यवस्था की गई है।
महावीर कौशिक ने आज लघु सचिवालय के सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की और इन रैन बसेरों में लोगों के रहने की व्यवस्था की समीक्षा की।
उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देश दिये कि रात्रि के समय पुलिस गश्त के दौरान यदि वे किसी भी महिला या पुरूष को खुले आसमान के नीचे सोता हुआ पाएं तो उन्हें प्रशासन द्वारा स्थापित रैन बसेरों में लेजाने की व्यवस्था करें ताकि जिन व्यक्तियों के पास रात्रि के समय सोने के लिए स्वयं की कोई जगह नहीं है, वे इन रैन बसेरों में रह सकें। उन्होंने कहा कि रैन बसेरों में पोर्टा कैबिन की व्यवस्था की गई है, जिसमें लोगों को गद्दे, रजाई, तकिया तथा बाथरूम की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये कि डाॅक्टरों की मोबाइल टीम द्वारा रात्रि के समय रैन बसेरों में जाकर वहां रह रहे लोगों के स्वास्थ्य की जांच करें।
श्री महावीर कौशिक ने बताया कि पंचकूला सेक्टर 5 बस स्टैंड में रैन बसेरा स्थापित किया गया है जिसमें 40 लोगो के रहने की व्यवस्था है। इसके अलावा सेक्टर 8 में ट्रैफिक लाईट प्वाइंट के समीप 20 लोगो की क्षमता वाला, माजरी चैंक पर यमुनानगर रोड पर 30 लोगों की क्षमता, लेबर चैंक के समीप 10 लोगों की क्षमता वाला और सकेतड़ी में बस सटैंड के समीप 10 लोगों की क्षमता का रैन बसेरा स्थापित किया गया है। इसी प्रकार कालका में रेलवे स्टेशन और रामबाग रोड पर 10-10 लोगों व पिंजौर में बस स्टैंड पर व रतपुर कालौनी में 10-10 लोगों की क्षमता वाले रैन बसेरों की व्यवस्था की गई है।

बाॅक्स-
श्री महावीर कौशिक ने बताया कि रेडक्रास भवन सेक्टर 15 में भी 15 बैडस की व्यवस्था की गई है, जहां पर रूकने वाले व्यक्तियों के लिए रहने के साथ-साथ खाने-पीने की व्यवस्था भी की गई है। उन्होंने आम जन से अपील की है कि यदि वे किसी भी महिला व पुरूष को रात के समय खुले आसमान के नीचे सोया हुआ पाएं तो प्रशासन द्वारा संचालित रैन बसेरे में रहने के लिए प्रेरित करें व उन्हें वहां तक पहुंचाने में उनकी सहायता करें।
बैठक में एसडीएम ऋचा राठी, नगराधीश गौरव चैहान, एसीपी उमेद सिंह, श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार बंसल, उप नगर निगम आयुक्त दीपक सूरा, सिविल सर्जन कार्यालय से डाॅ. भावना व अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर, पंचकूला के विकास कार्यों की प्रगति की करी समीक्षा

  • अधिकारियों को स्वयं फील्ड में जाकर अपनी देखरेख में कार्य को पूरा करवाने के दिये निर्देश
  • अधिकारी तय समयसीमा में कार्यों को पूरा करवाने के साथ साथ गुणवत्ता पर भी दें विशेष ध्यान -गुप्ता

पंचकूला, 17 जनवरी:

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे जनहित में किये जा रहे विभिन्न विकास कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के लिये स्वयं फील्ड में जाये और अपनी देखरेख में कार्य को पूरा करवायें। उन्होंने कहा कि इसके साथ साथ अधिकारी विकास कार्यों में प्रयोग की जा रही सामग्री में गुणवत्ता भी सुनिश्चित करें।

ज्ञानचंद गुप्ता आज सेक्टर 1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस अवसर पर उपायुक्त श्री महावीर कौशिक और नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे।

