Friday, December 27
  • 26 जनवरी को राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय मुख्य अतिथि के रूप में करेंगे ध्वजारोहण-उपायुक्त

पंचकूला, 25 जनवरी:

गणतंत्र दिवस समारोह को पूरे हर्षाेउल्लास से मनाने के लिए पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित परेड ग्राउंड में फुल ड्रैस रिहर्सल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पंचकूला के उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने राष्ट्रीय ध्वजारोहण करने उपरांत परेड का निरिक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामीली।

इसके उपरांत महावीर कौशिक ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अवलोकन व निरिक्षण किया।

उपायुक्त ने कहा कि गणतंत्र दिवस देश की आन-बान शान का प्रतीक समारोह है, जिसके लिए प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयरियां पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि पंचकूला में राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया जा रहा है और इस अवसर पर हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण करेंगे तथा परेड की सलामी लेंगे। उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन कोविड नियमों की पालना करते हुए किया जाएगा।

सांस्कतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाली टीमों की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों में राजकीय महाविद्यालय सेक्टर 1 पंचकूला द्वारा हरियाणवी आर्केस्ट्रा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 6 की अग्रेजी के टीजीटी अंग्रेजी कर्मजीत शर्मा द्वारा गीत, संस्कृति स्कूल सेक्टर 20 द्वारा गायन व नृत्य तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 6 द्वारा हरियाणवी नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा। अंत में संस्कृति विद्यालय सेक्टर 20 के विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्र गान प्रस्तुत किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि 26 जनवरी को आयोजित होने वाली परेड की टुकड़ियां, परेड इंचार्ज मेधा भूषण आईपीएस के नेतृत्व में मार्च पास्ट करेंगी। इस मार्च पास्ट में इंस्पेक्टर केरा यादव के नेतृत्व में आईटीबीपी, पीएसआई नेहा संधु के नेतृत्व में हरियाणा महिला पुलिस (जिला पुलिस), एएसआई मधुबन रीटा के नेतृत्व में हरियाणा पुलिस अकादमी मधुबन (महिलाएं), एएसआई अशोक कुमार के नेतृत्व में हरियाणा पुलिस अकादमी मधुबन (पुरूष), एएसआई सुरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में हरियाणा पुलिस अकादमी मधुबन (पुरूष), एसआई रोहित कुमार के नेतृत्व में हरियाणा गृह रक्षी, राजेश के नेतृत्व में राजकीय महाविद्यालय सेक्टर 1 की एनसीसी सीनियर डिवीजन (लड़के), अनुराधा के नेतृत्व में राजकीय महाविद्यालय सेक्टर 1 की एनसीसी सीनियर डिवीजन (लड़कियां) की टुकड़ियां तथा इंस्पेक्टर राम निवास के नेतृत्व में हरियाणा पुलिस अकादमी मधुबन का बैंड द्वारा शानदार मार्च पास्ट पस्तुत किया जाएगा।

इस अवसर पर पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह, पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा, एसडीएम ऋचा राठी, नगराधीश गौरव चौहान तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।