महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने हरियाणा महिला आयोग की नवनियुक्त अध्यक्षा रेनु भाटिया को करवाया पदभार ग्रहण

  • महिलाओं के उत्थान के लिए पूर्ण निष्ठा से करेंगी कार्य-रेनु भाटिया

पंचकूला, 19 जनवरी:

हरियाणा की महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने आज पंचकूला के सेक्टर 4 स्थित हरियाणा महिला आयोग के कार्यालय में आयोग की नवनियुक्त अध्यक्षा रेनु भाटिया को पदभार ग्रहण करवाया तथा उन्हें पद की शपथ दिलाई। इस अवसर पर उन्होंने प्रीति भारद्वाज दलाल को हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्षा की शपथ भी दिलाई।


हरियाणा की महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने नवनियुक्त अध्यक्षा रेनु भाटिया को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि जो जिम्मेदारी रेनु भाटिया को सौंपी गई है, उसका वे पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से निर्वहन करेंगी तथा महिलाओं की भलाई तथा उनको मजबूत करने के लिए कार्य करेंगी।
इस अवसर पर हरियाणा महिला आयोग की नव नियुक्त अध्यक्षा रेनु भाटिया ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है  उसका वे पूरी निष्ठा से निर्वहन करेंगी। उन्होंने कहा कि उनका यह प्रयास रहेगा कि महिलाओं को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े यदि कोई समस्या आती भी है तो उसके निवारण के लिए आयोग की और से भरपूर प्रयास किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि महिलाओं से संबंधित मामलों का जल्द से जल्द निपटान करना आयोग की प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा पुलिस थानों में जाकर महिलाओं से संबंधित लंबित मामलों का चयन करके उनका जल्द से जल्द निपटान सुनिश्चित किया जाएगा।
एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि आयोग का प्रयास रहेगा कि कभी भी किसी बेगुनाह को सजा न मिले। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की भी यही सोच है कि पीड़ित को समय पर न्याय मिले और किसी बेगुनाह का सजा न हो। उन्होंने कहा कि महिला आयोग 2014 से महिलाओं के उत्थान के लिए कार्य कर रहा है। उन्हांेने कहा कि आयोग द्वारा महिलाओं पर होने वाले अपराधों पर कड़ी नजर रहेगी।
हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्षा प्रीति भारद्वाज दलाल ने कहा कि वे आयोग की अध्यक्षा रेनु भाटिया के कुशल मार्गदर्शन में और बेहतर कार्य करने का प्रयास करेंगी। इस अवसर पर उन्होंने महिला आयोग द्वारा साढे चार साल में किए गए कार्यों पर आधारित बुकलेट ‘स्वाभिमान’ की प्रति महिला एवं बाल विकास मंत्री को सोंपी।
इसके उपरांत महिला एवं बाल विकास मंत्री तथा आयोग की अध्यक्षा व उपाध्यक्षा ने आयोग की ओर से ‘दुल्हन ही दहेज है‘, ’बेटी बसाओ और दो घरों की शान बढाओ’, ‘तेरा-मेरा पिन कोड एक ही रहवेगा’ तथा ‘आपकी बेटी-हमारी बेटी’ लोगो वाली टी-शर्ट भी लांच की।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष लतिका शर्मा तथा हरियाणा हाउसिंग बोर्ड के पूर्व चेयरमैन जवाहर यादव भी उपस्थित थे।

गांव बुर्ज कोटियां की राजस्व सम्पदा में अवैध रूप से निर्माणाधीन एक दुकान व एक इंडस्ट्रियल शैड को किया गया धवस्त

  • जिला नगर योजनाकार द्वारा की गई कार्रवाही
  • लोगों से सी.एल.यु की अनुमति लिए बिना किसी भी प्रकार के छोटे या बड़े निर्माण स्थापित ना करने की करी अपील- प्रियम भारद्वाज

पंचकूला, 19 जनवरी:

जिला नगर योजनाकार द्वारा पैरीफेरी नियं़ित्रत क्षेत्र व अर्बन एरिया एक्ट के तहत गांव बुर्ज कोटियां की राजस्व सम्पदा में अवैध रूप से निर्माणाधीन एक दुकान व एक इंडस्ट्रियल शैड को जेसीबी के माध्यम से गिराया गया।

इस कार्यवाही में जिला नगर योजनाकार श्रीमती प्रियम भारद्वाज, विक्रम शर्मा, नायब तहसीलदार कालका बतौर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट मौजूद रहे। इसके अतिरक्त जिला नगर योजनाकार (ई0) की टीम व किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस बल तोड़फोड़ दस्ते के साथ मौजूद था।

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला नगर योजनाकार श्रीमती प्रियम भारद्वाज ने बताया कि अवैध निर्माण पर कार्यवाही करने से पहले नोटिस भी दिए गए थे, लेकिन फिर भी इन अवैध निर्माणों को नहीं हटाया गया। इस कारण विभाग को कार्रवाई करनी पड़ी। उन्होंने बताया कि कोई भी निर्माण करने या कोई भी काॅलोनी विकसित करने से पहले निदेशक, नगर तथा गा्रम आयोजना विभाग हरियाणा, चंडीगढ़ से अनुमति लिये बिना कोई भी अवैध निर्माण या काॅलोनी विकसित की जाती है, तो विभाग उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने के साथ-साथ अर्बन एरिया एक्ट-1975, पैरिफेरी नियंत्रित क्षेत्र-1952 तथा नियंत्रित क्षेत्र-1963 के तहत विभाग सख्त कानूनी कार्यवाही करता है तथा इनके खिलाफ एफ. आई. आर. दर्ज भी करवाई जाती है, जिसमें तीन साल कारावास तथा जुर्माने का भी प्रावधान है।

उन्होनंे लोगों से अनुरोध किया है कि विभाग से सी.एल.यु की अनुमति लिए बिना किसी भी प्रकार के छोटे या बड़े निर्माण न करें, ताकि उनकी की कड़ी मेहनत का पैसा बर्बाद न हो और अनाधिकृत अवैध निर्माणों पर रोक लग सके।

फल एवं सब्जी परिरक्षण विषय पर पिंजौर में व्यवसायिक प्रशिक्षण का किया गया आयोजन

पंचकूला, 19 जनवरी:

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि विज्ञान केंद्र पंचकूला द्वारा फल एवं सब्जी परिरक्षण विषय पर पिंजौर में केंद्र की इंचार्ज डाॅ श्रीदेवी के दिशा-निर्देशन में व्यवसायिक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में लगभग 25 महिलाओं ने भाग लिया। इस अवसर पर फल व सब्जी की कटाई उपरांत होने वाले नुकसान को कम करने और मूल्य संवर्धन करके अच्छा लाभ कमाने के सभी पहलूओं पर चर्चा की गई।

डाॅ श्रीदेवी ने ग्र्रामीण स्तर पर बेरोजगार युवतियों व युवकों को प्रशिक्षित करके लघु स्तर पर व्यवसाय शुरू करने के बारे में जानकारी देते हुये आज मर्किट की मांग के अनुरूप उत्पादन, प्रसंस्करण, डिब्बाबंदी करके अपना व्यवसाय शुरू करने की अपील की।

इस अवसर पर अर्थशास्त्री डाॅ गुरनाम सिंह ने बताया कि फल व सब्जी प्रसंस्करण व विपणन के क्षेत्र में अनेक अवसर हैं। उन्होनंे कहा कि ट्राईसिटी में मांग के अनुरूप प्रसंस्करण करके अपने आर्थिक स्तर को बढ़ाया जा सकता हैं। उन्होंने महिलाओं को समूह में काम करने की अपील की। उन्होंने बताया कि किसान उत्पादक समूह से जुड़कर इस तरह के काम को सरल किया जा सकता है।

बागवानी विशेषज्ञ डाॅ राजेश लाठर ने बताया कि फल व सब्जी का हमारे भोजन में बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान है। फल व सब्जी खनिज पदार्थों व विटामिन के प्राकृतिक स्त्रोत है। हमारे स्वास्थ्य को ठीक रखने में पानी, रेशा, खनिज, प्रोटीन, वसा का बहुत योगदान है जो हमें फल व सब्जी से सीधे तौर पर मिलते है।

 डाॅ लाठर ने बताया कि फल व सब्जी हमारी थाली का हिस्सा होने चाहिये और जब बाजार में इनके दाम कम होते है तो इनका प्रसंस्करण करके न केवल लंबे समय तक रखा जा सकता है बल्कि मूल्य संवर्धन करके अच्छा लाभ भी कमाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि विपणन के लिये शुरू में ग्रामीण मार्केट को कवर करना चाहिये।

अपर्णा यादव कल भाजपा में शामिल होंगी

 स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि देखिए कौन आने और कौन जाने वाला है, कौन आ सकता है कौन जा सकता है…यह मैं बता नहीं सकता, अभी हम लोगों को जानकारी नहीं है। बातचीत के दौरान पत्रकार सौरभ द्विवेदी ने स्वतंत्र देव सिंह से कहा कि कोई इनकार न करे तो परोक्ष रूप से स्वीकार ही होता है। इसके जवाब में स्वतंत्र देव सिंह ने कहा, ‘न कोई जानकारी है, न कोई इनकार है, जो लोग आएंगे एक बार देखकर उनको हम स्वीकार कर रहे हैं। लेकिन पुनः मैं फिर बोलता हूं 2022 के लिए कार्यकर्ताओं ने मन बना लिया है और नेतृत्व करने में कार्यकर्ता सक्षम और माहिर हैं।

डेमोरेटिक फ्रंट, लखनऊ(ब्यूरो) :
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 का बिगुल बज चुका है। सभी सियासी दलों ने सभी समीकरणों को ध्यान में रखते हुए अपना खाका भी तैयार कर लिया है। वहीं, अखिलेश यादव और चाचा शिवपाल यादव के बीच भी सियासी लड़ाई थम चुकी है। इसी बीच प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रमुख शिवपाल यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यूपी चुनाव में सपा के सिंबल पर उम्मीदवार उतारेंगे। वहीं, चाचा शिवपाल यादव ने बहू अपर्णा यादव को भी नसीहत दे डाली है।

सपा मुखिया अखिलेश यादव से गठबंधन कर चुके प्रसपा मुखिया शिवपाल यादव ने अपने एक बयान में बहू अपर्णा यादव को नसीहत देते हुए कहा है कि अपर्णा को पहले पार्टी के लिए काम करना चाहिए। इसके बाद किसी तरह की उम्मीद करनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि अपर्णा यादव को समाजवादी पार्टी में ही रहना चाहिए।

उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नजदीक आते ही राज्‍य में सियासी उठा-टक ने भी जोर पकड़ लिया है। विधानसभा चुनावों की तैयारियों के बीच मुलायम सिंह यादव के घराने से बड़ी खबर सामने आ रही है। उनकी बहू अपर्णा यादव  19 जनवरी बुधवार) को भाजपा का दामन थामने वाली हैं। इसके लिए वह दिल्‍ली के लिए रवाना हो चुकी हैं। विधानसभा चुनाव से ऐन पहले मुलायम सिंह यादव की बहू  के भाजपा में शामिल होने को लेकर उत्‍तर प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो गई है। बता दें कि अपर्णा यादव के भाजपा ज्‍वाइन करने की चर्चाएं काफी तेज थीं।

बता दें कि अपर्णा यादव मुलायम सिंह के छोटे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी हैं और सोशल मुद्दों पर बोलती हैं। पिछले चुनाव में उन्होंने लखनऊ कैंट सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था उस समय वो रीता बहुगुणा जोशी से हार गई थी। अगर इस बार अपर्णा यादव बीजेपी के साथ आती हैं तो अखिलेश के लिए ये बड़ी शर्मिंदगी होगी। हालांकि आज उन्हें मनाने की कोशिश हुई। अपर्णा के भाई ने शिवपाल यादव से मुलाकात की लेकिन लगता है बात नहीं बनी। अब एक सवाल है कि बीजेपी अपर्णा यादव को किस सीट से टिकट देगी क्योंकि रीता बहुगुणा जोशी इस बार लखनऊ कैंट से अपने बेटे के लिए टिकट चाहती हैं और इसके लिए उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष जो पी नड्डा को चिट्ठी भी लिखी है।

ED द्वारा रिशतेदारों पर दबिश पर चिन्नी का ब्यान

विधानसभा चुनाव से पहले प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने मंगलवार सुबह लगभग आठ बजे पंजाब में लगभग दस जगहों पर दबिश दी। यह कार्रवाई 2018 में दर्ज एक एफआईआर पर की गई है। सूत्रों के अनुसार लुधियाना और शहीद भगत सिंह नगर में सीएम चरणजीत चन्नी के रिश्तेदारों के ठिकानों पर भी दबिश दी गई है। इसके अलावा मोहाली में सेक्टर 70 में छापेमारी की गई है। पंचकूला में भी रेड पड़ी है। वहीं ईडी की इस कार्रवाई से पंजाब की सियासत गरमा गई है।

संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट – चंडीगढ़ :

पंजाब में करीब 10 ठिकानों पर ईडी की तरफ से सोमवार को रेड की जा रही है। इसको लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल में भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके रिश्तेदारों को ईडी ने तंग किया था। अब पंजाब में भी ईडी का इस्तेमाल कर कांग्रेस पर दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है।


वहीं सीएम चन्नी ने इसे साजिश बताया है। उन्होंने कहा कि उनके रिश्तेदार के घर पर छापेमारी की जा रही है। वे मुझे निशाना बना रहे हैं और आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मुझ पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं। यह लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है। हम इससे लड़ने के लिए तैयार हैं। बंगाल चुनाव के दौरान भी यही हुआ था।


वहीं सीएम चन्नी ने इसे साजिश बताया है। उन्होंने कहा कि उनके रिश्तेदार के घर पर छापेमारी की जा रही है। वे मुझे निशाना बना रहे हैं और आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मुझ पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं। यह लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है। हम इससे लड़ने के लिए तैयार हैं। बंगाल चुनाव के दौरान भी यही हुआ था।

मौलाना तौकीर रजा का हिंदू विरोधी भाषण वायरल, भाजपा ने कांग्रेस को घेरा और कॉंग्रेस ने इन्हे अपना लिया

मौलाना तौकीर रजा कहते हैं, ‘जिस दिन मेरा नौजवान मेरे कंट्रोल से बाहर आ गया। जिस दिन मेरा कंट्रोल इन नौजवानों से खत्म हो गया….. मैं कहता हूं कि पहले मैं लड़ूंगा बाद में तुम्हारा नंबर आएगा… मैं हिंदू भाइयों से खासतौर से कहना चाहता हूं कि मुझे उस वक्त से डर लगता है जिस दिन नौजवान कानून अपने हाथ में ले लेगा। जिस दिन ये नौजवान बेकाबू हो गया और कानून अपने हाथ में लेने को मजबूर हो गया तो तुम्हें हिंदुस्तान में कहीं पनाह नहीं मिलेगी… हिंदुस्तान का नक्शा बदल जाएगा। हम तो पैदाइशी लड़ाके हैं।’

डेमोक्रेटिक फ्रंट, लखनऊ(ब्यूरो) :

उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में इत्तेहादुल मिल्लत काउंसिल के मौलाना तौकीर रजा खान और कांग्रेस के साथ आने पर बीजेपी ने कड़ी आपत्ति जताई है। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच प्रतिस्पर्धा चल रही है कि हिंदुओं के खिलाफ ज्यादा घृणा कौन उगल सकता है और हिंदुओं के खिलाफ बोलने वालों को कौन सी पार्टी प्रश्रय दे सकती है। कल (सोमवार को कांग्रेस के यूपी प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में मौलाना तौकीर रजा खान ने कांग्रेस को अपना समर्थन दिया।

