पूरा हरयाणा बोलेगा जय हिंद ‘बोस’
पुरनूर ‘ कोरल’, डेमोक्रेटिक फ्रंट,पंचकुला :
भाजपा हरयाणा प्रदेश प्रवक्ता रंजीता मेहता द्वारा आज पंचकुला स्थित कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष धनखड़ के निर्देशानुसार भाजपा की आगामी योजना को लेकर मीडिया को सम्बोधित किया और कहा कि इस वर्ष हमने अपने 75वें आज़ादी के वर्ष में प्रवेश कर चुके हैं और इस बार 23 जनवरी को नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की 125 वीं जयंती समारोह भी है इसलिए इस बार पूरे प्रदेश भर के जिलों में यह उत्सव भजपा इकाइयों द्वारा मनाया जाएगा। प्रत्येक जिले में कुल 7500 जगहों 75 व्यक्ति हर इकाई में से जाकर यह महोत्सव मनाएंगे जिसमें वह हमारे स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित कर देश भगती के गीत गाकर इस महोत्सव को एक सकारात्मक परिणाम देंगे और इस दीन सारा हरयाणा जय हिंद बोस बोलेगा।
वार्ता को आगे बढ़ाते हुए मेहता ने विपक्ष में बैठे कांग्रेस्सियों को भी लताड़ लगाई और कहा कि यह बेहद शर्मिंदगी का सबब है अगर हम सब खुद ही अपने इतिहास से वाकिफ़ होने के बावजूद उसको राजनीतिक ओट में छिपाय रखा जा रहा, कारण की अगर असिलियत सामने आगयी तो इस कोंग्रेस परिवार को आखिर पूछेगा कौन , मेहता ने इसमे जोड़ते हुए कहा की कोंग्रेस ने अज़ादी की लड़ाई का इतिहास छुपाया और अपने कुछ नेताओं को श्रेय दे दिया, जो कि पूर्ण रूप से बाकी के सभी स्वतंत्रता सेनानियों का निरादर है इसलिए भाजपा बहुत जल्द यह आग्रह सरकार से करेगी कि इतिहास के पाठ्यक्रम में अब तक जो पढ़ाया जा रहा है वह तोह पढ़ाया ही जाए और साथ ही भारत का इतिहास पूर्ण रूप से में शामिल भी किया जाए ताकि भारत का कोई भी नागरिक अपने इतिहासिक ज्ञान से अनभिज्ञ न हो।
वार्ता के दौरान महापौर कुलभूषण गोयल, भाजपा मीडिया प्रभारी नवीन गर्ग , महामंत्री वीरेंद्र राणा , पंचकुला जिला प्रमुख अजय शर्मा एवं अन्य मौजूद रहे।