Saturday, December 28

पंचकुला:

ऐक्टर और मॉडल शालू गुप्ता सेक्टर 20 पंचकुला में स्थित कट एक्स्पर्ट ब्यूटी सैलून की पहली सालगिरा पर मुख्य अतिथि बनकर उपस्थित हुई। इस समारोह में पहुँचकर सबसे पहले शालू गुप्ता ने गणतंत्र दिवस की बधाई दी और सभी उपस्थित मेहमानों के साथ मिलकर गणतंत्र दिवस मनाया और केक भी काटा। बच्चों के लिए गीत और डान्स प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी जिसमें सब बच्चों ने देश भक्ति के गीत गाए और डान्स किया। हिया गुप्ता, अनयता और नन्हे को विजेता घोषित किया गया और शालू गुप्ता ने उनको पुरस्कार से सम्मानित किया। कट एक्स्पर्ट के मालिक शाह आलम ने बताया की इस मौक़े पर हमने अपने ग्राहकों के लिए स्पेशल डिस्काउंट का ऑफ़र दिया है। उन्होंने बताया कि हम वैलेंटायन वाले दिन एक फैशन इवेंट का भी आयोजन कर रहे है जिसमें फ़ैशन मॉडल्, मिसज़ चंडीगढ़ और मिसज़ tricity शालू गुप्ता मुख्य अतिथि और जज होंगी और विजेता को कट एक्स्पर्ट की तरफ़ से फ़्री सर्विसेज़ दी जाएँगी। उन्होंने बताया कि हमारा सेलून एक प्रीमियम प्रारूप का अनुसरण करता है और अच्छी तरह से सुसज्जित है एवं हर प्रकार की सेवाएं प्रदान करता है।