बरेली के ‘आला हजरत शरीफ’ के तौकीर रजा खान ने कॉन्ग्रेस पार्टी को समर्थन देने का ऐलान किया है। हिन्दुओं के खिलाफ ज़हर उगलने के बाद वो सुर्ख़ियों में आए थे। उत्तर प्रदेश में कॉन्ग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के इस बात का ऐलान किया कि मौलाना तौकीर रजा खान ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी को समर्थन दिया है। साथ ही प्रियंका गाँधी के साथ तौकीर रजा व अन्य मुस्लिम नेताओं की एक तस्वीर भी वायरल हुई है।

कॉन्ग्रेस पार्टी के अनुसार, तौकीर रजा ने उत्तर प्रदेश में ‘अमन-चैन’ के लिए गैर-भाजपा सरकार की वकालत की और मुस्लिमों से कहा कि वो अपने वोट को बँटने नहीं दें। तौकीर रजा ने कहा, ”मैं उत्तर प्रदेश से प्यार करने वाले सभी हिंदू, मुस्लिम, सिख ईसाई और खासकर मुस्लिमों से अपील करता हूँ कि अगर राज्य में शांति कायम रखनी है तो किसी भी कीमत पर अपने वोट को तकसीम (बँटने) नहीं होने देना है। कॉन्ग्रेस की हिमायत में वोट करना है।”

तौकीर रजा ने कहा कि कॉन्ग्रेस के साथ जब भी मुस्लिम और दलित खड़े हुए हैं, तब-तब पार्टी ने सरकार बनाई है। उन्होंने कहा कि इस बार भी ‘इंशाअल्लाह’ हम सरकार बनाने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि गैर-भाजपा सरकार के लिए क़ुरबानी भी दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि वो अपनी पार्टी की क़ुरबानी देकर कॉन्ग्रेस के साथ आए हैं। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने निशाना साधते हुए पूछा कि क्या प्रियंका गाँधी से इसी मुलाकात के बाद मौलाना तौकीर रजा ने कहा की हमारे लड़ाको ने अगर कानून अपने हाथ में ले लिया तो हिन्दुओं को देश में रहने की जगह नहीं मिलेगी और हिंदुस्तान का नक्शा बदल देंगे?

कॉन्ग्रेस पार्टी ने प्रियंका गाँधी के साथ उनकी तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, “बीते दिनों आला हज़रत बरेली शरीफ के मौलाना तौकीर रज़ा खान साहब (राष्ट्रीय अध्यक्ष, इत्तेहाद मिल्लत कौंसिल) की कॉन्ग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी जी से मुलाकात हुई थी। उन्होंने उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी से चुनाव ना लड़ाने का फैसला करते हुए अपनी पार्टी का पूरा समर्थन कॉन्ग्रेस पार्टी और कॉन्ग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों को दिया है। पाँचों राज्य में हो रहे चुनाव में भी उन्होंने अपने समर्थकों को कॉन्ग्रेस के समर्थन के लिए कहा है।”

बता दें कि भड़काऊ भाषण देते हुए तौकीर रजा ने कहा था कि जिस दिन मुस्लिम कानून हाथ में ले लेंगे, उस दिन हिंदुओं को पूरे देश में कहीं पनाह नहीं मिलेगा। रजा ने कहा था, “अगर ये गुस्सा फुट पड़ा, जिस दिन मेरा नौजवान मेरे कंट्रोल से बाहर आ गया उस दिन….. । लोग मुझे कहते हैं कि तुम तो बुजदिल हो गए हो, तो मैं कहता हूँ कि पहले मैं मरूँगा, उसके बाद तुम्हारा नंबर आएगा। मैं अपने हिंदू भाइयों से खासतौर पर कहता हूँ कि मुझे उस वक्त से डर लगता है, जिस दिन मेरा ये नौजवान कानून अपने हाथ में ले लेगा उस दिन हिंदुस्तान में तुम्हें रहने की कहीं जगह नहीं मिलेगी।”

मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित होने पर भगवंत मान को योगेश्वर शर्मा ने दी बधाई

  • पंजाब में भगवंत मान के नेतृत्व में बनेगी आम आदमी पार्टी की सरकार, मान राज्य का एक जाना माना चेहरा होने के साथ साथ ईमानदार एवं मेहनती नेता हैं जोकि पंजाबियों के लिए संघर्ष करते रहते हैं


पंचकूला,18 जनवरी:

आम आदमी पार्टी ( आआपा) के उत्तरी हरियाणा के सचिव योगेश्वर शर्मा ने सांसद भगवंत मान को पंजाब विधानसभा चुनाव में पार्टी का मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किये जाने पर उन्हें हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने कहा कि मान राज्य का एक जाना माना चेहरा होने के साथ साथ ईमानदार एवं मेहनती नेता हैं जोकि पंजाबियों के लिए संघर्ष करते रहते हैं। यही कारण है कि वह लंबे समय से अपने इलाके के सांसद हैं और बड़े बड़े पूंजिपतियों को हराकर चुनाव जीते हैं।