गुप्ता ने कहा कि यह मासिक बैठक पंचकूला के विकास कार्यों की समीक्षा के  लिये एक अहम बैठक हैं और अधिकारी अपने विभागों से संबंधित कार्यों के लिये जो भी समयसीमा यहां तय करते है, उसी के अनुसार कार्य को पूरा करें। बैठक में श्री गुप्ता ने विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। चंडीगढ़-अंबाला रेलवे लाईन पर निर्माणाधीन  रेलवे ओवरब्रिज की समीक्षा करते हुये श्री गुप्ता ने निर्देश दिये कि इस कार्य को हर हाल में 31 मार्च 2022 तक पूरा किया जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि आरओबी पर रेलवे की तरफ से लंबित पड़े कार्य में तेजी लाने के लिये रेलवे विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की जाये। इसके अलावा उन्होंने सेक्टर-19 में बन रहे अंडर पास का कार्य 15 फरवरी 2022 तक पूरा करने के निर्देश दिये।

गुप्ता ने कहा कि नगर निगम द्वारा बनाये गये सभी बस क्यू शेल्टर पर लोगों की सुविधा के लिये बस समय-सारणी की व्यवस्था की जाये। उन्होनंे कहा कि शहर में निर्मित बस क्यू शेल्टर पर डिजिटल समय सारणी की शीघ्र व्यवस्था की जाये। इसके अलावा यात्रियों को रात के समय कोई असुविधा ना हो, इसके लिये सभी बस क्यू शेल्टर्स में बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये और बस क्यू शेल्टर के आस पास के कच्चे एरिया को पक्का किया जाये। उन्होंने नगर निगम को निर्देश दिये कि लोगों की सुरक्षा की दृष्टि से सेक्टर-12 के पास गांव रैली में नाले के किनारे खड़ी एक पांच मंजिला भवन की स्थिति की किसी स्वतंत्र एजेंसी द्वारा जांच करवाई जाये ताकि भविष्य में किसी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके।

अनाजमंडी सेक्टर-20 में अवैध तरीके से रेहड़ी फड़ी लगाने की शिकायत का संज्ञान लेते हुये श्री गुप्ता ने हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे कार्रवाही करते हुये इन अवैध तरीके से लगाई गई रेहड़ी फडियों को प्राथमिकता के आधार पर हटवाये और सुनिश्चित करें कि भविष्य में इस प्रकार का अतिक्रमण ना हो।
बैठक में बताया गया कि सिविल अस्पताल सेक्टर-6 में एमसीएच ब्लाॅक के निर्माण के लिये खुदाई का कार्य पूरा हो गया है और शीघ्र ही भवन का निर्माण कार्य आरंभ कर दिया जायेगा। इसके अलावा बरवाला में पीएचसी का निर्माण कार्य 97 प्रतिशत पूरा हो चुका है और यह भवन मार्च 2022 तक पूर्ण रूप से तैयार हो जायेगा। बैठक में बताया गया कि अमरूत योजना के अंतर्गत नगर निगम के 14 गांवों में 9 एसटीपी लगाये जाने हैं, जिसमें से 6 एसटीपी स्थापित कर दिये गये है और इनमें बिजली के कनैक्शन भी उपलब्ध करवा दिये गये हैं। इसके अलावा नगर निगम के अधीन आने वाले गांवों में 21 स्वागत द्वार लगाये जाने है, जिसमें 9 स्वागत द्वार लगाये जा चुके हैं और शेष द्वार लगाने का कार्य प्रगति पर है।

बैठक में गुप्ता ने जिन दूसरे विभागों के विकास कार्यों की समीक्षा की, उनमें हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, हरियाणा रोडवेज, सिंचाई विभाग, शिक्षा, यूएचबीवीएन, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी, वन विभाग, हाउसिंग बार्ड, एचएसआईआईडीसी इत्यादि शामिल है।

इस अवसर पर नगर निगम के आयुक्त श्री धर्मवीर सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त आयुष सिन्हा, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के प्रशासक जगदीश शर्मा और जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी शंकर लाल गोयल, सिविल सर्जन डाॅ मुक्ता कुमार सहित अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

Chandra Mohan

राशन कार्डों में दर्ज हो पारिवारिक सदस्यों के नाम – चन्द्रमोहन

पंचकुला – 17 जनवरी :
हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री भाई चन्द्रमोहन ने राशन कार्ड में परिवारों के सदस्यों का नाम दर्ज न करने पर कड़ा एतराज़ जताया है चन्द्रमोहन ने कहा कि परिवारिक सदस्यों का नाम दर्ज न होने के कारण लोगों को राशन भी नहीं मिल पा रहा है एक तरफ़ तो सरकार कह रही है बेटी बचाओ बेटी पड़ाओ दूसरी  तरफ बेटियों का नाम राशन कार्ड में दर्ज नहीं कर रहे खाद्य
आपूर्ति विभाग द्वारा प्रदेश भर में राशन कार्ड में परीवारीक सदस्यों के नाम शामिल करने की प्रक्रिया बंद कर दि गई है
लोग खाद्य आपूर्ति विभाग के चक्कर लगाकर तंग आ चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं कर रहा अधिकारी बस सरकार द्वारा नाम शामिल करने की प्रक्रिया बंद करके अपना पल्ला झाड़ लेते हैं
भाई चन्द्रमोहन ने कहा कि सरकार को तुरंत प्रभाव से राशन कार्ड में जिस भी परिवार के सदस्य का नाम शामिल करना रह गया है उसे तुरंत प्रभाव से शामिल किया जाए ओर लोगों को उन का हक़ दिया जाए
चन्द्रमोहन ने यह भी माँग की है राशन कार्ड से संबंधित जो कम्प्यूटर पर साईट पिछले साल फ़रवरी से बन्द पड़ी है उसको तुरंत प्रभाव से खोला जाए
पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी के कहने पर हेमंत किंगर ने AFSO श्री राजीव शर्मा से बात की उन्होंने ने भी माना है के पिछले 11 महीने से राशन कार्ड में नाम दर्ज करने सरकार ने बन्द कर रखे हैं ईस हिसाब से जो एक साल पहले किसी कारण हज़ारों लोग नाम दर्ज कराने से रह गये उनकातो पूरे  साल का राशन तो मिला ही नहीं आज भी राजीव कालोनी व अन्य पचकुलां के लोग भी राशन कार्ड में नाम दर्ज कराने गये पर वहाँ दफ़्तरों में धक्के खा कर वापस आ गये अर्जुन, विक्रम,शमशुदीन,केला़शी, राकेश,रमेश,रमेश यादव, ओम प्रकाश, व अन्य बहुत लोग रोज़ चक्कर लगा रहें हैं

National Pharmacy Teachers Training Programme Begins at PU

Chandigarh January 17, 2022

National Pharmacy Teachers Training Programme started at Panjab University (PU) today.

The one-week web faculty training school under the initiative of UGC Networking Resource Centre (UGC-NRC), on “New Era Technologies in Formulation Design Space” is being hosted via CiscoWebEx at the University Institute of Pharmaceutical Sciences (UIPS.

As many as 68 selected pharma faculty and researchers from various Colleges/Universities of 21 different states of India and 1 from abroad are participating in the course.The training school intends to apprise and update the young participants among faculty and researchers on multiple forums of novel drug delivery design, development, and real time translation to plug the bench to bedside/ lab to clinic gap.

Full Professor, University of Santiago de Compostela (USC), SPAIN, Professor Maria José Alonsoinaugurated the function and delivered the key note address on “Delivery of Proteins and RNA Molecules using Nanotechnology.” She gave an overview about the work being done in her laboratory on oral ocular nasal and dermal delivery of biomolecules.

Prof. Alonso is a highly accomplished and recognised among the top 10 researchers in the World in Pharmacology (Times Higher Education international ranking, 2010) and appeared on ‘The Power List’ of most influential researchers in field of Biopharmaceuticals (The Medicine Maker, 2020-21). She has h-index of 98 and was Vice-Rector of Research and Innovation of the USC and Visiting Scientist at MIT, Cambridge, US; Univ of Angers, France; Univ of Paris XI, France and is known for her innovative industrial and entrepreneurial expertise.

Earlier, the Chairperson, UIPS and Program Coordinator, UGC-NRC and the Coordinator of the Course,Professor Indu Pal Kaur welcomed the participants and the Chief Guest, and briefed them about the achievements of UIPS and UGC-NRC programs. She also summarized about the course content to the participants. Dr Vandita Kakkar is the Joint Course Coordinator who conducted the proceedings of the event.

The day started with an ice breaking session followed by a workshop on the most sought after topic and as per the UGC-NRC concern on “How to write research proposal, research paper and related ethical issues?” By Professor Kanwaljit Chopra, Professor & Head, Pharmacology & Former Chairperson, UIPS, & Professor Anil Kumar, Professor of Pharmacology, UIPS.

The post-tea session covered an informative recorded talk by Professor Tejal A Desai, Chair & Deborah Cowan Endowed Professor, Department of Bioengineering & Therapeutic Sciences, Schools of Pharmacy and Medicine, University of California, San Francisco (UCSF); and Professor in Residence, Department of Bioengineering, UC Berkeley (UCB), USA on “Using Micro and Nanostructured Materials to Modulate the Tissue Microenvironment”.

UIPS is the first and the only Pharmacy Institute in the country selected by MHRD for creating UGC Networking Resource Centre to promote and foster research and academics in the field of Pharmaceutical Sciences by training young pharma trainers, selected across the nation.

UGC sponsored Refresher course on “Advances in Pedagogical Approaches” concludes at PU

Chandigarh January 17, 2022

The UGC sponsored Refresher course “Advances in Pedagogical Approaches” concluded at Panjab University (PU) today.

Dean of Regional Institute of Education, Ajmer, Dr Nagendra Singh presided over the Valedictory session. The two week UGC sponsored Refresher course was organised by the Human Resource Development Centre (HRDC), PU.

In his valedictory speech, Dr Nagendra Singh highlighted the role of teachers in bridging the gap between educational reforms and actual teaching transactions. In the era of Inclusion and infusion Equity, Enrolment, Employability and Entrepreneurship have to be combined with Scale, Skills and Speed. There is a paradigm shift in teaching approaches and teachers have to encourage, empower and enhance the personality of their learners for the 21st century, he added. 

Hon. Director of HRDC Prof. S.K. Tomar and the Deputy Director 
Dr. Jayanti Dutta guided the smooth conduct of the online refresher course. Experiential learning, Universal design learning, Brain based learning , blended learning approaches were discussed and hands on sessions on using MOODLE, creating MOOCs and Podcasts were organised. Classroom engagement, curriculum as a tool of teaching and learning, Bloom’s Taxonomy, Inclusive pedagogy were deliberated upon during the various sessions.

The participants had continuously engaging sessions every day including practical sessions with experiential and theoretical inputs. 

Coordinator of the course, Dr. Latika Sharma informed that 32 participants from diverse academic backgrounds successfully completed the course.

PU alumna established the village’s first-ever library

Chandigarh January 17, 2022

Panjab University (PU) Chandigarh student, Shikha Thakur, from the Department of English and Cultural Studies, 2019-21 batch, helped a small village of Rajasthan to have its first-ever library on January 7, 2022. The village is Nalu, which is located in Ajmer zone of Rajasthan.

Shikha is working with “SBI Youth for India Fellowship”, a 13-Month program that nominates 70 applicants out of more than 2 lakh India’s brightest young minds who are qualified to go live and work amongst rural communities to help solve pressing rural development challenges. Fellows are further supported in their projects by leading NGOs and experts across disciplines.

Shikha was called in July 2021 to be appointed to work with SWRC: The Barefoot College, Tilonia,  District Ajmer, Rajasthan, which is one of the major NGOs of the country. It’s apparent how the youth of India is just mugging up the facts and figures they’ve been provided, instead of interrogating the source of the information. And this pandemic era just worsened the already fragile state of India’s education institutions. After comparing her privileged learning atmosphere with the village’s, she was determined to be the change by bearing a little yet significant effort of taking the initiative to inaugurate Nalu’s first-ever library, with a hope to inculcate good learning and reading habits in them by introducing them to the world beyond their school or university curriculums.

“I wish to do a PhD in literature, but first I need to unlearn the knowledge I’ve been fed till now, and learn more about the people and their cultures, values and stories, while working in the field because that is ‘literature ‘. ” she quoted while sharing her future plans. ” And social service will always be a major part of my life. It always has been,”

When asked about her challenges, she responded, ” There were hell lot of challenges obviously; convincing your parents to let you live alone, from a huge city into a village that they’d never heard of, adjusting to a new place, then persuading the people in charge of the village (sarpanch, collector, etc) to grant you a portion of land for setting up a co-ed library in a highly patriarchal society that still practices parda-system even in the 21st century. “

The inauguration ceremony was held in Nalu, on 7 January 2022, which was attended by the village’s previous and present sarpanch, sarpanches of the adjacent villages, and many notable men and women of the village along with the villagers.