Saturday, December 28

चंडीगढ़:

हिमाचल महासभा चण्डीगढ़ (रजी॰) द्वारा सैक्टर 40 में “हिमाचल पूर्ण राज्यत्व दिवस “ के उपल्क्ष पर एक हिमाचली संस्कृति से लबरेज एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जिसकी अध्यक्षता पृथ्वी सिंह प्रजापति ने की।

समस्त मौजूद भाईचारे ने हिमाचली की शान हिमाचली टोपी पहन कर आयोजन में चार चाँद लगाऐ तथा विगत कई वर्षो से चण्डीगढ़ में रहते हुऐ अपनी पृष्ठभुमी तथा संस्कृति को नहीं छोड़ा और निरंतर अगली पिढ़ी को भी हस्तांरित कर रहे है। इस मौके पर कार्यक्रम में मौजूद सदस्यों ने हिमाचल से बाहरी क्षेत्रो से बाहरवी कक्षा उतीर्ण करने बाले प्रवासी हिमाचली परिवारो के बच्चों को चिकित्सा क्षेत्र में बनते 85% कोटे की बहाली के लिए विस्तृत चर्चा कि और एकमत होकर बहुत समय से इस जायज लम्बित माँग का समर्थन किया।

इसके अतिरिक्त सदस्यों नें अपने कई खट्टे मीठे अनुभवो को साँझा किया तथा आपसी भाईचारे सहयोग व हिमाचल भाईचारे सम्बंधित समस्याओं को मुख्रता के साथ उठाने के लिए तथा सभी को एक मंच पर इक्टठा करने के लिए महासभा का धन्यवाद किया।