पंचकूला पुलिस नें पुलिस भर्ती फर्जीवाडा के मामलें में धोखाधडी करनें वालें उम्मीदवार को किया गिरफ्तार
पंचकुला पुलिस 25 जनवरी 2022 :
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रबंधक थाना सैक्टर 05 पंचकूला इन्सपेक्टर बच्चु सिह की टीम द्वारा पुलिस भर्ती फर्जीवाडा में धोखाधडी करनें वालें लिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान दीपक पुत्र बाला राम वासी धनौधा नरवाना जिला जीन्द के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक दिनांक 18.01.2022 को हरियाणा स्टाफ सैलेक्शन कमीशन की सूचना पर भर्ती स्थल परेड ग्राऊंड सैक्टर 05 पंचकूला सें पुलिस में भर्ती करवानें के लिए फर्जीवाडा में पैसें लेकर उनके जगह परिक्षा देनें वालें आरोपी मानिक को गिरफ्तार किया गया था जो आरोपी के खिलाफ थाना सैक्टर 05 पंचकूला धारा 419,420,467,468,471,120 B, भा.द.स एव हरियाणा पब्लिक एग्जामिनेशन एक्ट 2021 के तहत अलग से मामला दर्ज किया गया । जिसमें मामलें आगामी तफतीश हेतु पुलिस उपायुक्त द्वारा एसआईटी का गठन किया गया जो एसआईटी द्वारा उपरोक्त मामलें में आगामी छानबीन करतें हुए उपरोक्त मामलें में सलिप्त आरोपी दीपक पुत्र बाला राम उम्मीदवार को कल दिनांक 24 जनवरी को उपरोक्त मामलें में धोखाधडी करनें के मामलें में गिरफ्तार किया गया है जो आरोपी पुलिस फर्ती में सिपाही के पद पर भर्ती हेतु धोखाधडी की है जिस आरोपी को आज पेश अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया ।
पंचकूला पुलिस ने गणतंत्र दिवस समारोह के चलते ड्रोन पर प्रतिबंध हेतु लागू की धारा 144
पंचकुला पुलिस 25 जनवरी 2022 :
- डीसीपी पंचकूला ने पचंकूला वासियो गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए दिया सन्देश
- परेड ग्राउंड के आसपास ड्रोन पर प्रतिबंध हेतु लागू की धारा 144
- पुलिस नें गणतंत्र दिवस की कडी सुरक्षा लेकर कमाण्डो फोर्स तैनात की गई है
- मीडिया कर्मियो के लिए पार्किंग व प्रवेश करनें हेतु की व्यवस्था
पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा भा.पु.से. ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस आयुक्त एव पुलिस उपायुक्त पंचकूला की तरफ से पंचकूला वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनांए देते हुए कहा कि इस कोविड काल के दौरान कोविड-19 के सक्रमंण से बचनें हेतु जारी निर्देशो की पालना करकें आपके सहयोग से जल्द ही कोविड-19 की इस लहर से बाहर निकल पायेंगें ।
इस विशेष अवसर पर पंचकूला पुलिस नें गणतंत्र दिवस को लेकर कडे सुरक्षा के इंतजाम किये गये है गणतंत्र दिवस को लेकर चैकिग व निगरानी हेतु 27 पुलिस नाके लगायें गयें है नाकों द्वारा आने जाने वालों वाहनों पर एवं संदिग्ध व्यक्तियों से नजर रखी जा रही है और इसके अलावा पुलिस नें कडी सुरक्षा को लेकर पुलिस बॉडी कैमरा के साथ टीम को भी तैनात किया गया है ताकि किसी प्रकार की कोई असमाजिक गतिविधि उत्पन्न न सकें । इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार कोई संदिग्ध वस्तु (बैग, थैला या अन्य) या कोई संदिग्ध व्यकित नजर आता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें ।
पुलिस उपायुक्त के आदेशानुसार परेड ग्रांऊड सैक्टर 05 पंचकूला के क्षेत्र व आसपास ड्रोन की उडानें पर प्रतिबंधित हेतु धारा 144 द.प्र.स. लगाई गई है । पुलिस द्वारा कोविड-19 संक्रमण के तहत जारी निर्देशो की पालना सुनिश्चिता से करवाई जायेगी ।
पुलिस आयुक्त पंचकूला सौरभ सिह भा.पु.सें द्वारा तैनात सभी पुलिस टीमों को समझातें हुए कहा कि अपनें कार्यस्थल पर डयूटी के दौरान विवेक का इस्तेमाल करके सही निर्णय लें ताकि आमजन को किसी तरह कोई समस्या ना हो इसके साथ ही पंचकूला पुलिस नें आमजन से अपील करतें हुए कहा कि किसी सदिग्ध व्यकित या कोई सदिग्ध के वस्तु नजर आनें पर पुलिस को सूचित करकें पुलिस का सहयोग करें ।
पंचकूला पुलिस नें गणंतत्र दिवस समारोह के चलतें जारी की ट्रैफिक एडवाईजरी
पंचकुला पुलिस 25 जनवरी 2022
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमीश्नर सौरभ सिह भा.पु.सें. के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में परेड ग्राऊण्ड सैक्टर 05 पंचकूला में गणंतत्र दिवस समारोह को लेकर पंचकूला पुलिस नें आमजन की सुविधा को देखतें हुए ट्रैफिक एडवाईजरी जारी करतें हुए कहा कि कल दिंनाक 26 जनवरी के उपलक्ष पर सुबह 7.00 से दोपहर 2.00 बजे तक के परेड ग्राऊंड की तरफ जानें वालें कुछ रुट अनावश्यक वाहनों के लिए प्रतिबधिंत किया गया है और गणंतत्र दिवस से सम्बन्धित वाहनों के अलावा अन्य वाहनों के भीतर प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है. जिसें गणंतत्र दिवस कार्यक्रम के उपरान्त खोल दिया जायेगा ।
- अनावश्यक वाहनों के जानें के लिए प्रतिबंधित रुट
- ट्रैफिक लाईट सैक्टर 09/10 की तरफ सें, हैफेड चौंक लाईट की तरफ से
पंचकूला पुलिस नें ट्रैफिक एडवाईजरी जारी करतें हुए आमजन से अपील है कि वह परेड ग्राऊंड के रास्तों से अनावश्यक तौर पर गुजरनें सें बचें और दिए गयें समय के दौरान अन्य वैकल्पिक रुट अपनाकर पुलिस का सहयोग करें ।