आज यहां जारी एक ब्यान में योगेश्वर शर्मा ने कहा कि आआपा नेतृत्व की ओर से पिछले दिनों ऑनलाईन वोटिंग करवाई गई थी,जिसमें करीब 22 लाख लोगों ने मतदान किया और उसमें से 93 प्रतिशत लोगों ने भगवंत मान को मुख्यमंत्री के तौर पर वोट की है। लोग उनकी मेहनत,ईमानदारी एवं मिलनसार स्वभाव के कायल हैं। उन्होंने कहा कि यह आमजन की आवाज है और जनता फैसला सर्वोप्रिया होता है। ऐसे में पंजाब में भगवंत मान के नेतृव में अब आप की सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने कहा कि कई सर्वे में आप को बाकी दलों से आगे दिखाया जा चुका है,मगर आआपा इससे खुश होकर अपनी मेहनत करना नहीं छोड़ सकती। आआपा हरियाणा के वलंटियर भी पंजाब में अपनी सेवांए देने के लिए  पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब दिल्ली में विधानसभा के चुनाव थे तब पंजाब के सभी बड़े चेहरे वहां अपने दलों के लिए चुनाव प्रचार करने गये थे।

जाब आआपा की ओर से भगवंत मान भी अपनी डयूटी करने गये थे,मगर दिल्ली के लोगों ने सबसे ज्यादा प्यार भगवंत मान को ही दिया था और दिल्ली में उन उन इलाकों में जहां जहां मान ने चुनाव प्रचार किया था,पार्टी को न सिर्फ जीत मिली बलिक वोट प्रतिशत भी पहले से ज्यादा मिले। उन्होंने कहा कि अब पंजाब में भी लोग भगवंत मान को पसंद करते हैं और एक बार उनके नेतृत्व में आम आदमी पार्टी को अवसर देने का मन बना चुके हैं,क्योंकि लोग अब दिल्ली की तर्ज पर पंजाब में भी विकास की नई इबादत लिखना चाहते हैं और पुरानी पार्टियों के खोखले दावों पर से उनका भरोसा उठ चुका है।

आआपा नेता योगेश्वर शर्मा ने आगे कहा कि पंजाब के लोगों पर लाखों करोड़ रुपये का कर्ज चढ़ चुका है,मगर सुविधांए उन्हें नहीं मिल रही। ऐसे में अब लोगों की सारी उम्मीदें अरविंद केजरीवाल के पंजाब के लिए तैयार मॉडल पर हैं कि किस तरह से उन्होंने लोगों को दिल्ली में सुविधाएं भी दीं और कोई टैक्स भी नहीं लगाये। लोगों को अरविंद केजरीवाल पर भरोसा है।

स्पीकर ने पंचकूला के आला पुलिस अधिकारियों और नशा उन्मूलन कमेटी के साथ की बैठक

नशा की जड़ उखाड़ने के लिए चलेगा महाअभियान

चंडीगढ़, 18 जनवरी

हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने पंचकूला जिले से नशाखोरी की जड़ें उखाड़ने के लिए कमर कस ली है। इस सिलसिले में उन्होंने मंगलवार को विधान सभा सचिवालय में जिला के आला पुलिस अधिकारियों और नशा उन्मूलन कमेटी के साथ बैठक की। बैठक में पंचकूला से नशे के खात्मे के लिए व्यापक जन-जागरण अभियान चलाने की योजना बनी है। इसके साथ ही नशा करने वालों तथा इसके कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी पुलिस कार्रवाई पर भी रणनीति तैयार कर ली गई है। विस अध्यक्ष ने बैठक में मौजूद डीसीपी मोहित हांडा से जिले में नशाखोरी से संबंधित केसों का ब्योरा भी तलब किया।

अभियान को प्रभावी बनाने के लिए नशा उन्मूलन समिति गठित कर दी गई है। इस समिति में सेवानिवृत आईपीएस अधिकार वीके कपूर, पूर्व जिलाधीश विवेक अत्रे, डॉ. प्रदीप अग्रवाल, डीपी सोनी और डीपी सिंहल शामिल हैं। विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि नशा न केवल समाज को खोखला करता है, बल्कि यह युवाओं के भविष्य को भी अंधकारमय कर देता है। उन्होंने कहा कि हम युवाओं को किसी भी कीमत पर नशे की दलदल में फंसने नहीं दे सकते हैं। इसके लिए पंचकूला जिले में युद्ध स्तर पर अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत दो मोर्चों पर काम करना होगा। पहला जन-जागरण और दूसरा कड़ी पुलिस कार्रवाई।

बैठक के दौरान सुझाव आया कि जनजागरण अभियान में समाज सेवी संस्थाओं और शिक्षण संस्थानों को सम्मिलित किया जाना चाहिए। इसके तहत रंगोली, पोस्टर मेकिंग, स्लोगन राइटिंग इत्यादि प्रतियोगिता करवाई जाएगी। इसी प्रकार अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए नाट्य मंच के कलाकारों की मदद ली जाएगी। नगर निगम की ओर से शहर में स्थापित किए जा रहे इलेक्ट्रॉनिक विज्ञापन बोर्डों पर भी नशों से दूर रहने के संदेश प्रसारित होंगे।

विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने जड़ी-बूटी बेचने की आड़ में नशे का कारोबार करने वाले देसी दवाखानों के खिलाफ भी कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। बैठक में मौजूद सेवानिवृत आईपीएस अधिकार वीके कपूर ने कहा कि इस दिशा में इंटेलिजेंस विंग की सेवाएं लेनी चाहिए। डीसीपी मोहित हांड ने बताया कि नशाखोरी से संबंधित जिले में वर्ष 2020 में 57 मामले दर्ज किए गए थे, जबकि 2021 में इस प्रकार के केसों की संख्या 85 रही।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 18 January – 22

