चंडीगढ़ 28 जनवरी 2022:
विश्वास फाउंडेशन द्वारा शुक्रवार को चंडीगढ़ में दो व जीरकपुर में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया। एक शिविर बैंक स्क्वेर सेक्टर 17 चंडीगढ़ में व दूसरा शिविर मार्केट सेक्टर 34ए चंडीगढ़ में व तीसरा मेट्रो के सामने जीरकपुर में लगाया गया। इन शिविरों में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी पंजाब स्टेट ब्रांच चंडीगढ़ व ज़िला शाखा मोहाली ने अहम भूमिका निभाई। शिविर में मास्क, सोशल डिस्टैन्सिंग व सैनीटाईजेशन का खास ध्यान रखा गया।
विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि सेक्टर 17 के शिविर में ब्लड बैंक पीजीआई चंडीगढ़ की टीम ने डॉक्टर प्रियंका की देखरेख में 30 यूनिट्स, सेक्टर 34 के शिविर में रोटरी एण्ड ब्लड बैंक सोसाइटी रिसोर्स सेंटर की टीम ने डॉक्टर रोली अग्रवाल की देखरेख 37 यूनिट्स व जीरकपुर में पंचकूला वेलफेयर ट्रस्ट की टीम ने डॉक्टर श्रुति सिंगला की देखरेख में 40 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया। तीनों शिविरों में कुल 107 रक्तदानियों ने रक्तदान किया।
साध्वी नीलिमा विश्वास ने कहा कि रक्तदान महादान है। किसी जरुरतमन्द व्यक्ति को रक्त देकर उसकी जान बचाई जा सकती है। आमतौर पर लोगों की मानसिकता है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है। ये भ्रामक जानकारी है।
रक्तदान से कोई कमजोरी नहीं आती और सप्ताहभर में दिए गए खून कि आपूर्ति हो जाती है और नया खून शरीर में संचार हो जाता है। उन्होंने युवायों से अपील की है कि वो रक्तदान का संकल्प लें और जीवन में जरूर रक्तदान करें।
इस रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र, मास्क, साबुन, बैज व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी पंजाब स्टेट चंडीगढ़ से राकेश कुमारी व विश्वास फाउंडेशन से अविनाश शर्मा, रमेश सुमन, ऋषि शाश्वत विश्वास, संदीप परमार, शत्रुघन कुमार, विशाल कुँवर, नीरज यादव व अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे।