पंजाब में कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू के रणनीतिक सलाहकार पूर्व DGP मुहम्मद मुस्तफा का विवादित वीडियो सामने आया है। जिसमें वह कह रहे हैं कि अगर हिंदुओं को उनके जलसे के बराबर इजाजत दी तो ऐसे हालात पैदा कर दूंगा कि संभालना मुश्किल हो जाएगा। यह वीडियो मालेरकोटला का है। जहां से मुस्तफा की पंजाब सरकार में मंत्री पत्नी रजिया सुल्ताना कांग्रेस कैंडिडेट के तौर पर चुनाव लड़ रही हैं। मुस्तफा उन्हीं के लिए प्रचार करने गए थे। जिस दौरान यह बातें कही गईं। भाजपा ने मुस्तफा के बयान पर कहा कि यह दंगे भड़काने की साजिश है। कॉंग्रेस में हिन्दू विरोधी मुस्लिम को बहुत प्राथमिकता दी जाती है।
डेमोक्रेटिक फ्रंट(ब्यूरो) पंजाब:
पंजाब चुनाव की तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रही है वैसे वैसे राज्य में चुनावी तपिश भी बढ़ती जा रही है। विधानसभा चुनाव से पहले पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के प्रमुख सहयोगी और रिटॉयर्ड डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा ने कथित तौर पर अभद्र भाषा पर बयान बाजी की है जिसके बाद चुनावी ठंड के मौसम में भी चुनावी गर्माहट बढ़ती दिख रही है। पूर्व डीजीपी के वीडियों ने देश की सबसे पुरानी पार्टी को बेहद शर्मनाक स्थित में डाल दिया है।
यह वीडियो मालेरकोटला का है। जहां से मुस्तफा की पंजाब सरकार में मंत्री पत्नी रजिया सुल्ताना कांग्रेस कैंडिडेट के तौर पर चुनाव लड़ रही हैं। मुस्तफा उन्हीं के लिए प्रचार करने गए थे। जिस दौरान यह बातें कही गईं। भाजपा ने मुस्तफा के बयान पर कहा कि यह दंगे भड़काने की साजिश है।
उल्लेखनीय है कि मुस्तफा इन दिनों अपनी पत्नी कैबिनेट मंत्री रजिया सुल्ताना के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं और इसी सिलसिले में वे मलेरकोटला में एक सभा को संबोधित कर रहे थे। पंजाब प्रदेश भाजपा ने मुस्तफा के इस बयान की कड़ी आलोचना करते हुए आरोप लगाया है कि यह बयान सांप्रदायिक दंगे भड़काने की साजिश है।
मुस्तफा के इस वीडियो के खिलाफ भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता शाजिया इल्मी ने ट्वीट कर लिखा कि यह हेट स्पीच है। मुस्तफा सांप्रदायिक दंगे भड़काकर माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। शाजिया इल्मी ने इसके साथ ही चुनाव आयोग से मुस्तफा के बयान पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करने की मांग की और रजिया सुल्ताना के मालेरकोटला से चुनाव लड़ने पर रोक लगाए जाने की भी मांग की है।
क्या कह रहे हैं मुस्तफा
वायरल वीडियो में मोहम्मद मुस्तफा यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि ‘मैं अल्लाह की कसम खाकर कहता हूं कि इनका कोई जलसा नहीं होने दूंगा। मैं कौमी फौजी हूं और आरएसएस का एजेंट नहीं हूं, जो डरकर घर में घुस जाऊंगा। अगर दोबारा इन्होंने ऐसी हरकत की तो खुदा की कसम घर में घुस कर मारूंगा। मैं आज सिर्फ वार्निंग दे रहा हूं। मैं वोटों के लिए नहीं लड़ रहा, बल्कि कौम के लिए लड़ रहा हूं। मैं पुलिस और प्रशासन को यह बता देना चाहता हूं कि अगर फिर से ऐसी हरकत हुई और मेरे जलसे के बराबर में हिंदुओं को जलसे की इजाजत दी गई तो ऐसे हालात पैदा करूंगा कि संभालना मुश्किल हो जाएगा।’