भैंस चोरी की वारदातो को अन्जाम देनें वालें आरोपी को लिया पुलिस रिमाण्ड पर

पंचकूला पुलिस 18 जनवरी 2022 :

  • आरोपी नें भैसें चोरी की दो वारदातो को दिया था अन्जाम

                    पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि इन्चार्ज डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला निरिक्षक मोहिन्द्र सिह व उसकी टीम नें पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा भा0पु0से0 के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में अपराधो की रोकथाम हेतु कल दिनांक 17 जनवरी को भैसं चोरी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आऱोपी की पहचान दिलशाद उर्फ दिला पुत्र याकूब वासी गांव धमजैहडी जिला सहारपुर उतर प्रदेश के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता पाला राम पुत्र दयाल चन्द वासी गावं मट्टावाला नें थाना चण्डीमन्दिर में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 21.12.2021 की रात्रि को कोई नामालूम व्यकित शिकायतकर्ता के बाडे का ताला तोड कर भैंस चोरी करकें लें गया जिस बारें थाना में प्राप्त सूचना पर धारा 457/380 भा.द.स. के तहत थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज किया गया ।

भेैस चोरी की दुसरी घटना को दिया था अन्जाम :- उपरोक्त आरोपी नें दिनांक 21.12.2021 को गाँव खगेंसरा में भी भैस चोरी की वारदात को अन्जाम दिया था जिस बारें थाना चण्डमन्दिर में धारा 457/380 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया है । जिस मामलों में आरोपी को गिरफ्तार करकें पेश अदालत दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।

पुलिस नें रेस्टोरेंट मालिक पर हमला करनें के मामलें में 3 को किया काबू ।*

पंचकूला पुलिस 18 जनवरी 2022 :

  • तीनो हमलावर को लिया 1 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर

           पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि प्रंबधक थाना पिन्जौर इन्सपेक्टर रामपाल व उसकी टीम द्वारा रेस्ट्रोन्ट मालिक के पास तलवार व लाठी डण्डो के साथ हमला करनें के मामलें में तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो की पहचान सन्नी पुत्र नछतर सिह वासी सैणी मौहल्ला, संदीप शर्मा पुत्र स्व. ब्रिज मोहन शर्मा वासी सैणी मौहल्ला पिन्जौर तथा गुरप्रीत सिह वासी ज्ञान चंद वासी गाँव वासुदेवपुरा पिन्जौर के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 17 जनवरी 2022 को शिकायतकर्ता चिराग गर्ग पुत्र प्रवीण गर्ग वासी बिटना रोड पिन्जौर नें शिकायत दर्ज करवाई कि शिकायतकर्ता का बिटना रोड पर अर्बन फूड के नाम पर एक रेस्ट्रोंरैन्ट है और दिनांक 16 जनवरी को करीब 9.00 बजें जब वह अपनें रेस्टोरेंट पर मौजूद था तभी वहा पर 6-7 लडकें गाडी में आए और शिकायतकर्ता व उसके दोस्त कुबेर सिंह के साथ लाठी डडों तथा तलवार के साथ मारपिटाई करनी शुरु कर दी उनमें से एक लड़के के पास तलवार थी व बाकियों के पास लाठी डड़े थे जिनके साथ शिकायतकर्ता और उसके दोस्त के सिर पर भी वार किया जिससें वह घायल हो गयें और इलाज के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 148,149,323,452,506 भा0द0स0, 25-54-59 आर्म्स एक्ट के तहत थाना पिन्जौर में मामला दर्ज किया गया और मामलें में कार्यवाही करतें हुए हमला करनें वालें तीन आरोपियो को कल दिनांक 17 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया गया और आरोपियो का पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।

पुलिस नें अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ चला अभियान, छापामारी करकें 04 आरोपी अवैध शराब सहित गिरफ्तार ।

पंचकूला पुलिस 18 जनवरी 2022 :

  • दो आरोपियो को क्राईम ब्रांच नें अवैध शराब का धन्धा करनें के मामलें में दबौचा ।

           पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा भा0पु0से0 के नेतृत्व में जिला पंचकूला में अपराधो की रोकथाम हेतु अवैध शराब का धन्धा या कारोबार करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाई हेत विशेष अभियान चलाया गया है जिस अभियान के तहत पुलिस की अलग अलग टीमों द्वारा अलग जगहो पर छापामारी करकें अवैध शराब का धन्धा करनें वालें चार आरोपियो को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार किये गयें आरोपियो की पहचान मोहन शाहू उर्फ बंजर पुत्र राजकुमार वासी खडक मगौली , विशाल सिह पुत्र चद्रमाजीत वासी आसियान काम्पलैक्श सैक्टर 26 पंचकूला ,गुरमेल सिह पुत्र रचना राम वासी गाँव बिल्ला तथा अमरीक सिह पुत्र रुलदा सिह वासी गाँव किरतपुर पिन्जौर के रुप में हुई ।

आरोपियो के पास अवैध शराब की 62 बोतलें बरामद करकें आरोपियो के खिलाफ अलग अलग थाना क्षेत्र में हरियाणा आबकारी अधिनियम 2020 के तहत मामला दर्ज किया गया ।

क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला की टीम नें अवैध शराब का धंधा करनें वालें आरोपी मोहन शाहू उर्फ बंजर माजरी चौंक के पीछे मीट मार्किट में देसी वा अग्रेजी शराब बेचने का धन्धा करतें हुए अवैध 24 पव्वे देसी शराब तथा 20 पव्वें अग्रजी शराब बरामद की और आरोपी विशाल सिंह वासी आशियाना सैक्टर 26 पंचकूला को अवैध शराब का धन्धा करनें के मामलें में सैक्टर 26 पंचकूला सें अवैध 36 हाँफ देस्सी शराब बरामद करकें आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । इसके अलावा आरोपी गुरमेल सिह पुत्र रचना राम को  थाना चण्डीमन्दिर की टीम द्वारा औऱ आरोपी अमरीक सिह पुत्र रुलदा सिह को थाना पिन्जौर की टीम अवैध शराब के मामलें में गिरफ्तार किया ।

पुलिस नें जुआरियो के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर  16 मामलें दर्ज करकें 16 आरोपियो को अलग अलग स्थान से किया काबू

पंचकूला पुलिस 18 जनवरी 2022 :

            पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा भा0पु0से0 के नेतृत्व में जिला पंचकूला में अपराधो की रोकथाम हेतु जुआरियो के खिलाफ विशेष अभियान की शुरुआत की गई है जिस अभियान के तहत पंचकूला पुलिस की अलग अलग टीम द्वारा अलग-2 जगहों पर रेड करकें कल दिनांक 17 जनवरी को जुआरियो के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत 17 मामलें दर्ज करकें 17 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो की पहचान सन्जय पुत्र शंकर वासी खडक मगौंली , राजकुमार उर्फ भोली पुत्र नाथ राम वासी गाँव बीड घग्गर , सुनील कुमार पुत्र दलबीर वासी खडक मंगोली पंचकूला , गौरव पुत्र अल्गू प्रशाद वासी विकास नगर मौली जाँगरा चण्डीगढ, सन्नी पुत्र रामधर वासी राजीव कालौनी सैक्टर 17 पंचकूला , विकास पुत्र राकेश वासी गाँव बुढनपुर सैक्टर 16 पंचकूला , पुरणचंद पुत्र खमानी राम वीस आशियाना काम्पलैक्श फेस-1 पंचकूला , अनिल कुमार पुत्र राजेन्द्र सिह वासी चुन्ना भट्टी चण्डीमन्दिर, राजू पुत्र श्याम लाल वासी गाँव मदनपुर सैक्टर 26 पंचकूला , सुनील कुमार पुत्र राम दास वासी आर.एफ कालौनी मानव केन्द्र मन्शा देवी पंचकूला , श्याम सुन्दर पुत्र किशोर कुमार वासी गाँव सकेतडी मन्सा देवी पंचकूला , राहूल शर्मा पुत्र गुलशन शर्मा वासी राम नगर बटाला पंजाब हाल पिन्जौर, अमरजीत सिह पुत्र गुरनाम सिह वासी गाँव खोलअलबेला पिन्जौर, आकाश पुत्र प्रेमचंद वासी धोलूवाल पिन्जौर, अमनदीप पुत्र श्री गंगा राम वासी रेलवें कालौनी कालका तथा सुशील कुमार पुत्र राम किशन वासी गढी कौटहा रायपुररानी पंचकूला के रुप में हुई ।

–गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो के पास अलग अलग मात्रा में जुआ राशि बरामद की गई जो कुल 20270/- रुपयें बरामद कियें गयें ।

उपायुक्त महावीर कौशिक ने आदेश जारी कर 14 अधिकारियों को किया इंसिडेंट कमांडर्स नियुक्त

  • कोरोना के नये वेरियेंट ओमिक्रोन के मद्देनजर कोरोना को फैलने से रोकने के लिये जारी किये आदेश
  • कोरोना उपयुक्त व्यवहार की पालना सुनिश्चित करवाने के लिये प्रत्येक इंसीडेंटस कमांडर्स के साथ एक-एक पुलिस कर्मचारी की लगाई गई ड्यूटी-उपायुक्त

पंचकूला, 18 जनवरी:

उपायुक्त महावीर कौशिक ने कोरोना के नये वेरियेंट ओमिक्रोन के मद्देनजर कोरोना के फैलाव को रोकने के लिये 14 अधिकारियों को इंसिडेंट कमांडर्स नियुक्त किया है। इंसीडेंट कमांडर्स अपने अधीनस्थ क्षेत्रों में कोविड के संक्रमण को रोकने के लिये सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों की पालना सुनिश्चित करेंगे और सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने वालों के चालान करेंगे। इस कार्य में सहायता के लिये प्रत्येक इंसीडेंटस कमांडर्स के साथ एक-एक पुलिस कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है।

