- पूर्व उपमुख्यमंत्री भाई चंद्रमोहन ने लोगो की मांग को पूरा करने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को भेजा ज्ञापन
- पंचकूला आने के लिए ग्रामीणों को 5 किमी घूमकर वापिस आना पढ़ता है,दुर्घटनाओं होने की भी रहती है संभावना
डेमोरेटिक फ्रंट, पंचकूला – 21 जनवरी :
राष्ट्रीय राजमार्ग 5 के जीरकपुर परवाणु हाइवे पर चंडीमंदिर टी प्वाइंट से लेकर चंडिकोटला गांव के मोड़ तक सर्विस रोड़ बनाने की मांग लगातार चार बार विधायक तथा प्रदेश के उपमुख्यमंत्री रह चुके भाई
चंद्रमोहन ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवम राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी को ज्ञापन पत्र भेजकर की है। दरअसल पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन चंडीकोटला में पूर्व चेयरमैन विजय बंसल एडवोकेट, ओम शुक्ला,दीपांशु बंसल के साथ पहुंचे थे जहां इस मांग को पूरा करने के लिए चंडीकोटला निवासी अच्छरु राम चौधरी जिला प्रधान शिवालिक विकास मंच,पूर्व सरपंच दयाल सिंह,पूर्ण चंद नंबरडार, केएस नागरा,जसवीर,रोहित,अफलातून,गुरनाम,पवन कुमार , रामकरण,भंगी राम आदि ग्रामीणों ने पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन को एक मांग पत्र भी दिया है। लोगो ने बताया कि हाइवे से गांव को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण भी चंद्रमोहन के मार्गदर्शन व कार्यकाल में तत्कालीन चेयरमैन विजय बंसल द्वारा मार्केटिंग बोर्ड से करवाया गया था।
चंद्रमोहन ने कहा कि चंडीकोटला नगर निगम पंचकूला का हिस्सा है, ऐसे में लोगो को सरकारी कार्यों को करवाने के लिए रोजाना पंचकूला आना पढ़ता है जबकि जिला सचिवालय,सरकारी अस्पताल जैसे सरकारी कार्यालय भी पंचकूला में है जिसके लिए लोगो को 5 किमी दूर सूरजपुर कट से वापिस आना पढ़ता है।इसके अलावा लोगो को जल्दी में कई बार रौंग साइड से आना पढ़ता है तो ऐसे में सड़क दुर्घटना होने की भी संभावना रहती है।
चंद्रमोहन ने नितिन गडकरी से यह मांग की है कि इस हाइवे पर ग्रामीणों को सर्विस रोड़ दे दी जाए तो सड़क दुर्घटना होने की भी संभावना नहीं रहेगी।इसके साथ ही समय की बचत भी होगी।इसके साथ यह लोग रोड टैक्स के साथ साथ टोल टैक्स की अदायगी भी करते है तो हाइवे का पूरा फायदा ग्रामीणों को मिलना चाहिए।इस गांव के अनेकों बच्चे पंचकूला कालेज व उच्च शिक्षा लेने के लिए चंडीगढ़ व अन्य जगह भी जाते है तो इस हाइवे पर सर्विस रोड़ का होना अति आवश्यक-जरूरी है।सर्विस रोड़ होने से लोगो की सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ साथ लोगो को बेहतर सड़क सुविधा भी मिलेगी।सर्विस रोड के लिए एनएचएआई के पास अतिरिक्त जमीन भी उपलब्ध है।
चंद्रमोहन का कहना है कि उन्होंने अभी नितिन गडकरी को ज्ञापन भेजा है, यदि समय रहते कोई कार्यवाही न हुई तो वह निजी रूप से भी दिल्ली में भी मिलकर लोगो की मांग को पूरा करने के लिए उनके समक्ष रखेंगे।इसके साथ ही उन्होंने लोगो की मांग की एक प्रतिलिपि प्रोजेक्ट डायरेक्टर को भी भेजी है जिससे जल्द समस्या का समाधान हो सके।