जिन अधिकारियों को इंसीडेंट कमांडर नियुक्त गया है, उनमें राजंेंद्र सिंह पीओ, जिला वन अधिकारी मोरनी भूपेंद्र सिंह राघव, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता एनके पायल, जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के एसडीई विनोद कुमार, पंचायती राज के एसडीई रमेश वर्मा, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के एसडीई हेमंत शर्मा, पंचकूला के एएससीओ राहुल बारकोडिया, नगर निगम के कार्यकारी अभियंता जसवंत सिंह, जिला सांख्यिकीय अधिकारी सुनील जाखर, डीएसडब्ल्यूओ पंचकूला विशाल सैनी, एचएसपीसीबी पंचकूला वीरेंद्र पुनिया, डीसीडब्ल्यूओ पंचकूला भगत सिंह, जिला बागवानी अधिकारी अशोक कौशिक और सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता श्री अनुराग गोयल शामिल है।

जिलाधीश के आदेशानुसार राजंेंद्र सिंह पीओ को नवा नगर, शाहपुर, खोकरा, गोरख नाथ, माधववाला, कोना, रामपुर जंगी, खोलमुला, खोल फतेहसिंह, नानकपुर, रामनगर, करनपुर, चरनिया, झोलूवाल, ग्रीडा, कीरतपुर, बसवाल, माजरी जाटन, धामाला, सुखो माजरी, वासुदेवपुरा, लोहगढ़ व प्रेमपुरा के लिये इंसीडेंट कमांडर नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार डीएफओ मोरनी भूपेंद्र सिंह राघव को बनोई खुदाबक्श, बाढ, नग्गल रूटल, खेड़ावाली, पपलोहा, माजरी, मेहताब, नग्गल, भागा, कंडायला, ओरियन, खेडा सीताराम के लिये, एचएसवीपी के कार्यकारी अभियंता एनके पायल टागरा कालीराम, टागरा साहू, टीपरा, एचएमटी पिंजौर, फिरोजपुर, मानकपुर नानकचंद, मानकपुर ठाकुरदास, मानकपुर देवीलाल, पिंजौर, सुरजपुर, धर्मपुर, रथपुर, बिटना और कालका के लिये नियुक्त किया गया हैं।

जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के एसडीई विनोद कुमार को भागवाना, भोगपुर, इस्लाम नगर, गणेशपुर, भोरिया, जनौली, खोई, टकरोग मीरपुर, बक्शीवाला, जबरोट, मल्लाह, खोरकू, चिकन, फतेहपुर, दीवानवाला, फतेहपुर, दीवानवाला, नांदपुर, रामपुर सीयूडी, रज्जीपुर झाझरा, भगवानपुर, अमरावती, रायपुर, गुमथला के लिये, पंचायती राज के एसडीई श्री रमेश वर्मा को जल्लाह, कोटियां, मोरनी हील और भोज मोरनी हिल के लिये, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के एसडीई श्री हेमंत शर्मा को मानक टबरा, कजामपुर, त्रिलोकपुर, गणेशपुर, भुड, खेरीवाली, परवाला, टपरियां, फिरोजपुर, हंगोला, भारोली, रामपुर, रेहना, सुल्तानपुर, बधोर, गोविंदपुर, शाहपुर, रायपुररानी, गारही, टाबर, भूड, मंडलाय प्यारेवाला, हरयोली, हरीपुर व हंगोली के लिये, पंचकूला के एएससीओ श्री राहुल बारकोडिया को गांव बलदवाला, टूरो, थाथार, जोली, डांडलावार्ड, गनौली, समलेहरी, साहजानपुर, टिब्बी, रत्ता, टिब्बी, मीरपुर, माजरा, बडाना कलां, खेरी, भानवाली, थारवा, मौली, नटवाल, टोडा, ककराली, गोलपुरा, जसपुर, बागवाली और बागवाला के लिये इंसीडेंट कमांडर नियुक्त किया गया हैं।

नगर निगम के कार्यकारी अभियंता श्री जसवंत सिंह को गांव भैसा टिब्बा, सकेतड़ी, एमडीसी सेक्टर-4, 5, 6, 7, और 8 के लिये, जिला सांख्यिकीय अधिकारी श्री सुनील जाखर को सेक्टर-23, 24, 25, 26, 27, 28, और 31, नग्गल मोंगीनंद, रामगढ, मानका, बना मदनपुर, बिला, जसवंतगढ और गांव नाडा के लिये, डीएसडब्ल्यूओ पंचकूला श्री विशाल सैनी को सेक्टर-2, 4, गांव हरीपुर, महेशपुर, सेक्टर-21, 20, फतेहपुर, कुंडी, चंडीकोटला, खडक मंगोली, बीरघग्गर, चैकी, माजरी और देवी नगर के लिये, एचएसपीसीबी पंचकूला के क्षेत्रीय अधिकारी श्री वीरेंद्र पुनिया को  सेक्टर-9, 10, 11, 12, 12ए, 16, 17 और सेक्टर-18 के लिये, डीसीडब्ल्यूओ पंचकूला श्री भगत सिंह को सेक्टर-14, 15, 19, ओद्योगिक क्षेत्र फेज-1 और 2 पंचकूला और गांव अभयपुर के लिये, जिला बागवानी अधिकारी अशोक कोशिक को गांव टिब्बी, खेतपराली, रतेवाली, बुंगा, आसरेवाली, डबकोरी, कोट, खंगेसरा, श्यामटू, टोका, खटोली और ढंडेरू के लिये और सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता श्री अनुराग गोयल को  रेहावड, अलीपुर, नग्गल, ज्लोली, कामी, सुल्तापुर, बरवाला, बतौड़, भगवानपुर, भरेली और नवां गांव के लिये इंसीडेंट कमांडर नियुक्त किया गया हैं।